Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक श्री कुलदीप सैनी ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों, को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। अनुसूचित जाति के उन परिवारों को जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3,00,000 रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो, को एनएसएफडीसी स्कीम के तहत माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस और महिला समृधि योजना में निगम द्वारा 1,00,000 रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे प्रार्थी स्वयं का कारोबार स्थापित कर सकता है।


उन्होंने बताया कि  किसी भी दुकान का जैसे करियाना, मनियारी, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, सब्जी, टायर, पेंट, मिठाई, जूता दुकान या अन्य कोई भी लाभप्रद आय उपार्जन योजना इत्यादि पर काम शुरू करने व कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदन निगम की वेब साईट www.hsfdc.org.in पर काॅमन सर्विस सेंटर, अन्तोदय भवन या जिला कार्यालय पंचकूला से भरवाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता निगम की उपरोक्त वेबसाईट पर ऋण आवेदन फार्म भरकर जिला कार्यालय में 7 नवंबर 2023 तक जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याएं

अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए किया समाधान

गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियों की शिकायत पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को सरकारी जमीन खाली करवाने के दिए निर्देश, बोले पंचकूला में अवैध अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाशत

श्री गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक किया भेंट

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एचएसवीपी फिल्ड हाॅस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही समाधान किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता दरबार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान हो।

गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियां  की शिकायत पर श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इन अवैध झुग्गियों को जल्द से जल्द हटवाने और प्राधिकरण की भूमि को खाली करवाने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों द्वारा महेशपुर में पाॅजैशन लेने के बावजूद भी लगभग 150 नई अवैध झुग्गियां डाली हुई है। उन्होंने संपदा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त पुलिस बल के साथ एक अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन अवैध झुग्गियों को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

सकेतड़ी के एक बुजुर्ग दंपति ने श्री गुप्ता से गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने मकान की वसीयत अपने पोते के नाम करवाई थी परंतु अब उनके पोते द्वारा ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस उम्र में अब उनके पास रहने का और कोई ठिकाना नहीं है । शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने दूरभाष पर एसडीएम पंचकूला को मामले की जांच करने और सीनियर सीटिजन एक्ट के तहत बुजुर्ग दंपति के रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और पोते के खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में कालका की एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला भी समाने आया। लड़की के पिता ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि उनकी बेटी के साथ आरोपी वकील ने जबदस्ती की और उसे बहला फुसलाकर उनके (पिता) के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया। इस पर श्री गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को फोन पर आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में सभी सबूत शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए है।

सेक्टर-4 निवासी ऋषि ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि सेक्टर-4 मार्केंट में बना शौचालय बुरी हालत में है। इससे पूर्व भी शौचालय की हालत को लेकर शिकायत की गई थी परंतु नगर निगम द्वारा शौचालय के बाहर का कार्य किया गया जबकि शौचालय के अंदर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। श्री गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर निर्देश दिए कि शौचालय के शेष कार्य को 7 दिन के अंदर पूरा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांव जलौली में सामुदायिक केंद्र की चार दीवारी के कार्य शीघ्रताशिघ्र पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहां कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है पंरतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार दीवारी का कार्य काफी समय से लंबित है। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की पिछली बैठक में 7 नए सामुदायिक केंद्र स्वीकृत किये गये है, जिनके लिए साॅयल टेस्टिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि एजेंसी को निर्देशित कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि इन सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके।

जनता दरबार में शिकायतकर्ता ने श्री गुप्ता को बताया कि रायपुररानी में उनके खेत में अवैध माईनिंग की गई है, जिससे उनके खेत को भारी नुकसान हुआ है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

सेक्टर-27 के वरिष्ठ नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और सेक्टर में मंदिर निर्माण के लिए प्लाॅट उपलब्ध करवाने की मांग की। श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर साहनुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक प्रोत्साहन के रूप भेंट किया। फाउंडेशन की ओर से श्री मनीष ने चैक स्वीकार किया।

इस मौके पर पार्षद हरेंद्र मलिक और मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला खजाना कार्यालय व अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले पैंशनभोगी अपने जीवित होने का प्रमाण करवा सकते हैं दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर : जिला खजाना कार्यालय अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशनभोगी 2 नवम्बर से अपना जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित खजाना कार्यालय के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी अपने जीवित होने का प्रमाण दर्ज करवा सकते हैं।

यह सुविधा सभी डाकघरों द्वारा घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का प्रावधान रखा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी श्रीमती रेनू सिवाच ने बताया कि यह आॅन लाईन जीवन प्रमाण-पत्र सुविधा सभी काॅमन सर्विस सेन्टरों व अटल सेवा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है। आॅन लाईन प्रमाण-पत्र स्मार्ट फोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है यह प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है।

उन्होने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से उक्त कार्य को स्वयं कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा दूसरा आधार फेस आईडी दोनों साफटवेयर प्ले स्टारे से अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पैंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र आॅन लाईन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। खजाना कार्यालय में शुरूआती दिनों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए ज्यादा उम्रदराज सम्मानित बुजुर्ग 15 नवंबर के बाद ही अपने जीवन प्रमाण-पत्र के लिए सम्भवतय आने का विचार करें, ताकि शुरूआती दिनों में ज्यादा परेशानी से बचा जा सके।

उन्होने बताया कि पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड (ओरिजनल), पेन कार्ड व पी0पी0ओ0 की फोटो प्रति तथा मोबाईल फोन ओ0टी0पी0 के लिए अपने साथ अवश्य लेकर आएं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कालका कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया

पंचकूला, 1 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आसपास के वातावरण को साफ किया। स्वयंसेवकों ने सफाई के साथ-साथ दूसरे विद्यार्थियों को भी अपना वातावरण साफ रखने के लिए प्रेरित किया। यह स्वच्छता अभियान एनएसएस की प्रभारी डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। यह सफाई अभियान केंद्र सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन की देखरेख में सरकारी विद्यालय अलीगढ(विलेज) अलीगढ(टाउन) नांगल, रत्तेवालीव खेतपराली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए तथा सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट बाटंी गई।

इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापिकाओ का भी विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

श्री सारवान ने कार्य पूर्ण करने उपरांत पोर्टल पर अपडेट करने के दिए निर्देश

संबंधित विभागों को तय समय सीमा में जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों को पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करके अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य को तय समय सीमा में पूरा करने और पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने तय लक्ष्य को और पूर्ण किये गये कार्यों को चैक भी अवश्य करें कि वे सही ढंग से कार्य कर रहे है या नहीं।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने संबंधित विभागों के कार्यों की एक-एक करके उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी।


उपायुक्त ने बताया कि सभी संबंधित विभाग अपने निर्धारित क्षेत्र में जगह चिन्हित करके चैक डैम, शाॅकपिट बनाये ताकि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन किया जा सके। उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला व वन विभाग को भी अपने क्षेत्र में चैक डैम, शाॅकपिट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग व कृषि विभागको ज्यादा से ज्यादा पौधोरोपण करने के निर्देश दिये। डीटीपी विभाग को अपने कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा जो-जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रगति भी शीघ्र अतिशीघ्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित नये लक्ष्य के अनुसार बीज वितरण कार्यक्रम तथा किसान मेले आयोजित किए जाएं ताकि जिला के ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र अधिक से अधिक प्रभात फेरियों का आयोजन करे।


इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जम्मू कश्मीर और हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच नॉलेज शेयरिंग सेशन का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 31:  जम्मू कश्मीर व हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर -1 में दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान, योजना एवं वित्त विभाग द्वारा किया गया।
जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राजस्व विभाग और योजना विकास एवं निगरानी विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. पियूष सिंगला द्वारा किया गया।
 बैठक में उपस्थित जम्मू कश्मीर के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत श्री पंकज , विशेष सचिव, फाइनेंस एवं निदेशक, एसजेएचआईएफएम ने एक संबोधन स्पीच के माध्यम से किया। इस समारोह का मुख्य एजेंडा सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति पर ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान प्रदान करना और विजन 2030 की उपलब्धियों के लिए सहयोग प्रदान करना था।

उपायुक्त ने जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सेक्टर 6  पंचकूला में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

शिविर में 60 से अधिक स्टाफ कर्मियों की गई जाँच

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 30: विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला  में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर सिविल अस्पताल तथा सिविल सर्जन पंचकूला के कार्यालय के सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया गया था।

शिविर का आयोजन जिला एनसीडी सेल पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन पंचकुला डॉ मुक्ता कुमार के समग्र मार्गदर्शन और उप सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ शिवानी सतीजा  की देखरेख में किया गया।

शिविर में 60 से अधिक स्टाफ कर्मियों की जांच की गई, जिनमें से 33 को एनीमिया, 9 सदस्यों को उच्च रक्तचाप और 7 को मधुमेह का संदेह पाया गया। जिन लोगों में इनमें से कोई भी स्थिति पाई गई, उन्हें आगे के निदान और उपचार के लिए संबंधित विभाग में भेजा गया। सभी कर्मचारियों की मौखिक जांच की गई और किसी में भी मुँह में कैंसर का संदेह नहीं पाया गया। सभी को मौखिक स्वच्छता रखरखाव और ब्रश करने की तकनीक पर सलाह दी गई। महिला स्टाफ सदस्यों को भी स्व-स्तन परीक्षण पर उन्मुख किया गया। क्लिनिकल स्तन परीक्षण और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए महिला स्टाफ सदस्यों को स्त्री रोग विभाग में जाने की सलाह दी गई।

 सभी उपस्थित लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर, स्व-स्तन परीक्षण, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, आहार, व्यायाम, मासिक धर्म स्वच्छता और शराब और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों आदि पर आईईसी पैम्फलेट के वितरण के साथ-साथ एक परामर्शदाता द्वारा जीवनशैली में बदलाव और आहार संशोधन पर परामर्श दिया गया।

एनसीडी की जांच के अलावा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को स्ट्रोक के लक्षण और इसके लिए सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है जो तब होती है जब मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त की आपूर्ति बाधित या कम हो जाती है, जिससे मस्तिष्क के ऊतकों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। मस्तिष्क की कोशिकाएं कुछ ही मिनटों में मरने लगती हैं।

एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर एनसीडी और स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन स्टाफ सदस्यों की पहचान करने में सफल रहा, जिन में इन बीमारियों के विकसित होने का खतरा है। एनसीडी और स्ट्रोक का शीघ्र पता लगाने और उपचार से गंभीर जटिलताओं को रोकने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरिंदर व कृतिका प्रतियोगिता में रहे प्रथम

पंचकुला, 30 अक्टूबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार के कुशल नेतृत्व में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।


 प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों से अर्थशास्त्र से संबंधित विभिन्न ज्ञानवर्धक और मनोरंजन प्रश्न पूछे गए जिनका विद्यार्थियों ने बड़ी तत्परता के साथ उत्तर दिया। कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ए के विद्यार्थियों में बीए तृतीय वर्ष के हरिंदर कुमार और कृतिका  है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम इ के विद्यार्थियों में बीए प्रथम वर्ष के सुजीत और वंश है तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम जी  में बीए द्वितीय वर्ष के विनोद और काजल है। प्रस्तुत कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर इना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने दी है

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चयनित कृषि यन्त्रो/मशीनों का आॅनलाईन अनुमोदन

किसान अपनी पंसद के डीलर/निर्माता सें मशीन खरीद कर कार्यालय में जमा करवाएं बिल

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- जिला सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकूला में फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के तहत जिला के जिन किसानों ने चयन उपरान्त सभी दस्तावेज जमा करवा दिए है, ऐसे किसानो के विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यन्त्रों/ मशीनों हेतू आॅनलाईन अनुमोदन/परमीट जारी कर दिए है।

उन्होंने बताया कि अब किसान कृषि विभाग के पोर्टल  www.agriharyana.gov.in  पर अपने मनपंसद निर्माता/डीलर का चुनाव करके अपनी मशीन खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि किसानों को कार्यालय से परमिट लेने की आवश्यकता नही है। किसान अपने मनपंसद निर्माता/डीलर से  मशीन लेने उपरांत मशीन का बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ किसान की जी0पी0एस0 लोकेशन फोटो एवं शपथ-पत्र अपलोड करवाए।

उन्होंने बताया कि अनुमोदित डीलर/निर्माता बिल जारी करते हुए किसान का सही नाम, पता, मशीन का पूरा नाम, पता, निर्माता का नाम, निर्माण वर्ष एवं मशीन का सीरियल नं0 स्पष्ट रूप से दर्ज करें। लेजर कट का सीरियल नंबर मशीन के मेन फ्रेम पर होना चाहिए तथा प्लेट भी लगी हो। उस पर निर्माता द्वारा जी0पी0एस0 सिस्टम फिट किया जाना अनिवार्य है। किसान मशीन खरीद उपरान्त बिल, ई-वे बिल तथा मशीन के साथ जी0पी0एस0 लोकेशन की फोटो कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला में जमा करवाएं।

https://propertyliquid.com