अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के पूनः निरीक्षण कार्या की पर्यवेक्षक श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 01 कालका और 02 पचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारिओं से भी जानकारी हासिल की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी मतदाता द्वारा देश में केवल एक ही स्थान पर वोट बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक से अधिक स्थान पर वोट बनवाना कानूनी तौर पर गल्त है और इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग में कानूनी कार्यवाही प्रावधान किया हुआ है। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल करके मतदाता सूचियों में अपने नाम की जानकारी तथा नया वोट बनवाने की जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का पुनः निरीक्षण किया जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 28 जुलाई तक पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 4429 लोगों वोट बनवाने के लिये आवेदन किया है। इसी प्रकार मतदाता सूचियों से मृतक व स्थानतरित लोगों के वोट कटवाने के लिये भी 683 आवेदन प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया कि इस आवधि में 1219 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में अपने नाम में शुद्रिकरण के लिये तथा 210 मतदाताओं ने अपना वोट दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानतरित करवाने के लिये आवेदन किया है। आज की इस बैठक में एस.डी.एम एवं सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ममता शर्मा, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी राजेश पूनिया व अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-29 14:40:232019-07-29 14:40:27जिला सचिवालय, पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त श्रीमति दीप्ती उमाशंकर।
आज देश के हर घर मे बच्चे इंटरनेट के जरिये मोबाइल या कम्प्यूटर पर गेम या और भी कई साइड खोल कर चिपके रहते हैं जो कि उनके लिए घातक है इस लिए हर माता पिता को चाहिए कि वो बच्चों पर नजर रखे यह बात राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की तरफ से होटल सवेन 2 में टीम एज के लिए रखे गए प्रोग्राम में महिला थाना मोहाली की इंचार्ज रेनु साहू ने कही
उन्होंने कहा कि आजकल हम अखबारों के जरिये पढ़ते आ रहें है कि बच्चों ने गेम खेलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस लिए हर माता पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें व उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताये इस अवसर पर मौजूद राष्टीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय उपप्रधान पूनम सहगल ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चे स्कूल के बाद घर आते ही मोबाइल या कम्प्यूटर में लग जाते हैं जोकि उनके लिए घातक है हम सभी को चाहिए कि हम बच्चों को ज्यादा देर तक इन से ना चिपकने दे और बच्चे इंटरनेट के जरिये क्या कर रहें है उन पर नजर रखें
Watch This Video Till
End….
इस अवसर पर देव मानव सेवा ट्रस्ट पंजाब के प्रधान पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसकी संस्कृति व धर्म की चर्चा विदेशो में भी विख्यात है में बच्चों का कसूर निकालने से पहले उन माता पिता का कसूर निकालूँगा जो बच्चों को देश की संस्कृति व धर्म का ज्ञान देने की बजाय उन्हें मॉडर्न बनाने पर तुले हैं जो कि भारत देश के लिए खतरा है आज देश मे त्योहार फिके पड़ते नजर आ रहें है क्योंकि आज त्योहार एक दूसरे को गिफ्ट देने में तब्दील हो गए बच्चों को त्योहारों के विषय मे पता ही नही इन फूल से बच्चों को आप आज जैसा ज्ञान दोगे वो कल वैसे ही बनेंगे उन्होंने कहा कि आज देश की संस्कृति और धर्म दोनों खतरे में है आज देश के नोजवान नशे की ओर भाग रहें है और नशा ना मिलने पर क्राइम करने से भी नही चूकते इस लिए हम सबको चाहिए कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे और उन पर नजर रहें
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक राष्ट्रीय महिला जागृति मंच जीरकपुर की प्रधान रेशमा रानी ने कहा कि ये प्रोग्राम बच्चों को साइबर क्राइम रोकने व उनके उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया और इस प्रोग्राम में आये सभी बच्चों व महानुभावो का धन्यवाद करती हैं जिन्होंने यहाँ आकर ज्ञान वर्धक बाते सांझ की इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच पंचकूला कि प्रधान चेतना चावला ,उप प्रधान मंजू मल्होत्रा जी ,अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन पंचकूला की उपप्रधान ज्योती सहगल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-28 17:40:582019-07-28 17:41:01रेनु साहू – इंटनेट के जरिये मोबाइल या कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे बच्चों पर माता पिता को ध्यान देना चाहिए
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे।
Watch This Video Till End….
श्री आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की और उन्हें ओडीएफ प्लस गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इन गांवों मेंं तैयार की गई व्यायामशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे योग इत्यादि गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान में सहयोग दे सकता है। उपायुक्त ने इन तीनों गांवों में मनरेगा के तहत किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि इस योजना के तहत पंचायत अपनी इच्छानुसार योजना तैयार करके जितने चाहे विकास कार्य करवा सकती है। उन्होने कहा कि इसमें गांव का विकास होने के साथ-साथ गांव के लोगों को अपने ही गांव में वर्ष में 100 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपायुक्त को इन तीनों योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-28 11:49:412019-07-28 11:49:43उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में विकास कार्यो का जायजा लेते हुए।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वास्थ्य जांच के बीच आज पुलिस व प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर 5 पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 6 बजे आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एसडीएम ममता शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम एक उत्साहजनक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सप्ताह में एक दिन तनावमुक्त समय व्यतीत करने तथा प्रशासन व जनता को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच भी मिलता है।
Watch This Video Till
End….
आज के राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, घूमर नृत्य, जम्बा डांस और योगा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा चित्रकला और वालीबाल के माध्यम से भी प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर अलकमिस्ट अस्पताल और पारस अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी भी दी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-28 11:39:162019-07-28 11:39:18नृत्यों व स्वास्थ्य जांच के बीच सम्पन्न हुआ राहगिरी कार्यक्रम।
सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया । इस अभियान किषुरुवात जन-नायक जनता पार्टी के जिला पंचकूला (शहरी) के प्रधान ओ पी सिहाग ने की । इस मौके पर ओ पी सिहाग ने पंचकूला निवासियो से आहृान किया कि बरसात के इस मौसम मे सभी को बढचढ कर पौधा रोपण के अभियान मे भाग लेना चाहिए ताकि हमारा पंचकूला हरा -भरारहे, इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जन-नायक जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनो नगर निगम प्रषासन व जिला प्रषासन से मांग की थी कि पंचकूला षहर मे जिन-जिन स्थानो पर पेडो के साथ टाईल लगाकर , पेवर ब्लोक्स या कंकरीट लगाकर पक्का कर दिया गया था , जिसकी वजह से पेडो को फलने-फूलने व सांस लेने मे कठनाई आ रही थी , इसलिए पेडो के साथ लगी टाईलो आदि को कम से कम पांच फिट तक हटाया जाए ।
Watch This Video Till End….
तरन्तु इतने दिन बितने के बाद भी प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है , इसलिए जजपा पचंकूला द्वारा इस मुददे बारे नैषनल ग्रीन ट्रिब्युनल को पत्र लिखने का फैसला किया है कि वो नगर निगम पंचकूला व जिला प्रषासन को इस बारे मे निर्देष दे कि पेडो के फलने-फूलने मे आने वाली हर तरह कि रुकावटो को दूर किया जाए क्योकि पौधे और पेड ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएगे तथा उनको फलने-फूलने का पूराअवसर मिलेगा तभी हमारा पर्यावरण पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहेगा । श्री सिहाग ने यह भी बताया कि जगलो मे फलो के वृक्ष न होने के कारण जगली जानवर बन्दर,लगंूर आदि खाने कि तलाष मे आबादी वाले क्षेत्रो मे आ जाते है तथा आम लोगो के लिए परेषानी का कारण बनते है ,इसके लिए जिला वन अधिकारी पचकूला को जजपा पचकूला द्वारा एक पत्र लिखा गया कि बरसात के इस मौसम मे ज्यादा से ज्यादा फल वाले पेड-पौधे लगाए जाए ताकि जगंली जानवरो को मन-माफिक खाना मिल सके और वो खाने कि तलाश मे रिहायषी क्षेत्र मे न आए ।
पौधा-रोपण के इस अभियान मे रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन सैक्टर-21 के प्रधान श्री वी के कष्यप, पार्क विकास समिति की प्रधान श्रीमति प्रियन्का पूनिया, श्री सुर्दषन षर्मा, श्री अर्मत लाल गुप्ता, श्री षरद भटनागर, श्री अनिल कष्यप, श्री नरेन्द्र जैन, आदि ने भाग लिया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-27 17:01:372019-07-27 17:01:40सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा शिक्षा मंत्री प्रो.राम बिलास शर्मा के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार लाने के विजन व दूरदर्शी सोच को अमलीजामा पहनाने व परिणाम धरातल पर लाने के लिए जुलाई,2017 में आरम्भ की गई ‘सक्षम’ योजना कारगर सिद्घ हुई प्रदेश के 119 खण्डों में से 107 खण्ड सक्षम तथा पांच खण्ड सक्षम-प्लस घोषित किए गए हैं। अब इस योजना को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों में सक्षम 2.0 नाम से नया प्रारूप आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। यहां तक की हरियाणा के सक्षम कार्यक्रम की नीति आयोग में सराहना की गई और नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने इस पर लेख लिखने की घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सक्षम सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा में शिक्षा में गुणवत्ता लाने, अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाने, आरम्भ से ही विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की नींव मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का एक ऐतिहासिक दिन है।
मुख्यमंत्री ने समारोह में सक्षम योजना के सफल क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तक हरियाणा का नाम जहां दूध दही का खाना , खेती व पहलवानी, मुक्केबाजी अन्य खेलों के लिए जाना जाता था और शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर सरकारी स्कूलों में कहीं न कहीं पिछड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि सक्षम कार्यक्रम के बाद आरम्भ से ही बच्चों की नींव मजबूत होगी अब तीसरी से आठवी तक की सभी कक्षाओं के अंग्रेजी सहित मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। आने वाले समय में हरियाणा से सरकारी स्कूलों से पास आऊट बच्चों की सक्षम ब्रंाड से होगी।
Watch This Video Till
End….
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि जानकारी दी गई है कि अभिभावक प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा के लिए हमने पिछले पांच वर्षों में हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक सरकारी महाविद्यालय खोला है परन्तु स्कूली ‘िशक्षा की तरफ कम ध्यान दिया गया जिस पर हमने सक्षम कार्यक्रम तैयार किया। इसके अतिरिक्त, अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर किए और जिसके लिए 17 लगातार बैठकें की । उन्होंने कहा कि हलांकि 1996 से ही उसके दिमाग में अध्यापकों के ऑनलाइन टांसफर करने बात ध्यान में आई थी उस समय में भी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास हुआ करते थे परन्तु उस समय गठबंधन की सरकार थी इस कारण निर्णय लेने में राजनीतिक इच्छा ‘शक्ति का अभाव था अब हम पूर्ण बहुमत में थे तो हमने इसे दृढ़ इच्छा शक्ति से लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक न केवल राष्टï का निर्माता होता है बल्कि मानव का भी निर्माता होता हैै कभी कभी छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से शिक्षा में मन लगाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में उनका मुख्य फोक्स रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, पानी व सडक़ न होकर सुरक्षा, स्वास्थ व शिक्षा पर होगा।
उन्होंने कहा कि जो बच्चा शिक्षा को बोझ समझता है वह किसी न किसी तरीके से पास होकर डिग्री तो प्राप्त कर लेता है परन्तु जीवन के लक्ष्य से भटक जाता है। उन्होंने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व अमेरिका के भूतपूर्व राष्टïपति अब्राहिम लिंकन का उदाहरण देते हुए कहा कि किन कठिन परिस्थितियों में लगन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की और शीर्ष पदों पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि
कुछ किये बिना ही जय-जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम में 550 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक के प्राचार्यों, 220 जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना सयोजकों, सक्षम खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारियों, एससीईआरटी व शिक्षा निदेशालयों के 10 अधिकारियों, सात पंचायातों के 20 प्रतिनिधियों तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जिले में अव्वल रहने वाले अम्बाला मण्डल के जिलों के 23 विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया तथा पंचकूला को छोडक़र अन्य 21 जिलों के उपायुक्तों तथा 9850 स्कूलों के विद्यार्थियों को एजूसेट के माध्यम से विडियो कॉन्फ्रे सिंग से सम्बोधित किया। यह हरियाणा में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा में सुधार के लिए पहल की है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 12:57:012019-07-26 12:57:04पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित राज्य स्तरीय ‘सक्षम सम्मान समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा में शिक्षा में गुणवत्ता लाने, अध्यापकों के पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाने, आरम्भ से ही विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की नींव मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का एक ऐतिहासिक दिन है – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज उपायुक्त कार्यालय में नाढा साहिब के 9 दुकानदारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किये। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार अहूजा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। उल्लेख्नीय है कि 26 जनवरी 2017 को आग लगने के कारण इन दुकानदारों का नुक्सान हुआ था और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा इन दुकानदारों को एक लाख 84 हजार रूपये की राशि राहत के तौर पर उपलब्ध करवाई गई है।
Watch This Video Till
End….
विधायक ने नाढा साहिब निवासी सर्वजीत सिंह को 22 हजार,परमजीत सिंह व अमरीक सिंह को 20-20 हजार,धर्मेन्द्र सिंह,कल्याण सिंह और हरप्रीत सिंह को 22-22 हजार,राजिन्द्र सिंह को 26 हजार,भूपेन्द्र सिंह को 16 हजार रूपये तथा सुरेन्द्र सिंह को 14 हजार रूपये की राहत राशि का चैक उपलब्ध करवाया। इन सभी दुकानदारों ने इस राहत के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 11:04:412019-07-26 11:04:45विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने 9 लोगों को वितरित किये सी0एम0 राहत कोष के चैक
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विवेक आत्रेय।
रोजगार विभाग द्वारा 22 से 26 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे मार्गदर्शन सप्ताह के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी विवेक आत्रेय ने युवाओं को केरियर काउंसिल से संबंधित जानकारियां दी और मार्गदर्शन किया।
जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विवेक आत्रेय सहित विभिन्न विशेषज्ञों को युवाओं के मार्गदर्शन के लिये आमंत्रित किया गया था। विवेक आत्रेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती हैं। इस प्रतिभा को निखारने के लिये सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के दौरान ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी रूचि के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सफलता का एकमात्र विकल्प कठिन परिश्रम है और परिश्रम से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती हैं।
Watch This Video Till
End….
उन्होंने कहा कि जीवन में असफलता से निराश और हताश होने की बजाय उनसे सबक लें और अपनी खामियों को पहचानकर उन्हें दूर करने के प्रयास करें। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की ऐसी विभूतियों के उदहारण भी दिये जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी पहचान स्थापित की हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का व्यवहार कुशल होना भी जरूरी है क्योंकि इससे जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 10:49:402019-07-26 10:49:43विद्यार्थी जीवन में ही तय करें जीवन का लक्ष्य- लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है-विवेक आत्रेय
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी ने सेक्टर-12 पंचकूला में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री ने शहीदों की कुर्बानी को शैल्यूट किया।
Watch This Video Till
End….
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता शहीदों की कुर्बानी का हमेशा याद रखेंगी और देश की सुरक्षा के लिये प्राण न्यौछार करने वाले शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कारगिल में देश के 527 बहादुर सैनिकों ने कुर्बानी दी थी और भारतीय सेनाओं की बहादुरी का लौहा पूरा विश्व मानता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मैं शहदों के परिजनों को भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि देश की सेनाऐ दुशमन की किसी भी चुनौति का सामना करने के लिये पूरी तरह सक्षम है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम ममता शर्मा सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 10:17:402019-07-26 10:17:43मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को किया नमन-सेक्टर-12 पंचकूला के शहीद स्मारक में दी श्रद्धांजलि
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे परिवार पहचान पत्र के लिये अपना डाटा अपडेट करवाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों का परिवार पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है और अधिकारियों व कर्मचारियों को इस पहचान पत्र के लिये व्यक्तिगत जानकारी 29 जुलाई से पहले अपलोड करवाने के निर्देश दिये गये है।
Watch This Video Till
End….
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सभी विभागों के डीडीओज के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्देश दिये है कि यह जानकारी अपलोड करवाने के बाद ही अधिकारियों व कर्मचारियों को जुलाई मास का वेतन जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस पहचान पत्र के आधार पर ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और यह परिवार की पहचान के लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार होगा।
इस मौके पर जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड ने भी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह डाटा अपलोड करने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी और पाॅवर प्रजैंटेशन के माध्यम से इसका व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-25 13:30:042019-07-25 13:30:08परिवार पहचान पत्र के लिये जानकारी अपलोड कराये सभी अधिकारी और कर्मचारी- अतिरिक्त उपायुक्त