Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पंचकूला 1 सितंबर 2025

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15 पंचकूला में आज स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के तत्वाधान में एंटरप्रेन्योरशिप पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवगठित स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के सदस्य आरपी साहनी, सहायक फैक्लिटी एमडीयू रोहतक व सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर, हैफेड पंचकूला उपस्थित हुए।

आरपी साहनी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत विभिन्न व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जोमैटो, स्विगी, मैक्डी, उबर टैक्सी और चैट जीपीटी जैसे सफल व्यवसायों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को करियर विकल्पों के बारे में बताया।

आरपी साहनी ने बताया कि सभी व्यवसायों का आधार संसाधन, मांग और सप्लाई होते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी के जोखिम उठाने की क्षमता उसे सफलता प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को धरातल पर उतारने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए आरपी साहनी के बहु उपयोगी विचारों को उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह ने कहा कि देश का विकास युवाओं की नई सोच और प्रतिभा पर निर्भर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्वरोजगार को अपनाएं और नौकरी देने वाले बनें, न कि केवल नौकरी प्राप्त करने वाले। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ नीलम, रुचि और रिशु और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आरपी साहनी का आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त ने ग्रामीणों की पानी की निकासी न होने से फसल खराब होने के मामले में सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गांव मानक टाबरा के ग्रामीणों की नहर के पानी की निकासी होने के कारण फसल खराब होने पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिलावासियों की सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में समस्याएं सुन रही थी। उन्होनंे जिलावासियों की चार समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की कोई गुंजाईश नहीं है।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत 31 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक है। योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू जाति तथा टपरीवास जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स में 8000 रुपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु जाति एवं टपरीवास जाति के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम वर्ष में पढने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट्स/कार्मस/साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस में पढ़ने वाले को 8 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 9 हजार रुपए वार्षिक व मेडिकल तथा अलाईड कोर्सेज के छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार, स्नातक की परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर कक्षा में पढने वाले प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स व साईंस के छात्र को 9 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 11 हजार रुपए व मेडिकल व अलाइड कोर्सेज के छात्रों को 12 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग ब्लाक ए के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग ब्लाक बी तथा अन्य वर्गोें के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी-उपायुक्त

जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह रहे दूर-मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि लगातार हो रही *भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है।*

उन्होंने बताया कि *मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।*

उन्होंने कहा कि जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें। यह जानलेवा हो सकता है। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में जाने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, फिर ही यात्रा करें। आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम से संपर्क करें: 0172-2562135*

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 1 सिंतबर उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी. श्रीमती बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बतौर, तहसील बरवाला, जिला पंचकूला में 1 कालोनी में 8 डी.पी.सी धवस्त की गई।

उक्त कार्यवाही जितेन्द्र कुमार, उपमण्डल अभियंता, यूएचबीवीएन, बरवाला ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व विकास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस संबंध मं जानकारी देते हुए डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया

पंचकूला, 31 अगस्त,

For Detailed


हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने रविवार को पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थिति रही।

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों से बातचीत की।

उन्होंने विशेष रूप से हड्डी रोग उपचार, पुनर्वास और आघात प्रबंधन के क्षेत्र में रोगियों की देखभाल के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन की सराहना की।

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों, बुनियादी ढाँचे और विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को आउटरीच कार्यक्रमों को और मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि समाज के वंचित वर्गों तक भी विशिष्ट हड्डी रोग की देखभाल पहुँच सके।

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल प्रबंधन को समाज सेवा के उनके प्रयासों में राजभवन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के समर्पण की गहरी सराहना की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, स्वास्थ्य महानिदेशक मनीष बंसल, अस्पताल निदेशक रानी सिंह, डॉ. डी.के. नागपाल और डॉ. सौरभ सहित अन्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम घोष ने गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका

For Detailed

पंचकूला, 31 अगस्त, 2025: हरियाणा के राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष ने रविवार को अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ पंचकूला स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका।

राज्यपाल प्रोफ़ेसर घोष ने कहा कि ऐतिहासिक और पवित्र गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन करके उन्हें अत्यंत सम्मान और सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की।

राज्यपाल ने इस दौरान गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए गुरुद्वारे को हर संभव सहायता देने का वादा भी किया।

राज्यपाल प्रोफ़ेसर घोष ने देश की सुरक्षा के लिए सिख समुदाय के साहस और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की। गुरुद्वारा नाडा साहिब की प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष और उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा, धार्मिक नेता बलजीत सिंह दादूवाल, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य स्वर्ण सिंह बंगा टिब्बा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जगजीत सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्य अतिथि के रूप में रविवार ऑन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

रैली में लगभग 200 बच्चों ने लिया भाग

पंचकूला, 31 अगस्त

For Detailed


मेजर ध्यान हॉकी सम्राट के जन्मदिन के उपलक्ष में आज पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 में रविवार ऑन साइकिल रैली का जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा आयोजन किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए साइक्लोन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि खेल युक्त नशा मुक्त, हर गली हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान के स्लोगन के तहत रैली का आयोजन किया गया है, उन्होंने युवाओं से पूरी मेहनत से खेल में मेडल जीत कर प्रदेश ओर देश का नाम रोशन करने की अपील की।

इस रैली में लगभग 200 बच्चों में भाग लिया।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जिला खेल अधिकारी नीलकमल सहित अन्य खेल विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

मेयर ने कहा खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए

For Detailed

पंचकुला, 30 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा हाॅकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय
खेल दिवस मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 में हाॅकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मेयर कूलभूषण गोयल ने व
श्रीमति कमला दलाल अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी के द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा
पर पुष्पांजली अर्पित की तथा महापौर श्री गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय किया और हॉकी खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने की शुभकामना दी। श्री गोयल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेल का हिस्सा है।

इस अवसर पर श्री हरिन्द्र मलिक, एम0सी0 सैक्टर-19, पंचकूला, श्री संदीप यादव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, श्री महिपाल चैशाला, पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष, श्रीमति नीलकमल, जिला खेल अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

इस अवसर पर हाॅकी खिलाडियों को हाॅकी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा स्पोर्टस साईंस के विषयों पर खिलाडियों को महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया तथा सभी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडियों के लिए रेक्रीऐशनल एक्टिविटी का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

*Chandigarh, August 29:-*

For Detailed

In a significant step toward fostering behavioral change and environmental responsibility among school children, the Municipal Corporation Chandigarh today launched the ‘Swachhata Ki Karyashala’ campaign at PM Shree GMSSS, Dhanas. The initiative was launched by Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, with the objective of turning young students into champions of cleanliness and sustainability.

Addressing the students, Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, introduced the innovative formula “10×10=100” — where 10 people dedicating 10 minutes each to clean their surroundings can together ensure a 100-meter area remains litter-free. He emphasized that such small, consistent actions can bring transformative change in community cleanliness.

He stressed the importance of source segregation, recommending the division of waste into four categories to streamline recycling and disposal. The Commissioner also encouraged students and families to adopt home composting practices using kitchen and garden waste, helping reduce landfill burden and promote circular waste management.

The ‘Swachhata Ki Karyashala’ will be rolled out across all schools in the Union Territory by MCC teams, focusing on key themes including source segregation, home composting, reduction of single-use plastic, and promotion of the RRR (Reduce, Reuse, Recycle) principle.

The event saw vibrant student performances, including a nukkad natak on “Swachhata Ke Chaar Rang”, creatively highlighting the importance of cleanliness. MCC teams also conducted live demonstrations on waste segregation and composting techniques, leaving students inspired and informed.

This initiative marks a collaborative stride towards a cleaner and greener Chandigarh, with the youth at its heart.

https://propertyliquid.com