Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनम दिवस के अवसर पर आयुष्मान भव अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप का किया उदघाटन*

*-श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटर्स का दौरा कर लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा*

*-हैल्थ कैंप में 312 लोगों के किए गए 630 निशुल्क टैस्ट* 

*- प्रत्येक शनिवार को सभी हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रो में लगाए जायेंगे स्वास्थ्य कैंप*

For Detailed

*-100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आभा आई.डी. का लक्ष्य प्राप्त करने वाली पंचायतो को आयुष्मान पंचायत का दिया जायेगा दर्जा-श्री गुप्ता*

पंचकूला, 17 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनम दिवस के अवसर पर आयुष्मान भव अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप का उदघाटन किया। श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटर्स का दौरा कर लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी। 

उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान का उद्घाटन किया था और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये थे कि 17 सितंबर को आयुष्मान भव योजना के तहत बरवाला में एक मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जाए ताकि एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। 

*श्री गुप्ता ने फीमेल वार्ड में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और नवजात शिशु को  आर्शीवाद दिया* 

श्री गुप्ता ने कहा कि आज से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिला के  52 हैल्थ एण्ड वैलनेस सैंटरों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में विभिन्न ओपीडीज़ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फीमेल वार्ड में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और एक नवजात शिशु को आर्शीवाद भी दिया। 

*स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के निशुल्क टैस्ट करने  के साथ-साथ निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी*

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रो में स्वास्थ्य कैंप लगाए जायेंगे । जिसके तहत पहले सप्ताह एनसीडी, दूसरे सप्ताह टी. बी. और कोढ़, तीसरे सप्ताह मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ तथा चौथे सप्ताह अन्य बीमारियों के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के निशुल्क टैस्ट किए जाएंगे और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के नये आयुष्मान कार्ड बनाए और वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र की जिस पंचायत के द्वारा 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आभा आई.डी. का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा उन पंचायतो को आयुष्मान पंचायत का दर्जा दिया जायेगा। 

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है*

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना का दायरा बढाते हुए वार्षिक आय की सीमा बढाकर 3 लाख रूपये कर दी गई है, जिससे लगभग 8 लाख और परिवार इस योजना में शामिल  हो सकेंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रूपये  जमा करवाने होगे। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। 

*वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का हुआ कायाकल्प*

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का कायाकल्प हुआ है। अस्पताल को अपग्रेड करते हुए इसकी क्षमता को 100 बैड से बढा कर 300 और अब 500 किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में सिटी स्कैन, कैथलैब, एमआरआई और डायलासिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी के प्रांगण में लगभग 280 करोड़ की लागत से 250 बैड का देश का पहला (अखिल भारतीय आयुष संस्थान) आयुष अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। 

*मेगा हैल्थ कैंप में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की करी गई स्वास्थ्य जांच* 

बरवाला में आयोजित मेगा कैंप में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनके निशुल्क टैस्ट किए गए। ऑर्थो के डॉ. पंकज, बाल रोग विभाग से डॉक्टर श्रुति सरीन, मनोरोग विभाग से डॉक्टर मनोज कुमार, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर पलवी, नेत्र विभाग से डॉक्टर अमनदीप, ईएनटी विभाग से डॉ. रूबीना,  सर्जरी विभाग से डॉक्टर निखिल, दन्त चिकित्सा विभाग से डॉक्टर पंकज और डॉक्टर भारत भान, आयूष विभाग से एएमओ डॉ. मनीका शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरानी से स्त्री रोग विशेषज्ञ से डॉक्टर रूपा ने शिविर में आए मरीजों की जांच की। शिविर के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। 

*बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप में ये 24 निशुल्क टैस्ट किए गए* 

एचबी, आरबीएस, यूरिन, ब्लड ग्रुप, सीबीसी, विडाल, मलेरिया, डेंगू, एचआईवी, वीडीआरएल, एचबी एस एजी, एचसीवी, स्पुटम टैस्ट, ब्लड युरिया, सिरम क्रिटाईन, युरिक एसिड, कोलैस्ट्रॉल, ट्राईग्लीसिराइड, एचडीएल, वीएलडीएल, एलडीएल, सिरम बिलुरबिन, एसजीओटी तथा एसजीपीटी। 

सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि  इस मेगा हैल्थ कैंप में लगभग 412 लोगो ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। हैल्थ कैंप में 312 लोगों के 630 निशुल्क टैस्ट किए गए। 109 लोगों को एनसीडी में स्क्रीन किया गया। इसके अलावा आयूष विभाग द्वारा जिला के सभी हैल्थ एण्ड वैलनेस सैंटरों पर सुबह के समय योगा सत्रों का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार वरिंदर गिल, डॉक्टर संजीव गोयल,  एस० एम० ओ ०  सी० एच० सी० रायपुर रानी, एमओ इंचार्ज पीएचसी बरवाला डॉक्टर मोहित शर्मा, लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुप्रिया, आयूष्मान भव अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुरेश, डॉ. अरूणदीप, एएसएमओ डॉ. भावना प्रताप, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ शिवानी हुडा, डिप्टी सीएमओ नवजोत टिवाणा और डॉ. परविंदर जीत सिंह,एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लॉक समिति बरवाला के प्रधान राजीव राठोर, सरपंच बरवाला ओम सिंह राणा के अलावा जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों की टीम ने शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का किया औचक निरीक्षण*

*तीन रेस्तरां/क्लब में पाई गईं अनियमताएँ*

For Detailed

पंचकूला 17 सितंबर: उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला, श्री आर.के चौधरी के निर्देशानुसार, आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने आज शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का औचक निरीक्षण किया ।

आबकारी निरीक्षक, पंचकूला श्री राजीव कुमार की देखरेख में विशेष जाँच टीम ने निरीक्षण के दौरान तीन रेस्तरां/क्लब नामतः  द व्हाइट (ALMASH) और मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब (प्ले एन पॉज़) में अनियमताएँ पाई गई। 

श्री आर. के चौधरी ने बताया कि तीनों रेस्तरां/क्लब निर्धारित समय सीमा से अधिक चल रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग उनके शराब लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा और आने वाले दिनों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज आयुष विभाग पंचकूला द्वारा डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे जिला पंचकूला द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्थित व्यायामशालयों में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का कार्यक्रम किया गया। 

जिला पंचकूला में 15 व्यायामशाला में योग सिखाया जा रहा है। आज का कार्यक्रम भी इन्ही व्यायाशालओें में किया गया जिसमे लगभग 300 लोगो ने बढे हर्ष और उल्लास से भाग लिया है। योग सहायको द्वारा लोगो को योग के बारे में जानकारी दी गई और अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

लोगों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उसकी सराहना की ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक हुई आयोजित

अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकुला, 16 सितंबरः हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में आज रेड बिशप सेक्टर- 1 में विकास एवं पंचायत विभाग और एचआरएलएम स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री देवेंद्र बबली ने संबधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.

बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का एक- कर ब्यौरा मांगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं। धरातल पर जनता को सरकार द्वारा किया गया विकास नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, निदेशक श्री जी के अभीर, चीफ इंजीनियर पंचायती राज शंकर जिंदल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हेडक्वार्टर राकेश गोयल भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीडीपीओ, बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता और एसडीओ मौजूद थे।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री बबली ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मिशन मोड के रूप में कार्यों को पूरा करें ताकि जनता का सरकार में विश्वास बढ़े और जनता विकास कार्यों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि पिछली समीक्षा बैठक के बाद काफी काम हुआ है, परंतु अब और ज्यादा तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है । इस बैठक में जिन कार्यों को चिन्हित किया गया है उन कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 1000 लाइब्रेरी, 300 जिम और 400 महिला संस्कृति केंद्र एक महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इसके अलावा 250 कम्युनिटी सेंटर पर कार्य चल रहा इनके पूरा होते ही इनमे सभी आवश्यक सुविधाएँ भी जल्द मुहैया करवाईं जायेंगी।

इस अवसर पर प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन ने फील्ड में आने वाली समस्याएं के बारे में हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री को अवगत करवाया। श्री देवेन्द्र सिंह बबली में सभी की समस्याओं को धर्यपूर्वक सुना और अधिकतम का मौके पर ही अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर समाधान करवाया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला में उच्च शिक्षा अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

हरियाणा, 16 सितंबर : हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों (यूएनओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करके राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के अखिल भारतीय सर्वेक्षण ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कार्यशाला का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के साथ किया गया । वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सौरभ बंसल एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री शिवम पांडे और डॉ वीना रानी ने सत्र की अध्यक्षताहै की।

यह कार्यशाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में निदेशक श्री राजीव रतन एव अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी राज के निर्देशन में आयोजित की गई । डॉ. हेमन्त वर्मा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ने संवाद सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण समय दिया। डॉ. वीना रानी, उप निदेशक-सांख्यिकीय कक्ष राज्य नोडल अधिकारी (एआईएसएचई यूनिट-हरियाणा ) और उनकी पूरी टीम ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया।

हरियाणा के 16 जिलों के सभी प्रकार के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों और अधिकारियों ने डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन, डेटा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग सहित इंटरैक्टिव सत्रों और चर्चाओं में भाग लिया। मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रत्येक हितधारक को डेटा कैप्चर फॉर्मेट भरने में विशेषज्ञता के लिए संवेदनशील बनाना और प्रत्येक संस्थान को एआईएसएचई पोर्टल पर नामांकित करना था, ताकि सकल नामांकन अनुपात, जो एनईपी और अन्य नीतिगत मामलों का डेटा बेस है, सही तस्वीर दर्शा सके।

कार्यशाला का उद्देश्य यूएनओ को निर्बाध डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सज्जित करना, एआईएसएचई डेटाबेस में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना था ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने चारों खंडो व 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकुला, 16 सितंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के चारों खंडो और 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


इससे पूर्व राजस्व विभाग के पटवारी ने 5 अगस्त से 5 सितंबर तक खरीफ फसल की गिरदावरी की थी और आज उपायुक्त ने गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गांव जल्ला, थापली, कोट बिल्ला, रायपुररानी, बरवाला का दौरा कर खरीफ फसल की पड़ताल की जांच की।
इस अवसर पर एसडीएम कालका श्रीमति रुचि सिंह बेदी, जिला राज्य अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, तहसीलदार श्री पुण्यदीप शर्मा और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला एवम बीड़घग्गर में हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिव्धियो का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला और बीड़घग्गर में पोषण माह के अंतर्गत हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया I

सभी गातिविधियो का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान की अध्यक्षता में किया गया I हेल्थ कैंप का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था । स्वास्थ्य विभाग से डॉ भारती शर्मा व डॉ सविता सैनी के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का एच बी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया I एसडीएच से आये काउंसिलर मीनू शर्मा, सुनील कुमार व सरिता गोतवाल के द्वारा एड्स के कारणों , बचाव व एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई I जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई , जिसके तहत अनीमिया के कारण , लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है I उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया I कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके I पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया I सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्तेदार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया ।

सुपरवाइजर मंजू के द्वारा हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया ।


उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी – छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है ।उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है I पोषण वाटिका में पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है । इस अवसर पर पोषण थाली रैली निकली गई व पोषण शपथ ली गयी तथा सभी से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के भवन का किया उदघाटन

पंचकूला भाग्यशाली यंहा एक नही दो-दो पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से  पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल बरवाला के नवनिर्मित भवन का  उदघाटन किया। उन्होने कहा कि इस स्कूल के उद्घाटन से  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ अभियान को और बल मिलेगा।


इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और बीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे ।


उन्होने कहा कि आज पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय बरवाला  का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया जाना था परंतु किसी कारणवश वो नही आ पाए। वे मुख्यमंत्री व ज़िला प्रशासन की तरफ से इस स्कूल के उदघाटन पर सभी को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि पीएमश्री स्कूल  के लिए फंडस भी केंद्र से ही आएगा। उन्होने कहा कि पंचकुलावसी बहुत ही भाग्यशाली है की यहाँ एक नही दो -दो पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। एक पीएमश्री विद्यालय  सैक्टर-15  में और एक विद्यालय का आज बरवाला में शुभारंभ हुआ है। उन्होने बताया कि उन्होने बतोड गाँव  में संस्कृति स्कूल का उदघाटन किया था, तभी बरवाला के लोगों ने उनके सामने संस्कृति स्कूल  बनाने की मंाग की थी। आज उन्होने बरवाला की बेटियों की शिक्षा के लिए पीएम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय का शुभारंभ किया है। उन्होने बताया कि नए सेशन में पीएमश्री स्कूल में नौवीं, दसंवी, ग्यारवी और बाहरवीं कक्षाए शुरू होंगी, बाद में अन्य कक्षाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का शंखनांद किया था। उस समय हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लडकों पर 825 लडकिया थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लगातार प्रयासों से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान सफल हुआ और आज हरियाणा का लिंगानुपात 927  हैं। उन्होने कहा कि आज जिले में लगभग पांच हजार करोड के विकास कार्य हुए हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जिला पंचकूला पर विशेष दृष्टि रही है।  
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि पहले नागरिक अस्पताल मात्र 100 बेडों का ही अस्पताल था। आज यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का बन गया है और इसमें सभी बीमारियों के डाक्टर लोगों का ईलाज कर रहे है।  आज पंचकूला में 500 करोड की लागत से आयुष का एम्स का निर्माण  माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारों में मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने जिलों का ही विकास किया है। परंतु हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं और 9 साल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होने कहा कि सीएम ने हरियाणा एक हरियाणवी एक नारा दिया और प्रदेश में समान विकास करवाए । उन्होंने कहा कि  बरवाला की तीन बेटियों का एचसीएस लेवल पर चयन हुआ है और पंचकूला से 7 बच्चे आईएएस के लिए चयनित हुए हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  2014 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-73 पर कोई कार्य नही हुआ था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद नेशनल हाइवे 73 दो साल में ही 1100 करोड की लागत से बनकर तैयार हुआ। आज जिले के गावों में आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। उन्होने कहा कि गांव हो या शहर हर जगह सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलवासियों से  बेटियों को बेटों के समान उच्च शिक्षा देने की अपील की।उन्होने कहा कि आज पुरानी सोच को बदलने की जरूरत है।  बेटा बेटी एक समान होते हैं और उन्हे बेटियों को बेटो के समान स्वतंत्र रूप से शिक्षा दी जानी चाहिए।
इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पीएमश्री स्कूल में पोधारोपण भी किया।


इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी के जिला उपाधयक्ष उमेश सूद, सुशील सिंगला, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पीडब्लयूडी के एक्सईएन गौरव जैन,  एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बरवाला के सरंपच श्री ओम सिंह, बूंगा गांव की संरपंच श्रीमति कविता चैधरी, मंडल महामंत्री सुभाष, जिला महामंत्री मोर्चा राहुल राणा, किसान मोर्चा के सचिव गोपाल राणा, किसान मोर्चा  के जिला उपाध्यक्ष राजबीर बतौड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया बैठक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर:  जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप सिंह ने आज अपने कार्यालय में हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना मे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों के बारे में बैठक का आयोजन किया।


श्री गगनदीप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें।
उन्होने स्कूल के विधार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने, पोस्टर कंम्पीटीशन करवाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होने सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र तथा  परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाने के लिए भी निर्देश दिए।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, पंचकूला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं विकास विभाग, पंचकूला तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम गांव-गांव शहर-शहर में बन रहा है लोकप्रिय

-लोगों का समस्याओं का हो रहा है तत्काल समाधान

-मौके पर बनते हैं वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र

-पहली बार प्रधान सेवक को अपने बीच देख कर लोग गदगद, महिलाएं भी पीछे नहीं

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को जमीनी हकीकत पर स्वयं जानने के लिए 2 अप्रैल से आरंभ किया गया जन संवाद कार्यक्रम आज 25वें दिन में प्रदेश के सबसे आधुनिक जिला पंचकूला में प्रवेश कर गया। लगभग 3 घंटे तक मुख्यमंत्री लोगों के बीच रहे। पंचकूला को सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज सहित विकास कार्यों की अनेक सौगात देे गए।


लोगों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो पंचकूला में विकास के छोटे कार्यों पर पिछले पांच वर्षों में 260 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। राष्ट्रीय फैशन टैक्नाॅलोजी इंस्टिटयूट, आयूष का एम्स जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परियोजनाओं पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक अलग प्रकार का कार्यक्रम है। 80 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हो चुके हैं। 90 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा और 300 गांव व शहरों को कवर करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार के कार्यकाल की तुलना में दोगुना से अधिक विकास कार्य करवाए हैं, वह भी कम बजट में। उन्होंने कहा कि झज्जर का नया बस स्टैंड के अनुमान 45 करोड़ के बनाए थे परंतु वह 32 करोड़ में ही तैयार करवाया गया गया। इस प्रकार 13 करोड रूपए की बचत की गई। मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि केन्द्र से भेजे गए 1 रूपए में से नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, 85 पैसे बीच में ही गायब कर दिये जाते हैं। अब हमने उस व्यवस्था को खतम किया है। अब 100 रूपए में से 100 रूपये ही लाभार्थी के पास पहुंच रहे है। भ्रष्टाचार के इस घुन को हम जड़ से खतम करने की कोशिश में लगे हैं और आईटी के प्रयोग से काफी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब सीधे घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। जनवरी 2023 में साढे 12 लाख नये बीपीएल कार्ड बने हैं जबकि पहले अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनते थे और गरीब पीछे रह जाते थे। हमने गरीब को उसका वास्तविक हक देने का प्रयास किया है। हमने आयूषमान भारत योजना का दायरा बढाया है और चिरारू हरियाणा से इसे जोड़ा है और अब लाभार्थी परिवारों की संख्या लगभग 37 लाख हो जाएगी।


मुख्यमंत्री ने पंचकूला नगर निगम के सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड की कोई एक समस्या के बारे जानना चाहा जो सबसे महत्वपूर्ण है और उसे तत्काल मौके पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर पंचकूला में  सेक्टर 32 में  प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का काम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की घोषणा की जो बाद में चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। पंचकूला में बेसहारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के माध्यम से गोशाला की व्यवस्था की जाएगी। सकेतड़ी के एसटीपी के कार्य को पूरा किया जाएगा। सेक्टर 19 अभयपुर के मिडल स्कूल को बहुमंजिला बना कर अपग्रेड किया जाएगा। सेक्टर 15 के प्राईमरी स्कूल की चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम उस समय लोगों को भावुक कर गया जब 26 जून को भारी वर्षा के कारण एक महिला अपनी कार समेत घग्गर नदी में फस गई थी तो खड़क मंगोली के 15 लड़कों व एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उस महिला को सुरक्षित निकाला था, तो मुख्यमंत्री ने इन सभी बहादुर बच्चों को 21-21 हजार रूपए नकद तथा एक बहादुरी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल 3.15 लाख रूपए ईनाम स्वरूप दिये गए। मौके पर ही चार व्यक्तियों- राम आसरे, विष्णु देव, राम आधार और पेटी देवी को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एमडीसी सेक्टर 4 व सकेतड़ी के आउटरीच के तहत भू मालिकों को प्लाट देने के मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम के प्रति लोगों की धारणा व भावना जुड़ गई है और लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश राजेश पुनिया, मीडिया सचिव प्रवीण अत्र्रे, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com