Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए व बीपीएल परिवारों को कार्ड वितरित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल।

पंचकूला, 21 अगस्त-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की प्रदेश के लोगों को सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक उपयोग कर पारदर्शी तरीके से आॅन लाईन सेवायें देने की कड़ी में आज एक ओर अध्याय जुड गया, जब उन्होंने बीपीएल कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा पर बड़ा प्रहार करते हुए बीपीएल कार्ड के लिये आॅन लाईन आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की। साथ उन्होंने 56315 नये बीपीएल कार्ड भी पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभपात्रों को वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज रेड बिशप पंचकूला में नये बीपीएल राशन कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लाभपात्रों को संबोधित करते हुए की। उन्होनंे कहा कि बीपीएल कार्ड के आॅन लाईन आवेदन की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और अब इसके लिये किसी विशेष सर्वें की आवश्यकता नहीं पडेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक ऐसा परिवार जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये तक है वह बीपीएल कार्ड के लिये पात्र माना जायेगा, पहले यह सीमा 10 हजार रुपये मासिक थी। 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अपात्र लोगों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार ने पारदर्शी तरीके से 56000 नये लाभपात्रों को यह कार्ड उपलब्ध करवायें है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 527 नये लाभपात्र की सूचि में शामिल हो गये है और प्रदेश के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें 1500 से लेकर 2000 नये लाभपात्रों की सूचि में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब से पूर्व 10 लाख 60 हजार बीपीएल और डब्लएवाई राशन कार्ड धारक थे और 56 हजार नये लाभपात्र जुड़ने से अब ऐसे परिवारों की संख्या 11 लाख 16 हजार हो गई है।

  श्री मनोहरलाल ने कहा कि बदलते समय में परिवारों की परिस्थितियां भी बदलती रहती है। कुछ लोग जो पहले गरीबी रेखा की सूचि में शामिल थे, उनमें से कई परिवारों का जीवन स्तर सुधरा होगा और कुछ ऐसे परिवार जो पहले इस योजना के दायरें में शामिल नहीं हो सकते है, बदल परिस्थितियों में वे इसके लाभपात्र हो सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में लोगों द्वारा बीपीएल कार्ड के लिये आवेदन किया गया है और लगभग 1.40 लाख आवेदन लंबित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे लंबित आवेदनों के आॅन लाईन की प्रक्रिया को तुरंत जारी करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के साथ साथ दैनिक उपयोग का सामान सस्ते दामों पर दिया जाता है। इनमें कुछ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कुछ योजनाओं प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे राशन धारकों को गेहूं, चावल, चीनी और सरसों का तेल सस्तें दामों पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस सामान में से सरसों का तेल केवल हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को दो लीटर, 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया जाता है जबकि इसका बाजार मूल्य 116 रुपये प्रति लीटर है। शेष राशि राज्य सरकार वहन करती है। 

For Sale

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है और यह प्रक्रिया पूरी होने से प्रत्येक परिवार का यूनिक आईडी नंबर जनरेट होगा, जिससे योजनाओं का लाभ लेने में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विभिन्न योजनाओं के निर्धारण तथा सही लाभपात्रों तक योजना का लाभ पंहुचाने में सहयोग मिलेगा। इसी प्रकार राज्य सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना भी लागू करने जा रही है, जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिये आर्थिक सहायता का प्रावधान रहेगा। उन्होंने खडक, मंगोली, बरवाला और कालका सहित पंचकूला जिला के अन्य गांवों से संबंधित 37 लाभपात्रों को नये बीपीएल राशन कार्ड वितरित किये। उन्होंने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के अन्य जिलों को नये लाभपात्रों को मुबारकबाद भी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से यह अनुरोध किया कि जिन साधन संपन्न व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें स्वैच्छा से अपने नाम हटवा लेने चाहिए ताकि वास्तविक गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर देश के एक करोड से अधिक लोगों ने एलपीजी सब्सीडी स्वैच्छा से छोड़ने की पहल की थी, जिससें उज्जवला स्कीम के तहत करोड़ों गरीबों को गैस सिलेंडर दिये जा सके। इस अवसर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बनाये जा रहे विज्ञान भवन के माॅडल का अवलोकन भी किया। फरीदाबाद के मंडल आयुक्त डी सुरेश ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित विज्ञान भवन के बारे जानकारी भी दी।

हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के बाद अब वर्तमान सरकार ने बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गरीब लोगों को जानबूझकर इस सुविधा से वंचित रखा जाता था और पूंजीपतियों व अपने चहते साधन संपन्न लोगों के पीले और गुलाबी कार्ड बनाये जाते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस अन्याय को समाप्त करके योग्य पात्रों को उनका हक दिलवाया है।

  विधायक एवं मुख्य सेचतक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचकूला पर विकास के मामले में उनका विशेष हाथ रहा है। आज भी लगभग 100 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इससे पहले भी पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे करवा लिये गये है। 

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश से पर्ची की परंपरा को समाप्त करके लोगोें को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से पूर्व सरकारी कार्यालयों और सचिवालयों में सरकारी नौकरी करने वाले, बदली करवाने वाले तथा पीले कार्ड बनवाने वाले लोग पर्ची लेकर घुमते थे। उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री ने ऐसी व्यवस्थाा की है कि अब इन कार्यों के लिये किसी सिफारिस व पर्ची की कोई आवश्यकता नहीं है। अब न केवल नौकरियां मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिल रही है बल्कि अध्यापकों के आॅन लाईन तबादले हो रहे है और आज से मुख्यमंत्री ने पीले कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी आॅन लाईन कर दी है। यह हरियाणा के इतिहास में एक जबरदस्त बदलाव है। पिछली सरकार ने गलत तरीके से पीले कार्ड बनवाने के चक्कर में कई अधिकारियों को आज तक न्यायलय व विभागीय कार्रवाही का समाना करना पड़ रहा है।

विकास एवं पंचायत विभाग के परिवहन सचिव सुधीर राजपाल ने इस अवसर पर  बताया कि बीपीएल के नये लाभपत्रों का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से व योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में जिला ग्रामीण विकास अधिकरण और शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय द्वारा सर्वें कर विशेष सरल पोर्टल के माध्यम से किया गया है। सभी आवेदनों की भौतिक जांच करके खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड तैयार किये गये है, जो आज वितरित किये जा रहे है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 11 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया जा रहा है। आज कुल 56351 बीपीएल कार्ड जिला उपायुक्तों के माध्यम से जिलों में तथा हर विधानसभा क्षेत्र में वितरित किये जा रहे है। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन राय ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमा शंकर, उप अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आसीमा बराड़, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केवी एसएन प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, डीएफएससी मेघना कंवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज रेड बिशप पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला जिला की 93.29 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

पंचकूला, 21 अगस्त-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज रेड बिशप पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला जिला की 93.29 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

Watch This Video Till End….

मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवीलाल खेल परिसर में 13.44 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित संस्थागत खेल परिसर भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण 5330.50 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है और पूरी तरह वातानुकूलित इस भवन में लिफ्ट, सम्मेलन कक्ष, लाईब्रेरी तथा केंटीन जैसी सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने महानिदेशक कारागार मुख्यालय के विस्तार भवन का उद्घाटन भी किया। 315.53 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस विस्तार भवन पर 304.28 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने पंचकूला में सार्वजनिक साईकिल शेयरिंग प्रणाली का भी उद्घाटन किया। इस कार्य पर निगम द्वारा 2.09 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है और इस सुविधा के माध्यम से नागरिक मामूली शुल्क पर साईकलिंग कर सकेंगे।  श्री मनोहरलाल ने आज जसवंतगढ संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क के निर्माण पर 634.91 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और जसवंतगढ़ व आसपास के आठ गांवों के 10500 से अधिक लोग लाभांवित होंगे। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क को 18 फुट चैड़ा बनाया जायेगा। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह मार्ग से टोका खटौली खंड की सड़क को चैड़ा व मजबूत करने के कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क पर 896.16 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और यह सड़क बनने से लगभग 12 गांवों के 21 हजार से अधिक लोग लाभांवित होंगे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

दिव्यांगजनों को स्वीकृति पत्र वितरित करती हुई निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आमना तस्मीम।

पंचकूला, 21 अगस्त-

हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा आज इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 में आयोजित कार्यक्रम में 28 लाभार्थियों को 17 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। यह स्वीकृति पत्र निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आमना तस्मीम ने वितरित किये। स्वीकृति पत्र हासिल करने वालों में 23 दिव्यांग और पांच अल्प संख्यक समुदाय के लाभार्थी शामिल है।

  Watch This Video Till End….

श्रीमती तस्मीम ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग लोगों, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 15 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाये जाते है। इस ऋण की ब्याज दर मात्र 4 से 5 प्रतिशत है और यह ऋण 7 वर्षों में आसान मासिक किस्तों में वापिस करना होता हैं। उन्होंने लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे पैसे का उपयोग स्वरोजगार के लिये ही करें और समय पर ऋण पर वापिस करके अपना व्यवसाय बढ़ान के लिये दुबारा ऋण ले सकते है। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि दृढ़ निश्चिय से व्यक्ति जीवन की हर बांधा को पार कर लेते है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी सुविधायें दिलवाने के लिये दलाली का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि पूरी सुविधा आॅन लाईन है और कहीं भी बिचैलियें की कोई भूमिका नहीं है। इस तरह के लोगों की सूचना जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों को दें ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाही की जा सके।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 21 अगस्त को पंचकूला में 92 करोड 27 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पंचकूला, 20 अगस्त-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 21 अगस्त को पंचकूला में 92 करोड 27 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन ताउ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 में 13.44 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संस्थागत खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 3.4 करोड रुपये की लागत से निर्मित जेल मुख्यालय के विस्तार भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री 6.35 करोड रुपये की लागत से खंगेसरा जसवंतगढ संपर्क सडक मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री टोका से खटौली खंड सड़क को चैडा और मजबूत करने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस पर 8.96 करोड रुपये की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री पंचकूला में सार्वजनिक साईकिल शेयरिंग प्रणाली की स्थापना और संचालन कार्य का भी शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना की अनुमानित लागत 2.09 करोड़ रुपये है। 

Watch This Video Till End….

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेक्टर 21 पंचकूला के सामुदायिक केंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत 5.47 करोड रुपये है। इसी प्रकार सेक्टर 24 के पार्क विकास परियोजना का शिलान्यास भी होगा और इसकी लागत 8.80 करोड रुपये है। सेक्टर 3 पंचकूला में नगर निगम कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया जायेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 45.43 करोड है।

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन कालाक विधानसभा क्षेत्र के 47 गांवों के पशु पालकों की सुविधा के लिये मिल्क चिलिंग सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। इस सेंटर का निर्माण हरियाणा डेयरी डवैल्पमैंट काॅपरेटिव फेडरेशन लिमिटिड द्वारा किया जायेगा और इसकी अनुमानित लागत 1.80 करोड रुपये है।  

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिंजौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 20 अगस्त-

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिंजौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने की। 

Watch This Video Till End….

इस कार्यक्रम में पिंजौर क्षेत्र की नवजन्मी बच्चियों, माताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दवाइयों के साथ साथ महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं की मेहंदी, रेस्पी, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता भी करवाई गई। महिलाओं को घर में उपलब्ध अनाज से पोष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दी गई और उन्हें रेस्पी बुक भी उपलब्ध करवाई गई। विधायक ने नवजन्मी बच्चियों को उपहार भी दिये।

  विधायक ने इस मौके पर कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अच्छी परिवरिश और शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होनंे कहा कि बेटियों में आंतरक्षि, राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंद्रकौर, खंड बाल विकास परियोजना अधिकारी आरू वशिष्ठ ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे रेड बिशप पंचकूला में बीपीएल कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि होंगे।

पंचकूला, 20 अगस्त-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे रेड बिशप पंचकूला में बीपीएल कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज करेंगे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 57 हजार नये बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है और पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र के 455 व शहरी क्षेत्र के 72 नये बीपीएल परिवारों को सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 863319 बीपीएल परिवार है और इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सर्वें करके 57 हजार नये परिवारों को इस सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म भी भरें जायेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा विभाग की योजनाओं पर आधारित स्टाल भी लगायें जायेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के बीपीएल लाभपात्रों से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद भी करेंगे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सद्भावना दिवस कार्यक्रम में शपथ दिलवाते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 20 अगस्त-

राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के बैठक हाल में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई।

उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम आपसी मतभेदों का समाधान संवैधानिक तरीके से और परस्पर बातचीत करके निकालें। उन्होंने कहा कि समाज में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी भी विवाद का समाधान हिंसा के माध्यम से नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक स्वस्थ और संवैधानिक माध्यम नहीं है। उन्होंने कहां कि प्रत्येक भारतवासी को क्षेत्र, धर्म, जाति और सम्प्रदाय की भावना से उपर उठकर देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना में सहयोग करना चाहिए।

Watch This Video Till End….

समाज के हर व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत हितों से पहले राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने की विचारधारा का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर नगराधीश गगनदीप सिंह और प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पोल्ट्री फार्म के कारण उत्पन्न होने वाली मक्खियों की समस्या से सख्ती से निपटने के लिये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये।

पंचकूला, 19 अगस्त-

पोल्ट्री फार्म के कारण उत्पन्न होने वाली मक्खियों की समस्या से सख्ती से निपटने के लिये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये। जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा  िकइस कार्य के लिये गठित अधिकारियों की टीम अगामी दो दिनों में सभी पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करें और मक्खियों के नियंत्रण के लिये निर्धारित मापदंडों में कमी पाये जाने पर संबंधित फार्म संचालक के विरूद्ध कार्रवाही अमल में लाई लाये।

उन्होंने कहा कि मक्खियों के नियंत्रण के लिये पोल्ट्री फार्म संचालकों की लिखित हिदायतें और इस कार्य के लिये किये जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी पहले से ही उपलब्ध हैं। पोल्ट्री फीड में दवाई मिलाने, पोल्ट्री फार्म पर सीलन को नियंत्रित रखने सहित अन्य हिदायतों का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर पोल्ट्री फार्म को बंद करने का प्रावधान हैं और बंद करने से पूर्व पोल्ट्री फार्म के पक्षियों की नीलामी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पोल्ट्री फार्माें पर तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जायेंगी। 

बैठक में एसडीएम ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पंचकूला जिला में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है।

पंचकूला, 19 अगस्त-

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पंचकूला जिला में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। इस समर्थन के लिये पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने लोगों को आभार व्यक्त किया है। उन्होनंे कहा कि खराब मौसम के बावजूद जनता में जिस गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली इस यात्रा का स्वागत किया हैं, उससे यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि जनता मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में दस की दस लोकसभा शीटों पर भारी अंतर से हुई जीत से भाजपा कार्यकर्ता पहले ही उत्साहित है और मुख्यमंत्री की इस यात्रा में उनके उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कालका से आरंभ हुई इस यात्रा का न केवल हर स्थान पर भव्य स्वागत हुआ है बल्कि स्वागत के लिये उमड़ी भीड़ ने महिलाओं व युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति भी भाजपा के प्रति जनता में बढ़ रहे विश्वास का संकेत दे रही थी। उन्होनंे कहा कि कालका, पिंजौर, अमरावती, माजरी चैंक, नाडा साहिब, रामगढ़, बरवाला, मौली तथा रायपुररानी में हर स्थान पर लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल को बड़े कटआउट अपनी घर और दुकानों पर लगाये हुए थे। यात्रा निर्धारित समय से लेट होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और रायपुररानी में यह यात्रा सायं 4 बजे पंहुचने के बावजूद लोग हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये डटे रहे। प्रातकाल से ही तेज बारिश के बावजूद हर स्थान पर युवाओं ने दो पहिया वाहनों व यात्रा में पैदल शामिल होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 26 अगस्त से 10 सितंबर तक माता मनसा देवी मंदिर परिसर पंचकूला में युवा मूर्तिकारों के लिये राष्ट्रीय स्तर का शिविर आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 19 अगस्त-

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 26 अगस्त से 10 सितंबर तक माता मनसा देवी मंदिर परिसर पंचकूला में युवा मूर्तिकारों के लिये राष्ट्रीय स्तर का शिविर आयोजित किया जायेगा। 

विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आधुनिक समकालीन मूर्तिकला पर आधारित इस शिविर में राज्य के सभी मूर्ति कला के कलाकार जो पत्थर में पांच से 10 व 12 फुट के आधुनिक अमूर्त मूर्तिशिल्प बनाने में निपुण हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। इस शिविर के लिये विभाग द्वारा कलाकारों के पंजीकरण फार्म जारी किये गये थे और बड़ी संख्या में कलाकारों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि जो कलाकार अभी तक अपने फार्म प्रस्तुत नहीं कर पाये है, वे अपना पंजीकरण विभाग के कार्यालय में शीघ्र करवायें ताकि उन्हें भी इस शिविर का हिस्सा बनने का अवसर मिल सके। उनहोंने बताया कि इसके बारे में कोई भी मार्गदर्शन दूरभाष नंबर 0170-5059158 से प्राप्त किया जा सकता है।