Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने धर्मपत्नी सहित नौवें नवरात्रे के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आशाीर्वाद

श्री खुल्लर ने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवनयज्ञ में लिया भाग, डाली आहुतियां

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया त्रिखा खुल्लर के साथ आज नौवें नवरात्रे के अवसर पर ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंिदर में महामायी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर माता का आशाीर्वाद लिया।

माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।

श्री राजेश खुल्लर ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और देश और प्रदेश के चहुमुखी विकास और लोगों के सुख एवं समृद्धि की कामना की । इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवनयज्ञ में भाग लिया तथा आहुतियां डाली। इस अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन भी करवाया।

इस मौके पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने श्री खुल्लर को माता मनसा देवी का माॅडल सम्मान स्वरुप भेंट किया वहीं अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने श्रीमती सोनिया त्रिखा खुल्लर को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्टूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज नवीन लघु सचिवालय भवन, सेक्टर 1  में स्थित  ई.वी.एम वेयरआउस का  निरीक्षण किया

इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की और ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम लाॅग बुक में भी एंट्री की।

इस त्रिमासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने चेकिंग के उपरांत अपनी निगरानी में वेयरहाउस को सील करवाया और सील को चेक भी किया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों कांग्रेस, जे जे पी, बीएसपी, बीजेपी के प्रतिनिधियों भी मौजूद थे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय राठी, चुनाव  कानूनगो कुलदीप, सहायक प्रवीन उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर-6 में 69 लाख की लागत से ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने एक करोड बीस लाख रूपये के वार्ड नंबर 2 में होने वाले  विकास कार्यो का किया शिलान्यास

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर-6 मकान नंबर 100 के सामने पार्क में 69 लाख की लागत से निर्मित ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होने लगभग एक करोड बीस लाख रूपये की लागत से वार्ड नंबर 2 में होने वाले  विकास कार्यो का शिलान्यास किया।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल, नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने सैक्टर-6 के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि  ईपीडीएम टैªक, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट का इस सैक्टर के निवासियों  विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि आज युवा व बच्चे मोबाईल की वजह से खेलों में कम रूचि ले रहे है और वो कोई भी शारीरिक कार्य जैसे कि व्यायाम व योगा कम कर रहे है।  इस मल्टीपर्पज कांपलेक्स के बनने से युवाओं में खेल के प्रति जुडाव होगा और वो यंहा खेलकर अपने शरीर को फिट रख पाएंगे। उन्होने कहा कि हर सैक्टर के पार्क में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इनका लाभ ले सके। उनका रखरखाव आरडब्लयूए या किसी एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि पिछले 9 सालों में पंचकूला जिले में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य करवाएं गए है। पूर्व की सरकारों ने पंचकूला की अनदेखी की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए।
उन्होने बताया कि पंचकूला में राष्ट्रीय राजमार्ग 73, पालटेक्निकल कम इंजिनियरिंग कालेज , आयुष का एम्स, मैडिकल कालेज, आधुनिक हास्पिटल और बहुत सारे अन्य विकास कार्य करवाए गए और कुछ पर कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे पंचकूला ही नही उसके आसपास के राज्य व जिलो को भी लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि उनका मकसद पंचकूला को हरा भरा, स्वच्छ व सुंदर और इसके साथ ही ड्रग फ्री, स्ट्रे केटल व डाग फ्री, प्लास्टिक मुक्त, स्लम फ्री, अतिक्रमण फ्री, प्रदूषण फ्री बनाना है। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान जनभागेदारी के बिना पूरा नही हो सकता। उन्होने पंचकूलावासियों से सात सरोकारों पर फोकस रखने की अपील की ताकि पंचकूला देश का नंबर वन शहर बन सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि अगले महीने बडे बडे त्यौहार आ रहे है और शहर में एचएसवीपी और नगर निगम आपस में तालमेल रख के एक पालिसी तैयार करंे ताकि शहर की व्यवस्था खराब न हो और लोग व्यवस्थित तरीके से अपना रोजगार कर सके। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का बीडा उठाया हैं।
उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कहीं भी कोई भी नशा बेचता हो या कंही किसी होटल या रेस्टोरंेट वाले हुक्का बार चला रहे हो इसकी सुचना तुरंत उन्हे या मेयर या पंचकूला पुलिस को दे ताकि नशा परोसने वालों पर सख्त कारवाई अमल में लाई जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, स्थानीय पाषर्द सुरेश वर्मा, जय कौशिक, ऋतु गोयल, सुनित सिंगला, उद्योगपति कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, विष्णु गोयल, अच्छर पाल, डीपी सिंगल, नगर निगम के सुपरिडेंट इंजिनियर विजय गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र किए वितरित

उपायुक्त ने सभी को  उज्जवल भविष्य की बधाई व दी शुभकामनाए

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के माटिंग हाॅल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना स्कीम के तहत जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा करवाए गए स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट लगभग 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किए।


उपायुक्त ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाए दी। उन्होने कहा कि वे आज जो कुछ है वो अपने माता पिता और गुरूओं की बदौलत है। उन्होने कहा कि सभी को अपने गुरू व माता पिता का सम्मान करना चाहिए। ये स्किल डेवलेपमेंट कोर्स करने के बाद वो अपना रोजगार बेहतर ढंग से करने व समाज में अपना एक उत्तम स्थान बनाने योग्य हो जाएंगे।


उन्होने कहा कि जिनके हौसले बुलंद होते है वो अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते है। उन्होने आगे कहा कि 82 प्रशिक्षुओ में से ज्यादातर बेटियां है, बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना एक नया आयाम स्थापित कर ही है। उन्होने कहा कि खेल, आर्मी, तथा अन्य क्षेत्रों में महिलाएं गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर हरियाणा का नाम दुनिया भर में रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा उनकी सहायता के लिए खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों के निर्माण के लिए किया विधिवत भूमि पूजन

श्री गुप्ता ने कमरों के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

आगामी शैक्षिणक स्तर से छठी से आठवी तक की कक्षाएं भी इसी स्कूल में लगाई जाएगी- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नवमी के शुभ अवसर पर राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य की शुरूआत की।

श्री गुप्ता ने कमरों के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूप्ये की राशि देने की घोषण की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड में 8 नए कमरों का निर्माण एनजीओ राउंड टेबल इंिडया के सौजन्य से किया जाएगा। वर्तमान में इस स्कूल में पहली से पांचवी तक की कक्षांए ली जा रही है और इन नए कमरों के निर्माण के बाद आगामी शैक्षिणक स्तर से छठी से आठवी तक की कक्षाएं भी इसी स्कूल में लगाई जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि वे राउंड टेबल इंिडया, चंडीगढ के चैयरमेन परिमल शर्मा और उनकी टीम को बधाई देते है कि उन्होने उनकी विधानसभा क्षेत्र के गांव बतौड को चुना और स्कूल में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार  बच्चें को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकलपित है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है। यह हर्ष का विषय है कि सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे आई हैं।  उन्होने कहा कि शिक्षा से बडा कोई पवित्र कार्य नहीं है और एक शिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज, देश और प्रदेश के विकास में  अपना योगदान दे सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत विश्व भर में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। शिक्षा हमारी ताकत है और आज  भारत में अन्य देशों से भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है। उन्होने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर पहले के मुकाबले में काफी बढा है और यह विद्यालय निजी विद्यालयों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। गंाव बतौड के स्कूल का उदाहरण देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय विद्यालय बतौड में बच्चे दूर दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते है। इस अवसर पर उनहोने अभिभावकों से आहवान किया कि वे पढाई के साथ साथ बच्चों को खेल और अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें ताकि उनका संवार्गिण विकास हो सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘सबका साथ सबका विकास‘ और ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक‘ के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास करवाया है। जिला पंचकूला में भी पिछले लगभग 9 वर्षो में 5 हजार करोड रूपयों के विकास कार्य हुए है। गांव में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। अकेेले गांव बतौड में 20 करोड रूपये के विकास कार्य हुए है। आज जिला पंचकूला का कोई ऐसा गांव नही है जंहा सामुदायिक केंद्र की व्यवस्था ना हो। म्हारा गंाव जगमग गांव स्कीम के तहत 24 बिजली आपूर्ति देने वाला पंचकूला राज्य का पहला जिला बना। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचकूला से यमुनानगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 73 का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1100 करोड रूप्ये की लागत आई। आज यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला जिला के लोगों की लाइफलाइन बन गया है। उन्होने कहा कि गांव के लोग भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लाभ उठा सके इसलिए गांव को सीधे इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडा गया है।

इस अवसर पर राउंड टेबल इंिडया, चंडीगढ के चैयरमेन परिमल शर्मा ने बताया कि इन 8 कमरों का निर्माण लगभग 50 लाख रूप्ये की लागत से किया जाएगा। उन्होने कहा कि पढाई के साथ साथ बच्चों का शारीरिक विकास भी हो इसके लिए कमरों के निर्माण के साथ साथ स्कूल में एक सुंदर पार्क विकसित किया जाएगा। राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय सचिव रचित बंसल ने बताया कि यह संस्था देश के 135 शहरो में सामाज सेवा के  कार्य कर रही है। इसी कडी में देशभर के विभिन्न स्कूलों में 8500 क्लासरूमस का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है।

इस अवसर पर डीइओ सतपाल कौशिक, डीईईओ कमलेश चैहान, राउंड टेबल इंिडया के एरिया हेड रिषभ गुप्ता, राजकीय माॅडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बतौड के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर, जिला उपाध्यक्ष संशील सिंगला, पूर्व सरपंच रविंद्र बतौड, ब्लाक समिति बरवाला के चैयरमेन राजीव राठौड, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल राणा, समाज सेवी संदीप राणा, संरपचं बरवाला ओम सिंह, सरपंच सुलतानपुर परमजीत राणा, युवा मोर्चा जिला सचिव मीनू राणा, पार्षद राकेश वालमीकी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धमेंद्र संधु सहित स्कूल का स्टाफ, बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अश्विन नवरात्र के आठवें दिन आया 21 लाख 60 हजार 361 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के आठवें दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 21 लाख 60 हजार 361 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1,25,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 15 लाख 68 हजार 841 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 91 हजार 520 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 4 नग और चांदी के 100 नग और काली माता मंदिर में चाँदी के 67 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा हुई संपन्नपरीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाया गया, डीसी

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

*परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए हैं 25 सैंटर , कुल 10679 परिक्षार्थी ने दी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि में 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से 25 परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई। कुल 10679 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी(एनटीए) के माध्यम से दो शिफटों में प्रातः 10 बजे से 11ः45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4ः45 बजे हुई। परीक्षा के लिए जिला में 25 सैंटर बनाए गए थे।

सीसीटीवी कैमरों के द्वारा रखी गई पैनी नजर

श्री सारवान ने बताया कि जिला मे नकल रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों द्वारा पैनी नजर रखी गई। इसके अलावा परीक्षाथिर्यो की बायोमैट्रिक अटेंडेस ली गई। उन्होने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक सैंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह की शिफट में 9ः30 बजे और दोपहर की शिफट में 2ः30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी कोंिचग सैंटर संचालको को कल 20 अक्तूबर संाय 5 बजे से 22 अक्तूबर सांय 5 बजे तक अपने अपने कोचिंग सैंटरों को बंद किया गया।

उन्होंने बताया कि केवी आईटीबीपी, बीटीसी भानू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय सैक्टर 15 पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 20 पंचकुला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, सार्थक स्कूल सैक्टर 12 ए पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय बतौड बरवाला, अकाल एकेडमी डकरा साहिब रायपुररानी, अमरावती विद्यालय अमरावती एनक्लेव, ब्लू बर्ड स्कूल सैक्टर 16 पंचकूला, चमनलाल डीएवी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 11 पंचकूला, डीएवी सीनीयर पब्लिक स्कूल सूरजपुर पंचकूला, डीसी माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 7 पंचकूला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21 पंचकूला, केवीएम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, मोतीराम आर्या मार्डन पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 16, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर, दा गुरूकुल सैक्टर 20, मानव मंगल स्कूल सैक्टर 11, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर 1, सैमफोर्ड फयूचरिसिटक स्कूल पिंजौर, हंसराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6, भवन विद्यालय स्कूल पर परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी तरीके से करवाई गई।

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिला आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रतिनिधी मंडल से गर्मजोशी से की मुलाकात

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जताई अंतरराज्यीय व्यापार पर सहमति

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 22: हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान असम मार्केटिंग बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उनके चंडीगढ मुख्यमंत्री निवास पर मिला ।पंजाब के मुख्यमंत्री ने बड़े गर्मजोशी से प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की । हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने बताया कि पंचकूला में 20 अक्टूबर को अंतरराज्यीय व्यापार सम्मेलन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड व कोसाम्ब की ओर से रखा गया था जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था जिसमें पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसत भी शामिल थे ।इस सम्मेलन का उद्देश्य अंतराज्यीय व्यापार को आरंभ करना और बढ़ावा देना है।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सम्मुख अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जैसे हरियाणा और पंजाब में किन्नू होता है ऐसे ही गोवा में काजू और नारियल होता है और उत्तराखंड में मोटा अनाज होता है.. उन्होंने कहा कि हमें गोवा को किन्नू देना चाहिए और वहां से काजू और नारियल लेना चाहिए ताकि इससे देश का किसान एक दूसरे से जुड़ जाए ।

उन्होंने सभी राज्यों को अपने अपने राज्य में एक ऐसे एस ए जेड (स्पेशल एग्रीकल्चर जोन ) की व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें हर राज्य को दो तीन एकड़ जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल के उचित दाम के साथ-साथ भंडारण की समस्या व रहने खाने की समस्या से भी मुक्ति मिल सके ।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला के इस प्रस्ताव की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सराहना करते हुए अपनी सहमति प्रकट करते हुए जल्द ही पंजाब में अंतर राज्य व्यापार सम्मेलन करने का भरोसा भी दिलाया ।

इस अवसर पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के अलावा पंजाब मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसत गोवा के चेयरमैन प्रकाश शंकर वेलिप उतराखंड मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी आशीष भटगेन राजस्थान मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी केसर सिंह आसाम के अधिकारी तेज प्रताप भूशल हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी गुरप्रित संधू भी शामिल रहे ।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रोटरी क्लब कालका हेरिटेज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन

पंचकुला, 22 अक्टूबर

For Detailed


रोटरी क्लब कालका हेरिटेज ने शलबी हॉस्पिटल मोहाली, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज श्रीमती अरुणा आसिफ अली पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज कालका में निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।


कैंप में डॉ गौरव जैन ऑर्थोपेडिशियन सर्जन, डॉक्टर मोनिका आईज स्पेसलिस्ट, डॉक्टर नीरज मेडिसिन तथा डॉक्टर हरबीर कौर डाइटिशियन ने अपनी सेवाएं दी। इसमें स्टूडेंट्स , स्थानीय लोगों,कॉलेज स्टाफ व टीचर्स की जांच की गई । 350 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। सभी की बी0 पी0, शुगर व कैस्ट्रॉल की फ्री टेस्ट किये गए। आंखों की जांच के साथ-साथ दवाइयां भी फ्री दी गई।

सभी डॉक्टरों को उनकी अमूल्य सेवाएं हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्लब प्रधान रोटेरियन नवीन गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब कालका हेरिटेज समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से जनसाधारण को सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चेकअप करवाना, निशुल्क जांच में सहायता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज छात्रों की आंखों की जांच का था। क्योंकि कॉविड के बाद छात्रों में आंखों की प्रॉब्लम बहुत बढ़ गई है।

क्लब की तरफ से सचिव रोटेरियन अंकुश गुप्ता रोटेरियन पर्व गुप्ता रोटेरियन मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में रोटरी क्लब कालका हेरिटेज के सचिव अंकुश गुप्ता ने कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ गुलशन कुमार, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी इंचार्ज प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉक्टर नीरू, प्रोफेसर बिंदु तथा कर्मठ स्टाफ को धन्यवाद किया जिन के सहयोग से ही शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो पाया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री ने अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की दी बधाई और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर परिवार सहित महामायी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाल यज्ञ देवता को नमन किया।
इस अवसर पर श्री बनवारी लाल की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, सुपुत्र डॉक्टर पंकज उनकी पत्नी डॉक्टर कोमल, बेटी मनीषा आरुष ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

call 9914976044

श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने माता के चरणों में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने माता के दरबार में प्रार्थना की कि प्रदेशवासी आपस में भाईचारे से रहकर समरसता का संदेश दें और प्रदेश के विकास में बढ़चढ़कर योगदान दें ताकि हरियाणा देश में नंबर वन राज्य बन सके।
इसके उपरांत हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में चल रहे रक्त दान शिविर में पहुंचकर रक्तदाता को बेज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री अशोक बंसल ने हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवम अभियांत्रिकी मंत्री को श्री माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य सतपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com