Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया।

 पंचकूला, 31 अक्तूबर-

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया। जिसमें रंगोली, फेस पेंटिगं, कार्ड मेंकिगं, थाली पूजन, क्लस सजावट, दिया व मोमबती मेकिंग, प्रशनोतरी प्रतियोगिता द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप में करवाई गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 28 स्कुलों के 220 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को रिफै्रसमैन्ट बाटी गई। उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के स्वार्गीण विकास व बच्चांे की प्रतिभाओं निखारना ही बाल कल्याण परिषद् का प्रयास रहता है और इस प्रतियोगिता मंे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताए दिनाकं 04, 05, 06 नवम्बर 2019 को करवाए जाएगें और डिविजन लेवल प्रतियोगिता दिनाकं 09, 10 नवम्बर 2019 को अम्बाला में करवाई जाएगी व डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अनिता ने निर्णायक की भूमिका निभाई व जिला बाल कल्याण परिषद् के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है।

पंचकूला, 31 अक्तूबर-     हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन को साकार किया है। नौजवानों को आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे। 

मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया। 

इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान विभूति से प्रेरणा लेगी।    

  कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

प्ंाचकूला, 31 अक्तूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन्न को साकार किया है। नौजवानों को आहवान् करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी दौड़ का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान् विभूति से प्रेरणा लेगी।


कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कला उत्सव व टेंलेंट सर्च की जिला प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला , 30 अक्तूबर 

       हरियाणा राज्य परियोजना परिषद के सौजन्य से कक्षा नौंवी से बाहरवीं का कला उत्सव व कक्षा छठी से आठवीं का टैंलेट सर्च की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए में किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियांे ने भाग लिया।       

जिला स्तरीय टेंलेट सर्च प्रतियोगिता में समूह गान में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 ने, राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला ने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 जिला स्तरीय कला उत्सव में एकल गायन में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय, मानक टाबरा के ब्रिज मोहित ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना के सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में लड़कियों की प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की मनीषा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी की हिमानी ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्युल आर्टस के लड़कों के वर्ग में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के रितिक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के राजा ने द्वितीय व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के राहुल व मांधना के हितेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्टस के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी कीे मुस्कान ने पहला, संयुक्त रूप से दूसरा स्थान सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की चांसी व राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला की भारती ने व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की कोमल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली की षिवानी ने प्राप्त किया।

 कला उत्सव की वाद्य यंत्र की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के रोहित ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने द्वितीय व सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।     

   इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया वो तो बधाई के पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य ध्येय हरियाणवी संस्कृति से छात्राओं को रूबरू करवाना है।     

  विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश चैहान ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ंकिसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है। विद्यार्थी जब किसी प्रतियोगिता में आते हैं, तो वो हर प्रतियोगिता में कुछ न कुछ सीखकर जाते हैं, जो कि उनके भावी जीवन में भी सहायक होता है।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, बलबीर , वकील व प्रोग्राम इंचार्ज नमिता भी उपस्थित रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़- सुशील कुमार।

पंचकूला 30 अक्तूबर।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से  सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी (ना0) सुशील कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडने का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी भाग लेगें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएसए नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी,  पीटीआई, एनसीसी के लडके लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।  

एसडीएम ने बताया कि लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प करवाया जाएगा।


Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जीरी की बोरिया चोरी करने का आरोपी काबू

पंचकुला 29 अक्टूबर :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुर रानी की टीम द्वारा रायपुर रानी मण्डी मे जीरी की बोरीया चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राम कुमार पुत्र शिव चन्द वासी गांव झरमडी, लालरू, पंजाब के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर रानी वासी एक आढती ने पुलिस को सूचना दी कि रायपुर रानी मण्डी मे उसकी आढत की दुकान से पिछले कई दिनों से जीरी की बोरिया चोरी हो रही थी । इस बारे उसने पुलिस को सूचना दी । पुलिस द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए अनाज मण्डी रायपुर रानी से आरोपी राम कुमार को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक में प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया और प्रबंधों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की।उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी की तीन स्तरीय दौड़  क्रमशः 10 कि.मी.,5 कि.मी. व 3 कि.मी की होगी।  इनमें से 10 कि.मी. की दौड़ परेड ग्राउंड से आरंभ होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से होते हुए 7-17 चैंक, 11-15 चैंक से होकर बस स्टैंड चैंक से होती हुई परेड ग्राउंड पर ही संपन्न हो जायेगी। दूसरी 5 कि.मी. की दौड़ का रूट चार्ट इस प्रकार होगी- परेड ग्राउंड से शुरू होकर बेला विस्टा चैंक, शालीमार चैंक से बस स्टैड चैंक होते हुए परेड ग्राउंड पर संपन्न होगी। तीसरी 3 किमी वाले रूट चार्ट की दौड़ परेड ग्राउंड, शालीमार चैंक से होते हुए बस स्टेड चैंक से होते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगी।   

 उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाडियों के अलावा 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, काॅलेज के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भी भागीदारी करेंगे। खिलाडियों व विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने व उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने खेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मैराथन के शुरू होने से पूर्व परेड ग्राउंड में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जायेगी। उपायुक्त ने सभी जिला पंचकूला वासियों, जन प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी रन फॉर यूनिटी मैराथन में शामिल होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करें। उन्होंने कहा कि भारत का जो वर्तमान स्वरूप देखने को मिल रहा है। वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की नीतियों की बदौलत है। उन्होंने चालाक अंग्रेजी हुकूमत के विभाजनकारी इरादो को अपने मजबूत मनोबल से परास्त कर विभिन्न रियासतों को एकता के सूत्र बांधकर वर्तमान भारत का निर्माण किया। उनका योगदान इतिहास मेें अद्वितीय है। उनका कार्य बिस्मार्क से कहीं अधिक महान और कठिन था। वास्तव में तो उनकी तुलना चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और समुद्रगुप्त के साथ ही की जा सकती हैं । इसलिए आधुनिक भारत के इस निर्माता को सच्ची श्रद्धांजली देने के लिए अपनी निंद्रा का त्याग कर सुबह 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा जरूर ले और दूसरों को भी प्रेरित करें।

यह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात होगी कि पूरा पंचकूला बच्चें, बुजुर्गं, नौजवान, महिलायें 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी की दौड़ में शामिल हो।   बैठक में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी हरविन्द्र सैनी, डीईटीसी एन आर फूले सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

पंचकूला, 29 अक्तूबर-    सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और विश्व बैंक की सहायता से प्रमुख प्रौद्योगिकी केंद्र प्रणाली कार्यक्रम टीसीएसपी के तहत रोहतक में स्थापित इस केंद्र में युवाओं के लिए रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश शुरू हो चुके हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रोहतक में 100 करोड़ से अधिक की लागत से हरियाणा राज्य का पहला एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें 3 महीनें तक के कम अवधि और 1 वर्ष से लंबी अवधि तक के पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा हरियाणा के नवयुवकों का कौशल विकास करके उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र का उद्देश्य यह भी है कि युवकों का एंटरप्रेन्योर बनाने में मदद की जाए। यह केंद्र प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान करेगा। इस केंद्र में 20 से अधिक पाठयक्रमोें में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 1 महीने से 3 महीने तक का शाॅर्ट टर्म कोर्स, 3 महीने से 1 वर्ष तक का मध्यम अवधि पाठयक्रम तथा 1 वर्ष का लंबी अवधि का पाठयक्रम भी आरंभ किया गया हैं। इनमें सीएनसी मशीनिंग दल, डिजाइनिंग एडवांस, मशीनिंग सीएनसी टर्निंग, मीनिंग फिटर एंड रिवर मशीनिस्ट टूल रूम टूल एंड डाई मेकिंग इत्यादि सहित अन्य तरह के करीब 21 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक नवयुवक इस केंद्र से कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 से सायः 5ः00 बजे तक जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन

News 7 World Live:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था, इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था, कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।