Posts

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उपायुक्त

समाधान शिविर में आई शिकायतों की उपायुक्त ने बैठक में की समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। मंगलवार को 10 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समाधान शिविर में आई अब तक की सभी समस्याओं का समीक्षा भी की।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

7.67 करोड रूपये की राशि होगी परियोजनाओं पर खर्च

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिलें में आपदा प्रबंधन को रोकने के लिए 14 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनके लिए प्रस्तावित बजट लगभग 7.67 करोड रूपये है। उन्होने बताया कि इन 14 परियोजनाओं को पूरा करके प्रशासन जिलें में बाढ नियंत्रण पर कार्य कर सकता है।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा द्वारा चंडीगढ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर बाढ नियंत्रण परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही थी। उन्होने बताया कि जिले के चारों खंडों रायपुररानी, कालका, मोरनी, बरवाला में बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इसके लिए लगभग 7.67 करोड रूपये का बजट खर्च होना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आयुक्त एवं सभी उपायुक्तों को जिलों में बाढ रोकने के लिए ठोस प्रबंध को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में  बाधाओं को तोड़ें, समान अवसरों का  करें समर्थन

For Detailed

पंचकूला 12 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर संस्थान की लैंगिक समानता और स्वास्थ्य व शिक्षा में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा कथपालिया, अध्यक्ष, इनर व्हील्स एनजीओ, एवं डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, वरिष्ठ आयुर्वेदिक सलाहकार, हिमाचल प्रदेश सरकार रहे। मुख्य वक्तव्य में श्रीमती कथपालिया ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बाधाओं को तोड़ने और महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को “स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में अपनाएं और बाधाओं को तोड़ें,। महिलाओं के लिए समान अवसरों का समर्थन करें और प्रत्येक महिला को आगे बढ़ने और नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाएं। लैंगिक समानता एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने की कुंजी है।

उन्होंने इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, महिलाओं के लिए आयुर्वेद पुस्तक के लेखक डॉ. अनुराग विजयवर्गीय ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “महिला का मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उसका शारीरिक स्वास्थ्य, मजबूत मन, मजबूत समाज का निर्माण करते हैं।”

इस कार्यक्रम में प्रथम बीएएमएस बैच (2024-25) की छात्राओं और संस्थान की समर्पित महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और प्रेरणा का सच्चा प्रतिबिंब बना दिया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुर्वेद में महिलाओं के लिए एक समावेशी और सहयोगी वातावरण बनाने के अपने दृष्टिकोण को बनाए रखता है। इस वर्ष के महिला दिवस समारोह ने संस्थान की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

अतुलया हेल्थकेयर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला 10 मार्च – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अतुल्य हेल्थकेयर और एसएसी इंडिया द्वार संचलित स्टार्टअप इनक्यूबेटर की महिला उद्यमियों ने प्रदर्शनी सह बिक्री कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी सह बिक्री अतुल्य हेल्थकेयर द्वारा पंचकूला के विभिन्न सरकारी कॉलेजों की महिला उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी।  

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों के व्यापार को प्रमोट करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें हस्तनिर्मित मसाले, हाथ से बनाई गई चित्रकारी, अनूठी हाथ से बनाई गई ज्वैलरी, हैंडमेड हैंगिंग बैग्स और कपड़े जैसे उत्पाद शामिल थे। इन सभी उत्पादों का निर्माण महिला उद्यमियों द्वारा बड़े उत्साह और समर्पण से किया गया था।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों की महिला छात्राओं ने भी भाग लिया, जिनमें सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 से सिमरन, शीतल, अचल और महिला कॉलेज सेक्टर 14 से डिंपल, याशिका, श्रेया, सानिया, और मेहताब  ने अपनी-अपनी स्टॉल्स लगाई और अपने उत्पादों का प्रदर्शित किया। इन युवा उद्यमियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर ने इस अवसर पर महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें प्रेरित किया, ताकि वे अपने व्यवसायों में और भी सफलता प्राप्त कर सकें। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा, और महिला उद्यमियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता ने सभी उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव डाला। अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने व्यवसायों को आगे बढ़ा सकें और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

एसडीएम ने ईओ नगर निगम को सफाई व सीवर व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश

श्री कटारिया ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने कालका के अशोक कुमार की सीवरेज सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ईओ नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित लघु सचिवालय के सभागार में आज आयोजित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला के 4 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका निवारण करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के सीएम श्री नायब सैनी ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस के 10 से 12 बजे उपायुक्त कार्यालय पर आयोजित किए जा रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री समाधान शिविर से स्वयं जुडते है व उनकी कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उन्होंने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की।
समाधान शिविर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाणा रोडवेज, पीडब्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, वन विभाग, मत्स्य विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा की संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र के दावे किये आमंत्रित

For Detailed

कालका/पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा के अंतर्गत आने वाली संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित करना निश्चित किया है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि जरूरी दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर करें।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद कालका के मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार नगर परिषद कालका के लाल डोरा सीमा में 3136 सम्पतिया है। सॉफट कॉपी एक्सेल शीट में नगर परिषद कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि दावे के लिए अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें राजस्व प्राधिकरण द्वारा विधिवत सत्यापित दावेदार का शपथपत्र जिसमें आबादी देह लाल डोरा में स्वामित्व कब्जे का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों का बिजली बिल, पिछले 10 वर्षों का पानी का बिल, सरकार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज जैसे ईपीआईसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि जिसमें पता हो जो पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाए। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाली संपत्ति कर की रसीदें। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाला निर्मित संरचना प्रमाण।

उन्होंने बताया कि दावेदार को बिक्री विलेख/कन्वेयंस विलेख, हस्तांतरण विलेख/त्याग विलेख/रिलीज विलेख/जमाबंदी/फर्द, राजस्व अधिकारियों के साथ पंजीकृत न्यायालय का डिक्री, रजिस्ट्री/बिक्री विलेख में से जो भी प्रमाण पत्र हो। मूल स्वामी की मृत्यु होने पर सक्षम राजस्य अधिकारी/सिविल न्यायालय से जारी कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र उपयुक्त दस्तावेजों के साथ आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक उपरोक्त दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

सरकार पीएम मातृ वंदना योजना और सीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दे रही आर्थिक लाभ – उपायुक्त

8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की गर्भवती महिलाएं हैं योजना की पात्र – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मृख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना का लाभ दूसरी बार लड़की के जन्म भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र के साथ एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, पोस्ट आफिस या बैंक खाता की कॉपी शामिल करनी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में पहली बार तीन हजार और दूसरी बार दो हजार रूपये आवेदक के खाते में भेजे जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर योग्य महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 5000 रूपये की राशि दी जा रही है। इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, एमसीपी कार्ड, बैंक खाते का विवरण (जो आधार कार्ड से लिंक हो), आधार कार्ड, शार्तों के अनुसार दस्तावेज शामिल हैं। बच्चे का टीकाकरण पूरा होने के बाद एक मुश्त किश्त में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा वर्कर, एएनएम, आंगनवाडी वर्कर, सीएससी केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

चंडीगढ़ की लेखिका हिताक्षी शर्मा की दूसरी पुस्तक “वाराणसी से गौमुख (यात्रा डायरी)” का विमोचन

For Detailed

चंडीगढ़, 9 मार्च (): चंडीगढ़ की प्रसिद्ध लेखिका हिताक्षी शर्मा की दूसरी पुस्तक “वाराणसी से गौमुख (यात्रा डायरी)” का विमोचन किया गया। इस प्रेरणादायक यात्रा वृत्तांत को पंजाब विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रेनू विग एवं सेंटर फॉर सोशल वर्क के डॉ. गौरव गौड़ ने लोकार्पित किया।

“वाराणसी से गौमुख” केवल एक यात्रा विवरण नहीं, बल्कि यह आत्म-खोज, मानसिक अवरोधों को पार करने और अन्वेषण की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाने वाली गहरी आत्मचिंतनशील पुस्तक है। इस पुस्तक में लेखिका ने बताया है कि कैसे कुछ स्थान हमें बुलाते हैं और किस प्रकार अनजान लोगों से हुई आकस्मिक मुलाकातें हमारे जीवन को नए दृष्टिकोण दे सकती हैं। पुस्तक में करुणा और आत्मविकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है।

यह पुस्तक पाठकों को अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा योजनाओं की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। हिताक्षी शर्मा इस पुस्तक के माध्यम से यह संदेश देती हैं कि अपने सपनों को साकार करने के लिए किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, बस आत्मविश्वास और संकल्प ही पर्याप्त हैं।

लेखिका हिताक्षी शर्मा कहती हैं, “यदि मेरी लेखनी से एक भी व्यक्ति सकारात्मक रूप से प्रभावित होता है, तो मैं अपना उद्देश्य पूरा हुआ मानती हूँ।

यह पुस्तक अब उन सभी पाठकों के लिए उपलब्ध है जो प्रेरणा और रोमांच की तलाश में हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा को मिले 1090 चिकित्सा अधिकारी, मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों से किया आग्रह, मानवता की सेवा करते हुए स्वस्थ हरियाणा और सशक्त भारत का निर्माण करने में दे अपना योगदान

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय अभिसंस्करण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार ने किए अथक प्रयास

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में नवचयनित 705 महिला चिकित्सा अधिकारियों सहित कुल 1090 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमे स्वास्थ्य विभाग के 561 डॉक्टर्स और आयुष विभाग के 529 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।  

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय अभिसंस्करण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों से आग्रह किया कि पूरी मेहनत व लग्न के साथ मानवता की सेवा करते हुए स्वस्थ हरियाणा और सशक्त भारत का निर्माण करने में अपना योगदान दें। सभी चिकित्सा अधिकारी संवेदनशीलता और करुणा भाव रखते हुए ग्रामीण सहित प्रदेश के दूर दराज़ क्षेत्र में सेवाएं देकर अपना कर्त्तव्य निभाएं।  

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर है। आज नियुक्त हुए ये सभी डॉक्टर्स हरियाणा सरकार के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लक्ष्य को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी ने कठिन परिश्रम, समर्पण और अथक प्रयासों से इस मुकाम को हासिल किया है, इसके लिए वे सभी चयनित डॉक्टर्स व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

स्वास्थ्य सेवा को मानव सेवा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उनकी भूमिका केवल रोगों का इलाज करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करने के साथ-साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करने की भी है। स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों को शिक्षित करना, जागरूकता अभियान चलाना और सही जीवन शैली को बढ़ावा देना डॉक्टरों की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने फ्रंटलाइन में रहते हुए लोगों की ज़िन्दगी बचाने का कार्य किया और हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने यह साबित किया कि भारत का स्वास्थ्य तंत्र कितना मजबूत है।

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार ने किए अथक प्रयास

उन्होंने कहा कि आज नियुक्त हुए डॉक्टर्स की सेवा में आने से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। इसके अलावा, वर्तमान में 777 चिकित्सा अधिकारियों के नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार ने अथक प्रयास किए हैं। सरकार ने प्रदेश में एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ाकर 2185 कर दी हैं, जबकि वर्ष 2014 में केवल 700 एम.बी.बी.एस. सीटें थी। इसके अलावा, पी.जी. की सीटें भी 289 से बढ़ाकर 1006 की गई हैं। इससे भविष्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी पूरी होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आज उच्चकोटि के चिकित्सा शिक्षा संस्थान खोलने की जरूरत है। हरियाणा सरकार ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य रखा है। अब तक 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं, इन्हें मिलाकर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।

प्रदेश में किफायती, सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः का है। इसलिए प्रदेश में किफायती, सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से अब तक 2,807 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की है। डॉक्टरों द्वारा की जा रही सेवा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से ही एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आज हरियाणा को देश में प्रथम स्थान मिला है।

उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा विज्ञान में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक सर्जरी, जीन थेरेपी जैसी नवीनतम तकनीकों ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला दी है। भारत भी इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए डॉक्टरों को निरंतर नई तकनीकों का अध्ययन करते रहना होगा और नई तकनीकों को अपनाना होगा, ताकि देश के नागरिकों को विश्व स्तरीय आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में ऐसा सिस्टम था कि युवाओं को डॉक्टर बनने के लिए पैसे देने पड़ते थे। लेकिन युवाओं की चिंता किसी सरकार ने नहीं की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार का ध्येय है कि गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर बनें। इसके लिए सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर हेल्थ केयर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनपावर, उपकरणों व दवाइयों आदि के मामले में अपग्रेड हो रहा है। वर्तमान में हरियाणा के 22 जिला नागरिक अस्पतालों, 50 उपमंडल अस्पतालों, 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 33 डिस्पेंसरी, 13 पॉलीक्लिनिक, 408 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 107 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 55 फर्स्ट रेफरल यूनिट्स और 2734 उप स्वास्थ्य केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेंद्रगढ़ और मेडिकल कॉलेज नूंह में 9 स्पेशलिस्ट एमसीएच विंग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैनपावर, सेवाओं और उपकरणों का जीआईएस मैपिंग किया है, जिससे विभाग को नई बुनियादी ढांचे की योजना बनाने में मदद मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप  218 नए उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 नए पीएचसी और 25 नए सीएचसी की स्थापना की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 17 अक्टूबर 2024 से किडनी के मरीजों को मुफ्त डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर रही है। स्टेज-3 व स्टेज-4 के कैंसर मरीजों को 3000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com