Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अतिरिक्त मुख्य सचिव डाक्टर सुमिता मित्रा ने पंचकूला कंट्रोल रूम से की प्रदेश की माॅक ड्रिल की माॅनीटरिंग

माॅक ड्रिल केवल अभ्यास, किसी को भी घबराने की आवश्यकता नही- डाॅ सुमिता मित्रा

For Detailed

पंचकूला, 7 मई प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एव गृह विभाग) डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने आज प्रदेश में हुई मॉक ड्रिल की डायल 112 के लिए पंचकुला में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से डायल 112 पर आने वाले फोन कॉल्स को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मॉकड्रिल आपात परिस्थिति के लिए ख़ुद को तैयार करने के लिए है। किसी भी नागरिक को घबराने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने लोगो से अपील की कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय समय पर दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ख़ुद को तैयार रखें । उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति एकदम शांतिपूर्ण है । मॉक ड्रिल केवल एक अभ्यास है ।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल हुई है और पूरे प्रदेश की लाइव फीड को कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है और निगरानी रखी जा रही है कि कौन से जिले में मॉक ड्रिल के दौरान क्या गतिविधि की जा रही है । कई स्थानों पर मॉल में मॉक ड्रिल की गई है तो कई जगह पर जिला सचिवालयों में यह अभ्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक व्यापक अभ्यास है। सभी जिलों में बहुत बड़ी कार्यवाई चल रही है ।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी बातें जिला प्रशासन बता रहा है (क्या करना चाहिए और क्या नहीं ) उनका लोग पालन करें ।

डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने कहा की मॉक ड्रिल का उद्देश्य तैयारी और सतर्कता है। इसलिए लोगो को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सायरन बजते ही सभी ने घरों की लाइट की बंद

पंचकूला 7 मई।


देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत पंचकूला जिले में भी 7:50 बजे से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट में जिला वासियों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करके सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है।


जिले में जैसे ही 7:50 पर सायरन बजना शुरू हुए लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दी। इसके अलावा सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों ने भी अपने वाहन साइड में लगाकर लाइट बंद की।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला जिला में हुई माॅक ड्रिल, लोगों को किया गया रेस्कयू

यह केवल अभ्यास, लोगों को घबराने की आवश्यकता नही-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 मई देशव्यापी अभियान के तहत आज प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ पंचकूला जिले में भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता के कुशल नेतृत्व में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। लोगों को बिल्डिंग व अन्य प्रतिष्ठानों से सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान माॅक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

माॅक ड्रिल शाम 4 बजे जिला सचिवालय में सारयन बजने के साथ प्रारंभ हुई। सायरन बजते ही सभी संबंधित विभागों को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही सभी  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाव लश्कर व संसाधनों के साथ जिला सचिवालय की ओर दौडे। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सीढीयों को जोडकर प्रथम मंजिल पर पहुंचे और वंहा से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लादकर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकालने लगे और सभी को एंबुलैंस व बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों व अस्पतालों की ओर भेजा गया।

 इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि केदं्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस माॅक ड्रिल का आपात स्थिति से निपटने हेतु किया गया है। किसी भी नागरिक को घबराने की आवश्यकता नही है। भविष्य को  देखते हुए आपरेशन अभ्यास के तहत इस माॅक ड्रिल  का आयोजन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और अफवाहों से बचे।

इस माॅक ड्रिल के पश्चात सैक्टर -20 की मार्किट  में भी इसी प्रकार का अभ्यास मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। जंहा पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ साथ नगर निगम कमिश्नर अपराजिता ने भी मार्किट में मौजूद लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजित किए गए इस अभ्यास के बारे में जानकारी दी।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकंात कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

पंचकूला 6 मई।

For Detailed

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट अपने नाम के अनुसार ही काम भी कर रहा है। श्री गोयल ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। 

पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ स्कूलों का संचालन करना और उन स्कूलों के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों का संचार करना वास्तव अर्थों में राष्ट्र की सेवा है और मैं यह कह सकता हूं कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट राष्ट्र की उन्नति के लिए मां भारती के यशवर्धन के लिए निरंतर काम कर रहा है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुझे अत्यंत गर्व है कि उस परिवार का हिस्सा बनकर यहां उपस्थित हुआ हूं, जो मेहनत स्वयं करता है और उस मेहनत से प्राप्त संसाधनों को औरों की सेवा में अर्पित करता है। वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाज को सिंचित करने वाले आप जैसे गुणीजनों के लिए ही संत कबीर ने कहा था- “वृक्ष कबहुँ ना फल भखे, नदी न संचै नीर,

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जिस समाज की स्थापना की थी, और जिस व्यवस्था को उन्होंने शुरू किया था वह आज भी समस्त विश्व के लिए आदर्श है। उनके द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार दें।

असली शिक्षा मानव के गुणों को निखरती है।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आज शिक्षा तो हर जगह मिल सकती है, लेकिन उसमें अच्छा और बुरा का भेद नहीं है। असल में वही शिक्षा उपयोगी है जो किसी भी मनुष्य को बेहतर बनाए और उसके अंदर छिपे गुणों को निखारे। 

भारतीय संस्कृति की रक्षा में वेलफेयर ट्रस्ट का योगदान है

मंत्री ने कहा कि आप जैसी संस्थाएं वि‌द्यालयों का संचालन कर रही हैं, इसलिए हजार चोटों के बाद भी भारत की संस्कृति और भारत के आदर्श आज भी अटूट हैं। नहीं तो अंग्रेजी शासन का पहला प्रयास यही था कि शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से भारत के लोगों को इस रूप में विकसित किया जाए कि वे अपनी ही भूमि, भाषा और संस्कृति से दूर हो जाएं और उसे छोटा समझने लगें। महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को अपना सब कुछ मानकर सही शिक्षा का अलख जलाए रखने वाली संस्थाओं के साथ-साथ देश में अलग-अलग राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित संस्थाएं और शक्तियां थीं, इसलिए आज हमारा राष्ट्र बचा हुआ है। आप अब इस देश की ताकत हैं, और मैं अपने देश की ताकत से यह बताना चाहता हूं कि जो लोग, जो संगठन, जो दुश्मन भारत को चोट पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कुछ ऐसा होगा कि आने वाले समय में कोई भी भारत के विरुद्ध कुछ करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा।

आज पूरा देश एकजुट है और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इसी एकजुटता और संयम के साथ देश के आज और देश के सुनहरे भविष्य की ताकत बनें।

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अनिल गोयल, महासचिव मुकेश बंसल, परियोजना अध्यक्ष अरुण सिंगल की उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल 7 मई को*

नागरिक सुरक्षा के लिए अहम कदम : उपायुक्त मोनिका गुप्ता*

*- लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक*

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

पंचकूला, 06 मई। 

For Detailed

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई को  शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन चिह्नित विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताएं कि इस संबंध में कल 7 में को होने वाली बैठक में विस्तृत चर्चा भी होगी जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 

सायरन बजे तो सभी लाइट कर दें बंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जैसे ही मॉक ड्रिल का सायरन बजे वैसे ही सभी नागरिक अपने घर का कार्य स्थल आदि की सभी लाइटें बंद कर दें और सभी कमरों के दरवाजे और पर्दे बंद कर दें और ऐसे कमरे में चले जाएं जिसमें खिड़की आदि ना हो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल के दौरान सभी नागरिकों से अपील है कि वह मॉक दिल के प्रोटोकॉल का पालन करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने कहा कि बुधवार 07 मई को भारत व राज्य सरकार के दिशा  निर्देशानुसार एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने सम्बंधित तैयारियों को परखा जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जाँची जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया समय (रेस्पॉन्स टाइम्स) और कार्यप्रणाली का परीक्षण करना है। यह अभ्यास उन परिस्थितियों में टीमवर्क, समन्वय और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दक्षता का मूल्यांकन करेगा, जिनमें तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ और आतंकवादी हमले जैसी विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयारियां परखी जाएंगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी सूचना पर भरोसा जताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत तेजी से सूचनाएं आप तक पहुंच सकती है लेकिन लोग यह सुनिश्चित करे कि सूचना का स्तोत्र आधिकारिक व विश्वसनीय हो। इस से सही समय पर जरूरतमंद तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में मदद मिलती है और सम्बंधित की सहायता की जा सकती है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की। 

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

आध्यात्मिक और उत्साह से मनाया गया संस्थापना दिवस

For Detailed

चंडीगढ़, 5 मई : सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड, सेक्टर 26, चंडीगढ़ ने 5 मई 2025 को अपने 53वें संस्थापना दिवस को गर्व और उत्साह के साथ स्कूल परिसर में मनाया। यह संस्था, जो दृष्टिहीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा और समग्र सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी, आज भी अपने मिशन को बढ़ावा देती है और समावेशी शिक्षा का समर्थन करती है।

उत्सव की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसके बाद प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिन्होंने विद्यालय के समृद्ध इतिहास, इसके संस्थापक दृष्टिकोण और उन लोगों के योगदान को याद किया जिन्होंने इसके मजबूत आधार की नींव रखी थी। छात्रों ने भी उन अग्रदूतों और दानदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी निस्वार्थ सेवा ने विद्यालय की धरोहर को पोषित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार कपिला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सम्मानित किया। श्री जे. स. जायरा और श्रीमती गुरशरणजीत कौर, पूर्व प्रधानाचार्य, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और सभा के साथ अपने अनुभव और आशीर्वाद साझा किए। विद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों में श्रीमती सुपर्णा सचदेव, मानद सचिव, श्रीमती अनिता जायरा, संयुक्त सचिव, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती प्रेम गिरधर , श्री राहुल महाजन, श्री जीवण चड्डा, श्री अशोक खुराना और श्रीमती संगीता खुराना भी उपस्थित रहे।

पूरा विद्यालय समुदाय- विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और हर क्षण का आनंद लिया। अपने समापन संबोधन में श्री दिनेश कुमार कपिला ने संस्थान की यात्रा को याद करते हुए दानदाताओं और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया, जिनके अडिग समर्थन से विद्यालय इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुँच सका। आगे बढ़ते हुए, सोसायटी अपने छात्रों के जीवन को और समृद्ध करने और गुणवत्ता शिक्षा और समर्पित सेवा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जन्म दिन के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडो की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।  
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, राजनैतिक सचिव श्री तरूण भंडारी, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया।  रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। शिविर का आयोजन सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।
रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह इस अवसर पर देखते ही बनता था। रक्तदान करने वालों में सेना के जवान, होमगार्ड के जवान और स्थानीय युवक युवतियों शामिल रहे। इस दौरान ब्लड बैंक कमांड हाॅस्पिटल, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की टीम और रेडक्राॅस की मेडिकल टीमें तैनात रही।
इस अवसर पर एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया,
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा व दीपक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 6 मई को की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकुला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही  6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  


  इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  
 उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।


 सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को होगा-  

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रो (सुपर सीडर एवं शर्ब मास्टर) का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवंबर  को पूरे हरियाणा में मोबाईल ऐप के माध्यम से किया गया था।

उन्होनेे बताया कि स्कीम की गाईडलाईन एवं विभागीय दिशा- निर्देशानुसार 1 लाख रूपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो (सुपरसीडर) का भौतिक सत्यापन दो चरणो में किया जाना है। प्रथम भौतिक सत्यापन के उपरान्त जिला पंचकूला में  कुल 26 सुपरसीडर हेतु 70 प्रतिशत एवं 04 शर्ब मास्टर मशीनों हेतु 100 प्रतिशत  अनुदान राशि  लाभार्थी किसानों को प्रदान की जा चुकी है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 मई  को अनाज मण्डी, बरवाला (पंचकूला) में सुबह 9ः30 बजेें सुपर सीडर मशीनों का भौतिक सत्यापन विभागीय मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। अतः किसानों से अनुरोध है कि द्वितीय चरण के तहत भी नियत स्थान एवं समय पर अपने कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन अवश्य करवायें। इसके पश्चात् किसी भी किसान को आॅफलाईन भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नही दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी  विभाग, पंचकूला द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में पिंजौर निवासी कमलजीत की बुढापा पैंशन लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्यूओ  को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

श्रीमती निशा यादव ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 9 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग डीएफएससी , राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com