Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला,30 अप्रैल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवाचार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, निर्यात व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें विनिर्माण, सेवा, विशेष श्रेणियों और संस्थागत समर्थन से जुड़ी श्रेणियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है और एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकता है। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 1 से 3 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और यह पुरस्कार उनके नवाचार व योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने का माध्यम हैं। इच्छुक उद्यमी पोर्टल  ( https://dashboard.msme.gov.in/na/Ent_NA_Admin/Ent_NA_Ent.aspx)  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला की मंडियों में 38232 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 30 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38232 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18712 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17842 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1678 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला की मंडियों में 38044 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 29 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38044 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18712 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17668 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विकास एवं पंचायत मंत्री ने रतनलाल कटारिया मैमोरियल चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्राॅफी का किया अनावरण

श्री पंवार ने हरियाणा खेल कल्याण संघ को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में नंबर-1, उसी तरह खिलाडी भी नंबर-1-ओलंपिक संघ महासचिव

For Detailed

पंचकूला, 29 अप्रैल- ओलंपिक संघ के महासचिव व विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा दुनियाभर में मनवाया है। देश के एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाडी ही जीतकर लाते है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री ने आज सेक्टर-1 के रैड बिशप में प्रथम संस्करण रतनलाल कटारिया मैमोरियल चैंपियनशिप हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) द्वारा 2 मई से 18 मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट चैंपियनशिप के अवसर पर कही। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा खेल कल्याण संघ को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व टूर्नामेंट की संयोजक बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि आज क्रिकेट पूरी दुनिया में लोकप्रिय खेलों में गिना जाता है। हरियाणा ही नहीं पूरे भारत के युवा, बडे बूढे शोक से क्रिकेट मैच को देखते है और आईपीएल और 20-20 मैचों मे ंतो युवाओं का जमघट लगा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में नंबर-1 है। उसी तरह से हरियाणा के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम दुनियाभर में चमका रहे है और नंबर एक खिलाडी बन गए है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी को हरियाणा सरकार छह करोड रुपये, सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाडी को चार करोड रुपये व ब्राॅंज मैडल जीतने वाले खिलाडी को ढाई करोड रुपये का नकद इनाम व योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं मे ंप्रतिभा को निखारनें के लिए नर्सरियों के माध्यम से अच्छे खिलाडियों का चयन कर रही है, जिससे इन खिलाडियों को कोचिंग दी जा सके ताकि चयनित खिलाडी खेलों में मैडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके।

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव श्री पंवार ने राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्राॅफी का भी अनावरण किया।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में आॅल इंडिया से 10 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी और मैदान में अपना जौहर दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि 2 मई से 18 मई तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे भारत से युवा प्रतिभाएं पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में अपना बेस्ट खेल दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट प्रथम संस्करण स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया पूर्व केंद्रीय मंत्री व अंबाला सांसद की याद में आयोजित किया जाएगा। श्री कटारिया राजनीति की दुनिया में बडी शख्सियतों में गिने जाते थे।

श्री पंवार ने हरियाणा खेल कल्याण संघ के सदस्यों की सहराना करते हुए कहा कि वे पिछले काफी वर्षों से जमीनी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर व उन्हें खेलने का अच्छा प्लेटफार्म देकर अच्छा कार्य कर रहे है, वे इसके लिए बधाई के पात्र है। हरियाणा खेल कल्याण संघ ट्राईसिटी में युवाओं की प्रतिभा को निखाकर उनको बडा क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, हरियाणा खेल संघ की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, महासचिव अमरजीत कुमार, पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी युवराज कौशिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, अशोक शेरवाल, क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी बाबा साहब  के सपनों को  कर सकेंगे साकार – कृष्ण लाल पंवार

बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए करें कार्य

For Detailed

पंचकूला 29 अप्रैल, हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी उनके सपनों को साकार कर सकेंगे।

पंचायत एवं विकास मंत्री डॉ अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अंबेडकर भवन में लिफ्ट का निर्माण करने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।।

श्री पंवार ने कहा कि आज हम सब मिलकर प्रतिज्ञा लें कि समाज के प्रतिभावान बच्चों को एडॉप्ट कर उच्च शिक्षा दिलवाएंगे और उनका पूरा खर्च उठाएंगे। इस प्रकार हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को उच्च शिक्षा की और प्रेरित करेंगे तभी सार्थक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सुविधाएं मिलें इसके लिए हर जिले में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।

श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन काल में दलित समाज की भलाई के लिए  संघर्ष किया। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब देश के सबसे बड़े अर्थशास्त्री हुए हैं। बाबा साहब महिलाओं के उत्थान के लिए हिन्दू कोड बिल लेकर आए जो महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ।

पंचायत एवं विकास मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में लगभग 5 एकड़ भूमि पर गुरु रविदास महाराज का धाम और छात्रावास बनाया जा रहा है। फतेहाबाद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा सिरसा विश्वविद्यालय में गुरु जी के नाम की चेयर  स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एमबीबीएस, एमडी की पढ़ाई में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में श्रेणी ए और बी में आरक्षण के लिए क्रीमीलेयर की बात को क्लियर करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी से बात की है।

श्री पंवार ने कहा कि सरकार ने समाज के युवाओं को  उद्यमिता की और प्रोत्साहित करने के लिए एचएसआईडीसी के प्लाटों में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसलिए युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए और रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाला बनना चाहिए। उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग में हमारे युवाओं और महिलाओं के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

समारोह को संत मंदीप दास महाराज, उद्योग और वाणिज्यिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सचिव राजस्व एवं आपदा आर के सिंह, उप सचिव वित डा इंद्रजीत, श्रीमती बनतो कटारिया ने भी संबोधित किया।
 इस मौके पर सेवानिवृत आई ए एस के एस भोरिया, सुल्तान सिंह, आर पी साहनी, वी पी चौधरी, प्रधान सुरेश मोरका, जयबीर रंगा, राजकपूर अहलावत, सरदार हरपाल सिंह, बी एस रंगा, ओमवती पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*MC Commissioner Amit Kumar calls preparatory meeting for “Walk for Drug Free Chandigarh” Campaign to involve RWAs and MWAs* 

*Chandigarh, April 28:-*

A meeting was held today under the chairmanship of Shri Amit Kumar, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, with office bearers and members of Resident Welfare Associations (RWAs) and Market Welfare Associations (MWAs), FOSWAC, CRAFED, Dealer Associations to discuss and plan the upcoming state-level event “Walk for Drug Free Chandigarh”, scheduled for May 3, 2025.

The campaign, which will be led by the Governor Punjab and Administrator of Chandigarh, is aimed at spreading awareness against drug abuse and encouraging community participation, particularly among the youth. The initiative focuses on raising education and awareness, strengthening voluntarism, and fostering collective action to combat the menace of drugs in society.

During the meeting, Commissioner Amit Kumar emphasized the importance of proactive community engagement and directed that maximum participation from RWAs and MWAs be ensured for the event at their own level. He urged all stakeholders to collaborate and mobilize maximum support to make the campaign a grand success.

The “Walk for Drug Free Chandigarh” seeks to build a united front against drug abuse and promote a healthier and safer environment for the citizens.

The Municipal Corporation remains committed to supporting such initiatives that contribute to the betterment of the city and the well-being of its people.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध – मोनिका गुप्ता

बाल विवाह की सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन बाल विवाह अधिक संख्या में होते है जोकि एक दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की शादी गैर कानूनी व अमान्य मानी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या करने में उसकी किसी भी प्रकार से सहायता करता है उसे 2 साल तक की कैद या 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। जिला में बाल विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे सकते है।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए एसीपी पंचकूला, बाल विवाह निषेध अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम जिला में अक्ष्य तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि अक्ष्य तृतीय के पवित्र दिन अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और इस दिन सामूहिक बाल विवाह के आयोजनों की भी संभावना होती है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह से जहां बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर बुरा असर पड़ता है वहीं बच्चों के उत्पीड़न व शोषण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर समाप्त होते है और मातृत्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती है।

उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी जिलावासी को अपने आस-पास बाल विवाह होने की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112 और महिला एवं बाल विकास हेल्पलाईन नंबर 181 पर दें ताकि बाल विवाह को रूकवाया जा सके और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला की मंडियों में 37526 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 37526 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18625 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17288 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1613 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला को बाल मजदूरी से बनाए मुक्त व बाल मजदूरी रोकने के लिए उठाएं कारगर कदम- मोनिका गुप्ता

बाल मजदूर बच्चों को पढाने के लिए स्कूलों में करवाएं दाखिल

भीख मांगवाने वालों और भट्ठों व ढाबों में बाल मजदूर मिलें, उनके खिलाफ करें सख्त कार्रवाई-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 28 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला में बाल मजदूरी रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं और जिला स्तरीय गठित कमेटी औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करे।

उपायुक्त बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

उपायुक्त कहा कि विभाग बाल मजूदरी पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बाल मजदूरी में पाए जाने वाले बच्चों को पढाने के लिए स्कूलों में दाखिल करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर ढाबों पर बाल मजदूरी को लेकर चैकिंग की जाए और जिन ढाबों में बाल मजदूरी करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए इसकी सूचना 1098 हेल्पलाईन नम्बर पर दें।  

बैठक में श्रम विभाग द्वारा बाल मजदूरी में मिले 3 बच्चों के बारे में अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अगली बैठक में तीनों बच्चों की स्कूल में दाखिल कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और गैर सरकारी सदस्यों द्वारा सूचना दिए जाने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि जिला से बाल मजदूरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि भीख मांगना अपराध है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को रेड लाईट व अन्य स्थानों पर भीख मांगने वाले बच्चों पर भी कार्रवाही करने के निर्देश दिए ताकि उनकी यह बुराई छुडवाकर उन्हें स्कूल में दाखिल कर शिक्षा दी जा सके।  उपायुक्त ने डीएफएससी से जिला में चल रहे भट्ठों के बारे में विस्तार से जानकारी ली व लेबर विभाग को इन भट्ठों पर रेड कर बाल मजदूरी एवं बंधुवा मजदूरी करवाने वालों पर कार्रवाही करने व बच्चों को मुक्त करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, सहायक लेबर कमीशनर अंजना, डीएफएससी नितिन सिंगला, लेबर इंस्पेकटर किरण वर्मा, तेजबीर सिंह सहित गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सेक्टर 21 पार्ट 2 के लोगों की तारकाॅल वाली सडक बनाने की मांग पर एचएसवीपी व पीएमडीए को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में सेक्टर-21 पार्ट 2 व 3 के आरडब्ल्यूए वेदपाल की इंटरलोकिंग सिस्टम से सडक खराब होने, तारकाॅल वाली सडक बनाने की मांग व उचित प्रवेश के प्रावधान की मांग पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व पीएमडीए को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 4 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, डीएफएससी नितिन सिंगला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com