Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बुजुर्ग समाज की आन, बान व शान-नीरजा शेखर

पंचकूला, 27 मई।

हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर सेक्टर-25 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व सीनियर सिटीजन मुख्यातिथि नीरजा शेखर को  सत्य आधारित पोस्टर भेंट करते हुए।

सैक्टर 25 क्लब को मिशाल के तौर पर किया जाएगा स्थापित

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं ताकि वे वृद्धावस्था में सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि पंचकूला सैक्टर 25 के वरिष्ठ नागरिक क्लब को हरियाणा में एक मिशाल के रूप में स्थापित किया जाएगा ताकि प्रदेश के अन्य क्लब इससे प्रेरणा लेकर नागरिकों को ओर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सके।  

श्रीमती शेखर ने वरिष्ठ नागरिक क्लब सैक्टर 25 के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग से तालमेल कर क्लब आयुष की डिस्पेंसरी सप्ताह में दो बार संचालित की जाएगी ताकि उसमें बुजुर्गो को स्वास्थ्य की जांच व अन्य लाभ मिल सके। इसके अलावा क्लब में फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि जरूरतमंद वरिष्ठ  नागरिकों के स्वास्थ्य संबधी जांच आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ बुजुर्गो को सही समय पर सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य क्लबों को भी वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की आन,  बान एवं शान हैं, जिन्होंने हमारी युवा पीढी को संस्कारित करने के साथ सभ्य बनाने का कार्य किया है। इसलिए युवाओं को भी बुजुर्गो की सेवा और भावनाओं का आदर व सम्मान करना चाहिए।

 क्लब में सीनियर सीटिजन की ओर से लतिका बहनों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। लगभग 95 वर्षीय सबसे वरिष्ठ नागरिक  तुलसीदास ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिक कृष्णलाल अरोड़ा ने जय सियाराम भजन के माध्यम से भगवान की महिमा की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी उपस्थित रहे।   

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रंजीता मेहता : विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता जुटें

पंचकूला:

 आल इंडिया महिला कांग्रेस की कोर्डिनेटर रंजीता मेहता ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह प्रदेश में हार से हताश नहीं, बल्कि नई उर्जा के साथ 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायें।

 शनिवार को रंजीता मेहता ने हरियाणा प्रदेश में लोगों द्वारा कांग्रेस को दिये गये कीमती वोट के लिये आभार व्यक्त किया और अपील की कि वह कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में अपना समर्थन दें, ताकि हरियाणा के लोगों की सेवा कर प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सकें। 

रंजीता मेहता ने कहा कि बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिये हर कार्यकर्ता एवं नेता को मिलकर काम करना होगा।

रंजीता मेहता ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती के लिये बूथ स्तर पर टीमों का गठन शुरु कर दिया है और वह लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिये जुट गई हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर करें निपटान- उपायुक्त

पंचकूला, 24 मई-

लघु सचिवालय में सी.एम विन्डों विषय पर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अघ्यक्षता करते हुए उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह।


उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटान करें। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का अवलोकन मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त समय समय पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी किया जाता है और शिकायतों के निपटान में अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेवार मानकर कार्यवाही भी अमल में लाई जाती हैं।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सीएम विडों की शिकायतों की निपटान प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय सीमा तय की गई है और उस अवधि के दौरान समस्या का समाधान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के निपटान में अधिक समय लगने की संभावना है, उसके लिये पोर्टल पर अंतरिम जवाब अवश्य डालें और अतिरिक्त समय की मांग करें।  उन्होंने कहा कि कार्यालय को प्राप्त होने वाली ऐसी शिकायतों जो संबंधित अधिकारी के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र की नहीं है, उन्हें संबंधित अधिकारियों को समय से स्थानांतरित कर दें ताकि वे इसका निपटान विशेष प्राथमिकता के आधार पर कर सके। 

डाॅ0 बलकार सिंह ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा इस सुविधा के तहत निपटाई गई समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियमित तौर पर इसकी समीक्षा की जायेगी और सभी अधिकारी इन शिकायतों का निपटान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण जिन कार्यालयों में यह शिकायतें अधिक सख्या में लम्बित है वे इस कार्य को जल्द निपटाए और इसके लिये अतिरिक्त समय दें। उन्होंने यह भी कहा जिन शिकायतों का निर्धारित समय पूरा हो चूका है उनका समाधान विशेष प्राथमिकता पर करें। 

इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नूपूर बिश्नोई, जी.एम रोडवेज भंवरजीत सिंह सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

पंचकूला, 24 मई-

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी।

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईटीआई और कांवड संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस शिविर में रक्त संग्रह के लिये राजकीय सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया। श्री जोशी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि दान में दिया गया रक्त 48 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक  के स्वयं पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जरूरी है क्योंकि घायल लोगों व मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 24 मई-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का  कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

एसडीएम पंकज सेतिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक व गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भी शामिल होते है। राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में एक दिन कुछ समय के लिये तनावमुक्त वातावरण का आनंद लेने तथा प्रशासन व जनता के बीच बेतहर तालमेल स्थापित करना है। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला में 26 मई को 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी नायब तहसीलदार पद के लिये परीक्षा- उपायुक्त

पंचकूला, 24 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 26 मई को पंचकूला जिला में 33 परीक्षा केंद्रों पर नायब तहसीलदार के पद के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 9216 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

 उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में इस परीक्षा के आयोजन के लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी को तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी और परीक्षा में नकल को रोकने के लिये सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जायेगी। 

उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करने की आड़ में नकल जैसी संभावना को रोकने के लिये शौचालय जाने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी की प्रवेश से पहले और बाहर आने पर तलाशी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यार्थी होने की स्थिति में तलाशी की जिम्मेदारी महिला कर्मी को सौंपी जायेगी। उन्होंने उन सभी संस्थानों, जिनमें परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये है, के प्रचार्यों अथवा नोडल कर्मियों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा केंद्रों के साथ साथ शौचालयों की भी सही प्रकार से तलाशी लें। इसके अलावा, जिस कमरे में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, उसकी दीवारों पर कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए, यदि ऐसा है तो उसे समय से साफ करवा दें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिये 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाये गये है, जो पुलिस की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पंहुचायेंगे और परीक्षा के बाद सुरक्षा में ही उत्तर पुस्तिका जमा करवायेंगे। 

बैठक में नगराधीश गगनदीप सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला के अन्य संबंधित अधिकारी तथा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से बुधवार को पंचकूला जिला के बरवाला खंड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला

पंचकूला: 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से बुधवार को पंचकूला जिला के बरवाला खंड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

दसवीं व 12वीं कक्षा के इन विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने आशीर्वाद दिया। बरवाला खंड की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पूनम शर्मा के नेतृत्व में कोट, बरवाला,रामगढ़ व पारवाला के सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थी शिक्षा मंत्री से उनके चंडीगढ़ निवास स्थान पर मिले। 

इनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं कक्षा की विज्ञान की छात्रा मुस्कान सिंगला, जिसने पंचकूला जिला में टॉप किया है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पारवाला की दसवीं कक्षा की टॉपर मनप्रीत व गौरव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट की दसवीं कक्षा की टॉपर काजल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की दसवीं कक्षा की टॉपर अमृतकौर व बेअंतकौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की दसवीं कक्षा की टॉपर सोनिया गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा आर्टस की टॉपर रीतू व संगीता तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं कक्षा के कॉमर्स की टॉपर वृतिका ने भी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

बरवाला खंड की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पूनम शर्मा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि बरवाला खंड के सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों में पढ़ाई के माहौल में काफी सुधार हुआ है और बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में बढ़ोतरी हुई है। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया

पंचकूला:

दिनांक 20 मई 2019 से स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल करने व उनको आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाना है।यह शिविर दिनांक 23 मई 2019 तक चलेगा । दिव्यांग विद्यार्थियों को उनके घर से नागरिक अस्पताल तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।चिकित्सकों की टीम जिसमें फिजिशियन, आर्थो, आंख, इ एन टी, मानसिक रोग आदि चिकित्सकों ने दिव्यागं बच्चों की जांच की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल भारद्वाज, जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती उर्मिला देवी ने जांच शिविर का शुभारम्भ किया।
दिनांक 20/05/2019 को शिविर के प्रथम दिन पिंजौर खंड के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों से 96 विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। जांच में 11 बच्चों को चिकित्सा प्रमाण पत्र, 2 को रेलवे छुट प्रमाण पत्र, 26 को मानसिक मंद बुद्धि किट, 4 को व्हील चेयर, 2 बच्चों को श्रवण यंत्र देने हेतु अनुमोदित किया गया है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप में पेंशन हेतु फॉर्म वितरित किए गए हैं इसके अतिरिक्त 2 विद्यार्थियों को बस पास सुविधा हेतु भी नामांकित किया गया है।
शिविर के दूसरे दिन दिनांक 21/05/2019 को आईडी केंद्र पिंजौर के अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले स्कूलों से 93 विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया।जांच में 14 बच्चों को चिकित्सा प्रमाण पत्र, 8 को रेलवे छुट प्रमाण पत्र, 33 को मानसिक मंद बुद्धि किट, 1 को व्हील चेयर, 1 को ट्राई साइकिल व 3 बच्चों को श्रवण यंत्र देने हेतु अनुमोदित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग की तरफ से 9 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप व 6विद्यार्थियों पेंशन हेतु फॉर्म वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त 5 विद्यार्थियों को बस पास सुविधा हेतु भी नामांकित किया गया।
आज शिविर के तीसरे दिन दिनांक 22/05/2019 को आईडी केंद्र बरवाला और मोरनी के अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले स्कूलों से 125 दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया।जांच में 23 बच्चों को चिकित्सा प्रमाण पत्र, 22 को रेलवे छुट प्रमाण पत्र, 61 को मानसिक मंद बुद्धि किट, 2 व्हील चेयर, 4 क्लिपर, 1रोलेटर, 1सी पी चेयर,1 ब्रेल किट , 1 स्मार्ट केन, 8 बच्चों को श्रवण यंत्र देने वाली 3 बच्चों को सपिच थैरेपी हेतु अनुमोदित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग की तरफ से 8 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, 13 को यूडीआईडी व 5 विद्यार्थियों पेंशन हेतु फॉर्म वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त 5 विद्यार्थियों को बस पास सुविधा हेतु भी नामांकित किया गया।
सभी बच्चों के लिए जलपान व्यवस्था विभाग की तरफ से करवाई गई ह। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की तरफ से माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के माध्यम से सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन व्यवस्था करवाई गई है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला विधिक सेवा प्राधिरण द्वारा आज एडीआर सेंटर न्यायिक परिसर पंचकूला में मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

पंचकूला, 22 मई-

जिला विधिक सेवा प्राधिरण द्वारा आज एडीआर सेंटर न्यायिक परिसर पंचकूला में मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिरण के पैनल के अधिवक्ताओं के लिये आयोजित यह कार्यशाला पंजाव एवं हरियाणा उच्च न्यायलय हरियाणा द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिये मानवता बिक्री के लिये नहीं है परियोजना के तहत की गई। 

मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल ने इस मौके पर बताया कि इस परियोजना के तहत मानव तस्करी और वााणिज्यिक यौन शोषण के पीडितों को कानूनी सहायता, सरंक्षण तथा पूनवार्स के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उदेश्य समाज से ऐसे बुरे तत्वों को हटाना है जो महिलाओं और बच्चों की तस्करी की गतिविधियों में शामिल है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसके लिये अपने स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग भी ले सकते है ताकि इस परियोजना को प्रभावी और सार्थक रूप से जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके । उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माघ्यम से विदेशों से लडकियों का आयात,नाबलिग लडकियों की प्रकिया,वेश्यावृति के लिये नाबालिगों की खरीद,बिक्री व आवागमन  जैसी गतिविधियों से जुडे कानूनी मुददों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिये सरकारी तंत्र में उपलब्ध सुविधाओं व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मई मास के दौरान 27 मई से 31 मई तक जीतपुरा, बरवाला, बरोनाखुर्द, टिब्बी माजरा, बरसौला, भोज थारटी, इंदिरा कलोनी और खरक मंगोली गांवों में ये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मानव तस्करी रोकने और बाल यौन उत्पीड़न की समस्या से निपटने के कानूनी प्रावधानों व इस समस्या से पीड़ितों के पुर्नवास की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिये पेड़ पौधों के साथ साथ जीव जंतुओं का संरक्षण भी जरूरी

पंचकूला, 22 मई-

परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिये पेड़ पौधों के साथ साथ जीव जंतुओं का संरक्षण भी जरूरी है। 

श्री धनपत सिंह आज राज्य जैव विविधिकरण बोर्ड द्वारा वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के सहयोग से मोरनी के नजदीक थापली में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं और पेड़ पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में पाये जाने वाले गोरिया पक्षी गत वर्षाें से लगातार कम होते जा रहे है और इस प्रकार के जीव जंतुओं को जटायु संरक्षण की तर्ज पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति में जीव जंतुओं के महत्व से जुड़े विभिन्न संस्मरण भी बताये। 

इस अवसर पर गुलशन कुमार अहुजा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि वर्ष 2000 से प्रति वर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैव विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नैशनल जैव विविधता आॅथरिटी का गठन भी किया गया है और हरियाणा में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया है। इन प्रयासों का उद्देश्य जीव जंतुओं, कीट पतंगों और मछलियों व अन्य समुंद्री जीवों की घटती हुई संख्या के प्रति मानव जाति को जागरूक करना है। 

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे प्रकृति और जीवों के संरक्षण में सहयोग का संकल्प लें। इसी प्रकार अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार ने जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में दिल्ली और चंडीगढ़ से आये विख्यात चित्रकारों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से जैव विविधता पहलुओं का प्रभावी चित्रण किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं को शामिल करके चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की। स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी। प्रतिभागी चित्रकारों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में गुलशन कुमार अहुजा के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर, हरियाणा एग्री इंडस्ट्री के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जगदीश चंद्र, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार, वन एवं वन्य प्राणी विभाग के सचिव सुरेश दलाल, मुख्य वन संरक्षक एमएल राजवंशी, श्याम सुंदर, शिव सिंह, धर्मबीर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।