Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा सरकार ने जारी की नोटिफ़िकेशन

पंचकूला (  ) :

घुमन्तु जातियों के उत्थान में   महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने  विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जनजाति कल्याण संघ व विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के गहन अध्ययन के बाद घुमंतू जातियो की सुची में बिसन्गतियो को ठीक करके और एक ही वर्ग की प्रयायवाची नामो से जाने जानी वाली जातियो को एक ही कालम में स्थापित करने के साथ-साथ बहुत देर से चली आ रही गलती गोडरी को गडारिया कर दिया है और 5 अन्य जातियो को भी विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जाति सूची में शामिल करके इन जातियो को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।  जानकारी देते हुए  विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा ने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के आधार पर अब हेडी का पर्यायवाची नायक, अहेरिया, अहेरी व थोरी, बंगाली का बंगाले, बरड़ का बेरार व बुरार, बावरिया का बोरिया, बोरी व बावरी, गंधीला का गंधील व गंडोला, सांसी का कुचबंद, भेडकूट, गडरिया, रेचबंद, बेडिया, भांतू, भातू, छातू, बहेलिया, अहेरिया, पेरना, हबुरा, बादो, सिंगीकाट, सिंगीवाला, साढी, कंजर व पाखीवाडा, तेगस के तगा व तेगू, महातम का रायसिक्ख, धिनवासरा का धिनवार, मीना का मीणा, भौरा ब्राह्मण का भूरा ब्राह्मण, डेहा का डहया, डीया, डेह व दैया, बंगाली का बंगाले, डुमना का डॅम, डोम, मिरासी, भंजरा व महाष्य, मल्लाह का केवट, बाजीगर का गवार, गवारिया, बंजारा व वादी, सेरगीर का सोरगर, हँसी का हेसी व बेटा. गाड़ी लोहार का गाड़िया लोहार, ओड का ओढ व ओड्ड, सिरकीबंद का भोपा, भोपे, मदारी, गवार, गवारिया, बंजारा, सिंगीकाट व डेहा, सपेला का सपेरा व नाथजोगी, सिकलीगर का बारिया, जोगी का जंगम, जोगी नाथ व योगी, रहबारी का रायका शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

सड़क सुरक्षा मामले में नगर निगम पंचकूला ने राज्य और देश में स्थापित की मिसाल- राजेश जोगपाल

पंचकूला, 4 जुलाई-

शहरी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा समस्याओं को हल करने के लिये नगर निगम पंचकूला का डेटा संचालित वैज्ञानिक दृष्टिकोण राज्य व देश में एक उदहारण स्थापित कर रहा हैं। सड़क सुरक्षा के मुद्दों को हल करने के लिये नगर निगम ने न केवल योजना के मामले में विशेष पहल की है बल्कि उनके कार्यरूप देने में भी विशेष पहल की गई है। 

यह जानकारी देते हुए नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 211 किलोमीटर सड़क नेटवर्क का आॅडिट किया गया। इस आॅडिट के आधार पर 21 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है। इन स्थानों की पहचान के बाद 18 किलोमीटर शहर के मुख्य कलियारों में पैदल यात्रियों व साईकिल चालकों की सुविधा के लिये तकनीकि सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह 18 किलोमीटर का क्षेत्र शहर का वह एरिया है जहां अत्याधिक टैफिक संचालित होता है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के 8 मुख्य चैराहों में भारतीय सड़क कांग्रेंस के दिशा निर्देशानुसार संशोधन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार पंचकूला जिला में ब्लैक स्पाॅट के रूप में पहचाने जाने वाले 24 ब्लैक स्पाॅट में से पांच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर है और यह अधिकतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर है। ब्लैक स्पाॅट से पहचाने जाने वाले यह इस तरह के क्षेत्र है जहां पिछले तीन वर्षों में पांच या पांच से अधिक घातक या गंभीर दुर्घटनायंें दर्ज की गई है। ऐसे स्थानों का विशलेषण सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ, सड़क सुरक्षा सहयोगी और पंचकूला पुलिस की मदद से किया जाता है। नगर निगम की सड़कों पर यह सभी पंाच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट दुर्घटनाओं की गंभीरता के आधार पर पांचवें क्रम के ब्लैक स्पाॅट है। 

For Sale

उन्होंने बताया कि इन पंाच आकस्मिक ब्लैक स्पाॅट में से तीन पुराने रोटरी थे और पिछले एक वर्ष में निगम द्वारा किये गये सुधारों और सुरक्षात्मक उपायों के कारण वर्ष 2018 और 19 में इन स्थानों पर कोई भी घातक और गंभीर दुर्घटना दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा अपनाये गये वैज्ञानिक दृष्टिकोण के परिणाम मिलने शुरू हो गये हैं। इसके अलावा सेक्टर-14, 19, अमरटेक्स तथा 8-9-5 की टै्रफिक लाईटों के क्षेत्र में पड़ने वाले ब्लेक स्पाॅट में सुधार का कार्य जारी है। 

निगम आयुक्त ने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में न केवल आवास के लिये बल्कि पंचकूला शहर कई अलग उदहारणों के साथ सुरक्षित शहर बन पायेगा। जहां वाकिंग और साईकलिंग जैसे गैर मोटर चालित परिवहन के लिये एक समर्पित गलियारे, यातायात नियमों की अवेलना तथा अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिये 48 अलग अलग स्थानों पर 379 सीसीटीवी कैमरे, सुंदर पेड़ों से सुसर्जित आधुनिक गोल चक्कर जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। विशेष रूप से महिलाओं के लिये सुरक्षित सड़के, सार्वजिक साईकलिंग शेयरिंग कार्यक्रम और न्योजन सिटी बस सेवा के माध्यम से, पहले और आखिरी मिल कनैक्टिविटी के साथ बस क्यू शैल्टर जैसी सुविधाओं से युक्त शहर की कल्पना का कार्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला स्मार्ट शहर नहीं है लेकिन नगर निगम द्वारा जमीनी स्तर पर किये जाने वाले कामों के कारण सड़क सुरक्षा व अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए यह शहर स्मार्ट शहरों के लिये एक उदहारण प्रस्तुत कर रहा है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने ली पत्रकारिता के स्तंभ राधेश्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी-वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ सेक्टर-7 पंचकूला मे राधे श्याम के आवास पंहुचे मुख्यमंत्री

पंचकूला, 4 जुलाई-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल सेक्टर-7 पंचकूला में राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए, उनके साथ है वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल आज सेक्टर-7 में पत्रकारिता के स्तंभ राधे श्याम शर्मा के आवास पर पंहुचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों से राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने भी राधे श्याम शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। 

मुख्यमंत्री ने परिजनों से बातचीत के दौरान कहा कि राधे श्याम शर्मा का पत्रकारिता के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यों में भी अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राधे श्याम शर्मा न केवल एक विख्यात लेखक और विचारक है बल्कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये भी उन्हें सभी लोग विशेष सम्मान देते है। राधे श्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से जुड़े अपने संस्मरण बताये। राधे श्याम शर्मा लगभग पिछले पांच महीने से अस्वस्थ चल रहे है और पंचकूला के कई निजी अस्पतालों से उनका उपचार चलता रहा है। अब पिछले एक सप्ताह से वे अपने आवास स्थान पर रह रहे है।  

For Sale

लगभग 87 वर्षिय राधे श्याम शर्मा के सपुत्र अशोक शर्मा व अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री और वित मंत्री को बताया कि राधे श्याम शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े रहे है। वे वर्ष 1978 में दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र के फाउंडर संपादक रहे और माखन लाल चतुर्वेदि विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक, वाईस चांसलर रहे और पंजाब विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता के विजिटिंग प्रोफेसर रहे। इसके अलावा दैनिक भास्कर और दिव्य हिमाचल समाचार पत्रों के एडिटोरियल एडवाईजर भी रहे।

इस मौके पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

15 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाये किसान- कृषि उपनिदेशक

पंचकूला, 4 जुलाई-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2018 तक पंचकूला जिला के 3157 किसानों को लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि नुकसान क्षतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाना चाहते है वे 15 जुलाई तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटिड को अधिकृत किया गया हैं। इस योजना में धान, मक्का, बाजरा और कपास उगाने वाले किसान पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों को नुकसान क्षतिपूर्ति के साथ साथ प्राकृतिक आपादाओं ओलावृष्टि, जलभराव, भू स्ंखलन, बादल फटने, प्राकृतिक कारणों से लगी आग की स्थिति में नुकसान का मुआवजा दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया है, वे अपने नजदीकी बैंक अथवा काॅमन सर्विस सेंटर से संपर्क करके फसल बीमा में पंजीकरण करवा सकते है। 

डाॅ. वजीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 खरीब फसल में 688 किसानों को 42 लाख रुपये, 2016-17 रबी की फसल में 434 किसनों को 38 लाख रुपये, खरीफ 2017 में 453 किसानों को 24.67 लाख रुपये, रबी 2017-18 में 492 किसानों को 50.75 लाख रुपये, 2018 खरीफ सीजन में 317 किसानों को 43.49 लाख रुपये के नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार खरीफ 2018 में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के कारण 343 किसानों को 1 करोड़ 8000 रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 467 किसानों ने स्थानीय आपदाओं के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन किया है और इन किसानों को भी गत वर्ष के लिये अधिकृत ओरिंटल इंसोरेंस कंपनी द्वारा मुआवजे का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाया।

चंडीगढ़:

आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक बैठक कर  प्रेस को  विज्ञप्ति देख कर  ट्राइसिटी के  राज्य प्रभारी श्री नवीन व  श्री प्रेम  अहूजा, श्री आर आर पासी तथा श्री तेजपाल  राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाने पर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान की भूमि हरियाणा को सरकार संपूर्ण विश्व में अग्रणीय बनाने के लिए काम कररही है। जिस तरह हरियाणा सरकार ऋषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उसी तरह हम भी हरियाणा को योगमय बनाना चाहते हैं। पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज ऋषि संस्कृति के संवाहक हैं और वर्षों से इस दिशा में पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। हम योग की शिक्षा, योग केप्रैक्टिस एवं योग के प्रमाणीकरण में हरियाणा को विश्व का आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं। हम हरियाणा में योग परिषद के गठन का अभिनंदन करते हैं।

For Sale

यह योग परिषद छत्तीसगढ़ के अनुरूप बनाई गई है, वहां इसे कैबिनेट का दर्जा दिया गया था। हमें पूरा विश्वास है हरियाणा सरकार भी इसे अपनी पूरी शक्ति प्रदान करेगी ताकि योग के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा सके। यदि सरकार वास्तव में हरियाणा को योग का टूरिज्म बनाने के साथ-साथ ऋषि संस्कृति का एक आदर्श राज्य बनाना चाहती है और योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के रोग मुक्त, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को पूरा करना चाहती है तो हम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता हरियाणा में योग परिषद के माध्यम से योग क्रांति का पूर्ण समर्थन और सहयोग करेंगे। गौ, गंगा और गायत्री की रक्षा एवं संवर्धन के कार्य को डॉ. जयदीप आर्य जी बहुत पहले से ही कर रहे हैं। करनाल हरियाणा के रहने वाले डॉ जयदीप आर्य स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महाशय रामशरण आर्य जी के पौत्र हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ लेखक, वक्ता, शोधार्थी तथा पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी के रूप में उनके पास संगठनात्मक कुशल प्रबंधन तथा प्रशासन में लगभग 15 वर्ष का अनुभव है। डॉ. जयदीप आर्य को राजस्थान सरकार द्वारा योग के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार तथा हरियाणा की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. जयदीप आर्य जी आयुष मंत्रालय द्वारा गठित अंतर मंत्रालय समिति के सदस्य भी हैं जिसने देश में योग दिवस के कामन योग प्रोटोकॉल का गठन किया है। योग पर शोध से जुड़े उनके दो रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में भी प्रकाशित हो चुके हैं। पूरे हरियाणा में पतंजलि योग समिति के पास अनेक योग विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं जो पूरी कर्मठता से पिछले 10 से 25 वर्षों तक योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और यह सभी साथी एक साथ मिलकर के पूरे हरियाणा में योग क्रांति का सूत्रपात करते हुए हरियाणा सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति में बड़े सहभागी हो सकते हैं।

Watch This Video Till End….

पंचकूला जिले में  कई साधक योग  व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से पूरे लगभग  ट्राइसिटी चंडीगढ़ व हरियाणा को योगमय बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लोग जो योग में स्नातकोत्तर डिग्री होने के साथ-साथ संगठन के स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों को सक्रियता से पूरे जिले में आगे बढ़ा रहे हैं। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते हुए।

मोरनी, 3 जुलाई-

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 1070 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार और बढ़ौतरी की है। 

राज्यमंत्री आज मोरनी ग्राम पंचायत के तहत मौहड़ी राजकीय विद्यालय में साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पेयजल सुविधा में विस्तार के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 164 नहर आधारित और 96 नलकूल आधारित जलघर स्थापित किये है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2165 नलकूप और 483 बूस्टिंग स्टेशन शुरू करने के साथ साथ सिवरेज के पानी को साफ करने के लिये 53 मलशोधन सयंत्र स्थापित किये गये है और 20 मलशोधन सयंत्रों का निर्माणकार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि साधु की खील सिंचाई परियोजना पर 93.60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। इस परियोजना के तहत 50 हजार लीटर क्षमता का वाॅटर टेंक स्थापित किया गया है और 6500 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। इस परियोजना से मोरनी व आस पास के क्षेत्र में स्थित 26 ढ़ाणियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।  

For Sale

इस मौके पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के साथ साथ मोरनी व अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी घोषणाएं की है, उनका कार्य भी पूरा किया है और शेष घोषणाओं का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दुर्गंम क्षेत्र की इन ढाणियों में लोगों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहरलाल व जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बनवारीलाल का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर विधायक लतिका शर्मा, जनस्वास्थ्य मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, डाॅ. पंकज, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह, एसडीएम मनोज शर्मा, नायब तहसीलदार महेश कुमार, सरंपच सुरेश राणा, मोरनी के सरंपच मामचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

पंचकूला, 3 जुलाई-    

हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत वित वर्ष 2019-20 में 96 जरूरतमंद परिवारों को बेटियों की शादी के लिये 25.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के 21 बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 9.66 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये की आर्थिक सहयता उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें 46 हजार रुपये की राशि पहली किस्त के रूप में दी जाती है जबकि शेष 5 हजार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण करवाने के बाद दी जाती है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के 13 बीपीएल परिवारों को एक लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। ऐसे परिवारों को बेटी की शादी पर इस योजना के तहत 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता हैं, जिसमें से 10 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप  में तथा एक हजार रुपये शादी के पंजीकरण के बाद दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग बीपीएल की विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी के लिये 51 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत एक विधवा को 46 हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जाती है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को भी बेटी की शादी के लिये 11 हजार रुपये का शगुन दिया जाता है। इस योजना के तहत 4 परिवारों को प्रथम किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये की प्रथम किस्त उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के एपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर 21 हजार रुपये का शगुन दिया जाता हैं। इस योजना में 20 परिवारों को प्रथम किस्त के तौर पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। अनुसूचित जाति की एपीएल परिवारों की विधवाओं को बेटी की शादी के लिये 51 हजार रुपये का शगुन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 8 लाभपात्रों को 3.68 लाख रुपये की शगुन राशि दी जा चुकी है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के 8 एपीएल परिवारों को 80 हजार रुपये की शगुन राशि तथा पिछड़ा वर्ग एपीएल परिवारों की 13 विधवाओं को बेटी की शादी के लिये 5.98 लाख रुपये शगुन राशि दी गई है। सामान्य वर्ग के एपीएल 7 परिवारों को 70 हजार रुपये की शगुन राशि तथा सामान्य वर्ग एपीएल परिवार की एक विधवा को 46 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए व प्रशंसा पत्र वितरित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य।

पंचकूला, 3 जुलाई-

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम में आगे बढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में समाज में बड़े से बड़े बदलाव की उर्जा होती है और समाज सेवा की गतिविधियों से जुड़कर युवा उर्जा का सकारात्मक प्रयोग किया जा सकता है। 

राज्यपाल आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में चंद्र शेखर आजाद चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट और श्याम फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर और वार्षिक समारोह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्रस्ट की सेवा भावना से प्रभावित होकर सामाजिक गतिविधियों के लिये दस लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा भी की। इस शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही दान की परंपरा रही है और भारतीय इतिहास दान वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अन्न दान करने वाला अन्नदाता, धन दान करने वाला धनदाता कहलाता हैं लेकिन रक्तदान करने वाले को जीवन दाता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है और इस कार्य  से जुड़कर युवा घायल व्यक्तियों और मरीजों को रक्तदान के माध्यम से जीवन दान प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की उन्नति के बावजूद अभी तक रक्त के उत्पदान का विकल्प नहीं मिल सका हैं और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से संभव है। 

For Sale

श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जीवन  में अनुशासन का अनुसरण करें क्योंकि एक अनुशासित व्यक्ति ही देश और समाज के उत्थान व कल्याण में सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश का अनुशासन ही देश को महान बनाता है और सभी युवा भारत को महान बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में माता-पिता और गुरूओं के आदर की भावना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है और इस तरह की प्रेरणा अनुशासित युवाओं से ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई विकासात्मक परियोजनाओं, सामाजिक कार्यक्रमों तथा डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सबसे अग्रणीय है। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील चहल ने बताया कि इन ट्रस्टों द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय अमित खंडेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर और वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अमित खंडेलवाल नियमित रक्तदाता थे और एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। राज्यपाल ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और रक्तदाताओं को ट्रस्ट और रेडक्राॅस सोसायटी की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर एडीसी उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद सचिव कृष्ण कुमार ढुल्ल, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा शाखा के महासचिव डीआर शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संगठन सचिव सविता अग्रवाल, रक्दान सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रव जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस थाना चण्डीमंदिर : पंचकुला की टीम द्वारा दहेज के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला,

पुलिस थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला की टीम द्वारा थाना के अभियोगांक संख्या 145/19 धारा 323, 377, 406, 420, 498-ए, 506 भा0द0सं0 के तहत आरोपी नारायण राय को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी नारायण राय पुत्र रोशन लाल जिला करनाल के बड़ागांव का रहने वाला है ।

For Sale

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि दिनांक 25.05.2019 को थाना चण्डीमंदिर मे एक महिला द्वारा दहेज प्रताडना, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने बारे एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी । पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी नारायण राय को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई

पिंजौर-

शहर के नवानगर गांव के पास आज सुबह एक अल्टो कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुबह एक अल्टो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई है,

For Sale

और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने पाया कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जो कि चंडीगढ़ से नालागढ़ की ओर जा रहे थे पुलिस के अनुसार गाड़ी में से सभी लोगों को निकालकर पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए भेज दिया

Watch This Video Till End….