Posts

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

स्वतंत्रता दिवस हमारे योद्धाओं की वीरता और शहीदों के बलिदानों का प्रतीक

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त

For Detailed


79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने जिलावासियों को खासकर युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया कि देशभक्ति का भाव हमारे जीवन में अति आवश्यक क्यों है?
जिस तरह एक परिवार में पैदा होने पर उस परिवार से और उसके सदस्यों से स्नेह होना स्वाभाविक है, उसी तरह इस मातृभूमि पर जन्म लेकर इस मातृभूमि से व यहां रहने वाले भारतीयों में प्रेम रहना भी आवश्यक है; यह देश हमारा है, और इस देश से हम है यह भाव हमेशा रहना चाहिए (इस मिट्टी में मिल मिल जाऊं, बस इतनी सी है आरजू वाली वाइब)। इसके अतिरिक्त

* मातृभूमि न केवल हमें सुरक्षा प्रदान करती है (हिमालय से हिंद महासागर तक प्राकृतिक सीमाएं), बल्कि सभी संसाधन हमें इस पावन धारा से ही मिलते हैं ( जल, वायु, भोजन से लेकर मिनरल्स, मेटल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग के लिए मटेरियल, रोजमर्रा के उत्पाद आदि)।
* हमारा राष्ट्र हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की धरोहर है। इससे हमें विशेष पहचान मिलती है।
* यह हमारे योद्धाओं की वीरता और शहीदों के बलिदानों की प्रतीक है।
* राष्ट्र हमारे संविधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित एवं परिभाषित करता है।
* राष्ट्रभक्ति का हमें आजादी दिलाने में अहम योगदान रहा है, स्वतंत्रता पाने में मां भारती के कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसकी वजह से हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है (चाहे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह हो या सुभाष चंद्र बोस, वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी; राह चाहे कोई भी हो राष्ट्र के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया जा सकता है)
* राष्ट्र ही हमारे मौलिक अधिकार सुनिश्चित करता है (स्वतंत्रता, समानता, न्याय, भेदभाव का अंत, धार्मिक स्वतंत्रता,सांस्कृतिक व शैक्षिक अधिकार आदि)
* यह अनेकता में एकता का भाव उत्पन्न करता है (विभिन्न राज्य/संस्कृतियों से होते हुए भी हम देश के सशस्त्र बलों को, क्रिकेट टीम को, ओलंपिक टीम्स को, देवी-देवताओं को, त्योहार आदि को लेकर समभाव रखते है व कई बार भावुक हो जाते है।)
* देश के एकजुट होने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है, जिससे हमारे जीवन स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है (रोजगार के अवसर, जीवन यापन के लिए आवश्यक वस्तुओं की सहज उपलब्धता, मूलभूत ढांचे में सुधार, बेहतर सुरक्षा आदि)
* देशप्रेम का भाव समाज को भी प्रगति की और ले जाता है, कुरीतियों को दूर कर नैतिक मूल्यों का प्रभाव सामाजिक जीवन मे बढ़ाता है (जैसे कोविड के समय में हर भारतीय ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भारतीय भूखा न रह जाए।)
* राष्ट्रवाद से एक दूसरे के प्रति आत्मीयता का भाव उत्पन्न होता है, जिससे आपसी प्रेम और सम्मान बढ़ता है, आंतरिक कलह कम होती है तथा आम जीवन सुगम बनता है।
* राष्ट्रवाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमें विशेष मान्यता मिलती है, जिससे हमारे सुरक्षा बलों का, वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में हमारी टीमों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ता है
* राष्ट्र का भाव हमारे सैन्य बलों (वायु सेना, थलसेना, जलसेना) की आत्मशक्ति को बढ़ाकर बाहरी शत्रुओं से हमारी रक्षा करने एवं समय पड़ने पर उपयुक्त कार्यवाही करने में हमें शशक्त बनाता है (ऑपरेशन सिंदूर, सभी भारतीय हरपल सेना के साथ थे, जिससे एक निर्णायक कार्यवाही अमल में लाई गई)

ऐसे अनेक बिंदु उदाहरण सहित लिखे जा सकते है जो निस्वार्थ देशप्रेम की जरूरत और उपयोगिता पर प्रकाश डाल सके। हम सब एक से ज्यादा पहलुओं से एक दूसरे से जुड़े हुए है, बस कई बार उस संबंध या संपर्क को भूल जाते है, आए सब मिलकर अपना कारण ढूंढे और राष्ट्रकल्याण में अपनी आहुति दे, मुझे पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रवाद हमारे व्यक्तिगत, परिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने में परम साधक बनकर अभूतपूर्व योगदान प्रदान करेगा।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

*राजकीय महाविद्यालय बरवाला, पंचकूला में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त: राजकीय महाविद्यालय बरवाला, पंचकूला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिवाच ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीण शर्मा, जिला अटॉर्नी, एडवोकेट जनरल हरियाणा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा श्री प्रदीप मलिक, उप निदेशक, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. रणवीर सिंह ने निभाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को और भी भावपूर्ण बना दिया।

मुख्य अतिथि श्री प्रवीण शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में भारत के गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति की भावना अपनाने और देश के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

उप निदेशक श्री प्रदीप मलिक ने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है और वर्ष 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने भारत की विदेश नीति को विश्व मंच पर एक मिसाल बताते हुए कहा कि G20 की अध्यक्षता जैसे अवसरों ने भारत की वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ किया है।

दोनों गणमान्य अतिथियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने अधिकारों तक सीमित न रहें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि देशभक्ति केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, ईमानदारी और समाज सेवा में भी झलकनी चाहिए। विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और एकता का संदेश देते हुए उन्होंने उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिवाच ने विद्यार्थियों से देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया और कहा कि स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होगा जब हम सभी देश के विकास में योगदान देंगे।

समारोह के अंत में लड्डू वितरित किए गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता रहा, जिससे यह स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला में किया ध्वजारोहण

तिरंगे की शान को बरकरार रख रहे सेना के जवानों को किया सैल्यूट

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले साढे 10 वर्षों में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है

दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत बढ रहा है आगे

पिछले साढ़े दस वर्षों में हरियाणा में  बिना भेद-भाव के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी है- श्रीमती श्रुति चौधरी

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को इस पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ध्वजारोहण  उपरांत उन्होंने हरियाणा पुलिस व एनसीसी की परेड टुकडियों का निरिक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व श्रीमती चौधरी ने सैक्टर 12  स्थित युद्व स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर
शहीदों को श्रद्वांजलि दी।

अपने संबोंधन में श्रीमती श्रुति चौधरी ने विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को सैल्यूट किया, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं। उन्होने उन सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।उन्होने कहा कि हमारी सेनाओं ने अभी हाल में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले का उनके घर में घुसकर मूंहतोड़ जवाब दिया।

श्रीमती श्रुति चौधरी ने  कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई उंच्चाईयों पर पहुंचा है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान की ओर बढ़ रही है जो 2014 में 11वें स्थान पर थी।
उन्होने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी देश व प्रदेश को विकास की और ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगें।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा  के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। चरखी दादरी, हिसार, यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र सेना भर्ती तैयारी प्रशिक्षण कंेद्र खोले जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि राज्य में 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पानी एवं गरीबों, किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए शुरू की गई हैं। पिछले साढ़े 10 सालों में बिना भेद-भाव के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1 लाख से भी अधिक अनंबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित किया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने लिए ओर अधिक गांवों में इंडोर जिम व खेल नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है।

 महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए सरकार वचनबद्व है। प्रदेश में सभी फसलों के न्यूनतम सर्मथर्न मूल्य पर खरीदा जा रहा है पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों की फसल खराब होने पर 15 हजार 645 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया।  भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर और 88 डार्क जोन ब्लोकों में भूजल के स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
इसी प्रकार अटल भूजल योजना के तहत 13 जिलों के 36 ब्लोकों में जल संरक्षण पर काम चल रहा है। मिकाडा द्वारा 1100 जलमार्गों को जीर्णोद्वार का कार्य शुरू किया गया है। 1185 एकड़ क्षेत्र में 244 नए जल निकाय की पहचान की है और इसी वर्ष, वर्षा जल और अतिरिक्त नहरी जल के भण्डारण के लिए 100 नए जल निकाय बनाने की योजना है ताकि सूखे के दौरान पानी की कमी न रहे। साथ ही बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी को मजबूत करने के लिए 550 करोड़ रूपए की नई योजनाओं पर कार्य चल रहा है।

श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, कामकाजी महिला आवास, क्रेच नीति, महिला हैल्पलाईन-181, हरियाणा कन्या कोष, सुकन्या समृद्धि योजना, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा को रोकने आदि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और जिसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं। राज्य में लिंग अनुपात की दर को और बढ़ाने के लिए राज्यस्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है। उन्होने कहा कि आंगनवाडी कर्मियों के लिए मानदेय के साथ साथ आंगनवाडी कर्मियों की सेवानिवृति की पर 2 लाख और सहायक को 1 लाख रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिला है। सरकार ने प्रदेश में 10 नए औद्योगिक माडल टाउनशिप स्थापित करने का लक्ष्य रखा है और औद्योगिक माडल टाउनशिप खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू होने जा रहा है।

उन्होने कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों के लिए 450 बसें मंजूर की हैं। हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा बनाया जा चुका है, जिससे राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होगें।

उन्होंने कहा की आज इस पावन अवसर पर, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके।यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग-हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

इससे पहले एसीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी बॉयज और गर्ल्स , स्काउट एंड गाईड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और मुख्यअतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 8 के बच्चों ने आपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। देशभक्ति कर जोश देखते ही बन रहा था। 25 से 75 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं ने मधु शर्मा की अगुवाई में देशभक्ति पर शानदार अंतिम प्रस्तुति देकर दिखाया कि देशभक्ति का जज्बा बच्चों और युवाओं में ही नही बल्कि उनकी दादी और नानियों में भी है।  

इस अवसर पर श्रीमती श्रुति चौधरी ने मंच पर उपस्थित स्वतंत्रता सैनानियों के आत्रितों, युद्व में वीर गति को प्राप्त सेना के अधिकारियों व सैनिकों की पत्नियों को उनके पास जाकर शाल देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सैनानी आश्रितों में सेक्टर 8 निवासी श्री देशराज प्रदेशी के पुत्र जोगिंद्र पाल, कंडाईवाला के साधुराम के पुत्र वीरेंद्र पाल व सुशील कुमार, सैक्टर 2 निवासी सूरज देव जोशी के पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह जोशी, सैक्टर 4 के ओमप्रकाश गांधी  के पुत्र राकेश गांधी शामिल हैं। इसी प्रकार युद्व में वीरगति प्राप्त सैनिकों की पत्नियों में हरिपुर के सिपाही रामेश्वर की पत्नि स्वणों देवी, नग्गल के सुबेदार बुध सिंह की पत्नि रामप्यारी, बरवाला के हवलदार राजपाल सिंह की पत्नि श्रीमती संतोष देवी, सैक्टर 20 के शहीद मेजर अनुज राजपुत के पिता कुनवंत सिंह और माता उषा रोहिल्ला, सैक्टर 4 के विजयपाल सिंह की पत्नि विद्या देवी, रणवीर सिंह की पत्नि जिलापति तथा रमेश कुमार की पत्नि श्रीमती निर्देश देवी शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने परेड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

 सीनीयर विंग में एनसीसी सीनीयर विंग और एनसीसी सीनीयर विंग (लडकियों )की टुकडियों ने प्रथम स्थान, एनसीसी सीनीयर विंग(लडके) की टुकडी ने दूसरा और हरियाणा पुलिस पंचकूला की टुकडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जुनियर विंग में एनसीसी जुनियर विंग (लडकियों) की टुकडी ने प्रथम स्थान, एनसीसी जुनियर विंग (लडके) की टुकडी ने दूसरा स्थान और गाईड प्लाटून, भारत स्काउट एंड गाईडस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 उन्होने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली सभी टीमों को भी सम्मानित किया। साथ ही उन्होने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, विद्यार्थियों, समाज सेवकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया , उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, रनजीता मेहता, श्याम लाल बंसल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

कालका की विधायक ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया  ध्वजारोहण व मार्च पास्ट की ली सलामी

शहीदों की शहादत से ही हमें आजादी रूपी खुली हवा में सांस लेने का मिला मौका

विधायक ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एक लाख रूपये की राशि सम्मान स्वरूप देने की करी घोषणा- शक्ति रानी

तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कालका के स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली और कहा वे देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को शैल्यूट करती हैं जिनकी बजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों  को एक लाख रूपये की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की।

उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।
आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है।
हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा।
उन्होने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही उन शक्तियों के लिए स्पष्ट संदेश थी जो आतंकवाद को प्रायोजित और पोषित करती हैं। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है।
हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आजादी का सपना हिलोरे लेने लगा। यह केवल संघर्ष की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि अब अन्याय व गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का समय आ गया है। उस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
कालका की विधायक ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं।
यह भी खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पोर्टल के माध्यम से लोगों को न केवल योजनाओं का लाभ दिया है बल्कि राजकाज में जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमारी सरकार ने बजट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने से पहले आम नागरिक की राय ली और उन सुझावों को बजट में शामिल कर जनता के लिए कल्याणकारी बजट बनाया।
प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है।
उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पानीपत से देशव्यापी ‘बीमा सखी योजना’का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।
उन्होने कहा कि किसी गरीब को आने-जाने में धन की समस्या आड़े न आए, इसके लिए हमने ‘हैप्पी योजना शुरू की है। गरीब परिवार अब रोडवेज की बसों में सालाना 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं।
साथ ही हमने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं। ‘आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। हमने किडनी के रोग से पीड़ित रोगियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं शुरू की हैं।
उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा-भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ और संदर बनाने का भी संकल्प लिया है। वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। फरीदाबाद व करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल और यमुनानगर के लिए 450 बसें स्वीकृत की हैं।  
उन्होने कहा कि हमने प्रदेश के हवाई नक्शे में भी सुनहरे पंख लगाए हैं। हिसार में तैयार हो चुका महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा न सिर्फ हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना है, बल्कि यह हमारे औद्योगिक और आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां से पिछले दिनों श्री राम लला जन्म भूमि अयोध्या के लिए विधिवत रूप से हवाई सेवाओं की शुरुआत की। यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग/हमारे अमर शहीदों के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

श्रीमती शक्ति रानी ने स्तंत्रता सैनानियों के आत्रितों जितेंद्र, बरकत राम, देवेंद्र, अजमेर, जोत सिंह, और वार विडो सुलोचना, दर्शन कौर व रजनी देवी को उनके पास जाकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कालका की विधायक ने उत्कृट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मौमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी ब्वायज और गल्र्ज, स्काउट एंड गाईड की टुकडियों ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और मुख्यअतिथि को सलामी दी।

इस अवसर पर सोफिया कांवेंट स्कूल, युनिसन इंटरनेशनल स्कूल, आर्या गल्र्ज सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, बाल भारती स्कूल, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, दर्शन अकेडमी स्कूल, सिख गर्ल हाई स्कूल, अकाल जोत पब्लिक स्कूल, अल्पाईन इंटरनेशनल स्कूल, एसएसडी स्मार्ट स्कूल ने अपने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकांे की वाहवाही बटोरी। मुख्यअतिथि ने बच्चों को मोमेंटो व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप, एसीपी आशीष कुमार, बीजेपी की उप प्रधान पवन कुमारी, मंडल अध्यक्ष कपिल गौड, हरिश सहित अन्य गणमान्य लोग  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त ने ली परेड की सलामी

श्रुति चैधरी होगी मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला 14 अगस्त –    परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

 इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता भी मौजूद रही।

उपायुक्त ने बताया  कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी मुख्य अतिथि होंगी।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह परिसर को पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।

  स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड, पीटी, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फाइनल रिहर्सल की गई है, जिसमें पुलिस, एनसीसी सहित विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, तहसीलदार पंचकूला सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

समाधान शिविर में गुरूवार को आई 4 शिकायतें

जनता की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें संबंधित विभाग, कोताही की कोई गुंजाईश नही- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 4 लोगों की समस्याएं आई। जिसमें संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने शिविर में प्रवीण कुमार, निवासी पिंजौर की घर के पास कोई सीवरेज चैंबर न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत, लाभ सिंह, निवासी पिंजौर की पिछले कई सालों से सडक को ठीक न करवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर को मामले की जांच कर तुरंत सडक का पैच वर्क व रिपेयर करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति सहित अन्य विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन

200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ तिरंगा यात्रा में लिया भाग

For Detailed

पंचकूुला, 14 अगस्त उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्वंमेंट माडॅल संस्कृति सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, सैक्टर- 26 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ पूनम रमन जी ने उपस्थित हो कर तिरंगा यात्रा की शोभा बढाई। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल तथा लगभग 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के अंतर्गत साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित प्रेरणादायक नारे लगाकर माहौल को देशप्रेम और जागरूकता से ओत-प्रोत कर दिया।

यात्रा के दौरान स्लोगनों एवं संदेशों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया और सभी छात्राओं को शिक्षित एवं सशक्त बनने  के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान सभी छात्राओं द्वारा तिरंगे के गौरव को बनाए रखने तथा शिक्षित हो कर देश का नाम रोशन करने की शपथ भी ली गई। तिरंगा यात्रा आयोजित करने का मुख्य उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ साथ समाज में बेटियों के सम्मान और शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बेटियों को शिक्षित करने के प्रति सजग होगा तो अवश्य ही देश की हर बेटी देश का नाम रोशन करेगी।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की टीम ने पिंजौर ब्लॉक के गाँवों का दौरा कर मक्के की फसल का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के निर्देशानसार कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की टीम ने आज पिंजौर ब्लॉक के गाँवों का दौरा किया और मक्के की फसल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मक्के की फसल पर कीटों के प्रकोप की स्थिति का आकलन करना था।
इस मौके पर जांच में पाया गया कि कई खेतों में फॉल आर्मीवर्म का हमला देखा गया है, लेकिन यह हमला अभी ईटीएल(इकोनोमिक थे्रसहोल्ड लेवल)  से नीचे है। इसका मतलब यह है कि कीटों की संख्या अभी इतनी नहीं बढ़ी है कि वे फसल को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुँचा सकें, और इस स्तर पर तुरंत बड़े पैमाने पर रासायनिक कीटनाशकों का छिड़काव जरूरी नहीं है।

किसानों के लिए सलाह-
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार अपनी फसल की निगरानी करें। निम्नलिखित तरीकों से कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है।

सतर्क रहें- हर दिन सुबह या शाम के समय पौधों की पत्तियों और भुट्टों की जांच करें। यदि आपको 5-10ः से ज्यादा पौधों पर कीट का हमला दिखे, तो तुरंत कार्रवाई करें।

जैविक नियंत्रण- शुरुआती चरण में, किसान नीम तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह कीटों के विकास को रोकता है और फसल के लिए सुरक्षित है।

रासायनिक नियंत्रण (अगर जरूरी हो तो)-  यदि फॉल आर्मीवर्म का हमला बढ़ता है और जैविक तरीके काम नहीं करते, तो ही रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें।
मदद लें- किसी भी संदेह की स्थिति में, किसान तुरंत अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

*हर घर तिरंगा अभियान : वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा*

*देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है तिरंगा :* मेयर

*श्री गोयल ने आमजन से किया हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त:  भारत  को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में गुरुवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर- 3 में जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेयर श्री कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जिला की जनता विशेषकर युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया और अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। 

तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा नागरिकों विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही है।  इस दौरान तिरंगा यात्रा में लोग जुड़ते चले गए और कारवां बनता गया।  उन्होंने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। 

श्री गोयल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और जब यह फहराता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए तिरंगे का मान-सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए जिसके लिए देश के अमर शहीदों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि पंचकूला के लोग राष्ट्र की आन-बान और शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे और जब भी देश को बलिदान की जरूरत होगी तो वो सबसे आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश और प्रदेश तिरंगामय नजर आ रहा है और यह अद्भुत माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा एक भारत- श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की इस भावना को स्वीकार करते हुए आज हम सब इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया  है। 

*वीर शहीदों की शहादत को किया सलाम :* 

तिरंगा यात्रा के दौरान मेयर ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। 

तिरंगा यात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, एस डी एम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति,  जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नील कमल, पार्षद श्री सुनीत सिंगला , श्रीमती ओमवती पुनिया सहित पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त-      श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 21.08.2025 से  4.10.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये 18.08.2025 से ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com