Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन की देखरेख में सरकारी विद्यालय अलीगढ(विलेज) अलीगढ(टाउन) नांगल, रत्तेवालीव खेतपराली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए तथा सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट बाटंी गई।

इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापिकाओ का भी विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री सारवान ने कार्य पूर्ण करने उपरांत पोर्टल पर अपडेट करने के दिए निर्देश

संबंधित विभागों को तय समय सीमा में जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों को पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करके अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य को तय समय सीमा में पूरा करने और पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने तय लक्ष्य को और पूर्ण किये गये कार्यों को चैक भी अवश्य करें कि वे सही ढंग से कार्य कर रहे है या नहीं।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने संबंधित विभागों के कार्यों की एक-एक करके उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।


उपायुक्त ने बताया कि सभी संबंधित विभाग अपने निर्धारित क्षेत्र में जगह चिन्हित करके चैक डैम, शाॅकपिट बनाये ताकि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन किया जा सके। उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला व वन विभाग को भी अपने क्षेत्र में चैक डैम, शाॅकपिट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग व कृषि विभागको ज्यादा से ज्यादा पौधोरोपण करने के निर्देश दिये। डीटीपी विभाग को अपने कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा जो-जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रगति भी शीघ्र अतिशीघ्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित नये लक्ष्य के अनुसार बीज वितरण कार्यक्रम तथा किसान मेले आयोजित किए जाएं ताकि जिला के ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र अधिक से अधिक प्रभात फेरियों का आयोजन करे।


इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच नॉलेज शेयरिंग सेशन का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 31:  जम्मू कश्मीर व हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर -1 में दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान, योजना एवं वित्त विभाग द्वारा किया गया।
जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राजस्व विभाग और योजना विकास एवं निगरानी विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. पियूष सिंगला द्वारा किया गया।
 बैठक में उपस्थित जम्मू कश्मीर के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत श्री पंकज , विशेष सचिव, फाइनेंस एवं निदेशक, एसजेएचआईएफएम ने एक संबोधन स्पीच के माध्यम से किया। इस समारोह का मुख्य एजेंडा सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति पर ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान प्रदान करना और विजन 2030 की उपलब्धियों के लिए सहयोग प्रदान करना था।

उपायुक्त ने जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सेक्टर 6  पंचकूला में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

शिविर में 60 से अधिक स्टाफ कर्मियों की गई जाँच

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 30: विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला  में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर सिविल अस्पताल तथा सिविल सर्जन पंचकूला के कार्यालय के सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया गया था।

शिविर का आयोजन जिला एनसीडी सेल पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन पंचकुला डॉ मुक्ता कुमार के समग्र मार्गदर्शन और उप सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ शिवानी सतीजा  की देखरेख में किया गया।

शिविर में 60 से अधिक स्टाफ कर्मियों की जांच की गई, जिनमें से 33 को एनीमिया, 9 सदस्यों को उच्च रक्तचाप और 7 को मधुमेह का संदेह पाया गया। जिन लोगों में इनमें से कोई भी स्थिति पाई गई, उन्हें आगे के निदान और उपचार के लिए संबंधित विभाग में भेजा गया। सभी कर्मचारियों की मौखिक जांच की गई और किसी में भी मुँह में कैंसर का संदेह नहीं पाया गया। सभी को मौखिक स्वच्छता रखरखाव और ब्रश करने की तकनीक पर सलाह दी गई। महिला स्टाफ सदस्यों को भी स्व-स्तन परीक्षण पर उन्मुख किया गया। क्लिनिकल स्तन परीक्षण और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए महिला स्टाफ सदस्यों को स्त्री रोग विभाग में जाने की सलाह दी गई।

 सभी उपस्थित लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर, स्व-स्तन परीक्षण, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, आहार, व्यायाम, मासिक धर्म स्वच्छता और शराब और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों आदि पर आईईसी पैम्फलेट के वितरण के साथ-साथ एक परामर्शदाता द्वारा जीवनशैली में बदलाव और आहार संशोधन पर परामर्श दिया गया।

एनसीडी की जांच के अलावा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को स्ट्रोक के लक्षण और इसके लिए सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है जो तब होती है जब मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त की आपूर्ति बाधित या कम हो जाती है, जिससे मस्तिष्क के ऊतकों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। मस्तिष्क की कोशिकाएं कुछ ही मिनटों में मरने लगती हैं।

एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर एनसीडी और स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन स्टाफ सदस्यों की पहचान करने में सफल रहा, जिन में इन बीमारियों के विकसित होने का खतरा है। एनसीडी और स्ट्रोक का शीघ्र पता लगाने और उपचार से गंभीर जटिलताओं को रोकने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरिंदर व कृतिका प्रतियोगिता में रहे प्रथम

पंचकुला, 30 अक्टूबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार के कुशल नेतृत्व में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


 प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों से अर्थशास्त्र से संबंधित विभिन्न ज्ञानवर्धक और मनोरंजन प्रश्न पूछे गए जिनका विद्यार्थियों ने बड़ी तत्परता के साथ उत्तर दिया। कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ए के विद्यार्थियों में बीए तृतीय वर्ष के हरिंदर कुमार और कृतिका  है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम इ के विद्यार्थियों में बीए प्रथम वर्ष के सुजीत और वंश है तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम जी  में बीए द्वितीय वर्ष के विनोद और काजल है। प्रस्तुत कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर इना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने दी है

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चयनित कृषि यन्त्रो/मशीनों का आॅनलाईन अनुमोदन

किसान अपनी पंसद के डीलर/निर्माता सें मशीन खरीद कर कार्यालय में जमा करवाएं बिल

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- जिला सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकूला में फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के तहत जिला के जिन किसानों ने चयन उपरान्त सभी दस्तावेज जमा करवा दिए है, ऐसे किसानो के विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यन्त्रों/ मशीनों हेतू आॅनलाईन अनुमोदन/परमीट जारी कर दिए है।

उन्होंने बताया कि अब किसान कृषि विभाग के पोर्टल  www.agriharyana.gov.in  पर अपने मनपंसद निर्माता/डीलर का चुनाव करके अपनी मशीन खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि किसानों को कार्यालय से परमिट लेने की आवश्यकता नही है। किसान अपने मनपंसद निर्माता/डीलर से  मशीन लेने उपरांत मशीन का बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ किसान की जी0पी0एस0 लोकेशन फोटो एवं शपथ-पत्र अपलोड करवाए।

उन्होंने बताया कि अनुमोदित डीलर/निर्माता बिल जारी करते हुए किसान का सही नाम, पता, मशीन का पूरा नाम, पता, निर्माता का नाम, निर्माण वर्ष एवं मशीन का सीरियल नं0 स्पष्ट रूप से दर्ज करें। लेजर कट का सीरियल नंबर मशीन के मेन फ्रेम पर होना चाहिए तथा प्लेट भी लगी हो। उस पर निर्माता द्वारा जी0पी0एस0 सिस्टम फिट किया जाना अनिवार्य है। किसान मशीन खरीद उपरान्त बिल, ई-वे बिल तथा मशीन के साथ जी0पी0एस0 लोकेशन की फोटो कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला में जमा करवाएं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक ली जायेंगी दावें व आपत्तियां- जिला निर्वाचन अधिकारी

श्री सुशील सारवान ने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में चैक करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक दावें व आपत्तियां ली जाएगी। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि मतदाता सूची मे ंदर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केदं्र पर नाम स्थानांतरण भी करवाया जा सकता हैं, जिसके लिए पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म नंबर 6, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने बारे फार्म नंबर 7 और मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने, स्थान बदलवाने (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ंअंतर्गत/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर), डुप्लीकेट कार्ड निकलाने के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा।

श्री सारवान ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टी से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगानी होगी। ये सभी फार्म मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होनंे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन विशेष अभियान 04 नवंबर शनिवार, 5 नवंबर रविवार, 2 दिसंबर शनिवार तथा 3 दिसंबर रविवार के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैब साईट www.ceoharyaryana.nic.in  व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला में चैक कर सकते है।

 उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 9 दिसंबर तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी फार्म आयोग द्वारा जारी की गई एनवीएसपी, वीएचए ऐप के माध्यम से आॅनलाईन भी आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नेशनल गेम्स में हरियाणा महिला टीम ने ट्राएथल में जीता कांस्य पदक

विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में होगा आयोजन

अब तक तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते

पंचकूला, 30 अक्टूबर

For Detailed


गोवा में 37वें नेशनल गेम्स में महिला ट्राएथल में हरियाणा टीम ने कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर हरियाणा का परचम लहराया। मॉडर्न पेंटाथलॉन में अब तक तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते।

पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलॉन की अध्यक्ष डॉक्टर ऋचा राठी  ने बताया कि ये प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। आज की इस सफलता से मॉडर्न पेंटाथलॉन के खिलाड़ियों के साथ साथ खिलाड़ी वर्ग का हौंसला बढ़ेगा जिससे आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलो में और अच्छा प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

हरियाणा मॉडर्न पेंटाथलॉन के मीडिया एडवाइजर डीपी वशिष्ठ ने बताया कि महिला टीम ने ट्राएथल में हरियाणा टीम ने कांस्य पदक जीता। टीम खिलाड़ियों में जयंती,निशा और सिमरन ने भाग लिया। टीम के साथ टीम कोच अंकुर सिंह सैनी और टीम मैनेजर नवीन कुमार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे है। पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलॉन  के उपाध्यक्ष जीवतेश गर्ग ने कहा की विजेता खिलाड़ियों के सम्मान ने पंचकुला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर समानित किया जाएगा।

हरियाणा मॉडर्न पेंटाथलॉन के अध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल और प्रदेश महासचिव सत्यवीर पोसवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां ये एक और खिलाड़ियों की मेहनत का फल है वहीं प्रदेश सरकार की खेल नीति का परिणाम है जिससे खिलाड़ियों की मेहनत रंग ला रही है। प्रदेश की खिलाड़ी राज्य का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।

डीपी वशिष्ठ ने बताया कि इससे पहले भी टीम ने तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते। जिसमे लेसर रन महिला में उजाला ने जहां स्वर्ण पदक,लेजर रन पुरुष टीम में अजय ने रजत और रवि ने कांस्य पदक जीता वही लेजर रन एकल महिला में हरियाणा टीम ने स्वर्ण पदक जीता। मिक्स रिले में पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर 21 में डाॅ. जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 एलकमिस्ट के पास आज जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर विधिवत उदघाटन किया। श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को बधाई शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और एडिशनल सैशन जज अमित गर्ग भी उपस्थित रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल के खुल जाने से पंचकूलावासियों को सस्ती व किफायती दरों पर आधुनिक लैब से टेस्टिंग व ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। इस हास्पिटल में रुमेटोलॉजी, आंतरिक चिकित्सा, संक्रामक रोग, गठिया, संयुक्त प्रतिस्थापन, खेल चोटें, आघात, आर्थ्रोस्कोपी, कूल्हे, घुटने क्लिनिक व आधुनिक लैब से टेस्ट और पीजीआई के योग्य व अनुभवी डाक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा भावना से नोमिनल चार्ज पर ईलाज मुहैया करवाया जाएगा।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने भी डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल व बेटी नव्या को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सैक्टर 21 रेजिडंेट वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस पर श्री गुप्ता ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।


जिंदल बंधुओं ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के महापौर का शाॅल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर रिटायर्ड जस्टिस अमरनाथ, जस्टिस एच एस भल्ला, डाक्टर प्रदीप अग्रवाल भी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और हास्पिटल का स्टाफ नर्स गुलनाज, आयशा उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षद सुनित सिंगला, नाडा मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, अरविंद सहगल, जगदीश भगत सिंह, डिप्टी सीएमओ डाक्टर सरोज, जिला संयोजक रमेश गोयत तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन की तैयारियों का लिया जायजा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए उचित दिशा-निर्देंश

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स पिंजौर में आयोजित होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल का दौरा किया।


श्री सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देंश दिए।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डीसीपी सुमेर प्रताप ंिसह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स में होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री सारवान ने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में जिला पंचकूला से लगभग 8000 बच्चे व नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।


उन्होने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन ट्राइडेंट हिल्स से शुरू होकर लगभग 3 किलो मीटर लंबा सफर तय कर अमरावती स्कूल पहुंचेगी, इसके बाद अमरावती विद्यालय में बच्चों द्वारा बेहतरीन हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति व योगा का प्रर्दशन किया जाएगा। श्री सारवान ने बताया कि इस अवसर पर अमरावती विद्यालय में पंचकूला के एथलिटस को भी सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com