जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए 21 अक्तूबर को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-12 02:48:272019-10-12 02:48:30मतदान के लिए 21 अक्तूबर को रहेगा वैतनिक अवकाशः उपायुक्त
पंचकूला, 11 अक्तूबर- विधानसभा आम चुनाव-2019 रूपी लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मतदान करने के संदेश से लघु सचिवालय परिसर की छटा अलग से देखते ही बनती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए निवेदन से सभी लोगों का ध्यान मतदान की अपील वाले होर्डिंगों की ओर आकर्षित हो रहा है। उपायुक्त की अपील से लघु सचिवालय परिसर सजा-सजा सा नजर आ रहा है। यह निवेदन निश्चित तौर पर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि चुनाव में जिला पंचूकला का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप टीम का भी गठन किया गया है और अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। स्वीप टीम द्वारा शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक आयोजन, खेल प्रतियोगिताओं व गावंों में जाकर बच्चों और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा होर्डिंग पर अपने संदेश के माध्यम से लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई है। बाक्स-दो मिनट वोट के लिए- अंगुली पर निशान जरूरी है मतदान के प्रेरित करने को लेकर लघु सचिवालय परिसर में लगे होर्डिंग पर जिला निर्वाचन अधिकारी के अलग-अलग संदेश हैं। उपायुक्त का संदेश है कि 21 अक्टूबर दो मिनट का समय वोट के प्रयोग के लिए जरूर निकालें। उपायुक्त का संदेश है कि 21 अक्टूबर को मतदान से चूकना नहीं है। अंगुली पर निशान जरूरी है। यह केवल स्याही का निशान नहीं ही नहीं बल्कि हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। 21 अक्टूबर को भूलना नहीं है और इसे याद रखना है। सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालना है।
बाक्स-प्रवेश द्वार पर मतदान को लेकर बनी रंगोली और हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड कर रहे हैं सबको आकर्षित
बाॅक्स-डीसी की अपील से पंचकूला जिले में बना उत्साहपूर्ण मतदान करने का माहौल शहर के सभी द्वारों पर होर्डिंगों के माध्यम से यूअर वोट मैटर्स के संदेश से सभी नागरिकों का स्वागत किया जा रहा है।
इसके साथ ही साईकल स्टैंडों पर मेरा वोट मेरा अधिकार का संदेश देकर मतदाताओं को अपने मत के अधिकार का प्रयोग अवश्य करने के प्रति प्रेरित किया गया है। इसके अलावा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर भी-हरियाणा की होगी स्थिति न्यारी जब वोट करेंगे हर नर-नारी का संदेश देकर मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। लघु सचिवालय के अंदर प्रवेश करने से पहले द्वार पर यूअर वोट मैटर्स के फलैक्स युवाओं और अन्य नागरिकों को उनकी जिम्मेदारी का अनुभव करवाते हैं। इसी प्रकार प्रवेश द्वार से पहले बच्चों ने मतदान करने को लेकर सुंदर रंगोली बनाई हुई है। मतदान करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया हुआ है, जिस पर युवा मतदाता बड़े उत्साह से अपने हस्ताक्षर कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे मतदान आवश्य करेंगे। उपायुक्त द्वारा लोगों से अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान की अपील की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि 21 अक्टूबर को जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, रंग और लिंग इत्यादि के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग पूर्ण निर्भिकता, गोपनीयता और स्वतंत्रता के साथ करें। हम सबने मतदान कर लोकतंत्र का महा पर्व बनाना है। नागरिकों की सुविधा के लिए जिला टोल फ्री नंबर दर्शाए गए हैं ताकि नागरिक चुनाव से संबंधित अपनी शिकायत के बारे में उनके संपक कर अपनी शंका दूर कर सकें। बाॅक्स-टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में दी गई है जानकारी
होर्डिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोट का प्रयोग करने के साथ-साथ मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जागरूक किया गया है। इसके साथ-साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघ्घन की शिकायत बारे सीविजल एप के बारे में जागरूक किया गया है।
बॉक्स
इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसे अपने मत का प्रयोग करके ही एक उत्सव का रूप दिया जा सकता है। जिला के सभी मतदाता 21 अक्टूबर को सभी जरूरी काम छोड़ कर व अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए लघु सचिवालय परिसर व अन्य जगहों पर होर्डिंग लगाए हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-12 02:45:092019-10-12 02:45:11उपायुक्त के मतदान के संदेश से सरोबार लघु सचिवालय
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश में अवकाश घोषित किया है। श्रम विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव द्वारा जारी किये गये आदेशो के अनुसार 21 अक्टूबर को सवेतन अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश की सीमा के अन्दर सभी दुकाने व व्यपारिक प्रतिष्ठानों में उन कर्मचारियों को अवकाश रहेगा जो हरियाणा के मतदाता है।
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर प्रचार-प्रसार करने वालों को जारी किए जाएंगे नोटिसः उपायुक्त
-इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर विझापन प्रसारण करने से पहले लेना होगा एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र
-सोशल मीडिया पर 24 घंटे रहेगी कमेटी के सदस्यों की निगरानी
-आदेशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्यवाही, एमसीएमसी कमेटी रखेगी पैनी नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब, वाटस एप सहित सोशल मीडिया के अन्य साधनों पर फर्जी अंकाउट बनाकर प्रचार-प्रसार करने वाले उम्मीदवार व सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं ,सोशल मीडिया पर मीडिया सर्टीफिकेशन और मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों की सोशल मीडिया, रेडियो व समाचार पत्रों पर पैनी निगाहे रखी जाएंगी।उपायुक्त ने कहा कि पेड न्यूज, सोशल मीडिया, विज्ञापन, पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, हैंडबिल आदि पर नजर रखने तथा इलेक्ट्रोनिक चैनल व रेडियो पर विज्ञापन प्रसारण के लिए अनुमति लेने तथा किसी भी प्रकार की पेड न्यूज और विज्ञापनों से सम्बन्धित शिकायत का निवारण करने के लिए मतस्य पालन विभाग कार्यालय के 65 नंबर कमरे में एमसीएमसी कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है और इस कंट्रोल रुम से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों को सोशल मीडिया के लिए बनाए गए अकाउंट की जानकारी एमसीएमसी कमेटी को देनी होगी ताकि इस अकाउंट के अनुसार निगरानी रखी जा सके। अगर किसी व्यक्ति या प्रत्याशी ने निर्धारित अकाउंट के बिना फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया के लिए विज्ञापन प्रसारण के लिए प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं है, लेकिन मतदान से 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देने के लिए एमसीएमसी कमेटी से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रमाण पत्र लेना जरुरी होगा, अगर इन आदेशों की अवहेलना की तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रसारित करवाए जाने वाले चुनाव विज्ञापनों के प्रसारण की पूर्व अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी से लेना अनिवार्य है। सभी केबल, इलेक्ट्रोनिक चैनल, सोशल मीडिया एवं एफएम रेडियो संचालक बिना पूर्व अनुमति के कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री या विज्ञापन प्रसारित नहीं कर सकता। इन आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि सम्बंधित उम्मीदवार को विज्ञापन प्रसारण की तिथि से तीन दिन पूर्व कमेटी से अनुमति लेनी होगी। जो केबल एवं एफएम रेडियो संचालक किसी भी दल या अभ्यार्थी का चुनाव प्रचार विज्ञापन जिस भी प्रारूप में अर्थात आडियो या वीडियो में प्रसारित करता है, तो उसकी दो-दो प्रति, प्रसारित अवधि एवं विज्ञापन खर्च का विवरण भी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी को देना होगा। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मोनिटरिंग कमेटी की अनुमति के बाद ही ऐसे विज्ञापन प्रसारित या प्रसारण किए जा सकेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों एवं चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों से अपील की कि वे केबल/एफएम रेडियो पर अपने चुनाव प्रचार विज्ञापन प्रसारित करवाए जाने से पूर्व इसकी अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी से अवश्य लें ताकि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना ना हो।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-11 03:40:352019-10-11 03:40:3821 अक्टूबर को मतदाताओं का रहेगा अवकाश
पंचकूला, 10 अक्टूबर- नवरात्रो/त्यौहारों के दौरान लोग मिठाईयों, अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा के पदाभिहित अधिकारी सुभाष चन्द द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्स्थ्य कर्मियों के साथ जिला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दुध की डेयरियो, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विशलेषण हेतू भेजे गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा के पदाभिहित अधिकारी सुभाष चन्द ने बताया कि टीम द्वारा सकेतड़ी की मानव कालोनी स्थित सैनी स्वीट्स से मोती चूर के लड्डू व रसगुल्ले, बिंदल स्वीट्स व अमर पतासा फैक्ट्री से पतीसा, सेक्टर 7 पूजा स्वीट्स से क्रीम व बदाम बर्फी, सेक्टर 12ए गुरू नानक डेरी व स्वीट्स से खोया बर्फी व पनीर के सैंपल लिए गए। इसके साथ-साथ जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उनको मौके पर नष्ट करवा दिया गया और सभी मिठाई विक्रेताओं एव निर्माताओं तथा अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी। सभी दुकानदारों को दूषित व बांसी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-10 18:36:292019-10-10 18:36:32पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों पर चैकिंग के दौरान सैंपल भरते खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम।
भारत में हर वर्ष ब्रेस्ट कैंसर के 1.50 लाख नए मरीज: डा. राजेश्वर सिंह
पंचकूला, 10 अक्तूबर ( ): भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर में बढ़ रहे रूझान संबंधी जागरूकता पैदा करने पारस अस्पताल पंचकूला के ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डा. बिग्रे. राजेश्वर सिंह, सर्जीकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटैंट डा. राजन साहू तथा रेडियोथैरेपी के कंस्लटैंट डा. परनीत सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। डा. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर संबोधन करते हुए गत चार दशकों से भारत में गर्भाश्य कैंसर सबसे अधिक जानलेवा माना जाता था, पर अब ब्रेस्ट कैंसर इससे भी अधिक जानलेवा साबित हो रहा है। ब्रेस्ट कैंसर हर साल 21 लाख महिलाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, जबकि भारत में हर वर्ष ब्रेस्ट कैंसर के 1.5 लाख नए केस सामने आ रहे हैं।
कुछ दशक पहले ब्रेस्ट कैंसर की समस्याएं महिलाओं में 50 साल की उम्र के बाद देखने में आती थी तथा इस बीमारी से प्रभावित जवान महिलाओं की गिनती बहुत कम थी। 65 से 70 प्रतिशत महिलाएं 50 साल से अधिक उम्र की होती थी तथा 30 से 35 प्रतिशत महिलाएं 50 वर्ष से कम उम्र की होती थी, जिनको ब्रेस्ट कैंसर की समस्या थी। पर अब जवान उम्र में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या आम हो गई है। करीब 50 प्रतिशत महिलाएं 25 से 60 वर्ष की उम्र के मध्य हैं, जो कैंसर से पीडि़त हैं। 60 प्रतिशत केस ऐसे हैं, जिनसे बचने की संभावना बहुत कम होती है तथा ज्यादातर की मौत हो रही है।
ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी गर्भाश्य कैंसर से भी ज्यादा तथा यह नए युग की जानलेवा बीमारी: डा. राजन साहू
डा. राजन साहू ने कहा कि उत्तरी भारत में ब्रेस्ट कैंसर के 50 प्रतिशत केस 25 से 60 साल की उम्र में सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर की मरीज महिलाओं में 27 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम इस प्रति जागरूक न हुए तो इसकी जांच नहीं करवाते तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की स्वयं जांच तथा मैमोग्राफी इसका पता लगाने के लिए साधारण तकनीक हैं, पर यह देखने में आया है कि भारत में 75 प्रतिशत महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की जांच से शर्माती हैं।
8 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा: डा. परनीत सिंह
डा. राजन साहू ने बताया कि दो प्रमुख फीमेल हारमोन एसट्रोजन तथा प्रोरीस्ट्रोन कैंसर के लिए जिम्मेदार हैं। एसट्रोजन सैलों में इजाफा करता है, जबकि प्रोरीस्ट्रोन सैलों को पक्का करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी महिला जिस में किसी बीमारी या शारीरिक क्रिया के कारण एसट्रोजन हारमोन में बहुत तेजी से इजाफा होता है, वह कैंसर प्रति अधिक जोखिम में होती है।
डा. परनीत सिंह ने कहा कि आगामी दो दशकों में भारत में कैंसर के केसों की गिनती में 70 प्रतिशत इजाफा होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर अभी भी एक बुराई समझी जा रही हैं तथा ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त महिलाएं अपने परिवार में इस के बारे खुलकर बात नहीं करती। उन्होंने कहा कि कैंसर के लिए हमें समाज के रवैये के कारण कैंसर के मरीज अपनी बीमारी के बारे खुलकर बात नहीं करते तथा डर का यह चक्कर ही प्राथमिक पड़ाव तथा कैंसर की जांच में अड़चन बना हुआ है। यही कारण है कि भारत में इस बीमारी की जांच में देरी हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में 60 प्रतिशत केसों में जांच तब होती है, जब कैंसर तीसरी या चौथी स्टेज पर पहुंच चुका होता है। इस कारण कैंसर के मरीजों के बचाव तथा बीमारी के इलाज की संभावना कम हो जाती है।
बच्चे को ब्रेस्ट फीड से कम हो सकता है ब्रेस्ट का कैंसर: डा. राजन साहू
पारस अस्पताल के पंचकूला के प्रमुख आशीष चड्ढा ने बताया कि पारस अस्पताल करनाल, अंबाला, यमुनानगर, पटियाला में हर माह कैंसर क्लीनिक चला रहा है, जहां माहिर डाक्टर कैंसर के प्रति अपनी राय देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल अब हिमाचल सरकार, सीजीएचएस अन्य कई विभागोंं के पैनल पर है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-10 18:23:162019-10-10 18:23:20कैंसर की मरीज महिलाओं में 25-30 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त : डा. बिग्रे. राजेश्वर सिंह
पंचकूला, 9 अक्तूबर- हरियाणा विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेपी कौशिक ने सेक्टर 12ए पंचकूला के सामुदायिक भवन में बुजुर्गोें के साथ बैठक कर उन्हें पंचकूला के नगरीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई करने को कहा।
ममता शर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय समाज में बुजुर्गों को देवताओं सा सम्मान दिया जाता है। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण किया जाता है। उनके बताये गये संस्कारों के अनुसार जीवन जिया जाता है। परिवार के नौजवान किसी भी सलाह और कार्य के लिये बुजुर्गों की नसीहत को ध्यान में रखते है। ऐसे में युवाओं और परिवार वालों को वे मतदान के प्रति प्रेरित करने में सबसे कारगर सिद्ध हो सकते है। इसलिये प्रत्येक बुजुर्ग मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का ब्रांड अंबेसडर है। बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे अपने परिवार में एक भी वयस्क सदस्य को मतदान के प्रति वंचित न रहने दें।
उन्होंने कहा कि आज हम जहां पर है। उसकी नीवं इन्हीं बुजुर्गों ने डाली है। इन्हीें की वजह से लोकतंत्र की स्थापना हुई। लोकतंत्र मजबूत हुआ। बुजुर्गों की वजह से ही पूरे विश्व में भारत की छवि एक संस्कारवादी राष्ट्र की छवि है। इसलिये आप सभी घर घर जाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान के लिये सभी को प्रेरित करें।
इस अवसर पर हाउंसिंग आॅनर्स एसोसिएशन सेक्टर 21 से एस के गोयल, सिटीजन वेलफेयर काउंसिल पंचकूला सेक्टर-7 से डाॅ एस के छाबड़ा, हाउस आॅनर्स वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 11 से आरसी साहनी, हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 17 से आरएन वर्मा, आर्मी सेासायटी सेक्टर 27 से कर्नल जगरूप सिंह, सेक्टर 26 से बीएस चैहान और एस के नागपाल सहित अनेको बुजुर्गों ने भाग लिया।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-09 14:22:402019-10-09 14:22:43हरियाणा विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जेपी कौशिक बुजुर्गांे से बातचीत करते हुए।
पंचकूला, 8 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी जे.पी. कौशिक को नियुक्त किया गया है ताकि वे शहरी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति प्रेरित कर सकें। उन्होंने बताया कि श्री कौशिक पंचकूला शहर के उन क्षेत्रो में लोगों को जागरूक करेंगे जहां पर खासकर मतदान प्रतिशत कम पाया जाता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा को श्री कौशिक के साथ समनवय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सोंपी गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-08 17:26:202019-10-08 17:26:23जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी जे.पी. कौशिक को नियुक्त किया गया
पंचकूला, 8 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान चुनाव आयोग तथा हरियाणा चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए छह टीमें काम कर रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके तहत लीकर माॅनिटरिंग सैल, 1950 हैल्पलाईन नंबर, सी-विजिल ऐप टीम, सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच, कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल तथा डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल का गठन किया गया है।
श्री आहूजा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी को सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच का नोडल अधिकारी बनाया गया है और एम.ए. ब्रांच के शिव शंकर को उनकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। यह टीम दो शिफटों में-प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक तथा दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत हैं और इसके लिए लिए दो-दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सी-विजिल ऐप टीम के लिए भी ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रबंधन निदेशक हरियाणा रोडवेज के लेखा अधिकारी रणधीर सिंह उनकी इसके लिए सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। इसके लिए 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 9463654621 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 8284919411 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 1950 हैल्पलाईन नंबर टीम के लिए जे.डी., डीआईसी, पंचकूला सचिन यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लीकर माॅनिटरिंग सैल कालका के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक सोनू यादव तथा पचंकूला के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक स्वतंत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल के लिए एडीए डाॅ. ज्योति पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल के लिए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी टीमें आपसी समनवय से निरंतरता में कार्य कर रही हैं
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-08 17:23:332019-10-08 17:23:36हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान चुनाव आयोग तथा हरियाणा चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए छह टीमें काम कर रही हैं।
पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत सेक्टर 12ए स्थित सार्थक स्कूल में स्वीप कोर कमेटी के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को वोट डालने के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी हरमिंदर सैनी और अनुसंधान अधिकारी जयवीर नरवाल ने भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिस तरह भवन निर्माण में प्रत्येक ईंट का महत्व होता है उसी तरह से लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। इसलिए-मेरे वोट से क्या होगा-की उदासीन अवधारणा को छोड़ कर देश निर्माण के इस महायज्ञ मे अपनी आहूति जरूर डालें। उन्होंने कहा कि बालकों में देश के विकास के प्रति अत्याधिक उत्साह होता है और ये बच्चे अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को मतदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी के बारे में जागृत करें। उन्होंने कहा कि बाल मन सकारात्मक चीजों को अधिक स्वीकार करता है और कई बार तो नकारात्मक विचारों से अपने माता-पिता और समाज को भी बचाता है। सभी बच्चों से निवेदन है कि वे मतदान के दिन सुबह उठ कर अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए अवश्य कहें। चाहे इसके लिए उन्हें जिद ही क्यूं न करनी हो।
कार्यक्रम में अनुसंधान अधिकारी ने कहा कि एक-एक बूंद से सागर भरता है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुद को कम करके आंकते हैं और सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा। यह धारणा स्वयं के प्रति तो नकारात्मक है ही अपितु देश के प्रति अत्यंत घातक हैै। देश लोगों से बनता है। लोगों के विचारों से बनता हैं। मतदान करना अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना है। इसलिए बच्चे अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए अवश्य प्रेरित करें।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-07 12:48:062019-10-07 12:48:09जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत सेक्टर 12ए स्थित सार्थक स्कूल में स्वीप कोर कमेटी के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को वोट डालने के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 7 अक्टूबर- 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। लोगों को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूलों-कालेजों तथा अन्य माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के एंटरी गेट पर मतदान करने की दिशा में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ मतदाता जागुरूकता अभियान स्वीप की जिला आईकोन प्रियंका शर्मा तथा नगराधीश नवीन आहूजा ने हस्ताक्षर करके की। उन्होंने-हमें मतदाता होने पर गर्व है और हम मतदान अवश्य करेंगे- थीम पर लगाए गए इस बोर्ड पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। मतदान के बगैर लोकतंत्र का कोई वजूद नहीं और एक-एक वोट कीमती है। प्रत्येक व्यक्ति वोट डाल कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन अवश्य करे। प्रियंका शर्मा ने कहा कि मेरे वोट से क्या फर्क पड़ता है की आदत को तिलांजलि देनी होगी। देश निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है। प्रत्येक विचार महत्वपूर्ण है। मतदान करना देश के प्रति अपना फर्ज निभाना है। इसमें युवा, बुजुर्ग महिलाएं, सबको अपना योगदान देना है। चुनाव में वोट डालने को बोझ न समझें बल्कि उत्सव मनाने जैसा अनुभव करते हुए वोट डालने जाएं। देश और प्रदेश की प्रगति के लिए वोट डालें।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-10-07 12:43:182019-10-07 12:43:2121 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।