केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के 10 जिलों में हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। आयुष विभाग के माध्यम से पंचकूला जिला सहित 4 अन्य जिलों में 30 अगस्त को ऐसे सैन्टरों का लोकापर्ण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि हैल्थ एवं वैलनैस सैंटरों के उदघाटन से सम्बधिंत इस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय समारोह रैड बिश्प पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं देश के अन्य राज्यों इस तरह के हैल्थ एवं वैलनैस केन्द्रों के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें। प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रैंस के माध्यम से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में प्रतिभागियों से सीधा सवांद भी स्थापित करेगंे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-26 17:54:412019-08-26 17:54:44केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के 10 जिलों में हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 10 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगंे और लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से देशवासियों के नाम फिट इंण्डिया मूवमेन्ट का सदेंष देगें।
Watch This Video Till End….
यह जानकारी आज हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केषनी आनन्द अरोड़ा ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दी। उन्होंने सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के संदेष के सीधे प्रसारण के लिए सभी आवष्यक प्रबन्ध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने वीडियो कान्फ्रेस के उपरांत बताया कि प्रधानमंत्री का यह संदेश सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, आम पंचायतों, स्थानीय निकायों तथा जिला मुख्यालायों पर लाईव दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग व अन्य सम्बंिधंत विभागों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त स्थानों का चयन करके सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूरा करें। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से भी इस सीधे संदेश कार्यक्रम में अधिक से अधिक सख्यां में शामिल होने का अनुरोध किया है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-26 17:51:332019-08-26 18:18:54हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस को फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले मे पंचकूला व नजदीकी क्षेत्र की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इन कंपनियों में मारुति लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, एनबिट, अरविंद केयर, जोमैटो, एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवक युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ हासिल कर सकते है। ये कंपनियां चयनित युवाओं को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक का शुरुआती वेतन और नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिये इच्छुक युवा वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएचआरईएक्सडाॅटजीओवीडाॅटइन पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को अपने साथ शिक्षा व अनुभव के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।
इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये उपलब्ध ऋण व प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेंगी और मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किये जायेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-25 18:19:152019-08-25 18:19:18जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।
श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-24 18:44:472019-08-24 18:44:49उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।
स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।
उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-24 18:40:502019-08-24 18:40:54स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।
श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-24 03:53:262019-08-24 07:04:02श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में दसवां कबड्डी मुकाबला करवाया जायेगा। यह आयोजन पिछले दस वर्षों से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके अलावा ग्रामीण खेलों में बढ़ावा देने के लिये रस्साकसी के मुकाबले भी करवायें जायेंगे।
विधायक आज सेक्टर 5 स्थित एक निजी संस्थान में स्पोर्टस सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता में पंचकूला जिला के गांवों की 30 से 35 टीमें भाग लेती है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे इस खेल मुकाबले का उद्घाटन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगे और 25 अगस्त को सायं 4 बजे पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कबड्डी की प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता टीमों को क्रमशः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी में बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर और आॅल राउंडर खिलाडी को 3100 रुपये का विशेष इनाम दिया जायेगा। रस्साकसी की प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 7100 रुपये और उपविजेता टीम को 5100 रुपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 24 अगस्त प्रातः 9 बजे तक पंजीकरण करवाया जा सकता है और पंजीकरण फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिये संबंधित ग्राम पंचायत या पूर्व सरंपच की अनुमति जरूरी है। काॅलेज की टीम संबंधित संस्थान की प्रिंसीपल की लिखित अनुमति से भाग ले सकती है।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव विजेंद्र मेहता, विनोद मितल, बाल कृष्ण सिंगला, अशोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-23 04:14:152019-08-23 04:14:18विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में दसवां कबड्डी मुकाबला करवाया जायेगा।
जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले मे पंचकूला व नजदीकी क्षेत्र की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इन कंपनियों में मारुति लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, एनबिट, अरविंद केयर, जोमैटो, एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवक युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ हासिल कर सकते है। ये कंपनियां चयनित युवाओं को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक का शुरुआती वेतन और नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिये इच्छुक युवा वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएचआरईएक्सडाॅटजीओवीडाॅटइन पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को अपने साथ शिक्षा व अनुभव के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।
इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये उपलब्ध ऋण व प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेंगी और मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किये जायेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-23 04:06:272019-08-23 04:06:29जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। यह शिविर राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर बाल भारती विद्यालय टगरा हंसुआ और राजकीय प्राथमिक पाठशाला टगरा कलीराम में आयोजित किये गये।
जिला बाल संरक्षण यूनिट के रोबिन सैनी ने बताया कि इन शिविरों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को बाल मजदूरी अपराध, बाल भीखावृति, लैंगिग अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लैंगिंग अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिये पोस्को एक्ट 2012 बनाया गया है, जिसमें ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के लिये कड़े कानूनी प्रावधान किये गये है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सहायता के लिये चाइल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 है और इस पर किसी भी बेसहारा बच्चे और बच्चों से संबंधित समस्या की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित किसी भी मामले की जानकारी हैल्प लाईन नंबर 1091 पर दी जा सकती है। इन शिविरों में अनाथ बच्चे या एकल अभिभावक, सपोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना का लाभ हासिल कर सकते है। इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
Watch This Video Till End
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-23 04:03:052019-08-23 04:03:08जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला द्वारा विद्यालयों में शिविर आयोजित करके बच्चों को बालाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
“प्रकृति व संस्कृति के रंग ” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हरियाणा सहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल, जींद के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर, श्रम आयुक्त, नवीन शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की कार्यक्रम अधिकारी पूनम अहलावत, साहित्यकार, कवियत्री व शिक्षक सुनीता बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने फ़ोटो व पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।
, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने कहा कि काम काज की दौड़ में आज हम अपनी विरासत से दूर होते जा रहे हैं,लेकिन इस प्रकार के आयोजन हमे न केवल संस्कृति से जोड़ते हैं बलिक तनावमुक्त भी करते हैं।जींद के उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर बचपन के सुनहरे दिन याद हो आए।ऐसे प्रयास समय समय पर आवश्यक है ,ताकि आम आदमी की रुचि प्रकृति व संस्कृति में बढ़े। श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने दोनों कलाकारों के चित्रों में अनुपम सौंदर्य, समर्पण, त्याग व सकून है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-21 17:48:462019-08-21 17:48:49हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।