Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव

विधान सभा अध्यक्ष ने शालीमार ग्राउंड और परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

श्री गुप्ता ने आदर्श रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट को अपने स्वैच्छिक कोष से 5-5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्टूबरः हर वर्ष की भांति इस साल भी विजय दशमी के दिन रावण दहन का आयोजन प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बड़े धूमधाम से किया गया।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आदर्श रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब पंचकूला द्वारा शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करी और दोनों संस्थाओं को अपने स्वैच्छिक कोष से 5-5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे । श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित दशहरा उत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

श्री गुप्ता ने विजय दशमी के अवसर पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। पिछले चौदह दिनों में पंचकूला में अलग-अलग स्थानों पर राम लीला का मंचन किया गया । उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम में अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास पूरा किया जो यह शिक्षा देता है की हमे हर प्रस्थिति में अपने माता पिता की आज्ञा की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बाहर रावण को पुतला तो जलाकर यह बता तो देते है कि बुराई की हमेशा हार और अच्छाई की हमेशा जीत होती है। लेकिन हम अपने अंदर की बुराई को खत्म करने के बारे में नहीं सोचते। विजय दशमी बहुत ही शुभ और ऐतिहासिक पर्व है हम सबको इस दिन अपने अंदर के रावण का खत्म कर ख़ुशी के साथ यह पर्व मनाना चाहिए।

इस पावन अवसर पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन के साथ सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया गया।

अहंकार और अधर्म के प्रतीक रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया तो दशहरा मैदान श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। आतिशबाजी और पटाखों की तेज आवाज के साथ पुतलों का दहन किया गया।

रावण दहन से पहले भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की मनमोहक झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। दोनों मैदानों में राम-रावण संवाद और राम रावण के बीच भीषण युद्ध के मंचन के बाद ही पुतलों को अग्नि दी गई। रावण के पुतले में आग लगते ही सिर धड़ हाथ पैर के अलग-अलग हिस्से धू-धू करके जलने लगे। लोग परंपरा के मुताबिक जलते हुए रावण की लकड़ियों को घर ले गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही।

इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अश्विन नवरात्र के नौंवे दिन आया 24 लाख 26 हजार 693 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के नौंवे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चण्डीमाता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 26 हजार 693 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 86,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 35 हजार 515 रुपये , श्री काली माता मंदिर कालका में 4,16,363 तथा चण्डी माता मंदिर में 2 ,74 815 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 4 नग और चांदी के 42 नग और काली माता मंदिर में चाँदी के 81 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने धर्मपत्नी सहित नौवें नवरात्रे के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आशाीर्वाद

श्री खुल्लर ने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवनयज्ञ में लिया भाग, डाली आहुतियां

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया त्रिखा खुल्लर के साथ आज नौवें नवरात्रे के अवसर पर ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंिदर में महामायी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर माता का आशाीर्वाद लिया।

माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।

श्री राजेश खुल्लर ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और देश और प्रदेश के चहुमुखी विकास और लोगों के सुख एवं समृद्धि की कामना की । इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवनयज्ञ में भाग लिया तथा आहुतियां डाली। इस अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन भी करवाया।

इस मौके पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने श्री खुल्लर को माता मनसा देवी का माॅडल सम्मान स्वरुप भेंट किया वहीं अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने श्रीमती सोनिया त्रिखा खुल्लर को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्टूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन, सेक्टर 1  में स्थित  ई.वी.एम वेयरआउस का  निरीक्षण किया

इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की और ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम लाॅग बुक में भी एंट्री की।

इस त्रिमासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने चेकिंग के उपरांत अपनी निगरानी में वेयरहाउस को सील करवाया और सील को चेक भी किया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों कांग्रेस, जे जे पी, बीएसपी, बीजेपी के प्रतिनिधियों भी मौजूद थे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय राठी, चुनाव  कानूनगो कुलदीप, सहायक प्रवीन उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर-6 में 69 लाख की लागत से ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने एक करोड बीस लाख रूपये के वार्ड नंबर 2 में होने वाले  विकास कार्यो का किया शिलान्यास

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर-6 मकान नंबर 100 के सामने पार्क में 69 लाख की लागत से निर्मित ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होने लगभग एक करोड बीस लाख रूपये की लागत से वार्ड नंबर 2 में होने वाले  विकास कार्यो का शिलान्यास किया।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल, नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने सैक्टर-6 के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि  ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का इस सैक्टर के निवासियों  विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि आज युवा व बच्चे मोबाईल की वजह से खेलों में कम रूचि ले रहे है और वो कोई भी शारीरिक कार्य जैसे कि व्यायाम व योगा कम कर रहे है।  इस मल्टीपर्पज कांपलेक्स के बनने से युवाओं में खेल के प्रति जुडाव होगा और वो यंहा खेलकर अपने शरीर को फिट रख पाएंगे। उन्होने कहा कि हर सैक्टर के पार्क में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इनका लाभ ले सके। उनका रखरखाव आरडब्लयूए या किसी एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि पिछले 9 सालों में पंचकूला जिले में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य करवाएं गए है। पूर्व की सरकारों ने पंचकूला की अनदेखी की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए।
उन्होने बताया कि पंचकूला में राष्ट्रीय राजमार्ग 73, पालटेक्निकल कम इंजिनियरिंग कालेज , आयुष का एम्स, मैडिकल कालेज, आधुनिक हास्पिटल और बहुत सारे अन्य विकास कार्य करवाए गए और कुछ पर कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे पंचकूला ही नही उसके आसपास के राज्य व जिलो को भी लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि उनका मकसद पंचकूला को हरा भरा, स्वच्छ व सुंदर और इसके साथ ही ड्रग फ्री, स्ट्रे केटल व डाग फ्री, प्लास्टिक मुक्त, स्लम फ्री, अतिक्रमण फ्री, प्रदूषण फ्री बनाना है। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान जनभागेदारी के बिना पूरा नही हो सकता। उन्होने पंचकूलावासियों से सात सरोकारों पर फोकस रखने की अपील की ताकि पंचकूला देश का नंबर वन शहर बन सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि अगले महीने बडे बडे त्यौहार आ रहे है और शहर में एचएसवीपी और नगर निगम आपस में तालमेल रख के एक पालिसी तैयार करंे ताकि शहर की व्यवस्था खराब न हो और लोग व्यवस्थित तरीके से अपना रोजगार कर सके। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का बीडा उठाया हैं।
उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कहीं भी कोई भी नशा बेचता हो या कंही किसी होटल या रेस्टोरंेट वाले हुक्का बार चला रहे हो इसकी सुचना तुरंत उन्हे या मेयर या पंचकूला पुलिस को दे ताकि नशा परोसने वालों पर सख्त कारवाई अमल में लाई जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, स्थानीय पाषर्द सुरेश वर्मा, जय कौशिक, ऋतु गोयल, सुनित सिंगला, उद्योगपति कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, विष्णु गोयल, अच्छर पाल, डीपी सिंगल, नगर निगम के सुपरिडेंट इंजिनियर विजय गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त ने स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र किए वितरित

उपायुक्त ने सभी को  उज्जवल भविष्य की बधाई व दी शुभकामनाए

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के माटिंग हाॅल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना स्कीम के तहत जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा करवाए गए स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट लगभग 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किए।


उपायुक्त ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाए दी। उन्होने कहा कि वे आज जो कुछ है वो अपने माता पिता और गुरूओं की बदौलत है। उन्होने कहा कि सभी को अपने गुरू व माता पिता का सम्मान करना चाहिए। ये स्किल डेवलेपमेंट कोर्स करने के बाद वो अपना रोजगार बेहतर ढंग से करने व समाज में अपना एक उत्तम स्थान बनाने योग्य हो जाएंगे।


उन्होने कहा कि जिनके हौसले बुलंद होते है वो अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते है। उन्होने आगे कहा कि 82 प्रशिक्षुओ में से ज्यादातर बेटियां है, बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना एक नया आयाम स्थापित कर ही है। उन्होने कहा कि खेल, आर्मी, तथा अन्य क्षेत्रों में महिलाएं गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर हरियाणा का नाम दुनिया भर में रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा उनकी सहायता के लिए खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों के निर्माण के लिए किया विधिवत भूमि पूजन

श्री गुप्ता ने कमरों के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

आगामी शैक्षिणक स्तर से छठी से आठवी तक की कक्षाएं भी इसी स्कूल में लगाई जाएगी- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नवमी के शुभ अवसर पर राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य की शुरूआत की।

श्री गुप्ता ने कमरों के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूप्ये की राशि देने की घोषण की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों का निर्माण एनजीओ राउंड टेबल इंिडया के सौजन्य से किया जाएगा। वर्तमान में इस स्कूल में पहली से पांचवी तक की कक्षांए ली जा रही है और इन नए कमरों के निर्माण के बाद आगामी शैक्षिणक स्तर से छठी से आठवी तक की कक्षाएं भी इसी स्कूल में लगाई जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि वे राउंड टेबल इंिडया, चंडीगढ के चैयरमेन परिमल शर्मा और उनकी टीम को बधाई देते है कि उन्होने उनकी विधानसभा क्षेत्र के गांव बतौड को चुना और स्कूल में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार  बच्चें को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकलपित है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है। यह हर्ष का विषय है कि सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे आई हैं।  उन्होने कहा कि शिक्षा से बडा कोई पवित्र कार्य नहीं है और एक शिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज, देश और प्रदेश के विकास में  अपना योगदान दे सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत विश्व भर में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। शिक्षा हमारी ताकत है और आज  भारत में अन्य देशों से भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है। उन्होने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर पहले के मुकाबले में काफी बढा है और यह विद्यालय निजी विद्यालयों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। गंाव बतौड के स्कूल का उदाहरण देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय विद्यालय बतौड में बच्चे दूर दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते है। इस अवसर पर उनहोने अभिभावकों से आहवान किया कि वे पढाई के साथ साथ बच्चों को खेल और अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें ताकि उनका संवार्गिण विकास हो सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘सबका साथ सबका विकास‘ और ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक‘ के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास करवाया है। जिला पंचकूला में भी पिछले लगभग 9 वर्षो में 5 हजार करोड रूपयों के विकास कार्य हुए है। गांव में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। अकेेले गांव बतौड में 20 करोड रूपये के विकास कार्य हुए है। आज जिला पंचकूला का कोई ऐसा गांव नही है जंहा सामुदायिक केंद्र की व्यवस्था ना हो। म्हारा गंाव जगमग गांव स्कीम के तहत 24 बिजली आपूर्ति देने वाला पंचकूला राज्य का पहला जिला बना। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचकूला से यमुनानगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 73 का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1100 करोड रूप्ये की लागत आई। आज यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला जिला के लोगों की लाइफलाइन बन गया है। उन्होने कहा कि गांव के लोग भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लाभ उठा सके इसलिए गांव को सीधे इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडा गया है।

इस अवसर पर राउंड टेबल इंिडया, चंडीगढ के चैयरमेन परिमल शर्मा ने बताया कि इन 8 कमरों का निर्माण लगभग 50 लाख रूप्ये की लागत से किया जाएगा। उन्होने कहा कि पढाई के साथ साथ बच्चों का शारीरिक विकास भी हो इसके लिए कमरों के निर्माण के साथ साथ स्कूल में एक सुंदर पार्क विकसित किया जाएगा। राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय सचिव रचित बंसल ने बताया कि यह संस्था देश के 135 शहरो में सामाज सेवा के  कार्य कर रही है। इसी कडी में देशभर के विभिन्न स्कूलों में 8500 क्लासरूमस का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है।

इस अवसर पर डीइओ सतपाल कौशिक, डीईईओ कमलेश चैहान, राउंड टेबल इंिडया के एरिया हेड रिषभ गुप्ता, राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर, जिला उपाध्यक्ष संशील सिंगला, पूर्व सरपंच रविंद्र बतौड, ब्लाक समिति बरवाला के चैयरमेन राजीव राठौड, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल राणा, समाज सेवी संदीप राणा, संरपचं बरवाला ओम सिंह, सरपंच सुलतानपुर परमजीत राणा, युवा मोर्चा जिला सचिव मीनू राणा, पार्षद राकेश वालमीकी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धमेंद्र संधु सहित स्कूल का स्टाफ, बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अश्विन नवरात्र के आठवें दिन आया 21 लाख 60 हजार 361 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के आठवें दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 21 लाख 60 हजार 361 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1,25,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 15 लाख 68 हजार 841 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 91 हजार 520 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 4 नग और चांदी के 100 नग और काली माता मंदिर में चाँदी के 67 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा हुई संपन्नपरीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाया गया, डीसी

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

*परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए हैं 25 सैंटर , कुल 10679 परिक्षार्थी ने दी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि में 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से 25 परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई। कुल 10679 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी(एनटीए) के माध्यम से दो शिफटों में प्रातः 10 बजे से 11ः45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4ः45 बजे हुई। परीक्षा के लिए जिला में 25 सैंटर बनाए गए थे।

सीसीटीवी कैमरों के द्वारा रखी गई पैनी नजर

श्री सारवान ने बताया कि जिला मे नकल रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों द्वारा पैनी नजर रखी गई। इसके अलावा परीक्षाथिर्यो की बायोमैट्रिक अटेंडेस ली गई। उन्होने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक सैंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह की शिफट में 9ः30 बजे और दोपहर की शिफट में 2ः30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी कोंिचग सैंटर संचालको को कल 20 अक्तूबर संाय 5 बजे से 22 अक्तूबर सांय 5 बजे तक अपने अपने कोचिंग सैंटरों को बंद किया गया।

उन्होंने बताया कि केवी आईटीबीपी, बीटीसी भानू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय सैक्टर 15 पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 20 पंचकुला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, सार्थक स्कूल सैक्टर 12 ए पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय बतौड बरवाला, अकाल एकेडमी डकरा साहिब रायपुररानी, अमरावती विद्यालय अमरावती एनक्लेव, ब्लू बर्ड स्कूल सैक्टर 16 पंचकूला, चमनलाल डीएवी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 11 पंचकूला, डीएवी सीनीयर पब्लिक स्कूल सूरजपुर पंचकूला, डीसी माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 7 पंचकूला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21 पंचकूला, केवीएम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, मोतीराम आर्या मार्डन पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 16, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर, दा गुरूकुल सैक्टर 20, मानव मंगल स्कूल सैक्टर 11, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर 1, सैमफोर्ड फयूचरिसिटक स्कूल पिंजौर, हंसराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6, भवन विद्यालय स्कूल पर परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी तरीके से करवाई गई।

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिला आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रतिनिधी मंडल से गर्मजोशी से की मुलाकात

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जताई अंतरराज्यीय व्यापार पर सहमति

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 22: हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान असम मार्केटिंग बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उनके चंडीगढ मुख्यमंत्री निवास पर मिला ।पंजाब के मुख्यमंत्री ने बड़े गर्मजोशी से प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की । हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने बताया कि पंचकूला में 20 अक्टूबर को अंतरराज्यीय व्यापार सम्मेलन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड व कोसाम्ब की ओर से रखा गया था जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था जिसमें पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसत भी शामिल थे ।इस सम्मेलन का उद्देश्य अंतराज्यीय व्यापार को आरंभ करना और बढ़ावा देना है।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सम्मुख अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जैसे हरियाणा और पंजाब में किन्नू होता है ऐसे ही गोवा में काजू और नारियल होता है और उत्तराखंड में मोटा अनाज होता है.. उन्होंने कहा कि हमें गोवा को किन्नू देना चाहिए और वहां से काजू और नारियल लेना चाहिए ताकि इससे देश का किसान एक दूसरे से जुड़ जाए ।

उन्होंने सभी राज्यों को अपने अपने राज्य में एक ऐसे एस ए जेड (स्पेशल एग्रीकल्चर जोन ) की व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें हर राज्य को दो तीन एकड़ जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल के उचित दाम के साथ-साथ भंडारण की समस्या व रहने खाने की समस्या से भी मुक्ति मिल सके ।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला के इस प्रस्ताव की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सराहना करते हुए अपनी सहमति प्रकट करते हुए जल्द ही पंजाब में अंतर राज्य व्यापार सम्मेलन करने का भरोसा भी दिलाया ।

इस अवसर पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के अलावा पंजाब मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसत गोवा के चेयरमैन प्रकाश शंकर वेलिप उतराखंड मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी आशीष भटगेन राजस्थान मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी केसर सिंह आसाम के अधिकारी तेज प्रताप भूशल हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी गुरप्रित संधू भी शामिल रहे ।

https://propertyliquid.com