Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला की मंडियों में 1259 मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीद

बरवाला व रायपुररानी की मंडियों में 214 मीट्रिक टन सरसों की खरीद व 178 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 1259 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। इसी तरह 214 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 178 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरवाला में गेंहू की 1259 मीट्रिक टन में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 910 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 324 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद और हैफेड पंचकूला द्वारा 25 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।

इसी तरह हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग और हैफेड द्वारा 214 मीट्रिक टन सरसों में से 94 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 120 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रापुररानी अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 178 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सौर ऊर्जा की तरफ बढते कदम, किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें

किसान 21 अप्रैल 2025 तक कर सकते है सरल हरियाणा पर आॅनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें सरल हरियाणा पर 21 अप्रैल 2025 तक आॅनलाइन आवेदन किये जायेगें ।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति निशा यादव ने बताया की नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहें है । उन्होने बताया कि सरल हरियाणा पर 21 अप्रैल 2025 तक आॅनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं । इस बार किसानों को इस वर्ष के लक्षित लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा । लक्षित लाभार्थी सूचिबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी अपना हिस्सा केवल आॅनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवा सकेगें । किसान जिस प्रकार का सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कंपनियों की सूचि आॅनलाइन आवेदन में दी जायेगी, जिस में किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है उस कंपनी का चयन आॅनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा। आँनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ही किये जा सकते है । पुराने सभी आवेदक भी नये सिरे से आवेदन करें (जिन्होनें अभी तक लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है) । बिना लाभार्थी हिस्सा के जमा किये गये आवेदन को रद्द माना जायेगा बिजली आधारित कनेक्शन (यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनेक्शन के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। बशर्ते उनको अपना मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करने पडेगा । उन्होंने बताया कि सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सक्षम सिंचाई जैसे टपका सिचांई या फुवारा सिंचाई द्वारा सिचांई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हो। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबन्दी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास आवय होना चाहिए । किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से मोबाईल नंबर 8295045555 पर सम्पर्क करे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने जिलावासियों से बाल विवाह नहीं करने की करी अपील

बाल विवाह करवाने ओर बढ़ावा देने वालों को दो साल की सजा व जुर्माना

पंचकूला, 9

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि अक्षय तृतीय पर्व जो कि 30 अप्रैल को है इस दिन सामूहिक विवाह होने की संभावना रहती है। उन्होने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके को नाबालिग माना जाता है।18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और ग़ैर जमानती है।

सोनिया सभरवाल ने बताया की जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला की अध्यक्षता में सघन अभियान चलाया जा रहा है । जिसने बाल कल्याण समिति, महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल कल्याण इकाई व वन स्टॉप सेंटर के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है । संरक्षण एव बाल विवाह निषेध अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि पंचकुला जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करे। अगर किसी को भी अपने आस पास बाल विवाह के बारे में पता चले तो तुरंत संरक्षण एव बाल विवाह निषेध अधिकारी, 181, व डायल 112 में सूचित करे । इसके साथ साथ सभी बैंक्वेट हाल के मालिक, धार्मिक संस्थान, हलवाइयों, प्रिंटर्स व पंडितों से भी अनुरोध है की वो शादी से पहले शादी होने वाले जोड़े की आयु की पड़ताल जरूर करे।

इसके अलावा बाल विवाह की कोई कानूनी मान्यता नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है , उसको बढ़ावा देता है या उसने सहायता करता है , उसको दो साल तक की कड़ी सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने जिलावासियों से बाल विवाह रोकने में मदद करने की करी अपील

बाल विवाह ग़ैर जमानती

पंचकूला, 8

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि अक्षय तृतीय पर्व जो कि 30 अप्रैल को है इस दिन सामूहिक विवाह होने की संभावना रहती है। उन्होने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके को नाबालिग माना जाता है।18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और ग़ैर जमानती है।

सोनिया सभरवाल ने बताया की जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला की अध्यक्षता में सघन अभियान चलाया जा रहा है । जिसने बाल कल्याण समिति, महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल कल्याण इकाई व वन स्टॉप सेंटर के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है । संरक्षण एव बाल विवाह निषेध अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि पंचकुला जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करे। अगर किसी को भी अपने आस पास बाल विवाह के बारे में पता चले तो तुरंत संरक्षण एव बाल विवाह निषेध अधिकारी, 181, व डायल 112 में सूचित करे । इसके साथ साथ सभी बैंक्वेट हाल के मालिक, धार्मिक संस्थान, हलवाइयों, प्रिंटर्स व पंडितों से भी अनुरोध है की वो शादी से पहले शादी होने वाले जोड़े की आयु की पड़ताल जरूर करे।

इसके अलावा बाल विवाह की कोई कानूनी मान्यता नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है , उसको बढ़ावा देता है या उसने सहायता करता है , उसको दो साल तक की कड़ी सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला की मंडियों में 528 मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीद

बरवाला व रायपुररानी की मंडियों में 206 मीट्रिक टन सरसों की खरीद व 178 मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  206 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 178 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है। इसी तरह जिला  की मंडियों में गेंहू की 528 मीट्रिक खरीद की गई है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 206  मीट्रिक टन सरसों में से 86 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 120 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 178 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है। उन्होने बताया कि बरवाला में गेंहू की 528 मीट्रिक टन में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 482 मीट्रिक टन की खरीद और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 46 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करें अधिकारी : मोनिका गुप्ता

समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों को लेकर की समीक्षा बैठक

पंचकूला, 8 अप्रैल।

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविरों से संबंधित लंबित शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त  नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत किसी भी सूरत में लंबित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री खुद समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग करते हैं और लोगो की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद गंभीर है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है।

समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त ने उनसे मिलने आए लोगो की शिकायतें भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर के दौरान आज जिला के 12 लोगों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य : डीसी मोनिका गुप्ता

पंचकूला 8 अप्रैल।

For Detailed


डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट) की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिये |

डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि NCPCR.GOV.IN साईट पर प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी हैं। जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूली का एस.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला, महिला एवं बाल विकास को सक्षम अधिकारी अधिकृत किया गया है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे ।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गर्मी के दौरान आमजन बरतें सावधानी डीसी मोनिका गुप्ता

पंचकूला 8 मार्च

For Detailed


डीसी मोनिका गुप्ता ने लगातार बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत आमजन से सावधानी बरतनी की अपील की है। उन्होंने गर्मी के दौरान बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है।
डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि जब भी संभव हो, पर्याप्त पानी पिएँ। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें। ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) का उपयोग करें, और घर के फलों के जूस में थोड़ा नमक डालकर पिएँ। मौसमी फल और सब्जियाँ खाएँ जिनमें पानी की मात्रा अधिक हो, जैसे अनानास, खीरा, सलाद पत्ता या स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य फल।

डीसी ने कहा कि पतले, ढीले, सूती कपड़े पहनें। कोशिश करें कि कपड़े हल्के रंग के हों। अपना सिर ढकें। धूप से बचने के लिए छाता, टोपी, तौलिया और अन्य कपड़ों का इस्तेमाल करें। धूप में बाहर जाते समय जूते या चप्पल पहनें।

सतर्क रहें: रेडियो सुनें; टीवी देखें;

डीसी ने कहा कि स्थानीय मौसम के लिए समाचार पत्र पढ़ें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वेबसाइट https://m पर जाएँ

सीधी धूप और गर्मी की लहरों से बचें:

अपने घर की खिड़कियों को धूप वाली तरफ़ बंद रखें।  रात में उन्हें ठंडा होने के लिए खोलें।  
जितना संभव हो सके घर के अंदर/छाया में रहें। अच्छी तरह हवादार और ठंडी जगहों पर रहें। अगर बाहर जा रहे हैं, तो अपनी बाहरी गतिविधियों को गर्मी कम होने तक टालें।

डीसी ने कहा कि हालांकि किसी भी समय कोई भी व्यक्ति दूसरों की तुलना में गर्मी से पीड़ित हो सकता है।  उसे अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए। शिशु और छोटे बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। काम करने वाले लोग से ढक कर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीट रहे। गर्भवती महिलाएं, शारीरिक रूप से बीमार लोग, खासकर हृदय रोग या उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग विशेष ध्यान रखें ।

उन्होंने कहा कि अकेले रहने वाले बुजुर्ग या बीमार लोगों की निगरानी की जानी चाहिए। डीसी ने कहा कि अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें और दिन के दौरान निचली मंजिलों पर रहने की कोशिश करें।
ठंडक पाने के लिए पंखा, स्प्रे बोतल, नम कपड़े, बर्फ के तौलिये का इस्तेमाल करें।

टखने से ऊपर 20 डिग्री सेल्सियस के पानी में पैर डुबोने से तुरंत आराम मिलता है।
डीसी ने कहा कि धूप में बाहर निकलने से बचें। अपरिहार्य स्थिति में दोपहर में बाहर निकलने पर ज़ोरदार गतिविधियों से बचें। नंगे पैर बाहर न निकलें।

गर्मियों के चरम घंटों में खाना पकाने से बचें। दरवाज़े खोलें और शराब, चाय, कॉफ़ी और कार्बोनेटेड शीतल पेय या ड्रिंक से बचें, क्योंकि इससे शरीर का ज़्यादा तरल पदार्थ निकल जाता है या पेट में दर्द हो सकता है

उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी खाना न खाएं। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क की गई गाड़ी में न छोड़ें।

नियोक्ता महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराएँ और उन्हें बार-बार हाइड्रेटेड रहने के लिए याद दिलाएँ

* कर्मचारियों को सीधी धूप से बचने के लिए सावधान करें

कर्मचारियों के लिए छायादार कार्य क्षेत्र उपलब्ध कराएँ।  कठोर और बाहरी कामों को ठंडे समय में शेड्यूल करें। बाहर काम करने के लिए आराम के ब्रेक की आवृत्ति और लंबाई बढ़ाएँ। अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करें या काम की गति धीमी करें।

कर्मचारियों को उन कारकों को पहचानने के लिए प्रशिक्षित करें जो गर्मी के तनाव के लक्षणों और संकेतों को बढ़ा सकते हैं।

प्रशिक्षित प्राथमिक चिकित्सा प्रदाता उपलब्ध होने चाहिए और गर्मी से संबंधित बीमारी की स्थिति में उन्हें एक ई.एम. प्रदान करना चाहिए।

गर्भवती कर्मचारी और चिकित्सा स्थिति वाले कर्मचारी गर्मी में काम करने के बारे में अपने चिकित्सकों से चर्चा करें।

कर्मचारियों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करें। कार्यस्थल पर तापमान और पूर्वानुमान प्रदर्शन स्थापित करें।

गर्मी से संबंधित बीमारियों में (हल्के से लेकर गंभीर तक) हीट रैश (पैर और टखने), हीट क्रैम्प (मांसपेशियों में ऐंठन), हीट टेटनी, हार्ट स्ट्रोक शामिल हैं।

हीट स्ट्रेस कार्डियोवैस्कुलर बीमारी जैसी पुरानी बीमारियों को भी बढ़ा सकता है

हीट स्ट्रेस के लक्षण

चक्कर आना या बेहोशी;
अत्यधिक प्यास
मतली या उल्टी;
मूत्र में कमी
सिरदर्द
तेजी से सांस लेना

यदि आप या अन्य लोग अस्वस्थ महसूस करते हैं और उपरोक्त में से कोई भी लक्षण अनुभव करते हैं तो तुरंत किसी ठंडी जगह पर चले जाएँ और तरल पदार्थ पानी आदि पिएँ। यदि गर्मी की ऐंठन एक से अधिक समय तक रहती है, तो चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। खतरे के संकेतों से अवगत रहें और तुरंत चिकित्सा सहायता लें

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का होगा पब्लिकेशन

13 मई को मतदाता सूची का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल-       उपायुक्त-एवं-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार की जानी है या जो भी जिलावासी 18 वर्ष पूरे कर चुका है वो मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का पब्लिकेशन होगा। 18 अप्रैल को दावे और आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समकक्ष दी जा सकेगी। 22 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी इन दावे और आपत्तियों को निरस्त कर सकेगा। 25 अप्रैल तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उक्त फैसले के विरूद्ध अपील की जा सकेगी। यह अपील उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 6 मई तक निरस्त की जा सकेगी। 13 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के चारों खंडों में पंच का उपचुनाव होना है। इसके अलावा दो जगह मोरनी ब्लाॅक में सबीलपुर व रायपुररानी ब्लाॅक में मीरापुर में सरपंच का उपचुनाव होना है। बरवाला में बतौड, कामी, श्यामटू, टपरिया, मोरनी ब्लाॅक के गांव बलडवाला, ब्लाॅक रायपुररानी में बहबलपुर, बनवाली, भूड, देबर, मंडपा, मासूमपुर, मौली, नटवाल, रामपुर थाडो, शाहजानपुर, सुल्तानपुर, थारवा, डंडलावड में उपचुनाव होने है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा के मुख्य सचिव ने पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

For Detailed

विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढकर बडे लक्ष्य को प्राप्त करने का दिया संदेश-अनुराग रस्तोगी

सरकार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने व निजी स्कूलों से सस्ती व बेहतर शिक्षा के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों का किया निर्माण

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने बरवाला ब्लाॅक के गांव बतौड में पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढकर बडे से बडा लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। मुख्य सचिव ने पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अपने वेतन में से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मुख्य सचिव आज पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों का अंतर दूर करने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रीत किया है। इन स्कूलों के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि कम पैसों में ग्रामीण व शहरी आंचल के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों से अच्छी व बेहतर शिक्षा प्रदान करना हैं ताकि बच्चें इन स्कूलों में लग्न व मेहनत से पढकर बडे से बडे पद पर आसीन हो सके। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चे कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण निजी स्कूलों में पढ नहीं पाते और उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। सरकार ने उस प्रतिभा को निखारने के लिए और बच्चों को शिक्षा का अच्छा प्लेटफोर्म देने के लिए माॅडल संस्कृति व सार्थक माॅडल स्कूलों का निर्माण किया है ताकि बच्चें निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में आकर अपना भविष्य बना सके।
हरियाणा के मुख्य सचिव ने जिला के कई सरकारी स्कूलों से आए विद्यार्थियों से संवाद किए और बहुत ही सरल ढंग से विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी सरकारी स्कूल से पढकर आईएएस बने है और आज मुख्य सचिव के पद तक मेहनत और लग्न से पंहुच पाए है। उन्होंने शिवानी द्वारा आईएएस बनने के लिए क्या तैयारी करे, पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि सबसे पहली तैयारी परिवार व अध्यापकों की प्ररेणा, आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढाई करके विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने इसके अलावा कई विद्यार्थियों के सवालों के बडी ही सरल भाषा में जवाब दिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मेहनत और लग्न से अच्छा पढकर अपने व्यक्तित्व को निखार कर और अच्छा इन्सान बनकर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्री अनुराग रस्तोगी ने अध्यापकों से भी बात करते हुए कहा कि अध्यापकों की प्ररेणा व अच्छी अध्यापन से कोई भी विद्यार्थी बडे से बडे लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, इसलिए सभी अध्यापकों को सशक्त व सरल बनना होगा। उन्होंने स्कूलों के प्रिंसीपलों व अध्यापकों से भी अपील की कि बच्चों को अपने आॅफिस में बुलाकर उनसे बातचीत करें व उनको प्ररेणा दें ताकि बच्चों में आत्मविश्वास बढे और वो बिना हिचकचाहट के अपनी मन की बात अध्यापकों से सांझा कर सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का 25 और नए माॅडल संस्कृति स्कूल खोलने की योजना है और इसके साथ साथ 10 किलोमीटर पर एक स्कूल हो, ऐसी सरकार की मन्शा है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों को प्ररेणादायक किताबें भी वितरित की।
हरियाणा के मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों द्वारा बतौड से श्यामडू की बस सर्विस ना होने से विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी हो रही है, की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें जल्द से जल्द बस सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने भी विद्यार्थियों को आईएएस बनने  के लिए क्या पढाई की जाए, इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सबसे पहले अखबार व टीवी की मदद से अपनी जनरल नोलिज व कडी मेहनत आईएएस बनने का जुनून और पुराने आईएएस के पेपर पर भी ध्यान केंद्रीत करना चाहिए। इसके अलावा आत्मविश्वास और एकाग्रता व अध्यापक व परिवार का सहयोग भी सफलता का एक रास्ता है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने बताया कि 2024-25 सत्र में दसवीं के परिणामों में हरियाणा में पंचकूला जिला प्रथम रहा।  इसके अलावा पंचकूला जिला के सरकारी स्कूलों में 2024-25 में विद्यार्थियों के दाखिलों की सख्या में 68 हजार 188 अपार वृद्धि हुई व पंचकूला हरियाणा में दूसरे स्थान पर रहा।  
इस मौके पर आठवीं कक्षा की दिवांशु ने देश भक्ति की कविता सुनाकर हाल में बैठे सभी ने तालियों से उसका स्वागत किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक  शिक्षा विभाग नीरज शर्मा, मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, बीईओ जोगिंद्र लाठर, बीआरसी रमेश बत्रा, पीएम श्री राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा सहित मौलिक स्कूल के प्रिंसीपल व बरवाला ब्लाॅक के सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल मौजूद थे।

https://propertyliquid.com