Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

PINK OF HEALTH ‘ WITH ” PINATHON “

Panchkula- 20-10-2019

News 7 World Exclusive:

First of its kind…Pinkathon day at Panchkula city with smiles on faces, an initiative taken by the two females Dr.Deepa Puuri ,Mrs.Anjum Vig as city leads and ambassadors Pinkathon ,Panchkula.


Around 83 females took part in this fitness event on 20th oct’19 on a track marked near Yavnika park sector 5 panchkula.
The group started the day with warming up exercises followed by running around 3kms.It was a two hours long event which culminated by the medal ceramony.


Our Message to females ….
Hey, its Time to plan a new challenge, undertake a new route and a new Spirit of Pinkathon.Spirit of Pinkathon stands for self-belief.if i can..any one can !
What are you waiting for??? Wake up, lace up and just run for fun, health & fitness…become the seed of change…participate in this national movement of fitness for all women and India’s biggest only women’s run initiative…
We encourage the females of Panchkula to be a part and touch healthy lifestyle.
*Each One BE Healthy..be happy.

RUN TO CELEBRATE OUR BLESSED LIFETIME

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

फाइनल रिहर्सल के बाद चुनाव सामग्री लेकर मतदान करवाने बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

410 पोलिंग पार्टियों में शामिल 2056 कर्मचारी कल करवाएंगे मतदान

पंचकूला, 20 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कल 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए आज जिला के  कालका-01 और पंचकूला-02 विधान सभा क्षेत्रों के लिए दोेंनों रिर्टर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई। मास्टर ट्रेनर्स ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी। तत्पश्चात ईवीएम-वीवीपैट मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री की किट लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं। जिला में 410 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जिनमें शामिल 2056 कर्मचारी कल मतदान करवाएंगे।

यह जानकारी देते हुये कालका के रिटर्निंग अधिकारी राकेश संधु ने बताया कि  कालका विधानसभा क्षे़त्र की पोलिंग पार्टियां महिला राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 से अपने-अपने मतदान केन्द्रो के लिए रवाना होंगीं । पंचकूला  के रिर्टिनिंग अधिकारी ने बताया  कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1  से सामान लेकर रवाना हो गई है। 21 अक्टूबर को मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां सीधे जहां से सामान मिला है वहीं पर सामान वापिस जमा करवाना है।   रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विस क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाते हुए पीओ-एपीओ व पोलिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान करवाएं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी प्रत्याशी एक समान हैं और हमें न तो किसी का पक्ष लेना है और न ही किसी से भेदभाव करना है। उन्होंने कहा कि यहां से ईवीएम मशीनें व चुनाव सामग्री लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को सीधे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाना है और रात को मतदान केंद्र पर ही सोना है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी ईमानदारी, निष्पक्षता, पारदर्शिता व तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

आरओ ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र पर जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर लें और आपसी समन्वय के साथ मतदान प्रक्रिया की रुपरेखा तैयार कर लें। शाम को ही सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट्स से मिलकर उन्हें बता दें कि 21 अक्तूबर को सुबह 6 बजे मोक पोल करवाया जाएगा जिसमें पोलिंग एजेंट भी शामिल हों। मोक पोल के उपरांत सुबह ठीक 7 बजे मतदान शुरू करवाया जाए। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं व पुरषों की अलग-अलग लाइनें लगवाएं और एक पुरुष के पश्चात दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भेजा जाए। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित 116 वाहनों में ही बैठकर वापस उसी स्थान पर पहुंचेंगी जहां से उन्हें सामान दिया गया है। यहां ईवीएम मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री जमा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों की सहायता के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। यदि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन, वीवीपैट मशीन में खराबी आती है तो उसे सेक्टर ऑफिसर द्वारा बदला जाएगा। यदि वीवीपैट में खराबी आती है तो केवल वीवीपैट को बदला जाएगा लेकिन यदि ईवीएम मशीन में खराबी आती है तो ईवीएम व वीवीपैट, दोनों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर्स प्रत्येक 2 घंटे बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट देंगे। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पंचकूला : 19 अक्तूबर 2019 :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ 01नवंबर से 04 नवंबर 2019 तक जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह तोमर की देख रेख में करवाया जाऐगा जिसके लिए गौशाला ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री कुलभूषण गोयल, श्री नगेश मितल, भुपिंदर गोयल, श्री कुसुम गुप्ता जी द्धारा गौशाला धाम मनसा देवी पंचकूला मे भूमि पूजन किया और सपरिवार पांच कुंडिय गायत्री यज्ञ किया गौधाम के मान्यवरो ने सपरिवार हिस्सा लिया भूमि पूजन व यज्ञ कर्मकांड गायत्री परिवाजक श्री मंगत राम शर्मा जी द्धारा करवाए गए यज्ञ में श्री जितेंद्र वर्मा व श्री संदीप नारंग जी न्यूज 7 वर्ल्ड के चीफ आडिटर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया जिसकी जानकारी आज यहां जिला गायत्री परिवार पंचकूला के प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति मे दी

श्री संदीप नारंग जी

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा विधानसभा चुनाव के लिए स्थापित केन्द्रों पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी लेते हुए।

पंचकूला, 19 अक्तूबर- 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुाकेश कुमार आहूजा ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी संबंधित स्थानों का दौरा किया तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त ने 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत भी किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के लिए 01-कालका के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित मतगणना केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सेक्टर 1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित केन्द्र पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से, शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा प्रलोभन मुक्त मतदान करवाने के लिए गठित विभिन्न टीमों के सदस्यों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने चुनावी डियूटी के लिए नियुक्त आॅब्जर्वरों व माईक्रो आॅब्जर्वरों से भी मुलाकात कर जायजा लिया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है और इस दौरान चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा, नुक्कड सभा और रोड़ शो इतयादि आयोजित नहीं कर सकते तथा न ही उसमें भाग ले सकते हैं। चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों द्वारा समाचार पत्रों में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तर पर गठित मीडिया सेर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने आवश्यक है। उन्होंने ने बताया कि प्रचार बंद होने के बाद 20 व 21 अक्तूबर को कोई उम्मीदवार अगर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसकी मंजूरी एमसीएमसी कमेटी से लेनी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को प्रातरू 7 बजे से आरम्भ होगा जबकि मतगणना के लिए 24 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका के लिए दो अलग-अलग मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किए गए हैं, जहां के दूरभाष नंबर 0172-2585000, 2568313 पर संपर्क करके मतगणना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला में चिन्हित किए गये हैं 2080 दिव्यांग मतदाताः जिला निर्वाचन अधिकारी

पचंकूला, 17 अक्तूबर-  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान पंचकूला जिला के कुल 2080 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 965 तथा 02-पंचकूला में 1115 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले दिन मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैें कि विधानसभा चुनाव में 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को लाने- ले जाने की व्यवस्था समाज सेवकों के सहयोग से सुचारू रूप से करें ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपना वोट डाल सकें, जो दिव्यांगजन चलने-फिरने में असमर्थ हैं ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैम्प, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी दुरूस्त होनी चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सही प्रकार से रैम्प बने हों और मतदान केन्द्र परिसर तक जाने वाला रास्ता सही हो, जिससे की दिव्यांग मतदाताओं को दिक्कत न आए। पीडब्लयूडी (पर्सन विद डिस्ऐबिलिटिज) मतदाताओं को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तथा व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए। इस विषय को लेकर भी सभी सम्बन्धित को निर्देश दिये जा चुके हैं।उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंेगी। इस संदर्भ में भी सम्बन्धित आरओ को निर्देश दिये जा चुके हैं। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा, बिजली, शौचालय, मतदान केंद्र में आने-जाने के लिए दो दरवाजे इत्यादि निर्धारित सुविधाएं आदि उपलब्ध रहेंगी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाली गतिविधियां व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया – उपायुक्त

पंचकूला, 17 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के दृष्टिगत श्रम विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव द्वारा जारी किये गये आदेशो के अनुसार 21 अक्टूबर को सवेतन अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश की सीमा के अन्दर सभी दुकाने व व्यपारिक प्रतिष्ठानों में उन कर्मचारियों को अवकाश रहेगा जो हरियाणा के मतदाता है।

उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा।  

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरीः जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला, 17 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, समान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल, खर्च पर्यवेक्षक अजय कुलकर्णी और पुलिस पर्यवेक्षक ओपी ़ित्रपाठी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने ने कहा  कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले  चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कानून व सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त है। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा भी सोशल मीडिया व पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी अभियान पूरे जोरों पर है।

उन्होंने बताया कि डयूटी मैजिस्ट्रेट, सैक्टर ऑफिसर, सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग और लेखा टीमें तथा नोडल अधिकारियों की कमेटियां सुचारू रूप से कार्य में जुटी हैं। सी-विजिल यानि नागरिक सतर्कता ऐप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका निर्धारित समय के अनुसार निपटान कर दिया जाता है। सभी संवेदनशील विशेष तौर पर आर्थिक संवेदनशील 30 बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन संवेदनशील केन्द्रों पर वैब कास्टिंग कैमरे लगाए जाएंगे और उनका सीधा संपर्क चण्डीगढ मुख्यालय से कर दिया जाएगा। इससे मतदान केन्द्रों पर होने वाली हर गतिविधियों को मुख्य निर्वाचन विभाग  के अधिकारी चण्डीगढ़ मुख्यालय से सीधा देख सकेंगे। टोलफ्री नम्बर 1950 पर जानकारी लेने वाले लोगों को पर्याप्त रूप से जानकारी दी जा रही है। यह नम्बर 24 घंटे कार्यरत है। समाधान ऐप के साथ-साथ सुविधा और सुगम ऐप बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन ऐप की प्रक्रिया बारे समय-समय पर जानकारी देने का कार्य जारी है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी आर.ओ. को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मतदान केन्द्रों में बिजली की सप्लाई और बैकअप की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। एम्बूलेंस इत्यादि की व्यवस्था भी पूरी तरह व्यवस्थित होना अनिवार्य है। मतदान के बाद सम्बन्धित सैक्टर अधिकारी अपने सैक्टर की सभी बसों को अपनी देखरेख में स्ट्रोंग रूम के बाहर तक लाएंगे और सभी ईवीएम अपनी देखरेख में स्ट्रोंग रूम में जमा करवाएंगे। कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में पार्टी का झंडा का चिन्ह लेकर नही जा सकता, यह व्यवस्था भी सम्बन्धित आरओ प्राथमिकता के आधार पर करें।

बैठक में सामान्य पर्यवेक्षेक एसएस गिल ने कहा कि सभी आर.ओ. पर्याप्त रूप से इंनडेलिबल इंक अपने पास रखें। जिस विभाग की सरकारी गाड़ी को चुनाव के लिए अधिकृत किया जाए, उसकी मरम्मत और तेल का खर्चा भी चुनाव कार्यालय द्वारा दिया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं की मैनेजमैंट सही होनी चाहिए, इसके दृष्टिगत रैम्प, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ सम्बन्धित दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाने की व्यवस्था भी होना लाजमी है। सभी आर.ओ. माइक्रो आब्जर्वर की सूची अपडेट करें और चुनाव में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पहचान पत्र उपलब्ध करवाएं। फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को भी पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

खर्च पर्यवेक्षक अजय कुलकर्णी ने कहा कि सहायक खर्च पर्यवेक्षकों को  प्रत्याशियों के खर्च का पूरा रिकॉर्ड तैयार करके उन्हें समय-समय पर खर्च का स्कोर कार्ड दिखाना है ताकि वे 28 लाख रुपये की निर्धारित सीमा में ही खर्च करें। उन्होंने कहा कि टीम सदस्य अपना कार्य विनम्रता और सहनशीलता के साथ करेंगे तो उनका कार्य सरल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी बोझ के प्रसन्नतापूर्वक चुनावी डयूटी को निभाएं।  पुलिस पर्यवेक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि सभी आर.ओ. अपराधिक किस्म के असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और उनकी सूची अपडेट करें। यदि कोई ऐसा व्यक्ति जमानत पर बाहर आया हुआ है तो उस पर भी विशेष नजर रखी जानी चाहिए। पिछले चुनाव में जो हिस्ट्रीशिटर रहे हैं, उन पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है। पुलिस अधिकारी समय-समय पर असलाह दुकानों की चैकिंग करें तथा सम्बन्धित थानो में जमा करवाए गए हथियारों की भी समय-समय पर चैकिंग करें। जो वोटर लिस्ट राजनैतिक दलों या किसी अन्य को देनी है, उसमें सर्विस वोटर का ब्यौरा होना भी लाजमी है। पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पट्रोलिंग की व्यवस्था को कार्य रूप में परिणत करें और नियमित रूप से गाडियों की चैकिंग करें। उन्होंने यह भी कहा कि एमसीसी की उल्लंघना होने पर तुरंत सम्बन्धित को नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाएं। 

इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं व अर्ध सैनिक बलों सहित अतिरिक्त पुलिस बल से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ पूरा समनवय स्थापित है। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और प्रलोभन तथा भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, रिटर्निंग अधिकारी कालका राकेश संधू, रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला सुशील कुमार, डीईटीसी सेल्स टैक्स एनआर फूले, सहायक खर्च पर्यवेक्षक अमरेश्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी बेचने के लिए प्रदान किए जाने वाले पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर को घटा से 17 अक्तूबर कर दी

पंचकूला, 16 अक्तूबर- दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी बेचने के लिए प्रदान किए जाने वाले पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर को घटा से 17 अक्तूबर कर दी गई है जबकि लाईसेंस प्रदान करने के लिए 20 के स्थान पर 18 अक्तूबर को ड्रा निकाला जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पटाखों के लाईसेंस प्रदान करने के लिए निकाला जा रहा ड्रा 18 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे निकाला जाएगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

डवैच्प्द्ध द्वारा 2019 में सातवीं आर्थिक जनगणना आयोजित की जा रही है।

पंचकूला, 16 अक्तूबर- देश में सभी आर्थिक प्रतिष्ठानों के विभिन्न परिचालन और संरचनात्मक पहलुओं पर अलग-अलग जानकारी प्रदान करने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन ;डवैच्प्द्ध द्वारा 2019 में सातवीं आर्थिक जनगणना आयोजित की जा रही है। आर्थिक जनगणना भौगोलिक प्रसार, आर्थिक गतिविधियों के समूहों, स्वामित्व पैटर्न, आर्थिक गतिविधियों में लगे प्रतिष्ठानों के व्यक्ति आदि को मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सातवीं आर्थिक जनगणना (इकोनोमिक सर्वे) के संचालन के लिए, डवैच्प् ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में भागीदारी की है। काॅमन सर्विस सेंटर द्वारा लगे प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को डेटा कैप्चर, मान्यता, रिपोर्ट निर्माण और प्रसार के लिए विकसित मोबाइल एप्लिकेशन पर डेटा एकत्र करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। 7 वें चुनाव आयोग का कार्यक्षेत्र राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जा रहा है।

आंकड़ों के संग्रह अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के माध्यम से डेटा एकत्र किया जाएगा। एकत्र किए गए घरेलू और स्थापना स्तर के आंकड़ों को गोपनीय रखा जाएगा और राज्य द्वारा केवल विकास योजना और सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। प्रगणकों द्वारा एकत्र किए गए डेटा को पर्यवेक्षकों द्वारा संबंधित घरेलू और प्रतिष्ठानों की बाद की यात्रा में सत्यापित किया जाएगा। डेटा संग्रह और प्रसंस्करण के पूरा होने के बाद, 7 वीं आर्थिक जनगणना के सांख्यिकीय परिणाम जारी किए जाएंगे। क्षेत्रीय भाषा समर्थन के साथ एक समर्पित हेल्पडेस्क एक टोलफ्री नंबर (1800-3000-3468) के साथ स्थापित किया गया है, जो सामान्य रूप से फील्डवर्कर्स और नागरिकों के प्रश्नों को संबोधित करने के लिए है। मंत्रालय की वेबसाइट ;ीजजचरूध्ध्उवेचपण्दपबण्पदध्7जीमबवदवउपब.बमदेनेद्ध पर एक समर्पित वेब-पेज बनाया गया है, ताकि 7 वें चुनाव आयोग के आचरण के विभिन्न पहलुओं पर सूचना का प्रसार किया जा सके।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी से निभाएं अपनी भूमिकाः सामान्य पर्यवेक्षक

पंचकूला, 16 अक्तूबर-  चुनावों में माइक्रो आब्जर्वर चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ये पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से लेकर सामान्य पर्यवेक्षक तक संपर्क में रहते हैं। चुनाव व्यवस्था में माईक्रो आब्र्जवर एक सेतु का कार्य करते हैं। यह बात सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने माईक्रो आॅब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कही। वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के साथ सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संयुक्त रूप से 200 माइक्रो ऑब्जवरर्स को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे। 

श्री गिल ने कहा कि  चुनावी डयूटी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और इसमें लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी चुनाव आयोग के लिए बड़ी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बड़े गौरव की बात है। यह सीधा लोकतंत्र के यज्ञ में आहूति डालने के समान है। सभी माइक्रो आब्र्जवर सीधे चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करेंगे। 

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने माईक्रो आब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों के साथ ही जाना है तथा 21 को साथ ही वापस आना है। इस दौरान हर प्रक्रिया को बारीकी से देखना है तथा रिपोर्ट करनी है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की बारिकीयों के बारे में समझाते हुए बताया कि माइक्रो आब्जर्वर के लिए निर्धारित प्रफोर्मा है जिसमें रिपोर्ट देनी है। आपको पोलिंग पार्टी के साथ जाने के बाद वहां की रिपोर्ट तुरंत देनी है। वहां पर बूथ स्थापित होने तथा सुबह मोक पोल व पोलिंग एजेंट से लेकर दिनभर की प्रक्रिया पर नजर रखना है तथा रिपोर्ट देनी है। मतदान के दिन सायं 3 बजे व 6 बजे तक की वोटिंग तथा 6 बजे कितने मतदाता लाइन में लगे हैं तथा कितनी वोट हुई इसकी रिपोर्ट भी देनी है। सीलिंग आदि की प्रक्रिया पर भी माईक्रो आॅब्र्जवर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी के साथ फार्म 17ए की रिपोर्ट का मिलान करें।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने का कार्य करेंगे। यदि कहीं पैसे बांटे जाने, शराब या उपहारों के वितरण आदि का कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वे इसकी सूचना अविलंब दें ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी तथा निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया और इसके लिए उन्हें अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका राकेश संधू बताया कि हम सबका एकमात्र उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। इसके लिए सबको आपसी समन्वय व सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग की ओर से यहां भेजे गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक को मतदान प्रक्रिया की रिपोर्ट देने तथा मतदान में पोलिंग पार्टी का सहयोग करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मतदान प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता फोटोयुक्त वोटर स्लिप के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 में से किसी एक पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि मोक पोल की प्रक्रिया माईक्रो आॅब्र्जवरों की देखरेख में होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।

उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान के दिन भरे जाने वाले फार्म व उनके कॉलम के संबंध में विशेष हिदायतें भी दीं। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान की गोपनीयता भी सुनिश्चित करें। वे यह ध्यान रखें कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन के पास मतदाता के अलावा कोई और व्यक्ति न जाने पाए और ईवीएम की टेबल किसी खिडकी या खुली जगह की तरफ न बनाई जाए जहां से कोई अन्य मतदान प्रक्रिया देख सके। 


बाॅक्स- पंचकूला व कालका में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथ संवेदनशीलः उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपाुयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सच्चे लोकतंत्र में किसी भी मत को धन, भय व अन्य किसी लालच से खरीदा नहीं जाना चाहिए। यह अभिव्यक्ति मतदाता के विवेक पूर्ण दिल और दिमाग से ही होनी चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन प्रलोभन मुक्त चुनाव करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पर विधानसभा क्षेत्र कालका  में रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला  में बने पोलिंग बूथ नंबर 104 व लेबर कालोनी रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 2 में बने पोलिंग बूथ नंबर 105 व 106 को आर्थिक तौर संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में खड़क मंगोली में जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 11, 12, 13, 14 व 15, भैंसा टिब्बा के प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंक बूथ नंबर 7, 8, 9 व 10, इंदिरा  कालोनी सेक्टर 17 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ नंबर  119, जीएमएमएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 120 व राजकीय प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 121, 122 व 123, राजीव कालोनी सेक्टर 17 के ब्लू बर्ड माॅडल स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 117, 118, 124 व 125 तथा सेंट मिशेल स्कूल सेक्टर 16 में बने पोलिंग बूथ नंबर 126, 127, 128 व 129, आशियाना सेक्टर 20 में जीएमपीएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 53 व 53, आशियाना सेक्टर 26 में ब्राईट स्कूल साईट-1 में बने पोलिंग बूथ नंबर 60, सामुदायिक केन्द्र हाॅल आशियाना सेक्टर 28 में बने पोलिंग बूथ नंबर 61 और एक्सीअन एचएसवीपी डिवीजन नंबर 3 ओद्यौगिक क्षेत्र में बने पोलिंग बूथ नंबर 149 को आर्थिक तौर पर संवेदनशील घोषित किया गया है। 

बाक्स- डीसीपी ने दिया सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण

जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और मतदान अधिकारियों को आपसी समनव्य से कार्य करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और प्रलोभन रहित चुनाव संपन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी के साथ मिल कर चुनावी अधिकारियों के साथ काम करें। चुनावी प्रबंधन की सफलता टीम की भावना पर आधारित है। जितनी संगठित टीम होगी उतना ही शांतिपूर्ण मतदान होगा। यह सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बड़े गौरव की डयूटी है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना0 व रिटर्निंग अधिकारी पचंकूला सुशील कुमार तथा नगराधीश नवीन आहूजा भी उपस्थित थे।