Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विमुक्त और घुमंतू जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उदेश्य से 10 अगस्त को रविदास भवन, रायपुरानी में लगाया जायेगा तीसरा मेला

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंतोदय विभाग द्वारा विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं को लाभ देने के उदेश्य से 10 अगस्त को रविदास भवन, रायपुरानी में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तीसरे मेले का आयोजन किया जायेगा।


इस मेले में ऐसे लोगों की परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता, आधार काडर्, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी, उनका मौके पर ही समाधान किया जायेगा।


  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि मेले का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने में आ रही समस्या को उनके घर-द्वार पर जाकर हल करना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर, उनका हल करवा सकता है। इसके लिए उन्हें संबंधी दस्तावेज लेकर आने होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली और 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में मेले का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर निर्वाचन क्षेत्रों 01-कालका व 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का किया जाना है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

-कल 9 अगस्त को सायं 4 बजे राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के जिला प्रधानों/ सचिवों की बैठक की जायेगी आयोजित

– फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये सुझाव भी किये जायेंगे आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 01-कालका व 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्य 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर किया जाना है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किये जाने वाले फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों को सम्पन्न करवाने के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी, स्वीप, पंचकूला की अध्यक्षता में कल 9 अगस्त को सायं 4 बजे लघु सचिवालय के सभागार में राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के लिये प्रधानों/ सचिवों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी राजनैतिक पार्टियों से सुझाव भी आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के लिये प्रधानों/ सचिवों से अपील करते हुये कहा कि वे सभी कल बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव अवश्य दें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*सेक्टर-24 में मल्टी-फीचर पार्क को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी – विधानसभा अध्यक्ष* 

*आगामी 30 जून को शहरवासियों को होगा समर्पित* 

For Detailed

पंचकुला, 8 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों को सेक्टर-24 में बन रहे मल्टी-फीचर पार्क को तय समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 जून, 2024 तक इसका उद्घाटन सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से मासिक आधार पर परियोजना की प्रगति की निगरानी करेगें। 

श्री गुप्ता ने आज एचएसवीपी द्वारा 18 एकड़ क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को किसी भी संभावित देरी से बचने के लिए विभिन्न सिविल, इलेक्ट्रीकल और बागवानी कार्यों को एक साथ शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पार्क में बनने वाले मेडिटेशन एरिया में लगभग 100 व्यक्तियों के लिए योग कक्षाओं के लिए प्रावधान करने को भी कहा। 

स्टेट-आॅफ-आर्ट की तर्ज पर विकसित करें पार्क

श्री गुप्ता ने अधिकारियों को पार्क के अंदर और बाहर सुगंधित और कलर स्कीम के साथ पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया, जिससे पार्क के पूरा होने के साथ-साथ इनकी पूर्ण वृद्धि हो सके। उन्होंने पार्क को एक अत्याधुनिक आकर्षण बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया, जहां शहरवासी ही नहीं बाहर से भी लोग घूमने आएं। उन्होंने भविष्य में पार्क में जलभराव की किसी भी समस्या से बचने के लिए एक मजबूत जल निकासी प्रणाली स्थापित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि मल्टी-फीचर पार्क के निर्माण का कांर्टेक्ट दे दिया गया है और निर्माण कार्य इस सप्ताह शुरू होने वाला है। पूरा होने पर, मल्टी-फीचर पार्क जनता को एक नया मनोरंजक स्थान प्रदान करेगा। यहां टहलने के अलावा, पार्क में एक ओपर ऐयर कैफे भी होगा जहां आगंतुक जलपान का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस सुविधा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक ओपन-एयर थिएटर भी शामिल होगा। पार्क में एक मेडिटेशन उद्यान, एक टोपरी गार्डन, एक भूल-भुलिया, बच्चों और युवाओं के लिए एक साइकिल ट्रैक, साथ ही एक संगीतमय फव्वारा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस पार्क में सैर, व्यायाम और मनोरंजन के अवसरों की विभिन्न सुविधाओं के साथ यह देश के चुनिंदा पार्कों में से एक होगा। 

इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता डॉ. निधि भारद्वाज, जिला संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ श्री जसवीर गोयत, नाडा मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, मुकेश, अमित, संत लाल कौशिक, राम कुमार गुप्ता और अन्य भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*पंचकूला राष्ट्रव्यापी ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान में एक शानदार भागीदारी के लिए तैयार – उपायुक्त*

*मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान की जिला में सफलता सुनिश्चित करें अधिकारी* 

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त – पंचकूला जिला ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान में एक उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह अभियान एक देशभक्तिपूर्ण प्रयास है जो स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करता है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिका तथा नगर निगम में 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत शिलाफल्कम लगाना, पंच प्रण शपथ व पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करना, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ-साथ नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित करना तथा कलश यात्रा निकालना आदि गतिविधियां आयोजित क जाएगी। सभी गांवों में स्वतंत्रता सेनानियों, सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस के शहीदों के नाम शिलाफल्कम पर अंकित किए जाएंगे। यह शिलाफल्कम गांव में अमृत सरोवर या अन्य सार्वजनिक भवनों पर लगाए जाएंगे ताकि गांव की युवा पीढ़ी वीर सेनानियों से देश भक्ति की प्रेरणा ले सके।

*सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट*

  डाॅ. प्रियंका सोनी ने कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पंच प्रण शपथ भी ली जाएगी साथ ही https://merimaatimeradesh.gov.in पर पंजीकरण कर मिट्टी या दिये के साथ सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्राम स्तर पर मिट्टी के दिए की व्यवस्था करनी होगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने अभियान के अन्य कार्यकम्र वसुधा वंदन की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के अमृत सरोवर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका भी विकसित की जाएगी। यह पौधे वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

*दिल्ली की अमृत वाटिका में पहुंचेगी हर गांव से मिट्टी*

उन्होंने कहा कि जिला की सभी शिक्षण संस्थाओं में इस अभियान को लेकर रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित होंगी। इसके साथ ही गांव-गांव मिट्टी एकत्रित की जाएगी। जिसे बाद में खण्ड स्तर पर एकत्रित किया जाएगा। जिसे बाद में नई दिल्ली में अमृत वाटिका के लिए लेकर जाएंगे। 

*13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा आयोजित*

उन्होंने कहा कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिला के सभी सरकारी भवनों के साथ-साथ हर वाणिज्यिक व आवासीय परिसरों पर भी इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। जिलावासी राशन की सरकारी दुकानों या डाकघरों से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।

उपायुक्त ने ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान और ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ दोनों की सफलता के लिए जिले की प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकारियों से जिले में उनके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 पंचकूला में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में अग्निवीर टेक्निकल एंट्री के बारे में किया गया प्रोत्साहित

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 पंचकूला में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में अग्निवीर टेक्निकल एंट्री के बारे में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जतिन मूंड तथा नायक सूबेदार राजेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में प्रोत्साहित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विशेष रूचि रखते हुये अपने सभी डाॅउटस क्लीयर किये। उन्होंने अग्निपथ योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त की। ग्रुप अनुदेशक श्रीमती वनीता सिंधु ने कैंप की अध्यक्षता की तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर आईटीआई अनुदेशक श्रीमती अनीता, श्रीमती कल्पना, रामेश्वरी देवी, सुषमा देवी, भाग सिंह, मोहित कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, गुरनाम सिंह, भारतेंदु तथा दिनेश पुरी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 11 अगस्त तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का किया जायेगा आयोजन

-विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के बारे में दी जाएगी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 11 अगस्त तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसी कडी में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में उपरोक्त अवधि में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना धनखड़ ने बताया कि सहायक रोजगार अधिकारी, कालका व मोरनी के साथ-साथ अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को इस सप्ताह में उचित ढ़ग से व्यावसायिक योजना बनाने के लिए उपलब्ध व्यावसायिक और प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे जानकारी/मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी, पंचकूला तथा विभिन्न अन्य विशेषज्ञों द्वारा कुछ सरकारी स्कूलों में (GSSS, Sec-19 Panchkula, Sanskriti School, Sec-20 Panhkula, GSSS, Sec-15 Panchkula, GSSS, Sec-6 Panchkula) विद्यार्थियों से वार्ता की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालका स्थित बिटना में सत्र 2023-24 के लिए 9 अगस्त से 25 अगस्त तक दाखिला प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालका स्थित बिटना में सत्र 2023-24 के लिए 9 अगस्त से 25 अगस्त तक दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य श्री मंदीप ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए आॅन दा स्पाॅट काउंसलिंग जो संस्थान स्तर पर होनी है वह 9 अगस्त ये 25 अगस्त तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण लागू नही होगा। दाखिले के इच्छुक प्रार्थी को संस्थान में प्रातः 11 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा, जिसके बाद दोपहर 1 बजे दाखिला शुरू हो जाएगा।  उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रार्थीयांे को रिक्त सीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में अगस्त माह के अंत तक ओपीडी की सुविधा होगी शुरू

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित श्राइन बोर्ड की बैठक के दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (एसएमएमडीएसबी) के परिसर में स्थापित किये जा रहे राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) की सुविधा अगस्त 2023 के अंत तक शुरू हो जाएगी।
    हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी गई।  

पूजा-अर्चना कर शांति और समृद्धि के लिए की प्रार्थना
    श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने परिसर में श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित प्रसाद की दुकान का भी उद्घाटन किया।
  इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त एवं एसएमएमडीएसबी की मुख्य प्रशासक, डॉ. प्रियंका सोनी, नगर निगम आयुक्त, सचिन गुप्ता, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, श्राइन बोर्ड के आधिकारिक सदस्य बंतो कटारिया, आरपी मल्होत्रा, अरुण ग्रोवर, हरि चंद गुप्ता, एसोसिएट सदस्य विशाल सेठ और ईश्वर जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
    श्री गुप्ता ने अधिकारियों को संस्थान के भीतर ओपीडी संचालन की सुचारू शुरुआत के लिए आवश्यक सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अथोरिटी से आवश्यक मंजूरी हासिल करने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दिशा में सभी कार्यों का निर्धारित समयसीमा का पालन करने हुए निपटान किया जाए।

इस वर्ष के अंत तक संस्थान जनता को हो सकेगा समर्पित
    आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने संस्थान के निर्माण की प्रगति पर अपडेट प्रदान किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की देखरेख में यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि संस्थान का लगभग 52 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। संस्थान के लिए दो डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है। अस्पताल और कॉलेज दोनों की इमारतें पूरी होने वाली हैं और दिसंबर 2023 के अंत इसका उद्घाटन करने की योजना है।

सेवा के भाव के साथ कार्य करने वाले को ही सौंपा जाए वृद्धाश्रम का संचालन
  श्राइन बोर्ड परिसर में ओल्ड ऐज होम के संचालन के संबंध में, उपायुक्त और मुख्य प्रशासक श्राइन बोर्ड डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी नियमों और शर्तों को अंतिम रूप देने के बाद ही इसके संचालन को किसी एजेंसी या एनजीओ को सौंपने का सुझाव दिया, जिससे संचालन कर्ता सहित इसमे रहने वाले लाभार्थी  दोनों की लाभान्वित हों सके। श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा के भाव के साथ कार्य करने वाले को ही इसका संचालन सौंपा जाए।

मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य में तेजी लाए अधिकारी
  श्राइन बोर्ड के मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने इसके सर्वोपरि महत्व को रेखांकित किया और अधिकारियों को इसे साकार करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने में इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने अधिकारियों से परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आग्रह किया। इसकी निर्बाध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबधित अधिकारी को एक व्यापक प्रस्ताव तैयार करने और प्रशासनिक मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।
  श्री गुप्ता ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार श्राइन बोर्ड के परिसर में कोई भी शराब की दुकान संचालित न हो।
    माता मनसा देवी बाजार में रिक्त बूथों की स्थिति की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने एचएसवीपी को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर ऐसे बूथों को सील करने का निर्देश दिया। उन्होंने एचएसवीपी को अगली बैठक में इन बूथों के उपयोग के लिए समाधान प्रस्तावित करने सहित एस लक्ष्य लेकर एचएसवीपी सेक्टर से झुग्गियों को हटाने का के लिए भी कहा।
    श्री गुप्ता ने प्रसाद योजना के तहत इसकी प्रगति, संस्कृत कॉलेज और गुरुकुल की स्थापना, लक्ष्मी भवन धर्मशाला और लाजवंती गेस्ट हाउस का नवीनीकरण, भित्ति चित्रों का संरक्षण और काली माता मंदिर, कालका की ओर जाने वाली सड़क पर प्रवेश द्वार के निर्माण की भी समीक्षा की।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

’स्वच्छ हरित पंचायत’ के छठे दिन “Cleanliness of water bodies ponds” ABHIYAN के अंतर्गत पंचकूला जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- अतिरिक्त्त मुख्य सचिव, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के आदेशानुसार जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन से चल रहे ’स्वच्छ हरित पंचायत’ के छठे दिन “Cleanliness of water bodies ponds” ABHIYAN के अंतर्गत पंचकूला जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।


कार्यक्रम के तहत आमजन को पंचायत के माध्यम से गाँव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण स्टाफ, GPDP मेम्बर इत्यादि द्वारा साफ सफाई को प्रोत्साहित करते हुए गाँव मे बने पोंड्स की सफाई करवाई गई। उन्हें जागरूक किया गया कि पोंड्स में कूड़ा-करकट और मलबा न फेंके। उन्हें बताया गया कि तालाब में रहने वाले जीवों (जानवरों और पौधों) को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिये उसका पानी साफ रखना होगा। प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पानी मे कूड़ा-कचरा फेंकना है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और जानवरों, पौधों और इंसानों के जीवन को भी नष्ट करता है। इस अवसर पर वातावरण को सुरक्षित रखने के लिये शपथ भी दिलवाई गई। इसके साथ-साथ भारी बारिश होने के कारण तालाबों की गंभीर समस्याओ का भी समाधान किया गया और तालाब साफ करवाए गए।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होः ज्ञान चंद गुप्ता 

प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित

For Detailed

पंचकूला 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला व चंडीगढ़ दोनों ही शहरों को ट्राईसिटी के प्रमुख शहर बताते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों से मांग की कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केन्द्र सरकार तक पहुंचाएं। 

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 511 करोड़ रुपये आवंटित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री के लिए कोई नया नाम नहीं है। जब वे पंचकूला आते थे तो सैंकडों बार इस स्टेशन से दिल्ली गए हैं। मेरे लिए यह फक्र की बात है कि कुछ महीने पहले वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत भी यहीं से की गई थी। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में मैट्रो परियोजना लाने का कार्य चल रहा है, जिसका फायदा यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहरों के प्रवेश द्वार के निकट सिटी सेंटर खोलने की योजना है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक या आगुंतक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकें। 

समारोह में रेलवे द्वारा स्कूली बच्चों की ‘‘रेलवे व देश में क्या नया हो रहा है’’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ‘‘मैं पहले के भारत का रेलवे स्टेशन’’ व प्रस्तावित ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ का वृतचित्र भी दर्शाया गया। 

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता, रेलवे के अम्बाला जोन के महाप्रबन्धक, श्री मनदीप सिंह भाटिया, डीजीपी चंडीगढ़ श्री संजय बेनीवाल, एसपी रेलवेज अम्बाला, श्रीमती संगीता कालिया, भाजपा नेता श्री संजय टंडन के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com