Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया बैठक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर:  जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप सिंह ने आज अपने कार्यालय में हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना मे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों के बारे में बैठक का आयोजन किया।


श्री गगनदीप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें।
उन्होने स्कूल के विधार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने, पोस्टर कंम्पीटीशन करवाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होने सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र तथा  परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाने के लिए भी निर्देश दिए।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, पंचकूला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं विकास विभाग, पंचकूला तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम गांव-गांव शहर-शहर में बन रहा है लोकप्रिय

-लोगों का समस्याओं का हो रहा है तत्काल समाधान

-मौके पर बनते हैं वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र

-पहली बार प्रधान सेवक को अपने बीच देख कर लोग गदगद, महिलाएं भी पीछे नहीं

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को जमीनी हकीकत पर स्वयं जानने के लिए 2 अप्रैल से आरंभ किया गया जन संवाद कार्यक्रम आज 25वें दिन में प्रदेश के सबसे आधुनिक जिला पंचकूला में प्रवेश कर गया। लगभग 3 घंटे तक मुख्यमंत्री लोगों के बीच रहे। पंचकूला को सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज सहित विकास कार्यों की अनेक सौगात देे गए।


लोगों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो पंचकूला में विकास के छोटे कार्यों पर पिछले पांच वर्षों में 260 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। राष्ट्रीय फैशन टैक्नाॅलोजी इंस्टिटयूट, आयूष का एम्स जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परियोजनाओं पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक अलग प्रकार का कार्यक्रम है। 80 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हो चुके हैं। 90 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा और 300 गांव व शहरों को कवर करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार के कार्यकाल की तुलना में दोगुना से अधिक विकास कार्य करवाए हैं, वह भी कम बजट में। उन्होंने कहा कि झज्जर का नया बस स्टैंड के अनुमान 45 करोड़ के बनाए थे परंतु वह 32 करोड़ में ही तैयार करवाया गया गया। इस प्रकार 13 करोड रूपए की बचत की गई। मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि केन्द्र से भेजे गए 1 रूपए में से नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, 85 पैसे बीच में ही गायब कर दिये जाते हैं। अब हमने उस व्यवस्था को खतम किया है। अब 100 रूपए में से 100 रूपये ही लाभार्थी के पास पहुंच रहे है। भ्रष्टाचार के इस घुन को हम जड़ से खतम करने की कोशिश में लगे हैं और आईटी के प्रयोग से काफी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब सीधे घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। जनवरी 2023 में साढे 12 लाख नये बीपीएल कार्ड बने हैं जबकि पहले अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनते थे और गरीब पीछे रह जाते थे। हमने गरीब को उसका वास्तविक हक देने का प्रयास किया है। हमने आयूषमान भारत योजना का दायरा बढाया है और चिरारू हरियाणा से इसे जोड़ा है और अब लाभार्थी परिवारों की संख्या लगभग 37 लाख हो जाएगी।


मुख्यमंत्री ने पंचकूला नगर निगम के सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड की कोई एक समस्या के बारे जानना चाहा जो सबसे महत्वपूर्ण है और उसे तत्काल मौके पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर पंचकूला में  सेक्टर 32 में  प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का काम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की घोषणा की जो बाद में चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। पंचकूला में बेसहारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के माध्यम से गोशाला की व्यवस्था की जाएगी। सकेतड़ी के एसटीपी के कार्य को पूरा किया जाएगा। सेक्टर 19 अभयपुर के मिडल स्कूल को बहुमंजिला बना कर अपग्रेड किया जाएगा। सेक्टर 15 के प्राईमरी स्कूल की चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम उस समय लोगों को भावुक कर गया जब 26 जून को भारी वर्षा के कारण एक महिला अपनी कार समेत घग्गर नदी में फस गई थी तो खड़क मंगोली के 15 लड़कों व एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उस महिला को सुरक्षित निकाला था, तो मुख्यमंत्री ने इन सभी बहादुर बच्चों को 21-21 हजार रूपए नकद तथा एक बहादुरी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल 3.15 लाख रूपए ईनाम स्वरूप दिये गए। मौके पर ही चार व्यक्तियों- राम आसरे, विष्णु देव, राम आधार और पेटी देवी को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एमडीसी सेक्टर 4 व सकेतड़ी के आउटरीच के तहत भू मालिकों को प्लाट देने के मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम के प्रति लोगों की धारणा व भावना जुड़ गई है और लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश राजेश पुनिया, मीडिया सचिव प्रवीण अत्र्रे, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लॉंच:

-जीएसटी बिल लेने वालों को मिलेंगे करोड़ों के इनाम

पंचकुला, 14 सितंबर


 करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गई है।  उपआबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) हनीश गुप्ता ने इस बारे जानकारी देते हुए
बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरितहोंगे। उन्होंने बताया कि  मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत नागरिकों को 1 करोड़ इनाम के साथ कई और अन्य इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर खरीददारी पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। ये वे नागरिक होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह  web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।


 उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप/वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय महाविद्यालय कालका में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंचकुला, 14 सितंबर,


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के  मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 स्टार्टअप एक्सीलरेटर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स केंद्र की प्रमुख  तनुश्री चंद्रा ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। श्रीमती तनुश्री चंद्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने नए विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई और छात्रों ने बाद चडकर योगदान दिया। इस कार्यशाला का आयोजन उद्यमिता विकास क्लब के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य प्रोफेसर शीतल मंगला , प्रोफेसर नीतू, डॉक्टर सरिता और डॉ गीता के द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकुला, 14 सितंबर-  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा 6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में आयुष विभाग की डा0 सांत्वना शर्मा, ए0एम0ओ0, द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे में जागरूक करने हेतू व्याख्यान दिया गया।


इस अवसर पर आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं श्रीमति मीनू, जिला संयोजक, पोषण अभियान स्कीम के सहयोग से स्कूल में रैली का अयोजन करवाकर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।


योग प्रशिक्षिका अंजली कौशिक व योग सहायक अरूण द्वारा लगभग 300 विद्यार्थियों को योग करवाया गया और योग संबधित जानकारियां दी गई।
इसके अतिरिक्त आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र, रामगढ में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें डा0 तरूणा, ए0एम0ओ0, डा0 श्रुति, ए0एम0ओ0, डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 द्वारा लगभग 180 रोगियों की जांच की गई एवं मुफ्त औषधियों का वितरण भी किया गया।
गौरतलब है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, पंचकूला  द्वारा माह सितंबर 2023 को 6वें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा जिला स्तर पर चिकित्सा एवं योगा कैम्पों का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इन कैम्पों का थीम आयुष जीवन शैली को बढावा देना, योग शिविर, एनीमिया का प्रबंधन एवं औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता बढाना है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौकी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार के दिशा निर्देशों के तहत उप सिविल सर्जन डॉ. सोनू अरोड़ा की देखरेख में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौकी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी ग्रहण की गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को ईनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंचबॉक्स व स्कूल बैग दिए गए। सभी छात्रों को रिफ्रेशमेंट तथा रजिस्टर भी वितरित किये गए। इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल कर्मवीर सिंह तथा अध्यापिका जयदीप कौर का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानो को मिलेगी प्रोत्साहन राशि – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा जिला पंचकूला के किसानों को वर्ष 2023-24 में धान कटाई के बाद बचे फसल अवशेषो को न जलाने पर तथा उनका प्रबंधन करने पर 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान फसल अवशेषो के प्रंबधन के लिए ‘राज्य योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करना स्कीम, के अनुसार जो कि सानगैर बासमती और मुच्छल किस्म के धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपरसीडर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिलसीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाएगा उसे विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति जो किसान पराली की बेलर द्वारा गांठे बनाएगा उसे भी विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलें में धान की फसल अवशेष की गांठो की खपत के लिए गौशालाओं को परिवहन शुल्क के रूप में 500 रू0 प्रति एकड की दर से 15000 रू0 तक की सीमित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौसेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाएं ही इस स्कीम का लाभ उठा सकती है। गौशालाए जिलें के उप कृषि निदेशक को दावा प्रस्तुत करेंगी। दावे का सत्यापन डी0एल0ई0सी0 द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा और सफल सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि गौशाला के खाते में वितरित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए विभागीय वैबसाईट agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला पंचकूला में आयुष्मान भव अभियान का किया शुभारंभ

-प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना अभियान का मुख्य लक्ष्य-ज्ञानचंद गुप्ता

-जिला के 20,176 लाभर्थियों ने चिरायु योजना का उठाया लाभ, 11 करोड 88 लाख रूपये गरीब लोगों के इलाज पर किए गए खर्च

-17 सितंबर को बरवाला में लगाया जायेगा मैगा हैल्थ कैप

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सिविल हस्पताल, सैक्टर-6 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ किया। 17 सिंतबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है।

श्री गुप्ता ने कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पंहुचने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान  के तीन प्रमुख स्तंभ हैं, जिसमें आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत शेष बचे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा हेल्थ और वेलनेस सैंटरस पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों को आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, सिक्क्ल सैल डिजिज, टीकाकरण, टीबी मरीजों की पहचान आदि के बारें में जागरूकता बढाई जाएगी। इसके साथ -साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, अंगदान शपथ अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत की संस्कृति ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया‘ पर विश्वास करती है। इसका अर्थ है सभी सुखी रहे सभी निरोगी रहें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है। उन्होने कहा कि चिरायु योजना 21 नवंबर 2022 को लागू की गई थी और तब से प्रदेश में 56 लाख 46 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके है। इन्हे मिलाकर चिरायु कार्डो की संख्या 86 लाख हो गई।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अब इस योजना का दायरा बढाते हुए वार्षिक आय की सीमा बढाकर 3 लाख रूपये कर दी गई है, जिससे लगभग 8 लाख परिवार और कवर होगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रूपये  जमा करवाने होगे। जिला पंचकूला में 1 लाख 80 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 1 लाख 35 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिला के 20,176 लाभर्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है, जिस पर 11 करोड 88 लाख रूपये गरीब लोगों के ईलाज पर खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचकूला में  स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। यह पंचकूलावासियों के लिये गौरव की बात है कि शीघ्र ही पंचकूला में मैडिकल काॅलेज शुरू होने जा रहा है। प्रथम चरण में सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में मैडिकल काॅलेज शुरू किया जाएगा। स्थाई मैडिकल काॅलेज के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-32 में 30 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और भवन निर्माण पर आने वाला खर्च भी एचएसवीपी द्वारा वहन किया जाएगा।

17 सिंतबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मादी के जन्मदिवस पर बरवाला में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बरवाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिये की स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव अभियान के तहत गांवों, बस्तियों और काॅलोनियों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत छह लोगों को निक्षयमित्रा पुरस्कार से सम्मानित भी किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, पार्षद सुरेश वर्मा, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष प्रमोद वत्स, आयुष्मान चिरायु योजना के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. विकास गुप्ता, डाॅ शिवानी हुडा सहित अन्य डाॅक्टर्स और स्टाफ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 15 सितंबर को जिला में करेंगे जन संवाद

बरवाला और पंचकूला में आमजन से होंगे रू-बरू

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के 15 सितंबर को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला और यवनिका पार्क सेक्टर- 5 का दौरा किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने जन संवाद कार्यक्रम की श्रंखला को आगे बढाते हुए जिला में दो स्थानों पर आमजन से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक लेंगे।


यहां होंगे मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश भर में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से रू-बरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री आमजन से सीधा संवाद करेंगे। इस अवसर पर वे पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला का उदघाटन भी करेंगे। इस स्कूल से बरवाला व आस-पास की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री स्कूल परिसर में पौधारोपण कर इस अवसर को यादगार बनाएंगे। श्री सारवान ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री पंचकूला सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में जन संवाद करेंगे जहां वे गांववासियों के साथ-साथ शहरवासियों से भी संवाद कर सरकार की नीतियों के बारे में फीडबैक लेंगे और उनका लाभ उठाने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश देंगे।
श्री सारवान ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गए हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा आमजन को आयोजन स्थल तक आने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाएगी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खाँगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, डीईओ सतपाल कौशिक , लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का किया उदघाटन

-प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पुराने कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का उदघाटन किया। इस प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पड़े कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्त ने कहा कि सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट के लगने से आस-पास के निवासियों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 20 करोड़ 40 लाख रूपए का कॉट्रैक्ट दिया गया है जिससे लगभग 30 लाख मिट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने इस प्लांट के लिए निवासियों तथा स्थानीय पार्षदो को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि गत वर्षों में घग्गर पार के क्षेत्रों का पिछले गत 9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 स्थित नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी में हरियाणा के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां से पढे 40 बच्चों की विदाई के समय ही उनकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसी प्रकार पोलिटैक्लिक कॉलेज में इंजिनियरिंग कॉलेज शुरू किया गया है, जिससे यहां के लोगों की लंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पोलिटैक्निक कॉलेज में 7 दिन से 3 साल तक की अवधि के लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 24 में मल्टीफीचर्ड पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है जो पंचकूला में अपनी तरह का पहला पार्क होगा। इसके अलावा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क को भी पुनः विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 700 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा जो पूरे पंचकूला के लिए एक बड़ी सौगात होगी। माता मनसा देवी में एम्स की तर्ज पर आयूष का 250 बैडिड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।  पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल को भी 500 बैड का किया गया है और अब इसमें मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए घग्गर के पास 30 एकड़ जमीन  मिल गई, जिसका निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए उनके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एग्रीमेंट साईन किया गया है जिसके आधार पर कर्मचारियों का एचडीएफसी में खाता होने पर 50 लाख रूपए का बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा एक और बड़ा फैसला लेते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरों का भी रखरखाव करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, स्थानीय पार्षद सहित अन्य पार्षदगण व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com