Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

संगीत लोगों को एक साथ ला सकता है

संगीत दुनिया की भाषा

For Detailed

पंचकूला 14 फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में “परवाज़ 2025” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ किया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत वह कला है जो समय और स्थान को पार करती है, यह दुनिया की भाषा है। संगीत आत्मा की कविता है। संगीत एक जादुई शक्ति है जो लोगों को एक साथ ला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं वाद्य यंत्र बजाना (एकल) में शुभम प्रथम स्थान पर, कामिनी द्वितीय स्थान पर और मनीषा तृतीय स्थान पर रही। वाद्य यंत्र बजाना (समूह) में कंचन, मनीषा, शुभम, संजना प्रथम स्थान पर कामिनी, बिमल, तमन्ना द्वितीय स्थान पर हार्दिक, रवि, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 एकल गायन में रवि प्रथम स्थान पर चाशना द्वितीय स्थान पर और हार्दिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन समूह में चाशना, कशिश ने प्रथम स्थान, रवि, हार्दिक ने द्वितीय स्थान, हार्दिक, रवि, कशिश, चाशना, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य एकल में महक ने प्रथम स्थान, चांदनी ठाकुर ने द्वितीय स्थान, और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में आरुषि ने प्रथम स्थान, प्रीतिजीता ने द्वितीय स्थान और मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में रिया पांडे ने प्रथम स्थान, जतिन कुमार ने द्वितीय स्थान और हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाम ए गजल कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरविंदर शर्मा (रिटायर्ड प्राचार्य)  ने सितार बजाकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 पंडित डॉक्टर हरविंदर शर्मा ने कहा की संगीत के बिना जीवन अधूरा है। संगीत कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में विख्यात गजल और सूफी गायक सुशील शर्मा की गज़लों और सूफी गायन ने समां बांध दिया। सूफी संगीत के प्रेम और रस से परिपूर्ण उनकी गज़लों की खुशबू से पूरा परिवेश महक गया।

रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर नीना शर्मा ने पंजाबी गीत गाकर दर्शकों का मन  मोह लिया। सुर लय और ताल के भव्य आयोजन से महाविद्यालय का पूरा स्टेडियम उल्लास भरा रहा। प्रस्तुत कार्यक्रम कल्चरल कमेटी के संयोजक श्री जगपाल, प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ पूनम रानी, डॉ पूजा सिंगल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर इंदु , डॉक्टर नमिता, डॉ सोनाली, तबला वादक श्री वरुण शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु शर्मा ने दी है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

संत गुरु रविदास एक महान संत थे :-तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला/ बरवाला 12 फरवरी: संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गांव बतौड में भंडारे का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की और संत गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, गोपाल राणा खटोली, हेम सिंह राणा, कैप्टन सतपाल राणा, सरपंच अमन भरैली, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह, जगदीश कश्यप आदि मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड व कृष्ण पाल ठेकेदार, पंच राम कुमार,  महिपाल, सोहन लाल, सुरेन्द्र, बलविंदर सहित गांव बतौड की मन्दिर कमेटी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने संत गुरु रविदास जी  के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महान एक संत थे। जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया। रविदास जी ने अपने जीवनकाल में जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का काम किया था। मन चंगा तो कठौती में गंगा रविदास जी की रचना का ये मुहावरा आज भी प्रासंगिक है। मन शुद्ध है नियत अच्छी है तो वह कार्य गंगा की तरह पवित्र है।

इस अवसर पर मुकेश सिंगला, जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा, एडवोकेट राकेश शर्मा, बिंदर गुर्जर, अक्षय कौशिक समेत गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज जिला कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक संाख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने कहा कि विभाग द्वारा रबी सीजन में गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी पांच फसलों का कटाई प्रयोग के माध्यम से फसलों की औसत पैदावार का पता लगाया जाता है। फसलों की औसत पैदावार की सटीक जानकारी विभाग द्वारा प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को उन्हें दिए गए किले नंबर का चयन करके फसल कटाई प्रयोग करने की हिदायत दी गई तथा औसत पैदावार के साथ खेत में डाले गए बीज, खाद, दवाई और पानी का भी विवरण तैयार करने के लिए भी कहा गया।
 उन्होेने बताया कि जिले के सभी फसल कटाई प्रयोग प्राथमिक कार्यकर्ता व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के तालमेल के साथ किए जाएगें। जिला में फसल कटाई प्रयोग हेतू कुल 32 प्राथमिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्य का समय पर निपटान किया जा सके।
 उप निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह यादव ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री जयप्रकाश शर्मा, एस.एम.एस. (एग्रो.), जितेन्द्र शर्मा, एस.एम.एस (प्रशि.), श्री कपिल, जिला प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, श्रीमती रूबी, एन.एस.ओ., जे.एस.ओ., श्री नवीन दहिया, एस.ए., श्री जसवीर सिंह, पी.ओ. व जिला पंचकूला मेें कार्यरत बी.ए.ओ., टी.ए., ए.डी.ओ., बी.टी.एम., ए.टी.एम. व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के लोगों की सुनी समस्याएं

श्रीमती निशा यादव ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश  

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आज जिला के लोगों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। श्रीमती निशा यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें।  

अतिरिक्त उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

फ्राॅड करने वाले हर दिन ढुंढते है नए तरीके, उनसे सचेत और जागरूक रहना – मोनिका गुप्ता

सरकारी एजेंसी पुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती

For Detailed

पंचकूला 11 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि फ्राॅड करने वाले हर दिन नए नए तरीके ढुंढ रहे है। इनसे हमें सचेत और जागरूक रहना है और दूसरे लोगों को भी जानकारी प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ फ्राॅड हो भी जाता है तो वे उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाईन न0 1930 पर दें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त एनआईसी आयोजित सेफर इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थी। कार्यशाला में जिला के सीएसी संचालक, बीएलई, ग्राम सचिव, सरंपच, कालेज के विद्यार्थी, पुलिस विभाग एवं उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि आजकल कार्यालयों, बैकों, प्राईवेट हर क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। इंटरनेट से जीवन सरल एवं सुगम हुआ है। लेकिन इससे कई तरह के फ्राॅड और मिसयूज भी हो रहे हैं। इसके लिए फेक काॅल, ओटीपी आदि से अकांउट भी हैक किया जा रहा है। इसमें कई बार अधिक शिक्षित लोग भी फ्रॅाड का शिकार हो जाते है।
उन्होंने बेवसाईट और लिंक के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी एप को डाउनलोड करते हुए विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा एक दूसरे को फ्राॅड के बारे अवश्य अवगत करवाएं। पूर्ण रूप से जागरूकता और सचेत रहना ही किसी भी तरह की फ्राॅड से बचा सकता है।  
उन्होंने बताया कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने के लिए दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। कार्यशाला में इंटरनेट के सफल उपयोग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। आईएसईए परियोजना के तहत इस पहल का उद्वेश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी से इंटरनेट की आॅनलाईन प्रथाओं, साईबर स्वच्छता, साईबर खतरों से जागरूकता प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जागरूक एवं शिक्षित करना है।    
कार्यशाला में एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया ने कहा कि हम अनजाने में भी किसी पर विश्वास कर बैठते है। व्हाटसअप पर कोई लिंक आया और झट से क्लिक कर दिया। ऐसे लिंक की आधार कार्ड, पेन कार्ड से पहचान, करें और इनकी डिटेल किसी से साझा न करें। उन्होंने कहा कि लुभावने वायदों पर जल्द ही विश्वास करके अपनी सारी जमा पूंजी गंवा देते है। शतप्रतिशत जागरूकता ही एकमात्र बचाव है।
अपराध विषय पर सब इंस्पेक्टर रामु स्वामी ने सोशल मीडिया डिजिटल अटैक बारे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं करती और न ही काॅल या स्क्रीन शाॅट के माध्यम से ऐसे अवगत करवाती। उन्होंने कहा कि इंटर कनैक्शन नेटवर्क, साईबर अटैक, डिजिटल अटैक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कभी भी 6 सेंस्टीव डिटेल की जानकारी कभी भी नहीं देनी चाहिए। अनअथोराईज आधार पेमेंट नोटिफिकेशन से सावधान, केवाईसी अपडेट को लेकर जानकारी साझा करने, अननाॅन नम्बर पर अधिक रिस्पोंस देने, स्कैन करने, व्यक्तिगत सूचना आॅनलाईन देने, बिना फीस के बिना बुक किए कोरियर सेवाओं पर विश्वास करना, हाई रिर्टन पर इन्वेशटमेंट करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई सरकारी एजेंसी पुलिस, सीबीआई, इडी इन्वेस्टिगेट कर सकती है लेकिन वीडिया या वाईस काॅल पर अरेस्ट नहीं करती।  
डीआईओ आस्था ने भी कार्यशाला में विस्तार से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

डीजीएचएस डाॅ मनीष बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में एनसीडी कार्यशाला का किया शुभारंभ

-श्री बंसल ने एनसीडी की रोकथाम के सभी चरणों पर कार्य कर समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर दिया बल

-एनसीडी रोकथाम के लिए समय समय पर होता रहेगा कार्यशाला का आयोजन-डाॅ बंसल

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- महानिदेशक स्वास्थ्य एवं सर्विसिज डाॅ. मनीष बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में एनसीडी रोकथाम के लिए आज लोक विश्राम गृह सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने एनसीडी के रोकथाम, निदान और प्रबंधन जैसे सभी चरणों पर गंभीरता से कार्य कर समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर डीजीएचएस डाॅ कुलदीप सिंह ने विशिष्ठ अतिथि और डाॅ. कुलदीप सिंह गौरी निदेशक एनसीडी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यशाला में शिरकत की।  

उन्होंने बताया कि भारत में स्वास्थ्य प्रणालियाँ, बदलती स्वास्थ्य जरूरतों और बीमारियों के बोझ के साथ तालमेल बिठाते हुए विकसित हो रही हैं, जिसमें गैर-संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के महत्व को समझते हुए, स्वास्थ्य परिणामों में सुधार और सतत विकास लक्ष्यों के तीन स्तंभों – आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण को प्राप्त करने में मदद करता है, इसे सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आवश्यक कदम माना गया है।
उन्होंने कहा कि परिवारजनो की स्वास्थ्य जागरूकता संचार में शामिल करना, व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करने और बनाए रखने में भूमिका महत्वपूर्ण है, और 2025 तक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से वैश्विक स्तर पर समय से पहले मौतों को 25 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद करता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ये जाना है, कि परिवारिक स्वास्थ्य शिक्षा राज्य के लिए सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। हरियाणा सरकार राज्य की रोकथाम और उपचारात्मक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को हल करने के लिए अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में अग्रणी है। स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है केयर कंपैनियन प्रोग्राम हरियाणा राज्य की एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और कौशल प्रदान करना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य परिणामों में सुधार कर सकें।
उन्होंने बताया कि एनसीडी में वे अपने सहयोगी नूरा हेल्थ का स्वागत करते हैं, जो इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं और इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में लागू करने में हमारी मदद कर रहे है। अब, यह कार्यक्रम गैर-संचारी रोगों के क्षेत्र में भी विस्तारित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में सभी जिला अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे, जिससे हम एनसीडी कार्यक्रम के तहत 188 स्वास्थ्य सुविधाओं को कवर कर सकें।
उन्होंने बताया कि केयर कंपैनियन प्रोग्राम (सीसीपी) का मुख्य उद्देश्य है रोगी को घर वापस आने के बाद उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करना है। इसमें एनसीडी के सभी चरणों – रोकथाम, निदान और प्रबंधन – को शामिल किया गया है, इसमें अस्पतालों में प्रदर्शित और सीसीपी सत्रों के दोरान उपयोग किए जाने वाले सक्रिय और निष्क्रिय टूल का एक सेट शामिल है, जो सामान्य स्वास्थ्य देखभाल पोस्ट-सर्जरी वाउंड केयर, संक्रमण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय देखभाल आदि पर केंद्रित हैं। कार्यक्रम के तहत, एनसीडी क्लिनिक को भी सत्रों में सम्मिलित किया गया है, ताकि रोगियों को विशेष देखभाल और मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मन्शा है कि इस कार्यक्रम को उन समुदायों तक पहुंचाया जाए जो इसके सबसे अधिक हकदार हैं, हम सबको मिलकर इस बदलाव पर काम करना होगा और समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाना होगा। आज इस कार्यशाला में पूरे राज्य के हर जिले से डिस्टिक प्रोग्राम कोर्डिनेटर, फिजिशियन और अन्य 66 लोगों की टीम ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि एनसीडी केयर कंपैनियन प्रोग्राम का समय समय पर आगे भी आयोजन किया जाएगा ताकि रोगियों के साथ साथ अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित व शिक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर एनसीडी के उप निदेशक डाॅ ओमपाल सैनी,एनसीडी के प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. गरीश अत्री, डाॅ. रेखा सिंह स्टेट कंसलटेंट, डाॅ ममता,एनसीडी के केयर कंपेंनिग के प्रोजैक्ट आॅफिसर डाॅ अनिता और डाॅ अभिषेक जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

ज्योतिष् शास्त्र में सम्पूर्ण गणना गणितशास्त्र आधारित – प्रो. जगदीश प्रसाद

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी – श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में सप्तदिवसीय आभासीय (ऑनलाइन)  राष्ट्रस्तरीय ज्योतिष्–कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित संस्कृत विद्वान् प्रो. जगदीश प्रसाद सेमवाल उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।

 ज्योतिष् शास्त्र के विभिन्न पक्षों पर वैज्ञानिक दृष्टि डालते हुए कहा गया कि ज्योतिष् शास्त्र पूर्णतः वैज्ञानिक शास्त्र है, जिसमें सम्पूर्ण गणना गणितशास्त्र आधारित रहती है। आज हमें ज्योतिष् के गूढ़ रहस्यों को जन सामान्य तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ पहुँचाने की महती आवश्कता है। उन्होंने विभिन्न लौकिक उदाहरणों से व्यवहारिक जीवन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने  प्रतिभागियों से ज्योतिष् शास्त्र को जन–जन तक पहुंचाने की अपील की एवं कहा कि भविष्य में ज्योतिष् शास्त्र में अपार सम्भावनाएँ है।

राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्पूर्ण भारत से आभासीय माध्यम से 100 प्रतिभागी भाग ले रहे है। संसाधक (रिसोर्स पर्सन) के रूप में डॉ कृष्ण चन्द्रशास्त्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से डॉ. देशबन्धु, डॉ. बृजमोहन, डॉ. जगदीश, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, मूदंडी से डॉ. नरेशदत्त, डॉ. नवीन शर्मा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इस उद्घाटन सत्र में प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता द्वारा समागत मुख्यातिथि का श्रीफल द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजबीर द्वारा मञ्चसञ्चालन किया गया। इस अवसर पर डॉ. डेजी रानी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा रानी, महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं प्रतिभागी आभासीय व प्रत्यक्ष माध्यम से उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला राजस्व अधिकारी ने सुनी समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याए

डीआरओ ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश  

पंचकूला, 10 फरवरी

For Detailed


जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह  ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों समस्याएं सुनी ओर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याएं के
समाधान करने के  निर्देश दिए।

डीआरओ  ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। जिला राजस्व अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें।  

जिला राजस्व अधिकारी ने आज समाधान शिविर में जिला के 6 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

11 फरवरी को जिला स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर  कार्यशाला का होगा आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 11 फरवरी 2025 को ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ के साथ मीटिंग हाॅल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यशाला में इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। 

उपायुक्त ने बताया कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने के लिए 11 फरवरी को दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि आईएसईए परियोजना के तहत आयोजित इस पहल का उदेश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी से इंटरनेट के उपयोग को बढावा देते हुए सुरक्षित आनलाईन प्रथाओं, साईबर स्वच्छता, साईबर खतरों से जागरूकता प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जागरूक व शिक्षित करना है। उन्होने बताया कि कार्यशाला में ग्राम सचिव, सरपंच, कालेज के विद्यार्थी, सभी सीएसई केंद्रों के बीएलई और उपायुक्त कार्यालय और पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला का उदेश्य साईबर स्वच्छता को बढाना देने, प्रमुख साईबर खतरों के बारे में जागरूकता बढाने और प्रतिभागियों को प्रभावी शमन तकनीकों से लैस के बारे में जागरूक करेगी। 

उन्होने बताया कि ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हाॅल में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मूलमंत्र*

*मुख्यमंत्री ने ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया संबोधित*

*मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच गए और  विभिन्न पहलुओं पर की बातचीत*

*मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ देखा प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण*

*विद्यार्थी जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं-मुख्यमंत्री*

*वर्तमान सरकार ने चुनौती स्वीकार करते हुए प्रदेश में शिक्षा के लिए तैयार किया अनुकूल वातावरण-नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकुला, 10 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुभव है कि जितनी बड़ी चुनौती होगी, उसको पूरा करने में, उतना ही बड़ा आनंद होगा। 

मुख्यमंत्री आज शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में आयोजित ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

*मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि*

 इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर शहीद के पिता श्री कुलवंश और माता श्रीमती ऊषा रोहिला भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के विभिन्न स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का ’’परीक्षा पे चर्चा-2025’’ कार्यक्रम का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित थे । 

*प्रधानमंत्री देश के करोड़ो विद्यार्थियों के लिए रोल माॅडल*

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न कौनो से आए विद्यार्थियों से बातचीत की और उनको परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के गुर दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं का निवारण भी किया। उन्होंने कहा की विद्यार्थी अपने मन को स्थिर रख कर जीवन में किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होंने दैनिक जीवन में प्राणायाम के महत्व पर बात करते  हुए कहा कि नियमित रूप से प्राणायाम करने  से मानव शरीर में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया किया कि वे  अपने बच्चों की इच्छा और क्षमताओं को जानने का प्रयास करे और जीवन की  दिशा तय करने में सहायता करे। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को भी एक विद्यार्थी की तुलना दूसरे विधार्थी से नहीं करनी चाहिए ताकि उनका मनोबल कम ना हो। विद्यार्थियों ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों विद्यार्थियों के रोल मॉडल है। उन्होंने विश्वास दिलाया की प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को जीवन में अपनाकर वे आने वाली परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। 

*नरेंद्र मोदी ने जो मूलमंत्र दिए है, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते है और उन्हें बिना तनाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते है। विद्यार्थियों के साथ साथ प्रधानमंत्री बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते है ताकि परीक्षा के दिनों में बच्चों का मनोबल बना रहे। आज भी प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 21 विषयों पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास के बारे में भी जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बैठकर देखें ताकि बच्चों पर परीक्षा का दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो मूलमंत्र दिए है, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे। 

*मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्हें पंचकूला में विद्यार्थियों के बीच आकर सुखद अनुभव हो रहा है। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो चुनौतियां आप सबके सामने है, वह हमारे सामने भी थी। वर्ष 2014 से पूर्व व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उस समय बच्चा मेहनत करके टाॅप पर आता था परंतु उसे फल नहीं मिलता था, पर 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने इस चुनौति को स्वीकार करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। प्रदेश में शिक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है।  आज हर तरफ बच्चे मेहनत करते हुए दिखाए देते है। युवाओं का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है और उन्हें पढ़ लिखकर रोजगार के लिए विधायकों और मंत्रियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को बिना खर्ची पर्ची पर मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। 

*राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है, आज युवा स्टाॅर्टअप लगा कर कमा रहे करोड़ो*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के साथ साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा पढाई के साथ साथ स्टाॅर्टअप के माध्यम से भी आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि आगमी बजट में सुझाव शामिल करने के लिए उन्होंने विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा की है। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने युवाओं से भी चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए है। चर्चा के दौरान उन्होंने ऐसे युवाओं से भी बातचीत की, जिन्होंने पढाई के साथ साथ स्टाॅर्टअप किया है। इनमें से कुछ ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि  उन्होंने शून्य लागत से करोड़ो रुपये का व्यापार खड़ा किया। यह प्रदेश के बच्चों की मेहनत और लग्न को दर्शाता है। 

*युवा मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे। उन्होंने कहा कि गलत रास्ते पर चलने से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमयी हो जाता है बल्कि उनके माता पिता का जीवन भी बर्बाद होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आज प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे। 

*विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास में अध्यापकों का अहम योगदान*

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला के प्रिंसीपल और स्टाफ का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास में अध्यापकों का अहम योगदान होता है। 

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच गए और उनसे विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया।

   इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मेयर नगर निगम श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्रि कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और जिला के विभिन्न स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के विधार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com