Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अधिकारीगण आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए करें काम – उपायुक्त

21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की होगी बैठक

दिशा की बैठक में 26 विभागों की 67 योजनाओं की होगी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएं। आमजन को सभी प्रकार के लाभ मिलने चाहिएं। अधिकारी- कर्मचारी आमजन के जीवन को सरल बनाने के लिए काम करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक के उपरांत जिला के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा कर रहीं थी।

उपायुक्त ने बताया कि 21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में सुबह 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री वरूण चौधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, दिशा मंडल के निर्देशानुसार 26 विभागों की 67 योजनाओं को समीक्षा में शामिल किया गया है। बैठक में सांसद के अलावा स्थानीय विधायक, नगर निगम मेयर, जिला परिषद और नगर परिषद चेयरमैन के अलावा पंचायत समिति पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी व मोरनी के अध्यक्ष को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला खेल अधिकारी नील कमल, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

दुर्लभ एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों पर कालका में दो दिवसीय प्रदर्शनी

For Detailed

पंचकूला 19  फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में अभिलेखागार विभाग हरियाणा द्वारा दुर्लभ एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने स्टाफ सहित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी की प्रशंसा की।  

इस प्रदर्शनी में मुख्ता 1836 में दिल्ली के आयुक्त मि. डब्ल्यू  फेजर की हत्या के जुल्म में शमशुद्दीन खान को फांसी की सजा, 1857 में अंबाला छावनी में आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट, 10 मई 1857 को अंबाला में 5वीं और 60वीं रेजीमेंटों द्वारा शस्त्र उठाने की रिपोर्ट, 1857 के जन विद्रोह के समय हरियाणा की स्थिति, 1857 में चांदनी चौक का चित्र, 1858 आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह के गहनों की सूची, 1857 महारानी विक्टोरिया की घोषणा, 1874 नाना साहिब को जेल, 1887 में थानेसर में सूर्य ग्रहण मेले में 19 अगस्त को एकत्रित लोगों का विवरण, लाला लाजपत राय आर्य समाज के नेता के रूप में, 1874 नाना साहिब को जेल, 1887 में थानेसर में सूर्य ग्रहण मेले में एकत्रित लोगों का विवरण, 1911 साक्षरता की संख्या 1924 – 25 स्कूलों की संख्या, 1926 कॉलेज शिक्षा, 1919 महात्मा गांधी को पंजाब आने पर प्रतिबंध, 1919 के मुंबई क्रोनिकल में 11 अप्रैल, 1919 को महात्मा गांधी की पलवल में हुई गिरफ्तारी का विस्तृत समाचार, 1919 जाट गजट में दंगे व अव्यवस्था का समाचार प्रकाशित करने पर प्रतिबंध, 1920 लाल मुरली धर द्वारा राय साहब की उपाधि का परित्याग, 1922 विदेशी कपड़ों के बहिष्कार करने के संबंध में रिपोर्ट, 1925 सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930 शाहाबाद के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन, 1930 में शहीद भगत सिंह का मृत्यु दंड का फरमान, 1940 बिना वारंट के गिरफ्तारी, 1942 सभी कांग्रेसी संस्थाओं को  अवैध घोषित किया जाना, 1966 पंजाब राज्य के पुनर्गठन और हरियाणा राज्य के गठन के लिए संसद का अधिनियम, शमशुद्दीन खान, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह, शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय 1919 को महात्मा गांधी को पलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हुए, 1930 में अंबाला में महिला स्वयंसेवकों द्वारा नमक कानून तोड़ना आफिवका भव्य प्रदर्शन किया गया।

 इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में  पांडुलिपियों में दादू दयाल की वाणी, गुरु चेला गोष्ठी, लाला अमीर चंद की जन्म पत्री, सलोतरा, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के वीरों की फोटो प्रतियां भी प्रदर्शित की गई। प्रस्तुत प्रदर्शनी श्रीमती मनोज अभिलेखपाल, श्रीमती मीनाक्षी अभिलेखपाल, विपन कुमार, मोनू संधू अभिलेखागार विभाग हरियाणा और महाविद्यालय कालका के सेलिब्रेशन ऑफ  डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर डॉ बिंदु शर्मा, प्रोफेसर डॉ प्रदीप, प्रोफेसर जगपाल, प्रोफेसर डॉ बिंदु रानी प्रोफेसर डॉ नवनीत नैंसी असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉ सोनाली डॉ नमिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

प्रस्तुत प्रदर्शनी को सफल बनाने में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रवीन का अद्वितीय योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को मिलना चाहिए – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए। अब तक करीब 21 हजार आवेदन पत्र किए जा चुके हैं।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

औद्योगिक समूहों द्वारा कार्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत विविध संस्थाओं को मैडिकल कालेज, स्कूल एवं परिसरों में समग्र विकास के लिए तैयार की गई है व्यापक योजना- पी के दास

मई 2024 से जनवरी 2025 तक 26 बैठकों के माध्यम से 258 प्रस्तावों पर हुआ विचार

2,62,670.30 करोड़ रूपये की परियोजना के लिए दी गई मंजूरी

9 सरकारी परियोजनाओं रेवाड़ी में एम्स अस्पताल, अमृता अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, कल्पना चावला गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज यमुनानगर हरियाणा, हिसार में नागरिक उड्डयन का एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र एम/एस नोर्थ स्टार टावर्स प्राईवेट लिमिटेड,

 खरखौदा-सोनीपत और मानेसर-गुरुग्राम में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड परियोजना द्वारा गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, सिरसा को प्रदान की गई पर्यावरण मंजूरी  

For Detailed

पंचकूला 18 फरवरी –                अप्रैल 2024 में श्री पी के दास, आईएएस को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा अधिसूचना एस.ओ. संख्या 1707 (ई) दिनांक 12.04.2024 के तहत राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। अपनी नियुक्ति के पहले दिन से ही श्री पी के दास ने उद्योग जगत के साथ विविध बैठकों एवं प्रेरणा शिविरों के माध्यम से पर्यावरण उत्तरदायित्व योजना के तहत हरियाणा के विविध संस्थानों एवं परिसरों में व्यापक योजना का व्यवहारिक रूप प्रदान करने का कार्य किया है। 

1 मई, 2024 तक राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, हरियाणा के समक्ष 98 प्रस्ताव लंबित थे। 15.04.2024 से आज तक प्राधिकरण ने 26 बैठकों में 258 प्रस्तावों पर विचार किया। इनमें से 214 विभिन्न रियल एस्टेट परियोजनाएं, अस्पताल, हर्बल प्रसंस्करण इकाई, इस्पात उद्योग, औद्योगिक शेड/गोदाम, मेडिकल कॉलेज, संस्थान स्कूल, अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयां और 32 खनन प्रस्तावों को पर्यावरण मंजूरी दी गई। उपरोक्त परियोजनाओं का कुल परियोजना मूल्य 2,62,670.30 करोड़ है। विदित है कि 9 सरकारी परियोजनाओं को भी पर्यावरण मंजूरी प्रदान की गई है। इनमें उल्लेखनीय हैं रेवाड़ी में एम्स अस्पताल, अमृता अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, कल्पना चावला गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज यमुनानगर हरियाणा, हिसार में नागरिक उड्डयन का एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र एम/एस नोर्थ स्टार टावर्स प्राईवेट लिमिटेड को ग्रुप हाउसिंग के लिए, इसके अतिरिक्त खरखौदा-सोनीपत और मानेसर-गुरुग्राम में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड परियोजना द्वारा गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, सिरसा के लिए ऋण दिया गया है। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास एवं विभिन्न परियोजनाओं हेतु पर्यावरण प्रबंधन योजना के कॉर्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व के तहत 163.96 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है।

खनन क्षेत्र में माईनिंग कम्पनियां प्रभावित क्षेत्र के आसपास के किसी नजदीकी गांव के पंचायती जमीन पर पौधारोपण करके वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करेंगे। पौधारोपण के लिए औषधिय एवं फलदार वनस्पतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। लगातार 5 वर्षों तक उसकी देखभाल करके उस गांव के किसान एवं पंचायत को वापिस कर दिया जाएगा जिससे वहां के स्थानीय लोगों के आय में वृद्धि हो सके। माईनिंग कम्पनियां जिस सड़क का इस्तेमाल करेंगी उसके रख-रखाव एवं मरम्मत का दायित्व उनका होगा। माईनिंग कम्पनियां प्रयोग होने वाले सड़क मार्ग के दोनो तरफ हरित पट्टी बनाएंगे। 

औद्योगिक इकाइयां एवं आवासीय कालोनियों से निकलने वाले शिविर के पानी के शुद्धिकरण हेतु शिविर ट्रीटमेन्ट प्लांट की स्थापना करके दूषित जल को शुद्धिकृत करके खेतों एवं पौधों की सिंचाई के लिए उपयोग करने की संस्कृति को बढ़ावा देना। उपलब्ध वेस्ट वाटर से 125 प्रतिशत अधिक की क्षमता ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिससे जल प्रबन्धन एवं जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य करने का मार्ग प्रशस्त होगा। 

बारिश के पानी के प्रबन्धन हेतु आर डब्ल्यू एस पीटस योजना का लागू करके जल जमाव से मुक्ति और जल संरक्षण के अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

ठोस कचरा प्रबन्धन की दिशा में कार्य करने की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए जैविक कचरा प्रबन्धन के लिए परम्परागत रूप से उपयोग में लाई जा रही मशीनों के क्षमतासंवर्धन पर बल दिया जा रहा है। जिससे आग्रेनिक वेस्ट कंवर्टर के प्रयोग को बढ़ावा मिल रहा है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पीडब्ल्यूडी विभाग ने पिछले 7 दिनों में समाधान शिविर में आई 29 शिकायतों का किया निपटारा

लघु सचिवालय, नगर निगम कार्यालय व एसडीएम कार्यालय कालका प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित होते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आई शिकायतों में से पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों ने 53 शिकायतों का समाधान किया। इनमें से पीडब्ल्यूडी विभाग ने 29 शिकायतों का निपटान किया है।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रदेशभर की आरटीएस में जिला पंचकूला 15वें स्थान से 8वें स्थान पर पहुंचा

अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर अब सप्ताह में एक बार समीक्षा जरूर की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के जिलों की आरटीएस में जिला पंचकूला 15वें स्थान से अब आठवें स्थान पर पहुंच चुका है। इस स्थान को पहले नंबर पर लाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द करना होगा। ताकि इस रेंकिंग को नंबर वन किया जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

देश के संस्कारों का आधार है संस्कृत – राजकुमार मक्कड़

श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पञ्चकूला ने राष्ट्रस्तरीय ज्योतिष्–कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 फरवरी – श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पञ्चकूला द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय आभासीय (Online) राष्ट्रस्तरीय ज्योतिष्–कार्यशाला के समापन सत्र का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रपतिसम्मान से सम्मानित श्री राजकुमार मक्कड़, पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन, हरियाणा सरकार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ।

मुख्यातिथि ने कहा कि हरियाणा संस्कृत एवं संस्कारों की धरती है। इस धरा पर हरियाणा सरकार के द्वारा संस्कृत के उत्थान के लिए महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल व श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला की स्थापना किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। संस्कृत भारत के संस्कारों का आधार है। गीता की पावनधरा हरियाणा से इस प्रकार के ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने महाविद्यालय के इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय भारत की प्राच्य विद्या के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभा रहा है। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों से संस्कृत एवं ज्योतिष् शास्त्र को जन–जन तक पहुंचाने की अपील की।

राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक डॉ. सुनीलकुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्पूर्ण भारत से आभासीय माध्यम से 100 प्रतिभागी भाग लिया है एवं संसाधक (रिसोर्स पर्सन) के रूप में डॉ कृष्ण चन्द्रशास्त्री , श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली से डॉ. देशबन्धु, डॉ. बृजमोहन, डॉ. जगदीश, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, मूदंडी से डॉ. नरेशदत्त, डॉ. नवीन शर्मा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र ईमेल माध्यम से भेजे जाएंगे। इस उद्घाटन सत्र में प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता द्वारा समागत मुख्यातिथि का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजबीर द्वारा मञ्चसञ्चालन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं प्रतिभागी आभासीय माध्यम से उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह

For Detailed

पंचकूला 15 फरवरी – पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने सीनियर्स, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रभारी मीना गहलावत ने 12वीं छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।

विदाई समारोह एक स्वाभाविक और मजेदार कार्यक्रम रहा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा छात्राओं और शिक्षकों ने कैटवॉक शो में भाग लिया। छात्रों ने अपने शिक्षकों को मजाकिया और स्नेही नामों से पुकारा, जिससे माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयबीर सिंह रंगा में बताया की कार्यक्रम का समापन छात्राओं के आग्रह पर टीचर्स के साथ फोटो तथा स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जहां छात्रों और शिक्षकों ने भावनात्मक पलों को साझा किया और 12वीं के बैच को विदाई दी।

इस पार्टी को चंद्रमोहिनी शर्मा, मीना अत्री, सीमा, शालू, पूनम, नीलम, कुलजीत कौर, प्रियंका, रितु गर्ग, मोनिका जोशी, कुलदीप सिंह, सोहनलाल रंगा और ध्यान सिंह ने सुव्यवस्थित आयोजित करवाया।

11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन बाहर जा रहे बैच के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सुश्री अपर्णा भारद्वाज सीजेएम एवं सचिव, डीएलएसए, पंचकूला ने बाल सदन आश्रय गृह, पंचकूला का औचक निरीक्षण किया

For Detailed

पंचकूला 15 फरवरी – सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला ने सेक्टर 12/ए, पंचकूला में स्थित बाल सदन, आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य आश्रय गृह में रहने वाली छह लड़कियों की रहने की स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण का आकलन करना था।

दौरे के दौरान, यह देखा गया कि दो लड़कियां ओपन बोर्ड स्कूलिंग के माध्यम से अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ, दोनों व्यावसायिक कौशल विकसित करने के लिए कंप्यूटर कोर्स और सिलाई कोर्स में नामांकित हैं। तीन अन्य लड़कियां नियमित स्कूलों सिटी हार्ट स्कूल और बी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रही हैं।

आश्रय गृह के अधिकारियों ने सुश्री भारद्वाज को बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम हर महीने आश्रय गृह में आकर निवासियों की चिकित्सा जांच करती है। टीम चिकित्सा संबंधी सिफारिशें भी देती है और ज़रूरत पड़ने पर आश्रय गृह में उपचार के लिए लोगों को रेफर भी करती है।

अपने दौरे के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने आश्रय गृह के कामकाज पर चर्चा करने और किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए सुश्री रेणु माथुर (परामर्शदाता), सुश्री उर्मिला (अधीक्षक), सुश्री सपना (बाल कल्याण अधिकारी) और सुश्री किरण शर्मा (कार्यकारी सदस्य) से बातचीत की।

अधिकारियों ने आश्रय गृह में रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की के मामले को उनके संज्ञान में लाया, जो खुद को नुकसान पहुँचाने की प्रवृत्ति रखती है और कई बार आश्रय गृह से भागने का प्रयास कर चुकी है। सबसे हालिया घटना 15 फरवरी, 2025 को सुबह 3:30 बजे हुई, जब उसने भागने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता के कारण उसे रोक दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), पंचकूला को एक पत्र जारी किया, जिसमें लड़की का गहन चिकित्सा मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी मानसिक विकार या मानसिक स्वास्थ्य स्थिति से पीड़ित है या नहीं।

सुश्री भारद्वाज ने आश्रय गृह परिसर का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सुविधा की सफाई, रसोई, परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता और कैदियों को दिए जाने वाले कपड़ों और बिस्तर की चादरों की स्थिति शामिल थी।

उन्होंने उचित रिकॉर्ड रखने के लिए आगंतुक रजिस्टर, खाता रजिस्टर और स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आश्रय गृह द्वारा प्राप्त दान और बच्चों के कल्याण के लिए किए गए खर्चों के बारे में पूछताछ की।

इस दौरे ने आश्रय गृहों में बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और उचित पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। सुश्री भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि उनके दौरे के दौरान उठाई गई चिंताओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पीएमश्री विद्यालय सेक्टर 15 की छात्रा पूजा तृतीय

For Detailed

पंचकूला 15 फरवरी – करण स्टेडियम, करनाल में राज्य स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों के हुए एथलेटिक्स टूर्नामेंट में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला से पूजा, पारुल, कंचन, गंगा, खुशी, नेहा, रचना कुल ईक्किस छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया, एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुमारी पूजा साहू ने राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि विद्यालय प्रभारी मीना कुमारी द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा खेल एवं व्यायाम को विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग बताया व विद्यालय की खेल संबंधित उपलब्धियों के लिए डीपीई कृष्ण कुमार, पीजीटी डॉ कोमल कौशिक व रिशू को बधाई दी व खिलाडियों को भविष्य में ओर भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन कोमल कौशिक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर चंद्रमोहिनी शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रियंका, योगिता जोशी, सोहनलाल, ध्यान सिंह, सीमा, शालु, रितु गर्ग, मीनाक्षी, नीलम, मीना अत्री, नेहा तथा निशा गुप्ता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com