Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द करें निपटान – उपायुक्त

For Detailed

उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर सप्ताह में एक बार समीक्षा की जा रही है।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर आई आरटीएस की विभिन्न विभागों ने कुछ शिकायतों का निपटान किया है। अधिकतर विभागों को ओर अधिक काम करने की जरूरत है। उन्हांने बताया कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों में तहसील बरवाला ने 12 शिकायतों का निपटान किया। नगर परिषद कालका ने 17 शिकायतों का समाधान किया है।

उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम, और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों। जो मीटिंग में उपस्थित नहीं होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – उपायुक्त

समाधान शिविर में आई शिकायतों की उपायुक्त ने बैठक में की समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। मंगलवार को 10 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समाधान शिविर में आई अब तक की सभी समस्याओं का समीक्षा भी की।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

7.67 करोड रूपये की राशि होगी परियोजनाओं पर खर्च

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिलें में आपदा प्रबंधन को रोकने के लिए 14 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनके लिए प्रस्तावित बजट लगभग 7.67 करोड रूपये है। उन्होने बताया कि इन 14 परियोजनाओं को पूरा करके प्रशासन जिलें में बाढ नियंत्रण पर कार्य कर सकता है।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा द्वारा चंडीगढ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर बाढ नियंत्रण परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही थी। उन्होने बताया कि जिले के चारों खंडों रायपुररानी, कालका, मोरनी, बरवाला में बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इसके लिए लगभग 7.67 करोड रूपये का बजट खर्च होना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आयुक्त एवं सभी उपायुक्तों को जिलों में बाढ रोकने के लिए ठोस प्रबंध को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में  बाधाओं को तोड़ें, समान अवसरों का  करें समर्थन

For Detailed

पंचकूला 12 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर संस्थान की लैंगिक समानता और स्वास्थ्य व शिक्षा में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा कथपालिया, अध्यक्ष, इनर व्हील्स एनजीओ, एवं डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, वरिष्ठ आयुर्वेदिक सलाहकार, हिमाचल प्रदेश सरकार रहे। मुख्य वक्तव्य में श्रीमती कथपालिया ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बाधाओं को तोड़ने और महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को “स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में अपनाएं और बाधाओं को तोड़ें,। महिलाओं के लिए समान अवसरों का समर्थन करें और प्रत्येक महिला को आगे बढ़ने और नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाएं। लैंगिक समानता एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने की कुंजी है।

उन्होंने इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, महिलाओं के लिए आयुर्वेद पुस्तक के लेखक डॉ. अनुराग विजयवर्गीय ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “महिला का मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उसका शारीरिक स्वास्थ्य, मजबूत मन, मजबूत समाज का निर्माण करते हैं।”

इस कार्यक्रम में प्रथम बीएएमएस बैच (2024-25) की छात्राओं और संस्थान की समर्पित महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सशक्तिकरण, उत्कृष्टता और प्रेरणा का सच्चा प्रतिबिंब बना दिया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुर्वेद में महिलाओं के लिए एक समावेशी और सहयोगी वातावरण बनाने के अपने दृष्टिकोण को बनाए रखता है। इस वर्ष के महिला दिवस समारोह ने संस्थान की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया कि महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अतुलया हेल्थकेयर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला 10 मार्च – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अतुल्य हेल्थकेयर और एसएसी इंडिया द्वार संचलित स्टार्टअप इनक्यूबेटर की महिला उद्यमियों ने प्रदर्शनी सह बिक्री कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी सह बिक्री अतुल्य हेल्थकेयर द्वारा पंचकूला के विभिन्न सरकारी कॉलेजों की महिला उद्यमियों को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी।  

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों के व्यापार को प्रमोट करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें हस्तनिर्मित मसाले, हाथ से बनाई गई चित्रकारी, अनूठी हाथ से बनाई गई ज्वैलरी, हैंडमेड हैंगिंग बैग्स और कपड़े जैसे उत्पाद शामिल थे। इन सभी उत्पादों का निर्माण महिला उद्यमियों द्वारा बड़े उत्साह और समर्पण से किया गया था।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों की महिला छात्राओं ने भी भाग लिया, जिनमें सरकारी कॉलेज सेक्टर 1 से सिमरन, शीतल, अचल और महिला कॉलेज सेक्टर 14 से डिंपल, याशिका, श्रेया, सानिया, और मेहताब  ने अपनी-अपनी स्टॉल्स लगाई और अपने उत्पादों का प्रदर्शित किया। इन युवा उद्यमियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर ने इस अवसर पर महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें प्रेरित किया, ताकि वे अपने व्यवसायों में और भी सफलता प्राप्त कर सकें। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा, और महिला उद्यमियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता ने सभी उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव डाला। अतुलया हेल्थकेयर कॉर्पोरेट सेक्टर महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने व्यवसायों को आगे बढ़ा सकें और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एसडीएम ने ईओ नगर निगम को सफाई व सीवर व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश

श्री कटारिया ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने कालका के अशोक कुमार की सीवरेज सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ईओ नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित लघु सचिवालय के सभागार में आज आयोजित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला के 4 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका निवारण करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के सीएम श्री नायब सैनी ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस के 10 से 12 बजे उपायुक्त कार्यालय पर आयोजित किए जा रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री समाधान शिविर से स्वयं जुडते है व उनकी कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उन्होंने जिला के लोगों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की।
समाधान शिविर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाणा रोडवेज, पीडब्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, वन विभाग, मत्स्य विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा की संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र के दावे किये आमंत्रित

For Detailed

कालका/पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद कालका क्षेत्र के आबादी देह लाल डोरा के अंतर्गत आने वाली संपतियों के अधिभोगियों को संपत्ति प्रमाण पत्र वितरित करना निश्चित किया है। उन्होंने पात्र आवेदकों से अपील की कि जरूरी दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर करें।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद कालका के मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार नगर परिषद कालका के लाल डोरा सीमा में 3136 सम्पतिया है। सॉफट कॉपी एक्सेल शीट में नगर परिषद कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि दावे के लिए अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें राजस्व प्राधिकरण द्वारा विधिवत सत्यापित दावेदार का शपथपत्र जिसमें आबादी देह लाल डोरा में स्वामित्व कब्जे का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों का बिजली बिल, पिछले 10 वर्षों का पानी का बिल, सरकार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज जैसे ईपीआईसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि जिसमें पता हो जो पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाए। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाली संपत्ति कर की रसीदें। पिछले 10 वर्षों के कब्जे का पता लगाने वाला निर्मित संरचना प्रमाण।

उन्होंने बताया कि दावेदार को बिक्री विलेख/कन्वेयंस विलेख, हस्तांतरण विलेख/त्याग विलेख/रिलीज विलेख/जमाबंदी/फर्द, राजस्व अधिकारियों के साथ पंजीकृत न्यायालय का डिक्री, रजिस्ट्री/बिक्री विलेख में से जो भी प्रमाण पत्र हो। मूल स्वामी की मृत्यु होने पर सक्षम राजस्य अधिकारी/सिविल न्यायालय से जारी कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र उपयुक्त दस्तावेजों के साथ आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक उपरोक्त दस्तावेजों के साथ नगर परिषद् कालका में कार्य समय के दौरान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सरकार पीएम मातृ वंदना योजना और सीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दे रही आर्थिक लाभ – उपायुक्त

8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की गर्भवती महिलाएं हैं योजना की पात्र – मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मृख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना का लाभ दूसरी बार लड़की के जन्म भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र के साथ एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, पोस्ट आफिस या बैंक खाता की कॉपी शामिल करनी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में पहली बार तीन हजार और दूसरी बार दो हजार रूपये आवेदक के खाते में भेजे जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर योग्य महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 5000 रूपये की राशि दी जा रही है। इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, एमसीपी कार्ड, बैंक खाते का विवरण (जो आधार कार्ड से लिंक हो), आधार कार्ड, शार्तों के अनुसार दस्तावेज शामिल हैं। बच्चे का टीकाकरण पूरा होने के बाद एक मुश्त किश्त में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा वर्कर, एएनएम, आंगनवाडी वर्कर, सीएससी केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

चंडीगढ़ की लेखिका हिताक्षी शर्मा की दूसरी पुस्तक “वाराणसी से गौमुख (यात्रा डायरी)” का विमोचन

For Detailed

चंडीगढ़, 9 मार्च (): चंडीगढ़ की प्रसिद्ध लेखिका हिताक्षी शर्मा की दूसरी पुस्तक “वाराणसी से गौमुख (यात्रा डायरी)” का विमोचन किया गया। इस प्रेरणादायक यात्रा वृत्तांत को पंजाब विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रेनू विग एवं सेंटर फॉर सोशल वर्क के डॉ. गौरव गौड़ ने लोकार्पित किया।

“वाराणसी से गौमुख” केवल एक यात्रा विवरण नहीं, बल्कि यह आत्म-खोज, मानसिक अवरोधों को पार करने और अन्वेषण की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाने वाली गहरी आत्मचिंतनशील पुस्तक है। इस पुस्तक में लेखिका ने बताया है कि कैसे कुछ स्थान हमें बुलाते हैं और किस प्रकार अनजान लोगों से हुई आकस्मिक मुलाकातें हमारे जीवन को नए दृष्टिकोण दे सकती हैं। पुस्तक में करुणा और आत्मविकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है।

यह पुस्तक पाठकों को अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा योजनाओं की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। हिताक्षी शर्मा इस पुस्तक के माध्यम से यह संदेश देती हैं कि अपने सपनों को साकार करने के लिए किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, बस आत्मविश्वास और संकल्प ही पर्याप्त हैं।

लेखिका हिताक्षी शर्मा कहती हैं, “यदि मेरी लेखनी से एक भी व्यक्ति सकारात्मक रूप से प्रभावित होता है, तो मैं अपना उद्देश्य पूरा हुआ मानती हूँ।

यह पुस्तक अब उन सभी पाठकों के लिए उपलब्ध है जो प्रेरणा और रोमांच की तलाश में हैं।

https://propertyliquid.com