Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण की तैयारियों का लिया जायजा

शपथ ग्रहण समारोह की भव्य आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने हरियाणा राज्य की पालिकाओं के नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का 25 मार्च 2025 को सेक्टर-5 के इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अर्बन एंड लोकल बाॅडी के निदेशक पंकज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, डीसीपी हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्यों की विभिन्न पालिकाओं के जनता द्वारा चुने गए मेयर, प्रधान व अन्य सदस्यगण के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी लगाई गई ड्यूटी को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए ताकि समारोह को भव्य और सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम की  संयुक्त आयुक्त, डिप्टी एमसी, अधीक्षक अभियंता, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता मानव मलिक, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ, जेई, एएसओ, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक्शन, स्वास्थ्य विभाग, चीफ सेनेटरी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15   में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित  एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 23 मार्च

For Detailed

पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15   में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित  एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।

 यह कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस भ्रमण में छात्राओं को चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक एवं रोज़ गार्डन जैसे प्रकृति से भरपूर और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करवाया गया।

 छात्राओं के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स एवं लंच की सम्पूर्ण व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा परिषद के सहयोग से की गई, जिससे बच्चों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यात्रा का शुभारंभ विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती मीना गल्होत की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। हर बस में संबंधित कक्षा अध्यापक के साथ एक सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी नियुक्त किया गया, जिससे यात्रा सुरक्षित, अनुशासित और आनंददायक रही।

यह भ्रमण बच्चों के लिए न केवल एक मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि उनके सामाजिक, मानसिक और व्यवहारिक विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सरकार एवं विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती हैं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

ITBP लगातार चौथी बार  चैंपियन 

43वीं अखिल भारतीय पुलिस  एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट  2024-25 मे ITBP की टीम बनी चेम्पियन । 

पंचकूला, 23 मार्च 

For Detailed

घुड़सवारी प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती सुमिता मिश्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा सरकार थी। मुख्य अतिथि ने आई टी बी पी चैंपियन टीम ओर अन्य विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है।

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का आयोजन ITBP के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च को किया गया था जिसमे देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवारों ने भाग लिया। 

 तरफ से सभी प्रतिभागियों, ITBP के  सेवानिवृत पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, सभी दर्शकों व हिमवीरों का आभार  व्यक्त किया।   

सर्वप्रथम श्री संजय कुमार चौधरी, अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान आईटीबीपी ने मुख्य अतिथि, महानिदेशक महोदय, जूरी मेम्बर्स, उपस्थित सभी पदाधिकारियों का तथा मेहमानो एवं मीडिया बंधुओं का तथा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की इस प्रकार की जिम्मेवारी मिलना बल के लिए  गर्व का विषय है। श्री चौधरी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

इसके उपरांत श्री बिदु शेखर भा.पु.से., Joint Director (AIPSB) ने अपने सम्बोधन  में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा  इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु प्रशंसा की ।

इस प्रतियोगिता में Police Horse Test, Medley Relly Test, Quadrill Contest, Syces Test, Farrier Test, Mental Hazard Test, One Day Pre Novice, One Day Novice, Dressase Contest, Show jumping & Tent Pegging  आदि प्रतियोगिताएं कारवाई गई। 

महिला वर्ग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कांस्टेबल प्रियदर्शनी ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 2  कांस्य जीत कर  बेस्ट महिला घुड़सवार का स्थान प्राप्त किया।  इसके लिए इनको ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । 

पुरुष वर्ग में श्री रामेश्वर राणा द्वितीय कमान, ITBP ने कुल 8 मेडल जीत कर  बेस्ट घुड़सवार का स्थान अपने नाम किया है, जिसके लिए इनको मेवाड़ चेलेंज ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 25 मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ टीम रही ITBP की जिसको छत्रपती चेलेंज ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

सीमा सुरक्षा बल की टीम घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट की चेम्पियन रही। इसके लिए इनको दोर्जी मेमोरियल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।   

बेस्ट अश्व में  ITBP के अश्व मारुति ने बेस्ट घोड़े का स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए इनको चेतक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  

रनर उप ट्रॉफी राजस्थान पुलिस के नाम रही । 

इस भव्य समारोह में सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देने के उपरांत प्रतियोगिता की यादगार को बनाए रखने के लिए एक समारिका का विमोचन किया । मुख्य अतिथि महोदया ने अपने सम्बोधन में इस प्रतियोगिता तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भरपूर प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*विश्व जल दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नागरिकों से आह्वान, पानी की एक एक बूंद बचाएं और ‘जल मित्र’ बनकर जलशक्ति अभियानः कैच द रेन 2025 को सफल बनाएं*

*जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जलशक्ति अभियानः कैच द रेन 2025*

*राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत हरियाणा से करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का जताया आभार*

*नीति, नीयत, और नेतृत्व सही हो तो समाज में परिवर्तन आता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को सच करके दिखाया – नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर आह्वान किया कि सभी हरियाणावासी मिलकर ये संकल्प लें कि पानी की एक एक बूंद बचाएंगे और दुरुपयोग नहीं होने देंगे। ‘जल मित्र’ बनकर जलशक्ति अभियानः कैच द रेन 2025 को सफल बनाएंगे।

मुख्यमंत्री आज जिला पंचकूला के ताऊ देवीलाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल द्वारा जल शक्ति अभियानः कैच द रेन 2025 के शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां से जो अभियान शुरू हो रहा है, वह जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की और से विश्वास दिलाया कि हरियाणा जल संरक्षण की इस मुहिम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र धरा पर पधारने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जल शक्ति अभियानः कैच द रेन 2025 की शुरुआत हरियाणा से करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जब मुझे इस कार्यक्रम में आने का समाचार मिला तो मुझे एक मुख्यमंत्री के नाते ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के नागरिक के रूप में भी खुशी हुई कि मैं जल संरक्षण के इस अभियान का हिस्सा बन रहा हूं।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एक अभियान, एक आंदोलन, एक क्रांति है। आज जल संचय के जिस उद्देश्य के लिए अभियान की शुरुआत हुई है, यह केवल सरकार की एक योजना का कार्य नहीं है बल्कि यह हमारी आज और आने वाली पीढ़ी के कल के लिए महत्वपूर्ण विषय है।

*नीति, नीयत, और नेतृत्व सही हो तो समाज में परिवर्तन आता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को सच करके दिखाया*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगर नीति, नीयत, और नेतृत्व सही हो तो समाज में भी परिवर्तन आता है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को सच करके दिखाया है। उन्होंने जिस प्रकार से सामाजिक मुद्दों को उठाया, लोगों की चिंता की है, उसी का परिणाम है कि आज देश में स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेटियों को बचाने के लिए सामाजिक चेतना या जल संरक्षण की बात हो। यह सब आज एक अभियान बन चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए 9 संकल्प रखे हैं। इनमें जल संरक्षण पहला संकल्प है और इसे पूरा करना इसलिए भी अधिक जरूरी है कि भारत में दुनिया के कुल फ्रेश वॉटर का केवल 4 प्रतिशत ही है, जबकि यहां विश्व की 18 प्रतिशत जनसंख्या रहती है। वैज्ञानिक भी बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि यदि समय रहते जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तो आने वाला समय बड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी बहुत महत्व रखता है। यदि वर्तमान में जल का संचय करेंगे, संरक्षण करेंगे और सदुपयोग करेंगे, तभी भावी पीढ़ी को जल संसाधन सौंप सकेंगे। इस अभियान का संदेश जल संरक्षण और जल संचयन में जन-भागीदारी और जन-जागरूकता बढ़ाना है।

*हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण के लिए शुरू की कई योजनाएं*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अपने बहुत ज्यादा जल स्रोत नहीं है। हम पानी के लिए अन्य राज्यों या भूजल पर निर्भर हैं। दोनों ही जल स्त्रोतों की अपनी सीमाएं है। लेकिन एक तीसरा स्रोत भी है, वर्षा के जल को बचाना, उसे संभालना और सहेजना। हरियाणा सरकार ने जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। कृषि क्षेत्र, उद्योग, आवास आदि हर क्षेत्र में जल संरक्षण के उपाय किये हैं। किसानों को कम पानी की खपत वाली फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना चलाई जा रही है। इसके तहत धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोने पर वित्तीय सहायता दी जाती है। पहले यह सहायता 7 हजार रुपये प्रति एकड़ थी, बजट में इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये प्रति एकड़ किया है।

इसके अलावा, पानी की एक-एक बूंद-बूंद का सदुपयोग करने के लिए भूमिगत पाइप-लाइन बिछाकर टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई जैसी तकनीकों के माध्यम से कम से कम पानी में अधिकतम सिंचाई की जा रही है। प्रधानमंत्री पर ड्रोप-मोर क्रोप की अवधारणा के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों पर 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

*अमृत सरोवर मिशन के तहत 2215 तालाबों का किया जीर्णोद्धार*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एस.टी.पी. से उपचारित जल का सिंचाई, उद्योगों और शहरी क्षेत्रों में गैर-पेयजल आवश्यकताओं के लिए प्रयोग किया जा रहा है। तालाबों के जीर्णोद्धार एवं कायाकल्प के साथ गन्दे पानी के उपचार एवं प्रबंधन के उद्देश्य से अमृत सरोवर मिशन के तहत 2215 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। राज्य सरकार वर्षा जल संचय के लिए किसानों को अपने खेतों में तालाब बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और तालाब के निर्माण पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। प्रदेश में 68 हजार से अधिक जल संरक्षण और वर्षा जल संचय ढांचे बनाये गए हैं।

*पानी को पानी बचाने के लिए रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल की नीति को अपनाना होगा- श्रुति चौधरी*

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि पानी को पानी बचाने के लिए आज हमें रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल की नीति को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए मेरा पानी ‌मेरी विरासत योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को धान के स्थाजन पर वैकल्पिक फसलों की खेती करने के लिए 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस बजट में इस राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपये प्रति एकड़ किया है। इसके ‌अलावा डीएसआर तकनीक से धान की बुआई पर भी 4500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक ऐप विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को यह पता लगेगा कि नहर में कितना पानी है और कब रोटेशन में पानी की आपूर्ति होगी।

*हरियाणा के लिए ये केवल एक अभियान नहीं, बल्कि लाइफ लाइन है- मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी*

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा के लिए ये केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में औसत वर्षा की मात्रा लगातार घटती जा रही है। प्रदेश के पानी के दो ही मुख्य स्रोत हैं, सतलुज रावी व्यास और यमुना। इन दोनों ही सिस्टम्स में पानी की उपलब्धता पिछले 40-50 वर्षों में निरंतर गिरी है, जो चिंता का विषय है, जिसकी वजह से जितना पानी पहले उपलब्ध होता था, उतना आज नहीं हो रहा। इसके अलावा, प्रदेश में भू जल स्तर भी निरंतर नीचे जा रहा है। 143 खंडों में से 88 खंड आज डार्क ज़ोन में आते हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने अपने तालाबों का एटलस तैयार किया है और वाटर रिसोर्सिस का सर्वे किया है। सरकार दक्षिण हरियाणा तक पानी पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी गत दिनों वित्त मंत्री के रूप में बजट अभिभाषण में मुख्यमंत्री जल संचय योजना का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वाटर रिचार्जिंग के लिए अनेक प्रयास किए हैं। नदियों के बैड्स में पानी डाला जा रहा है। वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बना रहे हैं, लेकिन फिर भी हमें अभी बहुत कुछ करना है। मुझे उम्मीद है कि इस तरीके के कार्यक्रम से हम जल संचय करने में न सिर्फ अपना योगदान दे पाएंगे बल्कि प्रदेश की आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए पानी को बचाकर रख सकेंगे।

*हरियाणा ने जल संरक्षण और प्रबंधन में देश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण किया प्रस्तुत – अशोक मीणा*

जल शक्ति मंत्रालय के सचिव श्री अशोक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा ने जल संरक्षण और प्रबंधन में पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। पानी की कमी से निपटने के लिए सामुदायिक पहल और नवीन समाधान अपनाकर हरियाणा न केवल अपनी जल स्थिति को सुधार रहा है, बल्कि जल संकट से जूझ रहे अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रकाश स्तंभ बन गया है। यह अभियान जल संरक्षण और वन संरक्षण को मजबूत करने का सतत प्रयास है। इस वर्ष जल शक्ति अभियान को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ साझेदारी में आगे बढ़ाया जा रहा है, जो जल, जंगल, जन एक प्रकार का प्राकृतिक बंधन अभियान के माध्यम से जल संरक्षण और वन संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने पर बल देगा। जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2025 को जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के साथ समेकित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे जल सुरक्षा और स्वच्छता के प्रयास को एकीकृत किया जा सके।

कार्यक्रम में हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ोली, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य ‌व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*हरियाणा को मिलेगा उसके हिस्से का पानी, संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की जाएगी बैठक– केंद्रीय जल शक्ति मंत्री*

*हरियाणा को पानी की कमी से निजात दिलाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर संकल्पबद्ध तरीके से करेंगे काम*

*जल संरक्षण के लिए जन-जन में जागृति लाने हेतु मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य बजट-2025-26 में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई – सी आर पाटिल*

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए अंतरराज्यीय मुद्दों को हल करने हेतु आने वाले दिनों में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की जाएगी। समस्याओं के हल होने से हरियाणा को उसके हक का पानी मिलेगा।

श्री सी आर पाटिल आज जिला पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी अभियान जल शक्ति अभियान कैच द रेन-2025 के शुभारंभ के उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार इस कार्यक्रम को दिल्ली से बाहर मनाने के लिए कार्यक्रम के आयोजन के लिए जब हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से पूछा गया तो उन्होंने तुरंत हाँ कर दी, क्योंकि वे जल का महत्व जानते हैं। जल संरक्षण और जल संचय के लिए जन-जन में जागृति आए, इसके लिए श्री नायब सिंह सैनी ने अपने राज्य बजट-2025-26 में भी बहुत से कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है।

*हरियाणा को पानी की कमी से निजात दिलाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर संकल्पबद्ध तरीके से करेंगे काम*

श्री सी आर पाटिल ने कहा कि हरियाणा प्रगतिशील राज्य है, जो पानी की आपूर्ति के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर है। यहां बारिश भी कम होती है, ऐसे राज्य में आने वाले दिनों में पानी कमी न हो, इसकी चिंता सरकार के साथ-साथ नागरिकों को भी करने की आवश्यकता है। इसलिए जनभागीदारी के साथ-साथ केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर राज्य को पानी की कमी की समस्या से निजात दिलाने के लिए संकल्पबद्ध तरीके से काम करेंगे।

*जल संचय की दिशा में बढ़ना समय की आवश्यकता*

श्री सी आर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय-जनभागीदारी को जन आन्दोलन में परिवर्तित करने की बात कही थी और आज का यह कार्यक्रम उसी का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि जल से हम सब कुछ बना सकते हैं। आज समय में जरूरत है जल को बचाने की, क्योंकि जल को बनाया नहीं जा सकता। जल वह पहला मापदंड होगा जिसके आधार पर आने वाली पीढ़ियां हमारा मूल्यांकन करेंगी। हमें देश में भविष्य के लिए जल संरक्षण को सुरक्षित करने के लिए अलग अलग प्रयोग करते हुए विभिन्न योजनाएं बनाकर जल संचय में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में एक वर्चुअल मीटिंग में कहा था ‌‌कि जल संचय जन भागीदारी को जन आंदोलन में परिवर्तित करो और जो व्यापारी वर्ग है, जो अप्रवासी व्यापारी हैं वे अपनी कर्मभूमि से अपनी मातृभूमि के लिए योगदान करें। इस दिशा में हरियाणा के जो व्यापारी सूरत में हैं, उनसे बात हुई है और वे आने वाले दिनों में अपनी ओर से पैसा खर्च करके हरियाणा के गांवों में जल संवर्धन और जल संरक्षण के लिए काम करेंगे।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण लगातार बढ़ रही पानी की कमी की समस्या में कमी आई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में 25 लाख महिलाओं को उनके गांव, उनके घर में आने वाले पानी के गुणवत्ता की जांच करने के लिए ट्रेनिंग दी गई और उन्हें किट भी दी गई। जबकि कांग्रेस के 70 साल में कभी किसी को ट्रेनिंग देने की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि सरकार की ओर से कभी किसी के घर में पानी ही नहीं दिया गया। महिलाएं दूर से पानी लाती थी और वह पानी पीने लायक भी नहीं होता था। पानी की गुणवत्ता की चिंता करना उनके लिए संभव नहीं था।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना के तहत प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो जमीन में पानी है उसे पूरा प्रयोग कर लिया जाएगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए पानी नहीं बचेगा, इसलिए बारिश के पानी का संचय करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में होना चाहिए। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय ने अलग अलग डिजाइन बनाये हैं। इन पर हरियाणा में भी काम किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जल शक्ति मंत्रालय के सचिव श्री अशोक मीणा, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ोली, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य ‌व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*विश्व जल दिवस पर हरियाणा से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी जल शक्ति अभियानः कैच द रेन-2025*

*केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से किया अभियान का शुभारंभ*

*हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री जल संचय योजना का भी हुआ शुभारंभ*

*जिला महेंद्रगढ़ के गांवों में जल संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यों का किया उद्घाटन*

*फिरोजुपर झिरका के 52 गांवों व 5 ढाणियों में रैनीवेल आधारित परियोजनाओं का उ्दघाटन*

*पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 24 गांवों व 9 ढाणियों में नहर आधारित परियोजनाओं का उद्घाटन*

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च – विश्व जल दिवस पर हरियाणा ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जब जल संरक्षण और जल संचयन की दिशा में जिला पंचकूला से राष्ट्रव्यापी अभियान जल शक्ति अभियानः कैच द रेन-2025 की शुरुआत हुई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जल शक्ति अभियानः कैच द रेन-2025 का विविवत शुभारंभ किया। इसके अलावा, जल संरक्षण, जलापूर्ति योजनाओं व स्वच्छता अभियान के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रही।

जिला पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जल संरक्षण हेतु हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री जल संचय योजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा, जल शक्ति अभियानः कैच द रेन-2025 के अंतर्गत जल-जंगल-जनः एक प्राकृतिक बंधन अभियान, जल संसाधन एट्लस- 2025, एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना 2025-27, ऑनलाइन कैनाल वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम, बेहतरीन कार्य प्रणाली जेएसए-सीटीआर का भी शुभारंभ किया गया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जल शक्ति अभियानः कैच द रेन-2025 के तहत हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव मंडोला, दुलोठ, बदोपुर, खेड़ी, धोखेड़ा में जल संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, जिला महेंद्रगढ़ के 400 कृत्रिम भू जल पुनर्भरण संरचनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

इसके अतिरिक्त, जिला यमुनानगर के गाँव देवधर व बेगमपुर, जिला कैथल के गाँव जुलानी खेडा, जिला भिवानी के गाँव पहाड़ी, जिला महेंद्रगढ़ के गाँव अकोली एवं गाँव मंद्लाना में सौर शक्ति एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया गया। साथ ही, फिरोजपुर झिरका के 52 गांवों व 5 ढाणियों में जल वितरण में बढ़ोतरी के लिए रैनीवेल आधारित परियोजनाओं तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 24 गांवों व 9 ढाणियों में जल बढ़ोतरी के लिए नहर आधारित परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 9 शेड्स, 103 सोखता गड्ढे तथा 21 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का भी उद्घाटन किया।

*जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जल योद्धाओं को किया गया सम्मानित*

कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जल योद्धाओं को सम्मानित किया गया। प्रगतिशील किसान श्रेणी के तहत श्री राजकुमार मेहरा, कुरूक्षेत्र से प्राकृतिक खेती के लिए, श्री कुशाल नेहरा, गांव सुखपुरा, यमुनानगर से फसल विविधीकरण और श्री विकास चौधरी को तरावड़ी, करनाल से डीएसआर तकनीक के उपयोग के लिए सम्मानित किया गया।

इसी तरह जल संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ सरपंच के लिए श्रीमती भारती, पखाल, फरीदाबाद को ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए, श्री रतनपाल सिंह, निरपुर राजपूत, नारनौल को तालाब के जीर्णोद्धार के लिए तथा श्री जसमेर सिंह, सुल्तानपुर, करनाल को वर्षा जल संचयन प्रणाली के लिए सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में अटल भूजल योजना के तहत बेस्ट भू-जल सहेली के लिए श्रीमती रचना रामधारी, ब्रिर्थे बिहारी, कैथल को, श्रीमती सुमन, बैरान भिवानी को तथा श्रीमती गुरप्रीत कौर, जगमलेरा सिरसा को सम्मानित किया गया।

इसी तरह, सर्वश्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूह श्रेणी के तहत श्रीमती पुष्पा, धौरंग, यमुनानगर, श्रीमती काजल शर्मा, मोरनी पंचकूला को जल भंडारण के लिए तथा श्रीमती सरिता देवी, नयी बस्ती नलवी, कुरूक्षेत्र को जल संरक्षण के बारे में जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, जल संरक्षण के लिए सर्वोत्तम ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियाँ श्रेणी के तहत, श्री लाभ सिंह संरपच, जंबा, कैथल को, श्री प्रवेश कुमार, चेयरमैन, कल्याणा कुरूक्षेत्र को तथा श्रीमती विक्रमजीत कौर, चैयरपर्सन  नीलोखेड़ी करनाल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ के लिए श्री पंचराम, टपरियां पचंकूला को कुहल आधारित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए, श्री सचिन वालिया, प्रताप नगर यमुनानगर को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली हेतु नहरी पानी को बढ़ावा देना के लिए तथा श्री जितेंद्र, फरपुर माईनर कुरूक्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली हेतु  नहरी पानी को बढ़ावा देना के लिए सम्मानित किया गया।

इसी तरह, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ के लिए श्रीमती सुभी केसरवानी, गुरूजल एनजीओ को भूजल पुनर्भरण और मीठे पानी की झीलों के जीर्णोद्धार को बढ़ावा देने तथा डॉ कृष्णा कुमारी आर्या, मिशन महेंद्रगढ अपना जल (एमएमएजे) को पीने के पानी की समस्या में सुधार लाने के लिए सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कला के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश

पंचकूला, 22 मार्च।

For Detailed

विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित जल शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक अनूठी मूर्तिकला एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री माननीय श्री सी. आर. पाटिल,  तथा हरियाणा सरकार में जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह आयोजन विश्व जल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में और जल शक्ति अभियान: कैच द रेन 2025 के शुभारंभ के अवसर पर किया गया, जिसका विषय है — “जल संचय, जनभागीदारी: जन जागरूकता की ओर”।

प्रदर्शनी में युवा चित्रकारों और मूर्तिकारों द्वारा बनाए गए प्रभावशाली कला कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इन रचनाओं के माध्यम से जल संरक्षण और जलवायु संकट की गंभीरता को दर्शाया गया है। इन कलाकृतियों में प्रकृति की उदारता, मानव की जिम्मेदारी, और जल उपभोग व संरक्षण के बीच के नाजुक संतुलन को उकेरा गया है।

चित्रों में कहीं मातृ पृथ्वी को आशा और प्रदूषण के जल में डूबी हुई दिखाया गया है, तो कहीं पत्थर की संरचना में समाहित जीवनदायिनी जल की बूंदों को दर्शाया गया है। हर एक कला कृति एक कहानी कहती है — समरसता की, क्षरण की, पुनरुत्थान की और सामूहिक प्रयास की।

प्रदर्शनी में “हाथों में वर्षा” नामक इंस्टॉलेशन, ये कलाकृतियाँ इस बात की गहरी याद दिलाती हैं कि जल केवल जीवन ही नहीं, बल्कि संस्कृति, भावना और निरंतरता का भी आधार है।

यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और जल संसाधन विभाग, हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित की गई। इस पहल का उद्देश्य कला और संस्कृति के माध्यम से जन संवाद, चिंतन और क्रियाशीलता को प्रोत्साहित करना है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जल संरक्षण एक जन आंदोलन बन चुका है। कैच द रेन जैसे अभियानों ने देशभर में जल के महत्व को लेकर नई सोच और जागरूकता को जन्म दिया है। प्रधानमंत्री जी द्वारा बार-बार जल संरक्षण पर दिए गए संदेशों से प्रेरित होकर आज समाज के सभी वर्ग, विशेष रूप से युवा और महिलाएं, जल संरक्षण के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

युवा चित्रकारों और मूर्तिकारों की रचनात्मक अभिव्यक्ति जनमानस में जल संचय के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रभावशाली माध्यम है, और जनभागीदारी के बिना जल सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।

इस प्रदर्शनी को हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आए 10,000 से अधिक लोगों ने देखा, जो केवल आंकड़ों के माध्यम से नहीं बल्कि कला के माध्यम से विश्व जल दिवस का संदेश लेकर लौटे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा पुलिस की “बी” टीम को प्रथम, असम राइफल की “ए” टीम को द्वितीय तथा पंजाब पुलिस की “बी” टीम को मिला तृतीय स्थान

पंचकूला, 22 मार्च-

For Detailed

आज के दिन हरियाणा पुलिस की “बी” टीम को प्रथम, असम राइफल की “ए” टीम को द्वितीय तथा पंजाब पुलिस की “बी” टीम को तृतीय स्थान मिला । 

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 का आज के दिन रहा इनके नाम।  

Tent Pegging (Team) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे हरियाणा पुलिस की “बी” टीम के अश्व मृगनैनी के साथ घुड़सवार ए.एस.आई. हरिकेश, अश्व पद्मिनी के साथ घुड़सवार हैड कांस्टेबल सुरेश, अश्व सुल्तान के साथ घुड़सवार एस.आई. प्रदीप तथा अश्व करिश्मा के साथ घुड़सवार ए.एस.आई. रणबीर, द्वितीय स्थान पर रहे असम राइफल की “ए” टीम के अश्व तजेस के साथ घुड़सवार दिनेश कारलेकर, अश्व सम्राट के साथ घुड़सवार संतोष कुमार दास, अश्व ग्लोरीअस के साथ घुड़सवार बी.आर. जेना तथा अश्व मोनार्क के साथ घुड़सवार हवलदार डब्लू. लम्माटी और तृतीय स्थान पर रहे पंजाब पुलिस की “बी” टीम के अश्व तूफान के साथ घुड़सवार ए.एस.आई. गुरदीप सिंह, अश्व आफताब के साथ घुड़सवार ए.एस.आई. मंजीत सिंह, अश्व डॉल्फ़िन के साथ घुड़सवार सीनियर कांस्टेबल रमन कुमार तथा अश्व सुल्तान के साथ घुड़सवार सीनियर कांस्टेबल करणदीप सिंह।

इस प्रतियोगिता में 4-4 घोड़ों व घुड़सवारों की टीम होती है तथा इसको दो राउंड में करवाया जाता है । पहले राउंड मे परेग की चोड़ाई 6 सेंटीमीटर की होती है तथा उसको भाले से उठाना होता है , जबकि दूसरे राउंड में परेग की चोड़ाई 4 सेंटीमीटर की होती है तथा इसको तलवार से उठाना होता । परेग की कुल लंबाई 30 सेंटीमीटर होती जो की 13 सेंटीमीटर जमीन के अंदर तथा 17 सेंटीमीटर जमीन के ऊपर होती है। इस प्रतियोगिता का दूसरा राउंड काफी मुसकिल होता है तथा इसी पर विजेता का चयन होता है। इस प्रतियोगिता में जैसे-जैसे इवेंट बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे इवेंट के साथ साथ घोड़ों के सामने आने वाली रुकावटों मे जटिलता तथा जंप की ऊंचाई बढ़ती चली जाती है।  घोड़े को सवार के मुताबिक काम करना होता है। 

प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में विजेताओं को आज के मुख्यातिथि ब्रिगेडियर जी.एस. गिल, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू ने पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जल शक्ति अभियान – कैच द रैन 2025” का शुभारंभ पंचकूला से होगा आज

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल का स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि “जल शक्ति अभियान-कैच द रैन 2025” के छ्ठे संस्करण का राष्ट्र स्तरीय शुभारंभ पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से 22 मार्च 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि होंगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह व सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा द्वारा पिछले 10 वर्षों में निरंतर किए जा रहे सफलतापूर्वक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को फिर से एक बड़े अभियान के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक

उपायुक्त ने जल्द से जल्द सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलओ नियुक्त करने व सूची भेजने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च उपायुक्त-एवं-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में  मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार करने के सम्बंध में जिला की सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दलों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ तथा त्रुटिरहित तैयार करने हेतू जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा बुथ लेवल एजेंन्टो (बी०एल०ए०) की नियुक्ति की जानी है। बुथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने का मुख्य उददेश्य मतदाता सूचियों को साफ सुथरा व त्रुटि रहित बनाया जाना है। उन्होने बताया कि बुथ लेवल एजेंन्ट को  सम्बंधित क्षेत्र की जानकारी रहती है कि कौन सा व्यक्ति 18 वर्ष पूरी कर चुका है और उसका वोट बना है या नहीं, किस व्यक्ति की मृत्यू हो चूकी है या फिर कौन स्थाई तौर पर स्थानंतरित हो चुका है, उसकेे बारे में जानकारी बीएलओ को देकर मतदाता सूची से नाम हटवा सकता है व नया वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द बीएलए नियुक्त करने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वो जल्द से जल्द अपनी वोट बनवा लें ताकि अपने मताधिकार का उपयोग कार लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि पहले नए वोट साल में एक बार बनते थे, लेकिन आज कोई भी व्यक्ति 18 वर्षं पूरे होने के बाद 1.01.2025, 1.04.2025, 1.07.2025, 1.10.2025 यानि की साल में जब भी उसके 18 वर्ष पूरें हों साल में चार बार अपनी आयु 18 वर्ष के होने के बाद नया वोट बनवा सकता है। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे और अपने अपने क्षेत्र में वोट बनवाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार किया जाना है। जिसके लिये सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारियो (बी०एल०ओ०) की सहायता हेतू बी०एल०ए० का होना अनिवार्य है। इस सम्बंध में बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों से अनुरोध है कि आप जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर आपके राजनैतिक दल से सम्बंधित बुथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने का कष्ट करें। जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 225 मतदान केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 230 मतदान केन्द्र स्थापित हैं।

उन्होने बताया कि सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधी अपने-2 पार्टियों से सम्बन्धित बुथों पर बुथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करते हुए नियुक्तियों के उपरान्त सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला या सम्बन्धित निर्वाचन पजीयन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर आईएनएलडी के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, बीजेपी से राजेंद्र नूनीवाल, जेजेपी से ओपी सिहाग, आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र राठी, बीएसपी से रामस्वरूप, कांग्रेस पार्टी से रविंद्र रावल, सीपीआईएम से वेद प्रकाश,  बहुजन समाज पार्टी, जिला निर्वाचन कार्यालय से चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com