Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम-जिला निर्वाचन अधिकारी

-20 अक्तूबर, 2023 तक शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूूची में दर्ज किए जाएंगे मतदाताओं के नाम

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाना है। इस दौरान 18 या इससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले  शिक्षण संस्थानों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 20 अक्तूबर, 2023 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यहाँ आयोजित किए जयेंगे शिविर

उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 28 सितंबर तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी तथा राजकीय पोलटैक्निक, नानकपुर में 29 सितंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बरवाला, राजकीय महाविद्यालय कालका तथा राजकीय पोलटैक्निक सेक्टर 26 में 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14, बी.आर.एस. डैन्टल महाविद्यालय जलौली तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना पिंजौर में 9 से 13 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14, राजकीय महिला पोलटैक्निक मोरनी तथा राजकीय महाविद्यालय मोरनी में 16 से 20 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन कर मतदाता जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*आयुष्मान भव के तहत एसडीएच कालका  में मेगा हैल्थ कैंप का किया गया आयोजन*

*कैंप मे लगभग 597  लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- आयुष्मान भव अभियान के तहत एसडीएच कालका में मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हैल्थ कैंप मे एनसीडी, बाल चिकित्सा, डेंटल, ओर्थो, आँख, नाक, कान, गला ,मेडिसिन ,स्त्री रोग, आयुष, चर्मरोग, टीकाकरण, डेंगू, वेक्टर बोर्न डिजीज, एनीमिया मुक्त भारत, एड्स, निरोगी हरियाणा, चिरायु कार्ड, ,सर्जरी, मनोरोग के डॉक्टरों द्वारा आए हुए लोगों की जांच कर उनको दवाईयाँ दी गई।

इस हैल्थ मेले मे एनसीडी के 35, बाल चिकित्सा के 75, डेंटल के 12, ओर्थो के 49, आँख के 72 ,नाक कान गला के 51, मेडिसिन के 110, स्त्रीरोग के 59 ,आयुष के 42 व चर्म रोग के 44 मरीजों की जांच कर  उनको दवाइयाँ दी गयी। कैंप मे 297 लैब टेस्ट, 103 एक्स रे व 46 मरीजों की ईसीजी भी की गयी।

call 9914976044

  

इसके साथ ही कैंप मे परिवार नियोजन के 5 केसों का पंजीकरण किया गया तथा लोगों को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक भी किया गया। जिस के तहत लोगो को गंबूसिया मछ्ली को डेंगू का लार्वा को खाते हुए दिखाया गया। 94 मरीजों को निरोगी हरियाणा स्कीम के तहत उनकी हेल्थ की जांच की गयी। इस कैंप मे लगभग 597  लोगो ने हेल्थ कैंप मे मिल रही सेवाओं का लाभ लिया। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, एसडीएच कालका इंचार्ज एसएमओ डॉ. राजीव नरवाल, डॉ.सुरेश भोसले, डॉ. अरुणदीप सिंह, डॉ.विकास गुप्ता, डॉ. परवीन्द्रजीत सिंह, डॉ. भावना प्रताप ,डॉ. शिवानी हूडा ,डॉ.नवजोत टीवाना मोजूद थे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

 *नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने रात्रि ठहराव के बाद यमुनानगर में किया प्रवेश*

*उपायुक्त ने साईक्लोथोन को झंडी दिखाकर किया रवाना*

*प्रशाानिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों ने भी साईक्लोथोन के प्रतिभागियों में भरा जोश*

*उपायुक्त ने साईकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साईकिल की भेंट*

*हरियाणा को नशामुक्त बनाने में पंचकूलावासियों से सहयोग की करी अपील*

*उपायुक्त के साथ साथ प्रतिभागियों ने शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पीत कर किया नमन*

पंचकूला, 24 सितंबर- हरियाणा उदय आउटरिच कार्यक्रमों की श्रृख्ंला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नशामुक्त हरियाणा के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साईक्लोथोन पंचकूला में रात्रि ठहराव के बाद रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों को जागरूक करते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर गई। 

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने रविवार प्रातः ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम, सैक्टर-3 से नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन को झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने संबोधन से प्रतिभागियों में जोश भरा। साईक्लोथोन को पुष्प वर्षा और वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के उदघोषो के साथ रवाना किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया। 

अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजिता मेहता, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी प्रतिभागियों और स्टेडियम के प्रशिक्षुओं का मनोबल बढाया। 

call 9914976044

*हाकी ओलंपियन हरपाल सिंह भी पहुचे यात्रा के प्रतिभागियों में जोश भरने*

इसके अलावा हाकी ओलंपियन हरपाल सिंह, ताईक्वांडो की अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी दिक्षा, अंर्तराष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग खिलाडी रूद्र दांगी और बाक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी निधी ढुल ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों में जोश भरा। इस मौके पर उपायुक्त ने साईकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साईकिल भेंट की। अनीशा साईकिलिंग की एक बेहतरीन खिलाडी है और गरीब परिवार से संबंध रखती है। 

*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है*

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उदेश्य से ‘‘नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन’’ की शुरूआत की गई जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में नशामुक्ति का संदेश देते हुए कल पंचकूला पहुंची। आज इस साईकिल यात्रा को उसके अगले गंतव्य यमुनानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे आगे आकर मुख्यमंत्री के नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे। 

*नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारारिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है*

उपायुक्त ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो शारारिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए हानिकारक है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज पर दुष्प्रभाव डालता है। प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरूद्व लोगो को एकजुट करने के लिए चलाई गई यह साईक्लोथोन एक सराहनीय पहल है। उन्होने विश्वास जताया कि नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई यह यात्रा प्रदेश को नशामुक्त बनाने मे अहम साबित होगी। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला के हर व्यक्ति को इस साईक्लोथोन  के माध्यम से दिए गए संदेश के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होेने रैली के सभी प्रतिभागियों का आगे की यात्रा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। 

*उपायुक्त ने स्कूल की बाहरवी की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशामुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रूपये ईनामस्वरूप भंेट किए*

सैक्टर -20 स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय माडल संस्कृति सीनीयर सैकेंडरी स्कूल पंहुचने पर नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथान का भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ रैली के प्रतिभागियों ने स्कूल में स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश सिंह और माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे। स्कूल में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति और नशामुकित पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाती एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गई जिसने खूब वाहावाही बटोरी। उपायुक्त ने स्कूल की बाहरवी की छात्रा हिंमागी शर्मा द्वारा नशामुक्ति पर दिए गए संदेश से प्रभावित होकर 500 रूपये ईनाम स्वरूप भंेट किए और अपना आशीवार्द दिया। इस अवसर पर हरियाणा नार्कोटिक्स्ट कंट्रोल ब्यूरो के उप निरिक्षक अशोक कूमार ने विद्यार्थियों को नशामूक्ति की शपथ दिलवाई। 

इसके उपरांत साईक्लोथोन सार्थक स्कूल सैक्टर- 12 ए पहुची, जंहा उसका भव्य स्वागत किया गया। स्कुली विद्याथियो द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त सुशील सारवान ने विद्यार्थियों से आहवाहन किया कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। 

*रामगढ में स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी ने साईक्लोथोन के प्रतिभागियो को किया संबोधित*

रामगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी ने साईक्लोथोन के प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया था और इस कार्य में साधु और संतों से सहयोग की अपील की थी। इसी कड़ी में प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने लिए साइक्लोथिन की शुरुआत करनाल से की गई।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य को पूरा करने में पंचकूलावासी दें अपना अहम योगदान-उपायुक्त

-नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाने  के लिए पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में सांस्कृतिक संध्या का हुआ भव्य आयोजन

-सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने गीतों और नृत्य के माध्यम से दिया नशामुक्त हरियाणा का संदेश

पंचकूला, 23 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन की श्रंखला में पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह सेक्टर 1 पंचकूला में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पुनिया, संयुक्त आयुक्त  नगर निगम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, डीईओ सतपाल कौशिक और डीईईओ संध्या मलिक की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सपना है कि हरियाणा नशामुक्त हो। उन्होंने पंचकूलावासियों से आहवान किया कि वे मुख्यमंत्री के हरियाणा को नशामुक्त बनाने के इस उद्देश्य को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यदि उनके संज्ञान में आता है कि कोई नशा ले रहा है या नशे की सप्लाई में संलिप्त है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। श्री सारवान ने कहा कि नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन ने आज पंचकूला में प्रवेश किया है और जगह-जगह पर जिलावासियों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया है। कल 24 सितंबर को प्रातः 7 बजे ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम से साईक्लोथॉन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा जिसके बाद यह साईकल यात्रा पंचकूला के विभिन्न गन्तव्यों से होते हुए यमुनानगर में प्रवेश करेगी। उन्होंने जिलावासियों विशेषकर युवाओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में ताउ देवी लाल स्टेडियम में पहुंच कर साईक्लोथॉन का हिस्सा बनें।

call 9914976044

गुरूग्राम के डॉक्टर आदित्य कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथॉन की शुरूआत 1 सितंबर को करनाल से की थी और इस साईकिल यात्रा का समापन भी करनाल में ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण है कि जहां नशे की सप्लाई चेन  को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए वहीं नशे के चंगुल में फसे युवाओं की काउंसलिंग करके उन्हें इस दलदल से बाहर निकाला जाए ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन जी सकें। सभी हरियाणा वासियों को मिल कर हरियाणा से इस बुराई को खतम करना है। उन्होंने कहा कि नशे के अलावा आजकल बच्चों में मोबाईल और गेमिंग की एडिक्शन भी देखी जा रही है जोकि उनके समग्र विकास में बाधक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय दें और उन्हें घर से बाहर जाकर खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके।

हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक श्री अशोक कुमार ने कहा कि नशे के कारण युवा चोरी और अन्य अपराधों की दुनिया में चले जाते हैं जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अपराधों का मुख्य कारण नशा है। इसलिए युवा को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।

समाज सेवी और शिक्षाविद प्रियंका पुनिया ने अपने संबोधन में नशे के दुश्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव तो डालता ही है साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी कमजोर कर रहा है।

कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने का दिया संदेश
हरियाणा कला परिषद से कलाकारों की टीम और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक मंच से मनोहरी व आकर्शक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को नशे के विरूद्ध एकजुट होकर संकल्प लेने का संदेश दिया। रवि सांपला एवं टीम ने देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की।  इसके पश्चात पीऐम श्री स्कूल सैक्टर 15 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया तथा स्कूल की योगा टीम द्वारा योग क्रियाओं की शानदर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ कला परिषद के कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नृत्य, रुबिया भारती द्वारा नशामुक्ति पर गीत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की टीम ने फ्लिपिंग के अलावा साइक्लोथान थीम सॉंग तथा अजय ने नशामुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर नशामुक्ति का संदेश दिया।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर खण्ड बरवाला के गांव खेतपुराली में सरपंच सरिता शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला सलाहकार आरजू चैधरी ने ग्रामीणों को थ्ज्.ज्ञ कीट से पानी को टैस्ट करने की ट्रेनिंग दी, ताकि ग्रामीण अपना पीने का पानी स्वयं टैस्ट कर सकें। इस दौरान गांव में घर-घर कैलोरीनेशन चेक की गई तथा लोगों को  पानी  का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पानी के खुले नलों पर टूटीं  लगाने के बारे में समझाया गया, ताकि पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सके।

call 9914976044


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल, खंड समन्वयक ने बारिश के मौसम में पानी की नियमित जांच के लिए जागरूक किया। इसके साथ साथ पानी के बिल का भुगतान करने बारे भी जागरूक किया गया। विभाग के टोल फ्री न० 18001805678 के बारे में जानकारी दी, ताकी सप्लाई के समय आने वाली किसी प्रकार की समस्या निदान के लिए उपभोक्ता अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकें।


बैठक में  गांव की सरपंच सरिता शर्मा, पंच शिखा, अनिता, रामचरण, गगनदीप, आंगनवाड़ी वर्कर रीता, सुनीता, रजनी, ममता, ममता देवी, कुसुमलता भूरो देवी, सरोज बाला, रामा, सुनीता, निशा ,सोनू, विभाग के पंप आपरेटर करनेल सिंह, मोहित शर्मा, समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूला में आयोजित होने जा रही नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन की तैयारियों का लिया जायजा

* कल 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी साईक्लोथोन*

साइकिल रैली के निर्धारित रूटो पर स्वयं जाकर तैयारियों का किया निरीक्षण

गांव बागवाली से पुलिस लाईन तक जगह जगह  पर साईक्लोथोन का किया जाएगा भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूला में आयोजित होने जा रही नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिला के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों को साईक्लोथोन के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई नशामुक्त हरियाणा साईक्लोथोन कल पंचकूला में प्रवेश करेगी।

-*प्रशासन की ओर से साईक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये फल, जूस और रिफ्रेशमेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है*

उपायुक्त श्री सारवान ने जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के लिए निर्धारित रूटो का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि यह साईकिल यात्रा 23 सितंबर को लगभग 12.30 बजे पंचकूला के खंड रायपुररानी के गांव बागवाली में पंहुचेगी जहां से पुलिस लाईन तक जगह जगह पर जिला परिषद के सदस्यों, सरपंचों, ग्रामीणों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साईक्लोथोन का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से साईक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये जगह-जगह पर स्टाॅल लगाकर फल, जूस और रिफ्रेशमेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है। साईक्लोथोन के सम्मान में सायं 6 बजे यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

call 9914976044

24 सितंबर को साईकिल रैली को किया जाएगा फ्लैगआॅफ, स्कूलों में नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में प्रातः 6.30 बजे साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान साइकिल यात्रा राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ से होती हुई आगे बढ़ेगी  जहां नशामुक्त हरियाणा पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशे की बुराई से दूर रहने के लिये प्रेरित किया जाएगा। यह साईक्लोथोन जिला के विभिन्न गंतव्यों से होती हुई अपने अंतिम पड़ाव खंड रायपुररानी के गांव प्यारेवाला से होती हुई यमुनानगर में प्रवेश करेगी।

23 सितंबर को यह रहेगा साईक्लोथोन का रूट

गांव बागवाली रायपुररानी, गांव बरवाला, गांव जलौली, गांव अलीपुर, गांव रामगढ और पुलिस लाईन मोगीनंद (रात्रि ठहराव)

24 सितंबर को यह रहेगा साईक्लोथोन का रूट-

ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला, राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए, बूढ़नपुर, शाॅलीमार माॅल, माजरी चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, गांव बिल्ला, गांव मट्टेवाली, गांव रिहोड़, गांव खेड़ी, गांव रायपुररानी और गांव प्यारेवाला रायपुररानी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ. ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता अशोक राणा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय महाविद्यालय कालका में  निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित*

ध्वनि और उपासना का चयन राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

पंचकुला, 22 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में विज्ञान संकाय द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता विज्ञान संकाय के डीन डॉ रामचंद्र एवं संयोजक डॉ नीरू ने सफलतापूर्वक आयोजित करवाई।  डॉक्टर सरिता रानी एवं प्रोफेसर आशीष कुमार द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में से आठ विद्यार्थियों का चयन राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर 1 में आयोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में से राजकीय महाविद्यालय कालका की दो छात्राएं ध्वनि और उपासना सिंह का चयन राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

call 9914976044

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

CAR FREE DAY  AT PU ON 22.9.2023 

Chandigarh September 21, 2023

Route Map for free Shuttle Bus Service on 22.09.2023 

Route of Bus No. 1:      CH01 GA 6895,

Driver’s Name: Sh. Ranjit Singh,

Mobile No. 9417315178

8:50 a.m.:   Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

12:50 p.m.:          UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

call 9914976044

2:00 p.m.:  From Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

5:00 p.m.:  UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

साईक्लोथोन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगा नशामुक्ति का संदेश-उपायुक्त

23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘

* यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन*

*उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लेने की पंचकूलावासिय से की अपील€

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने की मुहिम के तहत शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘ 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।  

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा  साईक्लोथोन के आयोजन के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सफल आयोजन होगा और जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।

श्री सारवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। पहली सितंबर को करनाल से शुरू की गई साईक्लोथोन विभिन्न जिलों से होते हुए 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर गु्रप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा जहां रायपुररानी के गांव बागवाली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  बागवाली से होती हुई यह साईकल यात्रा गांव मौली, बतौड, बरवाला, जलौली, अलीपुर, आईटीबीपी बीटीसी भानू तथा गांव रामगढ़ से होते हुए पुलिस लाईन मोगीनंद पहुंचेगी। जहां-जहां यह साईक्लोथोन जाएगी वहां पर ग्रामीणों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा और स्थानीय युवा भी इस साईक्लोथोन का हिस्सा बनेंगे। इसी कड़ी में सायंकल पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन ऐयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत 24 सितंबर को प्रातः ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 से इस साईक्लोथोन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। यह साईकल यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-20, 12ए, बस स्टेंड चैक, शाॅलीमार माॅल, बेलाविस्टा चैक, माजरी चैक, रामगढ, बिल्ला, खेड़ी, रायपुररानी से प्यारेवाला होते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूलावासियों विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें ताकि नशामुक्त हरियाणा का संदेश घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलावासी  आॅनलाईन पोर्टल  uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon    पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाए। पंजीकरण करने के आधार पर साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में योगा दिवस का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- महिला एव बाल विकास विभाग, पंचकूला में ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा एवं जिला संयोजक पोषण अभियान श्रीमती मीनू द्वारा उनके कार्यालय में योगा दिवस का आयोजन किया गया, जिसका संचालन श्री सचिन कपूर योग विशेषज्ञ द्वारा  किया गया।

इस अवसर पर योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा पवनमुक्त सीरीज, रैबिट रेस, कैट काऊ, भुजंग आसन, टाडा आसन, फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड बेंडिंग योग, अनुलोम, विलोम, ओम उचारण  जैसे कई प्रकार के योगा करवाए गए, जिनके द्वारा हम अपने कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से आराम प्राप्त कर सकते है तथा शीतकारी, शतली, आसन भी करवाए गए, जिनके द्वारा हम गर्मी में होने वाली नाकसिरी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। योग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि योग करने से पूर्व कुछ विशेष बातों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे स्नान करने के बाद ही योग करना चाहिए, हल्के और ढीले वस्त्र पहनकर योग करना बेहतर होता है, योग कभी भी भोजन उपरान्त ना करे इत्यादि। उनके द्वारा योग फायदे भी बताए गए जैसे नींद ना आने की समस्या है तो योग करना बेहतर है, योगाभ्यास करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और योग शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है इत्यादि। उनके द्वारा महिलाओं को योग के गुणों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मन, आत्मा और शरीर की साधना जरूरी है जो केवल योग द्वारा ही संभव है। आधुनिक जीवनशैली में मनुष्य शरीर पर कम ध्यान दंे पाता है। इससे तनाव, थकान और बीमारी शरीर को घेर लेती है परन्तु योग करके धन रूपी तन को स्वस्थ रखा जा सकता है। कैंप में आए हुए सभी लोगों ने योग का पूरा लाभ उठाया।

call 9914976044


कार्यक्रम में डॉ आरती ने एनीमिया के बारे में अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान देकर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है। उन्हें समझाया गया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दें सकती है। उनके द्वारा मिल्लेट्स होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।  कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम   में आईईसी मैटिरियल वितरित  किया गया व पोषण की शपथ दिलाई गई।


इस अवसर पर डॉ. सविता नेहरा ने योग विशेषज्ञ सचिन कपूर एवं डॉ आरती  को एक पौधा देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com