Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते हुए।

मोरनी, 3 जुलाई-

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 1070 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार और बढ़ौतरी की है। 

राज्यमंत्री आज मोरनी ग्राम पंचायत के तहत मौहड़ी राजकीय विद्यालय में साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पेयजल सुविधा में विस्तार के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 164 नहर आधारित और 96 नलकूल आधारित जलघर स्थापित किये है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2165 नलकूप और 483 बूस्टिंग स्टेशन शुरू करने के साथ साथ सिवरेज के पानी को साफ करने के लिये 53 मलशोधन सयंत्र स्थापित किये गये है और 20 मलशोधन सयंत्रों का निर्माणकार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि साधु की खील सिंचाई परियोजना पर 93.60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। इस परियोजना के तहत 50 हजार लीटर क्षमता का वाॅटर टेंक स्थापित किया गया है और 6500 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। इस परियोजना से मोरनी व आस पास के क्षेत्र में स्थित 26 ढ़ाणियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।  

For Sale

इस मौके पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के साथ साथ मोरनी व अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी घोषणाएं की है, उनका कार्य भी पूरा किया है और शेष घोषणाओं का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दुर्गंम क्षेत्र की इन ढाणियों में लोगों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहरलाल व जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बनवारीलाल का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर विधायक लतिका शर्मा, जनस्वास्थ्य मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, डाॅ. पंकज, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह, एसडीएम मनोज शर्मा, नायब तहसीलदार महेश कुमार, सरंपच सुरेश राणा, मोरनी के सरंपच मामचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

पंचकूला, 3 जुलाई-    

हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के 21 बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 9.66 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये की आर्थिक सहयता उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें 46 हजार रुपये की राशि पहली किस्त के रूप में दी जाती है जबकि शेष 5 हजार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण करवाने के बाद दी जाती है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के 13 बीपीएल परिवारों को एक लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। ऐसे परिवारों को बेटी की शादी पर इस योजना के तहत 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता हैं, जिसमें से 10 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप  में तथा एक हजार रुपये शादी के पंजीकरण के बाद दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग बीपीएल की विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी के लिये 51 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत एक विधवा को 46 हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जाती है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को भी बेटी की शादी के लिये 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता है। इस योजना के तहत 4 परिवारों को प्रथम किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये की प्रथम किस्त उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के एपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर 21 हजार रुपये का शगुन दिया जाता हैं। इस योजना में 20 परिवारों को प्रथम किस्त के तौर पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। अनुसूचित जाति की एपीएल परिवारों की विधवाओं को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये का शगुन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 8 लाभपात्रों को 3.68 लाख रुपये की शगुन राशि दी जा चुकी है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के 8 एपीएल परिवारों को 80 हजार रुपये की शगुन राशि तथा पिछड़ा वर्ग एपीएल परिवारों की 13 विधवाओं को बेटी की शादी के लिये 5.98 लाख रुपये शगुन राशि दी गई है। सामान्य वर्ग के एपीएल 7 परिवारों को 70 हजार रुपये की शगुन राशि तथा सामान्य वर्ग एपीएल परिवार की एक विधवा को 46 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए व प्रशंसा पत्र वितरित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य।

पंचकूला, 3 जुलाई-

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम में आगे बढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में समाज में बड़े से बड़े बदलाव की उर्जा होती है और समाज सेवा की गतिविधियों से जुड़कर युवा उर्जा का सकारात्मक प्रयोग किया जा सकता है। 

राज्यपाल आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में चंद्र शेखर आजाद चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट और श्याम फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर और वार्षिक समारोह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्रस्ट की सेवा भावना से प्रभावित होकर सामाजिक गतिविधियों के लिये दस लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा भी की। इस शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही दान की परंपरा रही है और भारतीय इतिहास दान वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अन्न दान करने वाला अन्नदाता, धन दान करने वाला धनदाता कहलाता हैं लेकिन रक्तदान करने वाले को जीवन दाता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है और इस कार्य  से जुड़कर युवा घायल व्यक्तियों और मरीजों को रक्तदान के माध्यम से जीवन दान प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की उन्नति के बावजूद अभी तक रक्त के उत्पदान का विकल्प नहीं मिल सका हैं और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से संभव है। 

For Sale

श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जीवन  में अनुशासन का अनुसरण करें क्योंकि एक अनुशासित व्यक्ति ही देश और समाज के उत्थान व कल्याण में सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश का अनुशासन ही देश को महान बनाता है और सभी युवा भारत को महान बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में माता-पिता और गुरूओं के आदर की भावना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है और इस तरह की प्रेरणा अनुशासित युवाओं से ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई विकासात्मक परियोजनाओं, सामाजिक कार्यक्रमों तथा डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सबसे अग्रणीय है। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील चहल ने बताया कि इन ट्रस्टों द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय अमित खंडेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर और वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अमित खंडेलवाल नियमित रक्तदाता थे और एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। राज्यपाल ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और रक्तदाताओं को ट्रस्ट और रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर एडीसी उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद सचिव कृष्ण कुमार ढुल्ल, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा शाखा के महासचिव डीआर शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन सचिव सविता अग्रवाल, रक्दान सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रव जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पुलिस थाना चण्डीमंदिर : पंचकुला की टीम द्वारा दहेज के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला,

पुलिस थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 145/19 धारा 323, 377, 406, 420, 498-ए, 506 भा0द0सं0 के तहत आरोपी नारायण राय को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी नारायण राय पुत्र रोशन लाल जिला करनाल के बड़ागांव का रहने वाला है ।

For Sale

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि दिनांक 25.05.2019 को थाना चण्डीमंदिर मे एक महिला द्वारा दहेज प्रताडना, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने बारे एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी । पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी नारायण राय को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई

पिंजौर-

शहर के नवानगर गांव के पास आज सुबह एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह एक अल्टो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई है,

For Sale

और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने पाया कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जो कि चंडीगढ़ से नालागढ़ की ओर जा रहे थे पुलिस के अनुसार गाड़ी में से सभी लोगों को निकालकर पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए भेज दिया

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पातलों में सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की सेवाएं ली जाएगीं।

पचंकूला, 1 जुलाई-

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पातलों में सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की सेवाएं ली जाएगीं।

     श्री विज आज यहां चिकित्सक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य के निजी चिकित्सकों का भी अहम योगदान है, जिसको भुलाया नही जा सकता है।

     स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बी सी राय के जन्म दिन एवं पुण्यतिथि को हर वर्ष राज्य में मनाया जाएगा। श्री राय ने जहां एक उत्कृष्ट श्रेणी के चिकित्सक रहते हुए जनता की सेवा की वहीं एक मुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने चिकित्सक की भूमिका को बखूबी निभाया।

For Sale

     श्री विज ने कहा कि गत 4 वर्षों के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्रों में भारी सुधार हुआ है, जिसके फलस्वरूप आज हरियाणा में शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 30 तथा मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 101 हो गई है। स्वास्थ्य मानकों में हुए सुधार के कारण आज हरियाणा को देश में सबसे पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य के अनेक अस्पतालों को एनएबीएच व एनक्यूएएस से प्रमाणित करवाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को बढावा देने के लिए कुरूक्षेत्र में बनाए गए श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में पहली बार आयुर्वेद के 5 विषयों में 24 पीजी सीटों पर इसी सत्र से दाखिला होंगे। पंचकूला में एनआईए की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा राज्य के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए करनाल में दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की है।


Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर अगले वर्ष हर जिले से दो जिनमें एक प्राईवेट व एक सरकारी सेवा के चिकित्सक को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की।

पंचकुला  1 जुलाई।      

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए उठाए जा रहे के कदमों में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर अगले वर्ष हर जिले से दो जिनमें एक प्राईवेट व एक सरकारी सेवा के चिकित्सक को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की।

     यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज पहली बार हरियाणा में मनाए गए राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने इस मौके पर हरियाणा से जुड़े तीन पदमश्री विजेता चिकित्सक पीआर गोयल, डा. अमोद गुप्ता व नरेन्द्र कुमार पाण्डेय को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पश्चिम कमान अस्पताल चण्डीमंदिर के कमाडेंट मेजर जनरल चन्द किशोर जमखौला, पीजीआई से सेवानिवृत डा. एस के शर्मा, डा. एन के अरोड़ा तथा आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डा. कुलदीप खोखर को भी सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से सिरसा जिले के लगभग अढाई करोड़ रुपए की लागत से निर्मित माधो सिंघाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा दडबा कलां व जमाल में निमिर्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी उदघाटन किया।  

उन्होंने अगले वर्ष से एमबीबीएस की सीटें 1710 से बढाकर दो हजार करने की भी घोषणा की, जबकि वर्ष 2014 में राज्य में एमबीबीएस की केवल 700 सीटें थी। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी मांग व आपूर्ति के अनुसार की जाएगी। एलोपेथी व आयुष चिकित्सा पद्वितियों में बेहतर समन्वय की जरूरत है ताकि आवश्यकता अनुसार मरीजों को तुरन्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके।

     मुख्यमंत्री ने उपस्थित चिकित्सको से अपील की कि वे  सेवाभाव से एक मिशन के रूप में गरीब जनता की सेवा करने की अपने मन में ठान लें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने गरीब व्यक्ति के ईलाज की बात सोची है और इसके लिए आयुषमान भारत योजना चलाई है। हरियाणा में 15 लाख परिवारों को इस येाजना का लाभ होने का अनुमान है। अब तक 17 हजार से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य रोगी ही न हो, इसके लिए हमने योग को बढावा दिया है ओर हरियाणा योग परिषद का गठन किया है ताकि इसका प्रचार प्रसार हर व्यक्ति तक पहंुचे। योग स्वस्थ रहने की एक कला है। यह व्यक्तिगत या सामूहिक तौर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोगी व मरीज कम हो इसकी ओर भी हमें सोचना होगा। प्राचीन समय में शिक्षा व चिकित्सा दोनों ही सस्ती होती थी, परन्तु आज दोनों ही महंगी हो गई है। सरकारी प्रयासों के साथ प्राईवेट क्षेत्र में भी चिकित्सकों को अंत्योदय की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डाक्टर बीसी रे की याद में राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा दिवस वर्ष 1991 से ही मनाना आरम्भ होना था, लेकिन इस ओर पूर्व की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। हरियाणा ने पहली बार राज्य स्तरीय समरोह पंचकूला तथा सभी जिला मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

For Sale

     उन्होंने हर वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस हरियाणा में सरकारी तौर पर आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भगवान मनुष्य को जन्म देता है परन्तु डाक्टरों को भी भगवान का दूसरा रूप माना गया है, जो मनुष्य को पुर्नजन्म देता है। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे़ प्रदेश के अन्य जिलों के चिकित्सको को भी राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

     मुख्यमंत्री ने हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर हरियाणा की रैंकिंग में हुए उल्लेखनीय सुधार के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज व विभाग के अन्य अधिकारियों की टीम को बधाई दी ओर आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी हरियाणा इसी तरह अपना प्रदर्शन दोहराएगा।

     इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कालका की विधायक लतिका शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एंव अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सतीश अग्रवाल, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, पुलिस उपायुक्त  कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह सहित बडी सख्यां में चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।  

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 1 जुलाई-

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र व नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तालाबों के सर्वें करके उनकी नवीनतम स्थिति की रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिये जिला तालाब अथोरिटी गठित की गई है।

For Sale

श्रीमती जैन आज शिकायत निवारण समिति की बैठक के बाद जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला तालाब आथोरिटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तालाबों की हालत सुधारने और जल संरक्षण के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा जिला तालाब आथोरिटीयों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में दूसरी बार एनडीए की सरकार बनने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहली बार मन की बात कार्यक्रम में जल सरंक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिये शीघ्र कार्य योजना तैयार करें ताकि आगामी बैठक में इस पूरे मामले की समीक्षा की जा सके। 

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जिला स्तर पर गठित की गई तालाब समितियों में संबंधित जिला की शिकायत निवारण समिति के प्रभारी मंत्री को चेयरमैन बनाया गया है और इस जिला तालाब कमेटी में जिला परिषद चेयरमैन, नगर निगम मेयर, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक, जिला बागवानी अधिकारी, वन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी को सदस्य के तौर पर तथा कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग को जिला तालाब पं्रबंधन अधिकारी एवं सदस्य सचिव के रूप में जिला स्तरीय समिति में शामिल किया गया है। आज की इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के किये निर्देश-जिला शिकायत निवारण समिति पंचकूला की बैठक में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई।

पंचकूला, 1 जुलाई-

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व शिकयतें सुनते हुए।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज पंचकूला जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। 

श्रीमती जैन आज जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने एजेंडें में शामिल 17 शिकायतों की सुनवाई के दौरान 12 शिकायतों का निपटान किया और 5 शिकायतों को आगामी बैठक के लिये लंबित रखने के आदेश दिये। 

आज की इस बैठक में गांव बतौड़ के मनीष कुमार ने शिकायत रखी थी कि पटवारी फूल सिंह की सीट पर कोई प्राईवेट व्यक्ति राजस्व संबंधी कार्य करता है। इस व्यक्ति ने अंतकाल दर्ज करने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली है। गत बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा था और एसडीएम पंचकूला द्वारा की गई जांच में पटवारी व प्राईवेट व्यक्ति पर लगाये गये आरोप सही पाये गये है और इस रिपोर्ट के आधार पर पटवारी को चार्जशीट किया गया था। श्रीमती जैन ने कहा कि पटवारी को चार्जशीट की बजाय निलंबित करें और उसकी सीट पर बैठकर जो प्राईवेट व्यक्ति सरकारी कार्य कर रहा है, उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करने के आदेश भी दिये ताकि रिश्वत के इस मामले में और कौन लोग शामिल है, उनका भी पता लगाया जा सके। 

For Sale

गांव खोई के प्रीतमचंद की शिकायत थी कि उनके गांव में सरकार द्वारा धर्मशाला बनाने के लिये अनुदान दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने धर्मशाला खोई की बजाय टोरन गांव में धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है। इस मामले में जांच के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नियमों की अवेहलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। आज की इस बैठक में गेट नंबर एक चंडीमंदिर निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश्वरदत्त की शिकयत थी कि वरिष्ठ नागरिक ट्रिब्यूनल द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद उसके मकान को पुत्रवधु और बच्चों से पूरी तरह खाली नहीं करवाया गया। इस मामले में स्थानीय काॅलोनी निवासियों द्वारा शिकयतकर्ता की पुत्रवधु का पक्ष लेने के कारण श्रीमती जैन ने इस मामले का हल सामाजिक तौर पर निकालने की बात कहीं और इस मामले में  शिकयत निवारण समिति के तीन सदस्यों  एचएल शर्मा, जोगिंद्र और वीवी सिंघल को सामाजिक समाधान के लिये अधिकृत किया गया है। 

आज की इस बैठक में गांव बरवाला, कामी और सुंदरपुर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों के कारण पेश आने वाली मक्खियों की समस्या, गांव मौली वासी कर्मसिंह द्वारा उसकी भूमि खरीदने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, ग्राम पंचायत मांधना, भोजमटोर के लोगों द्वारा बिजली के पोल बनाना, गांव सेरगुजरा की रमा सिंह द्वारा बिजली की कम वोल्टेज, सीताराम नगर कालका में सिवरेज की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांव टोका निवासी पवन कुमार व महेंद्रपाल द्वारा पेयजल समस्या के समाधान, ग्राम पंचायत गोरखनाथ के लोगों ने ढ़ाणी में बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने, सेक्टर-12 की रूचि द्वारा स्कूल में दाखिला दिलवाने, सेक्टर-14 के ओपी वालिया द्वारा मेनहाॅल पर किये गये अवैध निर्माण का हटाने, गांव खटौली के रमेशचंद ने अन्य गांववासियों द्वारा 100-100 वर्ग गज के प्लाट के स्थानों को परिवर्तित करने, गांव हंगोला के अशोक कुमार द्वारा गांव के संपर्क मार्ग पर किये जा रहे कब्जे हटाने, हरिपुर के अशोक कुमार द्वारा पशु पालन के लिये लीये गये ऋण की सबसीडी जारी करवाने तथा गांव अलीपुर के प्रकाशचंद द्वारा 100-100 वर्ग गज प्लाट योजना का लाभ देने संबंधी शिकायते रखी गई थी। संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकतर शिकायतों का निपटान कर दिया गया है और शेष पर प्रक्रिया चल रही है।  

इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका से विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी

पंचकुला 30 जून       

 हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री मती कविता जेन 1 जुलाई को प्रात 11 बजे जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक मे शिकायतें सुनेंगी 1 यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे

Watch This Video Till End….