Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 9 जिलावासियों की समस्याएं सुनी

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में पिंजौर की अनुराधा ने अपने दिव्यांग बेटे की पेंशन बनवाने की मांग पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द पेंशन बनवाने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 9 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

 *रैड क्रॉस की गतिविधियों में युवाओं का अहम योगदान  : अंकुश मिगलानी

पंचकूला,18 मार्च

For Detailed


भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग  एवम मोनिका गुप्ता उपायुक्त  एवम प्रधान ज़िला  शाखा, पंचकूला के निर्देशानुसार एवम सचिव सविता अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में   पांच  दिवसीय ज़िला  स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, का शुभारंभ  श्री माता मनसा देवी  संस्कृत महाविद्यालय ,  पंचकूला में हुआ । इस शिविर का  शुभारंभ मुख्य अतिथि  अंकुश मिगलानी वाइस  चैयरमैन , हरियाणा रैड क्रॉस , द्वारा रैड क्रॉस के संस्थापक सर हैनरी डयूनांट के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में  रीटा गुप्ता द्वारा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई।

      मुख्य अतिथि अंकुश मिगलानी ने कहा कि जिन्दगी में आगे बढने और समाज व राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। रैडक्रास एक ऐसा ही मंच है जो जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है। अंकुश मिगलानी  ने कहा कि देश की युवा शक्ति सामाजिक एकता और राष्ट्रीय विकास की रीढ होती है। जिसे ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वयंसेवक की भावना के साथ आगे बढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने और युवा उर्जा को राष्ट्र सेवा कार्यों में लगाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनने का भी आहवान किया। मानवता के लिये सर्वस्व समर्पित करने के लिए स्वयंसेवक युवा रैडक्रास के माध्यम से तैयार किए जाते है। जिससे कि ये युवा वर्ग देश के नव-निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकें।  उन्होंने हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी सराहना की ।

       सविता अग्रवाल सचिव ज़िला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला  ने मुख्य अतिथि  को बुके देकर स्वागत किया ।  उन्होंने शिविर के बारे में अवगत करवाया कि पांच  दिवसीय ज़िला स्तरीय यूथ  रैड क्रॉस रैड क्रॉस  प्रशिक्षण शिविर में  ज़िला पंचकूला के विभिन्न  महाविद्यालयों के 110 प्रतिभागी भाग ले रहे है उन्होंने कहा कि इस शिविर  में रैडक्रास का इतिहास, प्राथमिक सहायता , सड़क सुरक्षा , रक्तदान, देहदान, नशा मुक्ति, सडक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता, मोबाईल के दुष्परिणाम आदि विषयों पर जानकारी दी जायेगी।

        रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर  ने रैड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार रैड क्रॉस कि स्थापना हुई ओर रैड क्रॉस किस प्रकार प्राथमिक सहायता , रक्तदान अंगदान ,  आपदा प्रबंधन , व अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ।   उन्होंने प्रतिभागियों से  कहा कि आप लोग रैड क्रॉस के ऐसे स्वये सेवक  है जो हर अवस्था मे रैड क्रॉस में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते है
       कार्यक्रम के अंत मे सहायक प्रोफेसर डॉक्टर रेणुका ध्यानी ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी मेहमानों का स्वागत किया ।
  स्टेज संचालन   असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजबीर कौशिक   के द्वारा किया गया । उन्हें अपना एक लेक्चर के माध्यम से सामाजिक विषयों पर सम्बोधन भी  किया । शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा  सभी बच्चों का  सामान्य मेडिकल चेकअप भी  किया गया ।
          इस मौके  पर लेखाकार सीमा, सहायक सतीश चंद , फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार एवम सामाजिक कार्यकर्ता  नीलम कोशिक , सेवादार अशोक व , गंगा   तथा महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा । अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अतिरिक्त उपायुक्त ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की करी अध्यक्षता

श्रीमती निशा यादव ने संबंधित अधिकारियों कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी का आना प्रस्तावित है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को पार्किंग की उचित व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल पर उचित मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को एंबुलैंस व डाक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। पब्लिक हेल्थ विभाग को पेयजल की व्यवस्था करने व पीडब्लयूडी बीएंड आर को कार्यक्रम स्थल के आस पास के सडकों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।  

बैठक में श्रीमती निशा यादव ने बिजली विभाग को कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यव्स्था सुचारू रूप से सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होने एडीआईओ को कार्यक्रम स्थल पर नेट व लीज लाईन की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, एडीआईओ आस्था, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा,  हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक सुखदेव सिंह, नगर परिषद कालका के सचिव धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का रिबन काटकर किया शुभारंभ

श्रीमती श्रुति चैधरी ने कार्यशाला में पहुचंकर मूर्तिकार व चित्रकारों की करी हौसलाफजाई

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत मूर्ति निमार्ण कार्यशाला का सैक्टर-26 यूएचबीवीएन के ट्रेनिंग सैंटर पर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने मूर्तियों व चित्रकारी का अवलोकन किया और मूर्तिकार  व चित्रकारी करने वाले कलाकारों की हौसलाफजाई की।

उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन जनभागीदारी से जल संचय कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल शिरकत करेंगे।

श्रीमती श्रुति चैधरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उत्कृठ कलाकारों द्वारा बनाई गई 16 बेहतरीन मूर्तियां व 22 बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनता की भागेदारी के बिना सफल नही हो सकता। उन्होने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा पहुचंकर जनभागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा, आर्ट एंड कल्चर के मूर्तिकला अधिकारी ह्दय कौशल, कल्चरल आफिसर रेणू हुड्डा भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले जैसी आपदाओं के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू

17 से 21मार्च तक
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में
सेक्टर 14 में होगी ट्रेनिंग

पंचकूला, 17 मार्च-

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता  के मार्गदर्शन में सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकुला में आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू की गई जो  17 से 21/03/25 तक चलेगी|

 सिविल डिफेंस के कंपनी कमांडर अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह द्वारा हवाई हमले और भूचाल से अपने आप को कैसे बचाना तथा दूसरे को कैसे बचाना हैं | जिसमें 8 तरीके बताए गये है तरीकों में एक आदमी द्वारा और दो आदमियों द्वारा रेस्क्यू तरीके करके दूसरों को कैसे बचाना हैं | इस दौरान अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के टीचरों ने भी बढ़-चढ़  कर सभी तरीके सीखे | बच्चों को जिंदगी में काम आने वालीं  ज्ञान की बाते भी बतायी गयी | इस दौरान टीम में रवीन्द्र सिंह और दिलबाग सिंह भी शामिल रहे |

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

योगोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

दैनिक जीवन में योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए ‘योगोत्सव’ नामक काउंटडाउन इवेंट 17 मार्च 2025 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से आईडीवाई 2025 के लिए 96 दिन शेष रहने का संकेत दिया गया और योग के दैनिक जीवन में महत्व को बढ़ावा दिया गया।
यह आयोजन कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, डीन प्रो. गुलाब चंद पमनानी, एवं डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्वे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अश्विनी शर्मा, सह राज्य प्रभारी एवं योग शिक्षक, युवा भारत इकाई, चंडीगढ़, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार, और डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद डॉ. शिन्शा पी, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पतंजलि वंदना का सस्वर गायन किया गया। डॉ. पूजा हसन जी, सहायक प्रोफेसर, स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. सतीश गंधर्वे ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास श्री अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें श्री ईश्वर दत्त जोशी, योग शिक्षक एवं सदस्य, युवा भारत इकाई, पंचकूला, और श्री जितेंद्र, राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी, ने योग अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें संकाय सदस्य, कर्मचारी, छात्र और स्वास्थ्य साधक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, श्री जितेंद्र ने उन्नत योग आसनों का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, ने समापन उद्बोधन दिया और योग के निरंतर अभ्यास के महत्व को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपर्णा दिलीप, सहायक प्रोफेसर, कौमारभृत्य विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

-उपायुक्त ने मोरनी के ग्रामीणों की डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 17 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में मोरनी की सरपंच सुषमा रानी व ग्रामीणों की भूमि कटाव को रोकने के लिए डंगे लगाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला वन अधिकारी को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 8 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर करी बैठक

श्री अग्रवाल ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

एसीएस ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता की व ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 का दौरा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाल में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच दी रेन कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल मुख्यातिथि के रूप में व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल शक्ति अभियान-कैच द रेन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान कैच दी रेन विशेष थीम के साथ 22 मार्च से 30 नवंबर तक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में विश्व जल दिवस का थीम ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ था। विभिन्न प्रयासों द्वारा भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन और समग्र जल स्थिरता में बहुत योगदान प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल होना मुश्किल है, अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को सार्वजनिक भागीदारी बढाना आवश्यक है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के जिन लोगों ने जल संचय व जल शक्ति अभियान से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको भी समारोह में मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, पब्लिक रिलेशन के अतिरिक्त निदेशक (फील्ड) रणबीर सिंह सांगवान, सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ डाॅ सतबीर सिंह, इंजीनियर इन चीफ बिरेंद्र सिंह, राकेश चैहान, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ विकास गुप्ता, जिला खेल अधिकारी नील कमल, नगर निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

स्त्री का स्वास्थ्य, समाज की ताकत – आयुर्वेद से करें इसकी हिफाज़त

For Detailed

पंचकूला 15 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की डा. मीमांसा सहायक प्रोफेसर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मासिक धर्म महिला के शरीर की एक प्राकृतिक शोधन प्रक्रिया है, जो संपूर्ण प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। यदि इस दौरान आहार-विहार सही न हो, तो कई स्त्री रोगों का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में “रजस्वलाचर्या” के नाम से वर्णित मासिक धर्म अनुशासन का पालन करके इन समस्याओं से बचा जा सकता है। शोध के अनुसार, भारत में लगभग 60-70% महिलाएँ किसी न किसी रूप में मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का सामना करती हैं, जिनमें अनियमित मासिक धर्म, अधिक या कम रक्तस्राव, और मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द (Dysmenorrhea) शामिल हैं। इन विकारों का एक मुख्य कारण अनुचित आहार और तनावपूर्ण जीवनशैली है।
आयुर्वेद के अनुसार, माहवारी के पहले तीन दिनों में महिला को सुपाच्य और पौष्टिक आहार लेना चाहिए।

इसमें शाली चावल, जौ का दलिया, देसी गाय का दूध व घी सम्मिलित हो, जिसे धागामीश्री से मीठा करके सेवन करना लाभकारी होता है। मसालेदार, तला-भुना, अत्यधिक नमकीन और जंक फूड से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही, आराम और मानसिक शांति बनाए रखना भी आवश्यक है। वर्तमान वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि स्वस्थ आहार और योग के अभ्यास से पीसीओडी (PCOD) के मामलों में 40-50% तक सुधार देखा गया है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में उपलब्ध स्त्री रोग चिकित्सा सेवाएँ
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में महिलाओं से संबंधित विभिन्न रोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। यहाँ अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निम्नलिखित समस्याओं का उपचार किया जाता है।

उन्होंने मासिक धर्म विकार (Menstrual Disorders) – अनियमितता, अधिक रक्तस्राव, अल्प मासिक धर्म, कष्टार्तव (Dysmenorrhea) आदि।
पीसीओडी (PCOD) और हार्मोनल असंतुलन – प्राकृतिक चिकित्सा और पंचकर्म से प्रभावी प्रबंधन।
बांझपन (Infertility) – आयुर्वेदिक औषधियों, पंचकर्म और आहार-विहार सुधार द्वारा उपचार।
गर्भाशय एवं अंडाशय की गांठें (Cyst & Fibroid) – हर्बल चिकित्सा और जीवनशैली सुधार द्वारा नियंत्रण।
स्तन रोग (Breast Diseases) – स्तनशूल, स्तन ग्रंथियों की समस्याएँ आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की देखभाल (Antenatal Care) – स्वस्थ गर्भावस्था के लिए विशेष आयुर्वेदिक मार्गदर्शन।
प्रसवोत्तर देखभाल (Postnatal Care) – मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए परामर्श और औषधियाँ बारे भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्त्री स्वास्थ्य केवल एक महिला की भलाई तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की समृद्धि से जुड़ा हुआ है। आयुर्वेद न केवल रोगों का उपचार करता है, बल्कि उनके मूल कारण को जड़ से समाप्त करने पर बल देता है। यदि आप या आपके परिवार की कोई महिला मासिक धर्म विकार, प्रजनन संबंधी समस्याओं, गर्भावस्था या प्रसवोत्तर देखभाल की जरूरत महसूस कर रही हैं, तो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला की विशेषज्ञ ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाएँ। यहाँ आपको प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावी आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य समाधान मिलेगा।

https://propertyliquid.com