Posts

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

The intricate robotic-assisted procedures overcame anesthesia challenges, resulting in a pain-free recovery and discharge within two days for the high-risk patient.

For Detailed

Panchkula, 27th September 2025: Paras Health Panchkula has achieved a remarkable medical milestone with Senior Consultant Dr. Amit Bansal successfully performing a complex robotic-assisted hysterectomy and cholecystectomy on a 137 kg high-risk female patient suffering from abnormal uterine bleeding and symptomatic cholelithiasis. The patient faced challenges during anaesthesia, including difficult intubation and desaturation. Despite these complications, the surgery was completed safely using advanced robotic technology, demonstrating the hospital’s capability to manage complex cases with precision.
The case highlights the growing role of robotic surgery in managing high-risk and complex conditions with increased safety and precision. Over the past month, Paras Health Panchkula has performed nearly 15 robotic procedures, including gall bladder removals, hysterectomies, gastrointestinal surgeries, and multiple hernia repairs. Many patients, including this case, have benefited from faster recovery times, with some discharged pain-free within two days. These outcomes reinforce the hospital’s commitment to offering cutting-edge surgical care with faster recovery and improved patient comfort.
Speaking about the benefits, Dr. Amit Bansal, Senior Consultant – General and Laparoscopic Surgery at Paras Health Panchkula, said, “Robotic surgery is a sophisticated tool that enhances the surgeon’s precision and control. It allows us to perform complex procedures with less pain and quicker recovery for patients. Many of those we treat with this technology can go home within a couple of days, which is often sooner than with conventional methods. While it does come with additional costs, the benefits in terms of improved outcomes and faster healing make it worthwhile for carefully selected patients.”
Mr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula, added, “Our mission is to ensure that patients in the region have access to the latest and most effective medical technologies. The success of complex robotic surgeries at our hospital reflects both the expertise of our doctors and our commitment to patient-centered care. We will continue to strengthen our robotic surgery program so that more people can benefit from faster recovery and improved outcomes.”
While robotic surgeries may require additional training and time, they consistently deliver superior results in complex cases—offering lower complication rates, minimal blood loss, reduced hospital stays, and quicker return to daily life. With continued investment in robotic capabilities, Paras Health Panchkula is paving the way for a new standard of surgical excellence in the region.

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

अश्विन नवरात्र के छठे दिन तीनो मंदिरों में आया 28 लाख 32 हजार 081 रूपये चढावा

42,000 श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर: अश्विन नवरात्र मेले के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 28 लाख 32 हजार 081 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 42,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 37 हजार 447 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 87 हजार 299 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 2 लाख 7 हजार 335 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 54 नग और चांदी के 243 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 24 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

93 छात्रों का अध्ययन दौरा

सीएसआईआर–सीएसआईओ, चंडीगढ़ में मिला तकनीकी ज्ञान

For Detailed

पंचकूला सितंबर 27: महानिदेशक , तकनीकी शिक्षा, हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार एम.आर.ए.के. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सीएसआईआर–सीएसआईओ, चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस भ्रमण में 62 छात्र एवं 31 छात्राएँ सहित कुल 93 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इनके साथ संकाय सदस्य, स्टाफ तथा संकेत भाषा अनुवादक भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को आधुनिक वैज्ञानिक शोध, तकनीकी प्रगति एवं प्रयोगशालाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।

इस भ्रमण का समन्वयन सीएसआईआर–सीएसआईओ की ओर से डॉ. नरेंद्र सिंह ,प्रिंसिपल साइंटिस्ट तथा एम.आर.ए.के. की ओर से डॉ. ऋतु सिंह ,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्राचार्य श्री दलजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं देखरेख में सम्पन्न हुआ।

संस्थान ने ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने हेतु महानिदेशक , तकनीकी शिक्षा, हरियाणा का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 5129 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 27 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 5129 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 3667 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1462 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 560 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 298 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 587 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1164 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2520 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को 373 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 120 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान 253 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

माता को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग 2 अक्तूबर से

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर – अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर, पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।


उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को 5 अक्तूबर से 19 नवंबर 2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 2 अक्तूबर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रद्वालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश

पुलिस विभाग को ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और उससे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के लिए तकनीकी उपायों के साथ-साथ जन-जागरूकता भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दिशा में नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हों। वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर कुल 473 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।

बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चालान प्रक्रिया के साथ-साथ आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी और उनके पालन से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ओवरस्पीडिंग के मामलों को रोकने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी पुलिस विभाग को दिए गए।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों पर समयबद्ध कार्रवाई कर, उसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचकूला में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए समिति में शामिल गैर-सरकारी सदस्यों से भी सुझाव आमंत्रित किए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, नगर निगम के अधिकारी तथा समिति के अन्य गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर :  सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम विभाग द्वारा इंफ्लेम अप्लायंसेज लिमिटेड, रायपुरुरानी ब्लॉक में सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रोहित बेरी, सहायक निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, अंबाला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों को मशीनों पर कार्य करते समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

साथ ही अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, श्रमिकों को काम करते समय अपनी जिम्मेदारियों के बारे में भी अवगत कराया गया।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

इंद्रधनुष आडिटोरियम में आयोजित होगा ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा के राज्यपाल करेंगे मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकूला में 28 सिंतबर को ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर अशीम कुमार घोष कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होंगे, जबकि लेडी गर्वनर श्रीमती मित्रा घोष और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वर्ष 1971 से हरियाणा में बच्चों के लिए शानदार सेवाएं प्रदान कर रही है। परिषद बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां चला जा रही है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 4756 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 26 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 4756 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 440 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 298 मीट्रिक टन  और हैफेड द्वारा 587 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 911 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2520 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

आयुक्त एव सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर:   हरियाणा हाउसिंग फॉर आल विभाग के आयुक्त एव सचिव मोहम्मद शाईन ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिकायत का एक तय समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का बारीकी से अध्ययन कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि वे रि-ओपन शिकायतों की शीघ्र ही समीक्षा करेंगे ताकि ऐसी शिकायतों का स्थाई समाधान किया जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी एसडीएम कालका से मिलकर कालका उपमंडल से संबंधित शिकायतों का निवारण करवाएं ताकि कोई शिकायत लंबित न रहे।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सभी विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं। उन्होने कहा कि समाधान शिविर का उदेश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अलग अलग कार्यालयों में न जाना पड़े और एक स्थान पर उनकी समस्याओं का एक तय समय सीमा में समाधान हो । उन्होने अधिकारियों से आहवान किया कि वे समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लें और उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहंुचाना है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार हरदेव, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com