Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

इग्नू में जुलाई 2025 सत्र दाखिलों के लिए पोर्टल खुला: डॉ धर्म पाल

प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी के साथ साथ कर सकते है इग्नू से पढ़ाई: डॉ धर्म पाल
इग्नू की लचीली शिक्षा पद्यति विद्यार्थियों की पहली पसंद : डॉ धर्म पाल

पंचकूला 11 जून।

For Detailed


इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी कारण से रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसानी से इग्नू के माध्यम से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। जॉब करने वाले कैंडिडेट भी आसनी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है ऐसे इच्छुक विद्यार्थी जिनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी उनके लिए इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एक उपयुक्त प्लेटफार्म है

https://propertyliquid.com

डॉ धर्म पाल ने बताया की इच्छुक विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित लगभग 350 तरह के सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बैचलर्स और पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन ignouadmission.samarth.edu.in लिंक पर अप्लाई कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशानुसार, ओडीएल /ऑनलाइन कार्यक्रम में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य है। यूजीसी-डीईबी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, अब प्रत्येक शिक्षार्थी (अंतर्राष्ट्रीय शिक्षार्थियों को छोड़कर) के लिए किसी भी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) या ऑनलाइन (ओएल) पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले अपनी एबीसी आईडी का उपयोग करके एक डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य है
विद्यार्थी यूजीसी-डीईबी वेब पोर्टल https://deb.ugc.ac.in/StudentDeBID पर जाएं और अपने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी का उपयोग करके डीईबी-आईडी जेनरेट करें। यदि आपके पास एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी नहीं है, तो आप डिजीलॉकर https://www.digilocker.gov.in के माध्यम से बना सकते हैं या www.abc.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या अपार आईडी से अपनी एबीसी आईडी बना सकते है डीईबी आईडी एक बार जेनरेट होने के बाद फिर शिक्षार्थी के जीवन काल के लिए वैध रहेगी। वैध डीईबी-आईडी के बिना, ओडीएल/ओएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले पाना संभव नहीं है।

सबसे पहले अपना पंजीकरण करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और जमा करें। अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें उसके बाद आवेदन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और जमा करें। पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें। आपको बता दें इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आवेदन जमा करते समय कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। इनमें-स्कैन की गई तस्वीर (100 KB से कम), स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 KB से कम),संबंधित शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 KB से कम), श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि एससी/एसटी/ओबीसी (200 KB से कम). इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अधिक और विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के लिए आप इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*Chandigarh Fire Brigade Union Hosts Blood Donation Drive; Mayor Commends Firefighters’ Dedication to Humanity*

*Chandigarh, June 11:-*

For Detailed

The Fire Brigade Workers Welfare Union, in association with Shree Kanwar Mahasangh Charitable Trust, Chandigarh, organized a blood donation camp today at the Sector 17 Fire Station. The event highlighted the compassionate and service-driven spirit of the city’s firefighters and was graced by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla as the Chief Guest, along with the dedicated personnel of the Chandigarh Fire Department.

Addressing the gathering, Mayor Babla praised the firefighters for their selfless service beyond emergency duties. “Our fire personnel are true heroes—not only do they save lives during critical situations, but they also step forward to serve humanity in every possible way. Today’s camp is a shining example of that spirit,” she remarked.

The blood donation drive was conducted in collaboration with PGI Chandigarh Hospital, with medical staff ensuring strict adherence to all safety and hygiene protocols. A total of 75 units of blood were collected during the camp.

Mayor Babla also interacted with the donors and expressed heartfelt appreciation for the fire department’s ongoing commitment to public welfare. The Fire Brigade Workers Welfare Union extended gratitude to all the volunteers, donors, and medical staff, reaffirming their continued dedication to both emergency response and community service.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

पिछले 11 साल में सुशासन ने बदली भारत की तस्वीर: राजेश नागर 

राज्य मंत्री राजेश नागर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की 

For Detailed

पंचकूला , 10 जून — हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री राजेश नागर ने आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस  में विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह समय पर पूरा राशन डिपो तक पहुँचाने की व्यवस्था करें जिससे कि उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए।

मंत्री श्री राजेश नागर ने मीडिया को बताया कि खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन हुए हैं, लेकिन मौजूद अन्य शिकायतों को दूर करने के लिए भी आज हमने बैठक की है। 

उन्होंने बताया कि इस महीने का राशन 30 मई तक सभी डिपो में पहुंच चुका था, केवल दो प्रतिशत दुकानों में किसी कारण से आपूर्ति में बाधा आई है। उसे भी हम जल्द ही दूर कर लेंगे।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राशन डिपो पर पूरा राशन एक साथ पहुंचे, जिससे कि उपभोक्ताओं को चक्कर नहीं लगाना पड़े। श्री नागर ने कहा कि कई बार आपूर्ति न होने के कारण अनाज और तेल अलग-अलग समय पर पहुंचता है, जिससे उपभोक्ता को कई बार राशन के लिए चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि विभाग को पता चला कि करीब चार लाख राशन कार्ड धारकों ने कभी राशन नहीं लिया है। इसके बाद उनकी जांच कर रद्दीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है।

मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि 2014 के बाद का भारत विकास की राह पकड़ चुका है। आज आप तमाम क्षेत्रों में 2014 से पहले और बाद की व्यवस्थाओं की सूची बनाएंगे तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर आपको खुशी होगी।

उन्होंने कहा कि आज देश में 150 एयरपोर्ट, 24 एम्स के साथ-साथ हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। वहीं किसानों के मुआवजे की व्यवस्था को सरल किया गया है। इसके साथ-साथ रोड और रेलवे की कनेक्टिविटी को मजबूती दी गई है, जिससे आज भारत दुनिया में आर्थिक रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि 2014 से पहले यह 11 में स्थान पर हुआ करता था।

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी आज मेडल टैली में बहुत उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उसके पीछे हमारी सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाएं भी सहयोगी हैं। इनमें नए स्टेडियम, व्यायामशालाएं और अच्छे कोच की व्यवस्था करना भी शामिल है। 

बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त निदेशक श्री जगदीप ढांडा, संयुक्त निदेशक डॉ. अनीता खरब एवं डॉ. मेघना कंवर, संयुक्त आयुक्त श्री यशवीर दलाल सहित सभी जिलों के खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

करनाल, पानीपत समेत 4 जिलों में स्थापित किए जाएंगे चिलिंग सेंटर: डॉ अरविंद शर्मा

: डेयरी फेडरेशन के चेयरमैन को पदभार ग्रहण करवाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
: सिरसा में किन्नू प्लांट लगाने के लिए तलाशी जा रही है जमीन

For Detailed

पंचकूला, 10 जून। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि डेयरी फेडरेशन प्रदेश में किसानों, पशुपालकों के साथ-साथ आमजन से जुड़ाव के लिए निरन्तर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आम बजट में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी फेडरेशन करनाल, पानीपत, पंचकूला व चरखी दादरी में जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट स्थापित करेगा।

https://propertyliquid.com

वे मंगलवार को हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के नवनियुक्त चेयरमैन आर अवतार गर्ग को पदभार ग्रहण करवाने सहकारिता भवन स्थित कार्यालय पहुंचे थे। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस बार 58 प्रतिशत अधिक बजट आबंटित किया गया है। इससे सहकारिता क्षेत्र के सभी निगम, फेडरेशनों से जुड़ी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में चिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में अगले दो महीने में भिवानी के सलेमपुर व सिरसा के डबवाली में चिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जबकि नूंह का चिलिंग सेंटर भी जल्द तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला, चरखी दादरी, करनाल व पानीपत में चिलिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सिरसा में पीपीपी मोड़ पर किन्नू जूस प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को लेकर स्टेकहोल्डर्स, बागवानी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। प्लांट की व्यवहारिकता के साथ-साथ उसे स्थापित करने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हर खण्ड में ब्लाक मिल्क कूलर (बीएमसी) स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश में 45 खंडों को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 350 नए वीटा बूथों को स्थापित करने की घोषणा पर भी काम किया जा रहा है। अभी 20 वीटा बूथ स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर डेयरी फेडरेशन के एमडी रोहित यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हरित योग का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 जून- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पचंकूला हरियाणा द्वारा कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा एंव डीन प्रोफेसर गुलाब चंद पमनानी एवं डीन इन्चार्ज प्रोफेसर सतीश गन्धर्व के निदेशन में 11वंे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 9 जून 2025 को हरित योग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्री कुलदीप बांगड जी रहे।


कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डी एम एस डाॅ. गौरव कुमार गर्ग सभी अधिकारी तथा छात्र भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्ंयातिथि श्री कुलदीप बांगड ने बताया की हरित योग का उद्देश्य हमारे आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित करना तथा योग के माध्यम से स्वास्थ्य  को बेहतर बनाना है एवं इसके साथ ही उन्होने संस्थान के प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com


अंतराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2025 को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमो के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद एवं योग के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समग्र दृष्टि योग को बढावा देने हेतुु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

मुख्य सचिव ने  एक पेड माॅ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत सभी उपायुक्तों से ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने की अपील की

एसडीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को अगले सप्ताह से पेड लगाने का कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से एक पेड माॅ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं वन्य अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और   निर्देश दिए कि सभी जिलों में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।

 श्री कटारिया ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिला पंचकूला  में पिछले साल 1 लाख 60 हजार पौधे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, खेल स्टेडियम व पंचायत की जमीन पर लगाए गए थे। उन्होने मुख्य सचिव को इस बार भी 1 लाख 60 हजार से ज्यादा पेड जिले में लगाने का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने एक पेड माॅ के नाम 2.0 के तहत सभी अधिकारियों से जिले में ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने को लेकर चर्चा की। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग की विभिन्न नर्सरियों से अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पेड एकत्रित कर, अगले हफते से पेड लगाने का कार्य शुरू करें।

उन्होने बैठक में मौजूद डीडब्लयूईओ, डीईओ को सरकारी तथा निजी स्कूलों में स्थान पहचान कर पौधे लगाने, पब्लिक हेल्थ को टयूबवैल तथा पानी की टंकियांें के आस पास,  मार्किटिंग बोर्ड को मंडियों में, पुलिस विभाग को पुलिस लाईन में तथा सभी आईटीआई में जगह चिन्हित कर पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पौधों का रखरखाव करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

श्री कटारिया ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले के एनजीओ, रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व जिले के लोगों की भागीदारिता से जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होने कहा कि इस मुहिम में वन मित्रों, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों को भी जोडा जाए। उन्होने बताया कि पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं बल्कि पेडों से हमें प्रचूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलती हैं।

श्री कटारिया नेे जिला के लोगों से इस मुहिम से जुडने व वन विभाग से पौधे लेकर और पौधारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, संयुक्त आयुक्त नगर निगम गौरव चैहान, एसीपी सुरेंद्र, कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक्सईएन निधि भारद्ववाज, पीडब्लयूडी बीएंडआर, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का करवाया गया अभ्यास

For Detailed

पंचकूला, 9 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
           डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला के हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया गया। सभी ने पूर्ण उत्साह से इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया। इसी कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सकों ने भाग लेते हुए हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला को लगभग 50 पौधंे भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com


           योग प्रोटोकाल का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में लगाया गया कैंप

उप सिविल सर्जन पंचकुला की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए लगाया गया कैंप

कैंप में 37 विकलांग बच्चे का इलाज ओर फॉलोअप किया गया

For Detailed

पंचकूला, 9 जून- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा  किया गया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, बचपन की बीमारी, विकासात्मक देरी और विकलांग बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों व कमी के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया गया । यहाँ पर स्पेशलिस्ट व प्रोफेशनल डाक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के बच्चों के  इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, जीएमसीएच 32 स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34, चंडीगढ़ में भेजा जाता है।

जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी में 0-18 साल के बच्चो का चेक-अप करते है। आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चेक अप के लिए टीम जाती  है । जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी  व 422 स्कूल है ।
सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में सर्जन पंचकुला डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन पंचकुला डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान कैंप में 37 विकलांग बच्चे कैंप में इलाज
और फॉलोअप किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, क्योर इंडिया से अधिकारी के साथ-साथ बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

समस्याओं के समाधान करने में कोताही की कोई गुंजाईश नही

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। सोमवार को समाधान शिविर में 18 शिकायतें आई, जिनके निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

शिविर में उपायुक्त ने मोगीनंद के गा्रमीणों की सन 2022 का पास हुआ टयूबवैल अभी तक न लगने की शिकायत पर एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ को मामले की 2 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

’श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 8 जून श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com