पंचकूला, 6 अक्टूबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन की देखरेख में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दबकोरी और खंगेसरा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया। स्कूल के सभी छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए डॉक्टर सोनू अरोड़ा ने शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए।
इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल सीमा व अध्यापिका मुकेश का भी विशेष योगदान रहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-06 16:56:032023-10-06 16:56:19*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक*
पंचकूला अक्तूबर 5: आयुष्मान भव अभियान के तहत आज पीएचसी मोरनी में एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स व रिसर्च सदोपुर के सहयोग से मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया ।
इस हैल्थ मेले मे एनसीडी ,बाल चिकित्सा, डेंटल, ओरथों , आँख ,नाक कान गला ,मेडिसिन ,स्त्रीरोग, चर्म रोग टीकाकरन, डेंगू , वेक्टर बोर्न डिजीज, अनीमया मुकत भारत , एड्स ,निरोगी हरियाणा ,चिरायु कार्ड, ,सर्जरी ,मनोरोग के चिकित्सकों द्वारा आए हुए लोगों की जांच की गई व उनको दवाइयाँ दी । हैल्थ मेले मे बाल चिकित्सा के 50 , डेंटल के 24,ओरथों के 30, आँख के 39 ,नाक कान गला के 25,मेडिसिन के 65 ,स्त्रीरोग के 26 , चर्म रोग के 45 मरीजों की जांच की गयी व दवाइयाँ दी गयी। इस कैंप मे 214 लैब के टेस्ट, एक्स रे 39 व 32 मरीजों की ईसीजी की गयी । इसके अलावा लोगों को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक की गया । इस कैंप मे लगभग 304 लोगो ने हेल्थ कैंप मे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया । इस मोके पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार , एसएमओ डॉ.राजीव नरवाल , पीएचसी मोरनी इंचार्ज डॉ. सागर जोशी ,डॉ. शिल्पा के साथ मोरनी पीएचसी का स्टाफ व एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स व रिसर्च सदोपुर की मेडिकल टीम मोजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-05 17:45:422023-10-05 17:46:03आयुष्मान भव अभियान के तहत पीएचसी मोरनी में एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स व रिसर्च सदोपुर के सहयोग से मेगा हैल्थ कैंप का किया गया आयोजन
पंचकूला, 5 अक्तूबर- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने आज पंचकूला सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में प्रदेश के ब्लाक समिति चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वे संबंधित अधिकारियों के साथ जिलावार गांवों का दौरा करेंगे ताकि फील्ड पर जन प्रतिनिधियों को आने वाले समस्याओं को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ताकि जन प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को सही प्रकार से समझ सकें और योजनाओं का सदुपयोग जन हित में किया जा सके। सरकार की मंशा है कि अधिकारी और जन प्रतिनिधि आपस में सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कार्य करवाए जाएं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को सुझाव देते हुए कहा कि गांवों में लंबित पड़े विकास कार्यों का चयन कर उन्हें पूरा करवाया जाए ताकि गांवों में कोई भी विकास कार्य अधूरा न रहे।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि आज प्रदेश की ब्लाक समितियों के चेयरमैन और वाईस चेयरमैनों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उनकी समस्याएं और गांवों के विकास से संबंधित सुझाव सुने गए। उन्होंने बताया कि ब्लाक समिति के चेयरमैनों तथा वाईस चेयरमैनों की समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाक स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी और उनकी जायज मांगों का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लाक समितियों के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन की कुछ निजी व कुछ विकास कार्यों से संबंधित मांगे सुनी गई हैं जिन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा ताकि वे मजबूती से जन हित में कार्य कर सकें। इसके अलावा पंचायत समितियों, ब्लाक समितियों व जिला परिषद के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर हरियाण विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, निदेशक श्री डी.के. बेहरा, निदेशक ग्रामीण विकास श्री जे.के. अभीर, मुख्य अभियंता श्री शंकर जिंदल, अतिरिक्त निदेशक पंचायत विभाग श्री सतेन्द्र दुहन, पंचकूला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-05 17:40:082023-10-05 17:40:26हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने प्रदेश के ब्लाक समिति चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ बैठक कर सुनी उनकी समस्याएं
* महीने में एक बार मोरनी में जनता दरबार के माध्यम से स्थानीय लोगों की सुनेंगे समस्याएं और उनका करेंगे समाधान- उपायुक्त*
पंचकूला, 05 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में जनसमस्याए सुनी और अधिकतम का मौके पर ही समाधान किया और अन्य शिकायतों के निवारण के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे महीने में एक बार मोरनी में जनता दरबार के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और कालका की पूर्व विधायिका एवं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
उपायुक्त ने कहा कि मोरनी निवासियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि लोग जनता दरबार में उनके समक्ष शिकायतें रख सकते है और इसके अलावा वे उनके कार्यालय में आकर भी अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवा सकते है। अगले माह मोरनी में आयोजित होने वाले जनता दरबार में सभी जिलाधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि मोरनी के लोग अपने घरद्वार पर ही इस कार्यालय से संबंधित कार्य करवा सकें।
बरसात की वजह से सडको पर मलबे के कारण यातायात अवरूद्ध होने की शिकायत पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लोेक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मलबे को हटाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावा जंहा सडके क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि इस बार भारी बरसात की वजह से पहाडी क्षेत्र मोरनी में सडकों के अलावा रिहायशी मकानों को भी नुकसान हुआ है और जिन लोगों ने नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया है उन्हे मुआवजा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, लोक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी शीघ्र ही मोरनी में प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे।
उपायुक्त ने ढाणियों में पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ढाणियों में निबार्द जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जंहा जंहा बूस्टिंग स्टेशन बंद पडे है उन्हे शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का इस क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस है। उन्होने गांव मोरनी में पुरानी एससी धर्मशाला के स्थान पर सामुदायिक भवन के निर्माण की प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 2014 में श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोरनी क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए है उतने पहले कभी नही हुए। नई सडको का निर्माण किया गया और 110 ढाणियों में बिजली के कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र में विद्याार्थियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पडे, इसके लिए अनेक स्कूलों को अपग्रेड किया गया।
इस अवसर पर बीडीपीओ मोरनी अंकुर, डीएफओ बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग के कार्याकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र, हरियाणा रोडवेज के ट्रैफिक मेनेजर व्योम शर्मा, पंचायत समिति की चैयरमेन निशा ठाकुर, वाइस चैयरमेन अंजना, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य पवन धीमान, पंचायत संस्था मोरनी के प्रधान पंचपाल, ब्लाक समिति के सदस्य, सरपंच और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-05 17:34:442023-10-05 17:35:00उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय मोरनी में सुनी जनसमस्याए
पंचकूला, 05 अक्तूबर- हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरियाणा में नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। एक और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
इस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में एक दिवसीय 12वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या पुनिता नेहरा की अध्यक्षता में 323 विद्यर्थियों एवं शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। विद्यार्थियों को नशे की परिभाषा से विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए डॉ. वर्मा ने बताया कि नशा मनुष्य के लिए अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमें सेवन के लिए देती। जो वास्तु माँ ने हमें सेवन के लिए नहीं दी, वह हमारे लिए विष के समान है। विभिन्न उदाहरण और काव्य एवं गायन द्वारा उन्होंने प्रतिबंधित नशे के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इनका उत्पादन, सेवन, क्रय विक्रय और तस्करी नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020 में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से ही किया गया है ताकि हरियाणा राज्य को ड्रग फ्री किया जा सके। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं। नशे की लत में पड़ चुके लोग भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा अभी तक सैकड़ों लोगों का नशा भी छुड़वाया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। प्राचार्या पुनीता नेहरा ने ब्यूरो के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही आवश्यक और सराहनीय प्रयास है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-05 17:29:362023-10-05 17:29:45हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओ.पी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध किया गया जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में काफ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का आयोजन किया गयामना के नेतृत्व में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास द्वारा फ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का आयोजन किया गया जिसमें हिटबुलस आईस चंडीगढ़ की टीम की श्रीमती अदिति शर्मा और प्रभारी श्री राजेश इंदौरिया द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है। उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर सुरेश ने बताया कि स्टार्टअपस के लिए विद्यार्थियों में जोश और जुनून का होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को उपहार दिए गए। प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सुनीता चौहान, डॉ राजीव और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की सदस्या डॉक्टर सरिता और डॉक्टर शीतल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-05 17:23:132023-10-05 17:23:29*राजकीय महाविद्यालय कालका मे फ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या श्री मति कामना की अध्यक्षता तथा दूसरा हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल परमिंदर सिंह व एडमिरल ऑफिसर ले आरसीफ्टिनेंट कर्नल विभोर गुप्ता के दिशानिर्देशन में ” स्वच्छता ही सेवा – 2023″ अभियान 15 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर तक चलाया गया। इस अभियान का आयोजन एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट डा गुरप्रीत कौर तथा एनसीसी बॉयज यूनिट के प्रभारी लेफ्टिनेंट डा यशवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान को मुख्यतः तीन हिस्सों में बांटा गया और इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधयों का आयोजन हुआ। पहले चरण में एनसीसी कैडेट्स के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता की थीम “गार्बेज फ्री इंडिया” रही, जिसका उद्देश्य था कैडेट्स को स्वच्छता की महत्वता के बारे में जानकारी देना। इस प्रतियोगिता में सभी एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें बी ए की दीपिका प्रथम स्थान, रितिका द्वितीय स्थान और गुरमीत कौर तृतीया स्थान पर रही। इस अभियान के दूसरे चरण में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था आम जनता में स्वछता के प्रति जागरूकता लाना। तीसरे चरण में महाविद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया और अंत में महाविद्यालय प्रांगन में स्वच्छता शपथ ली गयी। प्राचार्य श्री मति कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के लिए उनके जीवन में स्वच्छता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साफ और स्वच्छ रहने से हम खुद को बीमारियों से दूर रख सकते हैं। हमें अपने घर के आस-पास हमेशा स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। गांधी जी ने कहा था स्वच्छता सेवा भाव है। इसीलिए प्रतिवर्ष गाँधी जयंती को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है
उन्होंने बताया कि इस बार इसकी थीम “गार्बेज फ्री इंडिया” है जो की भारत की जनता को स्वच्छता अपनाने का संदेश देती है।सभी एनसीसी कैडेट्स ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और शपथ ली की हम अपने देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगे । प्रस्तुत जानकारी डॉ बिंदु ने दी।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक
पंचकूला, 4 अक्टूबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन की देखरेख में राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, जलोली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए।
इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापिकाओ का भी विशेष योगदान रहा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-04 17:39:572023-10-04 17:43:27“गार्बेज फ्री इंडिया” रही स्वच्छता ही सेवा प्रतियोगिता की थीम
पंचकूला, 4 अक्तूबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर, 2023 तक रोहतक के एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राज्य की महिला कलाकार भाग लेंगी। विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31,000, तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये तथा दो सांत्वना पुरस्कार 11000 रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में सांझी के गीत व संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी करवायी जाएगी। सांझी हरियाणा की लोेक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा दीवार पर नवरात्रों के दौरान बनाई जाती है। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है। इस कला को बचाने के लिए विभाग द्वारा हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाताा है, जिसमें महिलाएं बढ़चढ़कर भाग लेती है तथा पुरस्कार भी जीतती है। इस वर्ष भी सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्तूबर, 2023 है। पंजीकरण के लिए विभिन्न नंबरों (8847246522, 9812069014, 7888487901) पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल [email protected] के माध्यम से नाम, पता, आयु, फोन नंबर तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य हमारी पंरपरा और त्यौहारों को पुनर्जीवित करना है ताकि युवा और भावी पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला कलाकारों से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सांझी उत्सव में बढ़चढ़कर भाग लें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-04 17:35:372023-10-04 17:35:56कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक सांझी उत्सव का किया जा रहा है आयोजन
पंचकूला, 4 अक्तूबर- आयुष ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ कल 5 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पंचायत नानकपुर में औषधीय पौधों के वितरण समारोह से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रीमती लतिका शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, मुख्य अतिथि होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आयुष विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ग्राम पंचायत नानकपुर, खण्ड पिंजौर, पंचकूला को आयुष ग्राम कार्यक्रम के तहत चिन्हित किया गया है। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों तथा जनसाधरण को औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा एवं आयुष चिकित्सों द्वारा जनसाधारण को औषधीय पौधों के गुणों व इन्हे अपने दिनचर्या में प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-04 17:30:532023-10-04 17:31:105 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र, नानकपुर में औषधीय पौधों का वितरण समारोह किया जाएगा आयोजित
पंचकूला अक्तूबर 2: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आज जिला पंचकुला मे 124 ग्राम पंचायत पर आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसने गाँव के लोगो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जागरूक किया गया। इसके अलावा हर गाव मे आयुष्मान भारत (चिरायु) स्कीम के तहत लाभ ले चुके लाभार्थियों ने इस स्कीम से मिले लाभ के बारे गाव के लोगो से अपने अनुभव भी साँझा किए और लोगो को अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सके । इस मोके पर गाव के सरपंच ,ग्राम सचिव ,पंच व स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ भी मोजूद था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-02 17:27:222023-10-02 17:27:35गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया गया