Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।

पंचकूला 24 अप्रैल – स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान विभाग द्वारा 12 मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। इन मोबाईल डिस्पेंसरी में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाईयां भी वितरित कर रहे है। इसलिए लोगों को इन मोबाईल युनिटों से स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कालका उपमण्डल के गांव बड़ व गोदाम, रायपुररानी के गांव मानक टाबरा, अमराला व रूड़की, पीएचसी नानकपुर के गांव भोगड़ व धमाला, पिंजौर के गांव रतापुर, एचएमटी कालोनी बरवाला व उसके आसपास पोल्ट्री फार्म आदि पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार नगर निगम के सैक्टर 12 ए, सैक्टर 15, राजीव कालोनी, सैक्टर 19, 26, 7 व सैक्टर 8 के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

पंचकूला 23 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 18 नमूने पोजिटिव पाए गए इनमें से तीन व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 15 नमूने पोजिटिव हैं जिनका जिला के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन नमूनों में 19 नाॅर्म अनुसार सही नहीं पाए गए तथा 7 नमूने दोबारा भेजे गए है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 716 व्यक्तियों को सर्वेलांस मंे रखा गया है जिनमें से 256 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी प्रकार सूद भवन में 10, जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 10, नाडा साहेब गुरूद्वारे में 4 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि 386 व्यक्तियों ने क्वारंटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के आईसोलेशन रूम में 12 व कमाण्ड अस्पताल में 6, मुलाना युनिवर्सिटी में 7 तथा पंचकूला स्थित अलकेमिस्ट अस्पताल में 3 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को आवश्यक खाद्य सामग्री सौंपते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी पदाधिकारी। 

पंचकूला 23 अप्रैल- हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मार्च माह में भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करा चुके हैं।  

For Detailed News-

अकामदी उपाध्यक्ष एवं निदेशक चन्द्र त्रिखा ने प्रदेश के सभी ऐसे साहित्यकारों अदीबों से भी अपील की है कि जो आर्थिक रूप में समृद्ध हैं वे भी उपरोक्त कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार योगदान डालें अथवा उक्त ‘फंड’ के नाम अपना ‘क्राॅस्ड चैक एवं ड्राफ्ट भेजें ताकि अदबी वर्ग की ओर से भी इस आपदा में अपना वित्तीय योगदान दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य को मात्र कला के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। कला व अदब का सामाजिक सरोकारो एवं जिन्दगी से भी पूरा रिश्ता है, ऐसी ही पहलकद भारत-चीन युद्ध तथा भारत-पाक युद्ध के मध्य भी अदबी दुनियां की ओर से की गई थीं।

https://propertyliquid.com/

उर्दू अकादमी की ओर से समृदर््ध अदीबों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सामर्थानुसार ‘मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड’ खाता न. 39234755902 आई.एफ.एस. कोड ैठप्छ0001509 स्टेट बैंक आफ इंडिया, सैक्टर-10, पंचकूला में जमा करने की कृपा करें।

इसके अलावा हरियाणा उर्दू अकामदी स्टाफ ने अपने निजी स्तर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को, राशन के पैकेट, सैनेटाइजर व ‘मास्क’ आज पेश किए है। 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पशुओं में टीकाकरण अभियान आरंभ

पंचकूला 22 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले के पशुओं में गलघोंटू तथा मुंह खुर रोग के बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला के लगभग 80 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग पशुओं के अत्यंत संक्रामक रोग हैं जो एक पशु से दूसरे पशु में फैलते हैं। गलघोंटू रोग अत्यंत घातक रोग है तथा अधिकतर मामलों में संक्रमित पशु की मृत्यु ही हो जाती है। मुंह व खुर रोग हालांकि उतना घातक नहीं होता है लेकिन बीमार पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर इस रोग का बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे पशुपालक को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। उपायुक्त ने बताया कि पहले इन बीमारियों के बचाव हेतु दोनों बीमारियों के अलग-अलग टीके विभाग द्वारा लगवाए जाते थे लेकिन गत वर्ष से इन दोनों बीमारियों का एक संयुक्त टीका विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। हरियाणा पूरे देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें इन दोनों बीमारियों से पशुओं के बचाव के लिए संयुक्त टीका लगाया जा रहा है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों द्वारा सभी पशुपालकों के घर-घर जाकर उनके समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है तथा इस रोग से बचाव और इसका फैलाव रोकने के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीकाकरण करने वाली टीमों को टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के बारे में जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। टीकाकरण टीमों द्वारा आवश्यक सावधानी- फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि का समुचित उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए टीकाकरण कार्य का संपादन किया जाएगा।     उपायुक्त ने जिले के पशुपालकों से अपील है कि वे टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई सभी आवश्यक सावधानियां टीकाकरण टीमों द्वारा अमल में लाई जाएंगी। इसलिए सभी पशुपालक टीकाकरण अवश्य करवांए। 

उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी ने बताया कि अभियान के तहत 4 माह से ज्यादा आयु के गाय एवं भैंस वंश के अपने समस्त पशुओं को गलघोंटू तथा मुंह व खुर रोग से बचाव के लिए तथा इन घातक बीमारियों को समूल रूप से खत्म करने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालक टीकाकरण कार्य में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीमों का समुचित रूप से सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पशुओं में इस टीके के कारण दो या तीन दिन तक हल्का बुखार, शरीर में जकड़न तथा दुधारू पशुओं में दूध में मामूली कमी हो सकती है जिससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। पशु 2 या 3 दिन के अंदर स्वतः ही ठीक हो जाता है तथा पशु की रोग निरोधक क्षमता में काफी वृद्धि हो जाती है। इसके साथ ही साथ पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होती है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला के जुल्मगढ स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास की रसाई में खाना व पैकिंग करते हुए सेवादार।

पंचकूला के जुल्मगढ स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास की रसाई में खाना व पैकिंग करते हुए सेवादार।

पंचकूला 22 अप्रैल- जिला में कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद, गरीब एवं दिहाड़ीदार लोगों की भरपूर मदद करने के लिए जिला की कई धार्मिक एवं सामजिक संस्थाए बढचढ कर भाग ले रही हैं। जब से जिला में लाॅकडाउन हुआ है तब से जिला प्रशासन के साथ संस्थाओं ने भारी संख्या में लोगों को मदद की है और यह कार्य अब भी निरंतर जारी है। 

जिला की राधा स्वामी सत्संग ब्यास जुल्मगढ ने काबिले तारीफ कार्य करके अनुठा उदाहरण पेश किया है। यह संस्था पिछले 22 मार्च से लगातार गरीब, जरूरतमंद व दिहाड़ीदार लोगांे की मदद करने में जिला प्रशासन के साथ जुटी हुई है। इस संस्था को जिला प्रशासन ने पंचकूला व कालका के कई क्षेत्रों में खाना पहंुचाने की जिम्मेवारी सौंपी है और यह संस्था 2500-2500 पैकेट दोपहर व रात के खाने के लिए पंचकूला में भेज रही है। इसके अलावा 750-750 कालका के लिए अलग से दोपहर व रात के खाने के लिए प्रदान कर रही है।

  https://propertyliquid.com/

संस्था के प्रबंधक गुरदास बंसल ने बताया कि जुल्मगढ गांव के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में चलाई जा रही रसाई की साफ सफाई एवं भोजन बनाते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा रसोई को दिन मंें कई बार सेनीटाईज किया जा रहा है। खाना बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनीटाईज करके ही रसाई में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा बर्तन आदि की सफाई भी बहुत ही कारगर ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने में प्रतिदिन लगभग 150 सेवादार कार्य कर रहे हैं जिसमें से 50 पुरूष एवं 100 महिलांए है, जो कि आसपास के गांवों से सेवा के लिए आए हुए है। संस्था इन सभी सेवादारों के रहने, खाने, पीने का प्रंबध कर रही है। कोरोना संकट को देखते हुए जब तक जिला प्रशासन चाहेगा तब तक खाने देने की सुविधा जारी रखेगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्लम एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए विशेष सर्वे करवाकर अलग अलग संस्थाओं को एरियावाईज खाने की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके लिए एसडीएम धीरज चहल को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी लगाया गया और यह संस्था लाॅकडाउन के चलते अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रही है। इसके लिए यह संस्था की बधाई की पात्र है जो संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य कर ही है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पंचकूला  22 अप्रैल- जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट की अध्यक्षता में बच्चों को -सेफ रहोना फाईट कोरोना- कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित चिल्ड्रन होम में विभाग के दिशा निर्देशानुसार-सेफ रहोना फाईट कोरोना- विषय को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को आगे बढाते हुए बाल निकेतन, बाल सदन, बाल संस्थानों में जिला स्तरीय लेखन व पेंटिंग, कविता, श्लोगन, प्रस्ताव लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 वर्ष आयु के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियेागिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 5000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 2000 तथा तृतीय स्तर पर आने वाले बच्चों को 1100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंटिग प्रतियोगिता में विकास, नेहा, रोनक, कविता प्रतियोगिता में जसविन्द्र कौर, सुखविन्द्र, रोनक, प्रस्ताव लेखन में मुस्कान, रिया, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अमन व आरती जिला स्तर पर अव्वल रही। इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सर्वोदय विकास परिषद पंचकूला की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन को 400 पैकेट सूखा राशन दिया।

सर्वोदय विकास परिषद पंचकूला की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन को 400 पैकेट सूखा राशन दिया।

पंचकूला  21 अप्रैल- सर्वोदय विकास परिषद पंचकूला की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन को 400 पैकेट सूखा राशन दिया। यह राशन प्रशासन की ओर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह को सौंपा।

सर्वोदय विकास परिषद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के सरंक्षण में लगातार 5 वर्षो से सामाजिक व भलाई के कार्य कर रही है। कमलस्वरूप अवस्थी इस परिषद के प्रधान के रूप में कार्य रहे है। राशन बांटते हुए श्री गुप्ता कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को यह संदेश दिया कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें और राशन लेने आए लोगों के सेनीटाईजर से हाथ धुलवाकर वितरित करें। 

For Detailed News-

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन को दिया गया सूखा राशन फिरोजपुर सैक्टर 19 के लोगों को बांटा जाए। इसके लिए प्रशासन की ओर से सर्वे किया गया है और नोडल अधिकारी लगाया गया है। इस राशन में 10 किलोग्राम आटा, सरसों का तेल की बोतल, एक किलोग्राम चना दाल, एक किलोग्राम नमक, चाय, हल्दी, मिर्च आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सर्वोदय विकास परिषद लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आई है। इसके लिए परिषद के पदाधिकारियों का उन्होंने आभार जताया। 

https://propertyliquid.com/

विधानसभा ने पंचकूला के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और बेवजह इधर उधर न घूमें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोरोना को रोकने की इस ल़ड़ाई में हम सफल हो रहे हैं। मुझे आशा है कि हम यह लड़ाई अवश्य जीतेंगें। उन्होंने स्वंय सेवी संस्थाओं व सामाजिक व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि वे सकंट की इस घड़ी जिला प्रशासन को सूखा राशन देने में सहयोग करें ताकि जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसमें सरकार भी अपने स्तर पर पूरा सहयोग कर रही है लेकिन कोई भी सामाजिक कार्य जनसहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा  सकता। इसलिए सम्पन्न लोगों एवं संस्थाओं को भलाई के इस कार्य में आगे आना चाहिए। 

इस अवसर पर मेंबर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशनर  नीलम अवस्थी, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, परिषद के उपाध्यक्ष सतपाल भारद्वाज, महासचिव राजेन्द्र नुनीवाल, सहसचिव राकेश अग्रवाल, अन्नु आहूजा, आनन्द प्रकाश गोयल व प्यारेलाल सहित कई पदाधिकारी व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 793 व्यक्तियांे को सर्वेलांस में रखा गया है जिनमें से 143 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है।

पंचकूला 20 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 793 व्यक्तियांे को सर्वेलांस में रखा गया है जिनमें से 143 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 73, नाडा साहेब गुरूद्वारे में 49, गुज्जर भवन में 2 व सूद भवन में 11 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। विभाग द्वारा जिला के 10 व्यक्तियों के नमूने दोबारा से भेजे गए हैं तथा 18 व्यक्तियों के नमूने पोजिटीव पाए गए उनमें से दो व्यक्तियों को ठीक होने पर होस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से संबधित 952 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 733 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि 172 व्यक्तियों के नमूनो के परिणाम आने बाकी हैं तथा 19 व्यक्तियों के नमूने नार्म अनुसार सही नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि इनमंें से 382 व्यक्तियों ने क्वारंटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है तथा 19 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 एवं कमाण्ड अस्पताल में 6 रोगियों को दाखिल किया हुआ है। इसके अलावा 7 रोगियों को मुलाना मेडिकल युनिवर्सिटी एवं 2 व्यक्तियों को एलकेमिस्ट अस्पताल पंचकूला में दाखिल किया गया हैै। इसके अलावा जिला के विभिन्न शैल्टर होम में 468 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला में शुरू हुई गेहूं की फसल की खरीद को लेकर विभिन्न मण्डियों का दौरा किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला में शुरू हुई गेहूं की फसल की खरीद को लेकर विभिन्न मण्डियों का दौरा किया

पंचकूला 20 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला में शुरू हुई गेहूं की फसल की खरीद को लेकर विभिन्न मण्डियों का दौरा किया और आवक, खरीद एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए और किसानों एक एक दाना खरीदना सुनिश्चित किया जाए। 

https://propertyliquid.com/

विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला मण्डी, अलीपुर, रायपुर रानी, पिंजौर की गेहूं खरीद मण्डियों का दौरा किया और किसानों से बातचीत कर मण्डियों में दी जा रही सुविधाओं के बारे पूछा। उन्होंने बरवाला मण्डी में आढतियों व अधिकारियों से किसानों के लिए खाना, पीना, स्वास्थ्य सुविधाओं और शौचालय आदि के बारे में बारीकी से पूछा। उन्होंने खरीद केन्द्रों पर सेनीटाईजर व सफाई व्यवस्था के साथ साथ प्रत्येक केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाएं बारे जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आढती व किसानों के बीच तालमेल कर किसानों को एक दिन पहले मण्डी में आना अवश्य सुचित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को बिना नम्बर के मण्डी में प्रवेश न दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों के किसानों को गेहूं बिक्री के लिए हरियाणा राज्य की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गेंहू खरीद के बाद खराब मौसम के मध्येनजर गेहूं उठान का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए ताकि मण्डियों में अतिरिक्त ढेरियां न लगें और बारीश से किसानों का गेहूं खराब न हो। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेषतौर पर पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डी में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए भी मास्क, दस्ताने व सेनीटाईजर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए। इसके अलावा शौचालय का भी उचित प्रबंध किया जाए जिससे मजदूर कार्य करने के बाद आसानी से उनका उपयोग कर सके। उन्होंने स्टेडियम बरवाला, राईस मिल, श्रीगणेश मिल के कच्चे में चल रहे खरीद केन्द्र को बरवाला नई अनाज मण्डी में शिफ्ट करने के भी आदेश दिए।

www.news7world.com For Detailed News

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के प्रत्येक खरीद केन्द्र पर किसानों की स्वास्थ्य जांच के लिए दो-दो थर्मल गन रखें जाएं ताकि किसानों का अच्छी तरह से स्वास्थ्य जांच किया जा सके और कोरोना संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बरवाला मण्डी में अधिकारियों व आढतियों से गेेहूं की आवक बारे जानकारी ली और आढतियों से मजदूर रखने बारे भी पूछताछ की। 

उल्लेखनीय है कि जिला की 25 मण्डियों में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है और इसके लिए नमी मापक यंत्र से गेहूं की सीलन मापीकर ही गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मण्डी में लगभग 20 से 25 किसानों का गेहूं खरीदने की व्यवस्था की गई है।    

इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधु, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डा. आदित्य कौशिक सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक कोई अत्यंत प्रभावकारी दवा उपलब्ध नहीं है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक कोई अत्यंत प्रभावकारी दवा उपलब्ध नहीं है।

पंचकूला 19  अप्रैल-     कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक कोई अत्यंत प्रभावकारी दवा उपलब्ध नहीं है। इससे बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की पालना ही है। इसलिए लोगों को लॉकडाउन की गंभीरता को समझते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में सरकार प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके। लॉकडाउन की अनुपालना के बीच नागरिकों तक उनके घर द्वार पर आवश्यक सुविधाओं की सहज आपूर्ति करना जिला प्रशासन का दायित्व ही नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य है और जिला प्रशासन नागरिकों के सहयोग से इसे बखूबी निभाने के सार्थक प्रयास कर रहा है। 

इसी कड़ी में पंचकूला प्रशासन की ओर से आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल चिकित्सा सुविधा के रूप में एक सराहनीय पहल की शुरूआत की है। लोगों को अब सामान्य बीमारी के लिए अस्पताल में आने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि मोबाईल टीमें उनके घर द्वार के पास ही पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य करेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के कार्य के लिए जिला में 12 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, जोकि रोडवेज की बसों के माध्यम से जिला के प्रत्येक क्षेत्रों में जाकर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का काम करेंगी।

https://propertyliquid.com/

कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया संकट में है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने व इसके निदान का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस ही है। दूसरे चरण के लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार लाॅकडाउन की कड़ाई से अनुपालना की जा रही है। इसीलिए लोगों को उनके घर द्वार पर ही अधिकांश आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। 

प्रत्येक टीम में चिक्तिसा अधिकारी, आयुर्वेदिक डॉक्टर, दंत चिक्तिसक, नर्स सहित कई रोगों के विशेषज्ञय डॉक्टरों को शामिल किया गया है। इन बसों में डॉक्टरों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाईयां व चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए है। मोबाईल चिकित्सा टीमें सामान्य रोग जैसे बीपी, शुगर, उल्टी, दस्त, बुखार इत्यादि से पीड़ित रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं देने के साथ साथ गंभीर बिमारियो से पीड़ित मरीजों की अलग-अलग सूची तैयार करेंगी ताकि आवश्यकता पडने पर गंभीर बिमारियों से पीडित व्यक्तियों के सैम्पल लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। यह मोबाइल टीमें हर रोज सांय को मुख्य चिक्तिसा अधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट भिजवाएंगी।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के लोगों से अपील की है कि जब भी टीम गांवों में पंहुचें इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें। मोबाईल चिक्तिसा टीमों की यह सुविधा इसीलिए शुरू की गई है, ताकि अस्पतालों में अधिक लोग एकत्र न हों और लोगों को उनके घर द्वार पर ही चिक्त्सिा सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। ये टीमें शहरों के सभी गांवों एवं शहरों के प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य करेगी। सरकार के निर्देशानुसार जिला के हर गांव व वार्ड को कवर करते हुए प्रत्येक मरीज को चिक्तिसा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करेगी। इसके लिए स्टाफ को पूरा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार लोगों को चिकित्सा मुहैया करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि जिला मंें चल रही इन मोबाईल युनिटों की नोडल आफिसर एसएमओ डा. मीनू को लगाया गया है। इनमें शहर की स्लम बस्तियों में एक बार दौरा कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के भी लगभग 33775 व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई है। उन्हांेने बताया कि 5 गाड़ियों को शहरों एवं शेष को ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया। इसके बार सभी गाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त कर दिया गया है। इस प्रकार मोबाईल युनिटें लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!