Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

विश्व दृष्टि दिवस 2023  बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 12: दृष्टि आई हॉस्पिटल पंचकूला ने एएचपीआई हरियाणा चैप्टर के सहयोग से विश्व दृष्टि दिवस 2023 को बड़े उत्साह के साथ मनाया और नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की एक पहल की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान की उपस्थिति रही, जिन्होंने विश्व दृष्टि दिवस मनाने के लिए केक काटने के समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस वर्ष के उत्सव का विषय “लव योर आइज़” था, जो किसी की आंखों के स्वास्थ्य की देखभाल करने और दृष्टि के उपहार की सराहना करने के महत्व पर जोर देता है।

प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ और दृष्टि आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. अशोक गुप्ता ने विश्व दृष्टि दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अच्छी दृष्टि बनाए रखने और आंखों से संबंधित समस्याओं को रोकने के लिए नियमित आंखों की जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में दिक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में आज दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य, श्री मनदीप ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कोजी आॅटो के प्रबंध निदेशक श्री एनपी कौशिक उपस्थित हुए, जिन्होंने दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

वर्ग अनुदेशक श्री संदीप स्याण ने बताया कि इस वर्ष पास हुए अंतिम वर्ष के प्रशिक्षाणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और प्रत्येक व्यवसाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रशिक्षाणर्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा एम.डी. ई. व्यवसाय के छात्र दलजीत सिंह सैनी को वॉलीबाल खेल में राष्ट्रीय युवा स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में स्वरोजगार एवं निजि ओैद्योगिक ईकाईयों में भविष्य बनाने पर जोर दिया तथा अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता हासिल करने पर बल दिया।

 इस अवसर पर मंच का संचालन श्री मुकेश चन्द्र, अप्रैंटिस अनुदेशक, श्री दिनेश पूरी मैथस अनुदेशक ने किया, इसके अतिरिक्त राधेश्याम, वर्ग अनुदेशक व श्रीमति रजनी मल्हौत्रा, वर्ग अनुदेशिका, श्रीमति रितु गुरेजा, श्रीमति सविता, श्री अजय कुमार, श्री नरेन्द्र सैनी, श्री विवेक गुप्ता अन्य सभी उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय महाविद्यालय कालका में पराली जलाने के लिए जागरूकता व्याख्यान का हुआ आयोजन

पंचकुला, 12 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में पराली जलाने के लिए
 जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। ब्लाक कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार ने पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों और ऐसा न करने के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। ब्लॉक कृषि अधिकारी श्री कृष्ण कुमार, डॉ ओमप्रकाश और श्री प्रतीक शर्मा के साथ छात्रों को पराली न जलाने और  मिट्टी के स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया गया। उन्होंने टिकाऊ कृषि पद्धतियों की आवश्यकता और पर्यावरण के समग्र कल्याण में उनकी भूमिका पर जोर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र और प्रोफेसर डॉ बिंदु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाया गया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

– 15 अक्तूबर को अग्रसेन जयंति महोत्सव पूरी दुनिया धूमधाम से मनाया जायेगा 

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर :      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर-16 के अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, मेंहदी एवं ड्राईग प्रतियोगिता का श्री गुप्ता ने अवलोकन किया। 

उन्होने बताया कि अग्र समाज द्वारा आयोजित  विशाल चिकित्सा शिविर में लगभग 2000 लोगों का स्वास्थय संबंधी चिकित्सा और मुफत दवाईया, बीपी, शुगर व अन्य टेस्ट किए गए। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का जिलावासियों को विशेष लाभ मिला। विशाल चिकित्सा शिविर में अलग अलग तरह के अनेको टेस्ट मुफ्त किए गए। यहां तक की मैमोग्राफी टेस्ट जो बाजार में  4 हजार रुपये में किया जाता हैं, इस चिकित्सा शिविर में लोगों का ये टेस्ट फ्री किया गया। उन्होंने कहा कि  8 अक्तूबर  को अग्रवाल भवन में आयोजित  मैगा रक्तदान शिविर में लगभग जिला के 650 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। रक्तदान को महादान कहा गया है। इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता, यह एक पुण्य का कार्य है। 

उन्होने बताया कि 15 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन की जंयति देश प्रदेश में ही नही पूरी दुनिया में धुमधाम से मनाई जाएगी, सभी अग्र ब्रंधु एक लडी में पूरी  कर एकता के साथ इस भव्य उत्सव को मनाने के लिए बढचढकर अपना योगदान दे रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर से लगातार अनेकों अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल एक भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग व युवा पीढी भाग लेगी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि श्री अमित जिंदल के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम बेहतरीन व सफलतापूवर्क करवाए जा रहे है। उन्होने बताया कि इंद्रधनुष आडिटोरियम में 15 अक्तूबर को अग्रसेन जंयति धुमधाम से मनाई जाएगी। जयंति के माध्यम से महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए आदर्शों व संदेशों को जन-जन तक पंहुचाया जाएगा। अग्रसेन जंयति के कार्यक्रम को देखने के लिए 2500 लोगों ने आनलाइन पास के लिए आवेदन किया है।

उनहोने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं, विद्यााथिर्यो को सम्मानित किया जाएगा और महाराजा अग्रसेन ने जो संदेश समाज को दिया है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। उनहोने बताया कि वे पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए लग्न व मेहनत से कार्य कर रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का बीडा उठाया है। प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिऐ अनेकों एनजीओं, सामाजिक संस्थाओं व संतों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान व कैंप लगाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि पंचकूला  को स्वच्छ, सुदर, हरा भरा,प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त, स्ट्रे केटल फ्री, स्लम फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, बनाने के लिए सात सरोकार चलाए जा रहे है। उन्होने कहा कि ये सात सरोकार बिना जनभागीदारी के पूरे नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्होने जिलावासियों से पंचकूला को स्वच्छ, सुदर व हरा भरा तथा नशामुक्त बनाने की अपील की।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने आयुवेर्दिक न्यूरोथेेरपी विधि से अपने घुटनों का चैकअप करवाया और अग्रसमाज द्वारा चलाई जा रही फ्री न्यरोपैथी विधि से स्पाईन, घुटनों, सरवाईकल आदि की सराहना की। 

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, बृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, अमित जिंदल, सुरेंद्र गोयल तथा अग्र समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत  मनाया

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस*

 श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा की अध्यक्षता एवं सिडिपो पिन्जोर श्री मति शशि सांगवान की निगरानी मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।  श्रीमती लतिका शर्मा पूर्व विधायक, कालका ने कार्यक्रम  में
 मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुए 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का लिंगानुपात प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा पर विस्तार से श्री मती शशि सांगवान द्वारा बताया गया।
श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा सभी को सेक्स डीटरमिनेशन सेंटरों पर नज़र रखने को कहा एवं ध्यान रखा जाये की कोई भी महिला गर्भपात न करवाए अगर कोई भी सुचना मिलती है तो वह महिला एवं बाल विकास विभाग को बतायें जिसकी जानकारी गुप्त राखी जाती है। सरकार द्वारा प्रोत्सहन राशी भी दी जाती है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा इसके साथ ही आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।  अंत में रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

”नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली और कहा 9050891508 पर देंगे गुप्त सूचनाएं  

पंचकूला, 11 अक्टूबर-  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
श्री ओ.पी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, श्रीमती निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में “नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर रानी में 13वां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुर रानी में 14वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा दोनों स्थानों पर विशेष रूप से पहुंचे और कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशे से दूर क्यों रहना चाहिए, नशे के क्या प्रभाव पड़ते हैं, नशे में पड़ चुके लोगों का पुनर्वास कैसे किया जाता है, के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। अलग अलग स्थानों पर आयोजित इन कार्यशालाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 192 और विद्यालय के 216 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

call 9914976044

 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरू करते हुए बताया कि नशा दो प्रकार का है-पहला वो जो प्रतिबंधित नहीं है लेकिन बहुत अधिक घातक है जिसमें तंबाकू उत्पाद और शराब आदि है। इनके ऊपर एक चेतावनी लिखी होती है और साथ ही कैंसर का फोटो लगा रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैंसर के कारण जो घोर पीड़ा सहन कर रहे हैं वो संख्या अभी विश्व की 2.5 करोड़ है।

दूसरे प्रकार के नशों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे प्रकार के नशों में स्वापक एवं मन: प्रभावी पदार्थ है जो भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है। इसमें कोकीन ब्राउन शुगर अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि शामिल हैं जो पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जनहित में जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दे।

कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे गए और उन्हें सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर अजीत सिंह, बलवान सिंह सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र मेले का होगा भव्य आयोजन

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

श्री सारवान ने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और यहां हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं और माता रानी भी उनकी मनोकामना पूरी करती हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए।

call 9914976044



श्री सारवान ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं। इसके अलावा भैंसा टिब्बा से दण्डवत भक्तों के लिए निर्बाध दर्शन हेतु अलग लाईन की वव्यवस्था की जाए और प्रयाप्त संख्या में होमगार्ड और स्वयं सेवकों को भी तैनात किया जाए।

उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफटों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभयंत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आस-पास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के निकट बनी गांधी कॉलोनी का पानी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर न आए। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर के आस-पास और मंदिर को जोड़ने वाली नगर निगम के अधिकार श्रेत्र में आने वाली सड़को की रीकार्पेटिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास फॉगिंग और कीटनाशन दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क किनारे और एचएसवीपी के वाणिज्यिक परिसर पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान आयूष विभाग द्वारा मेला परिसर में प्रयाप्त संख्या में चिकित्सकों और स्टॉफ के साथ आयूष विभाग का एक औषधालय स्थापित किया जाए जो 24 घंटे कार्य करेगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित

एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी रविंदर सिंह, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा, जिला आयूर्वेद अधिकारी दिलीप मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, आरपी मल्होत्रा, हरिचंद गुप्ता, रेखा बाली, ईश्वर जिंदल तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी ।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा कल 11 अक्तूबर को पंचकूला के खण्ड बरवाला के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से होंगे रू-बरू-   उपायुक्त*

*मौके पर उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान*

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्तूबर-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए शुरू किए गए जन संवाद कार्यक्रमों की श्रंखला में कल 11 अक्तूबर को सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा पंचकूला के बरवाला खण्ड के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से रू-बरू होंगे।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि दोपहर 12 बजे गांव टिब्बी में गूगा माड़ी के समीप जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा लोगों से संवाद करेंगे और मौके पर उपस्थित जिला अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी  देंगे।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत श्री कार्तिकेय शर्मा दोपहर 1:00 बजे सामुदायिक केन्द्र गांव सुल्तानपुर, दोपहर 2:30 बजे सामुदायिक केन्द्र गांव बतौड़, 3:15 बजे ग्राम सचिवालय गांव सुंदरपुर और सायं 4:00 बजे सामान्य धर्मशाला गांव कामी में जन संवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

श्री सारवान ने बताया कि एसडीएम पंचकूला जन संवाद कार्यक्रमों की ओवरआॅल इंचार्ज होंगी। इसके अलावा जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक आयोजन स्थल पर अलग-अलग अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

38934 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 10 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 38934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 33550 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14543 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 26700 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 12234 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 210 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला व बरवाला अनाज मंडी से 1513 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 5450 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई तथा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2330 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*जिलाधीश श्री सुशील सारवान ने जिला में शेड्यूल एच, एच1 एवं एक्स दवा बेचने वाली मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के लिए जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*इन दवाओं को बेचने वाली सभी दुकानों में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे*

*दुकान मालिकों को सीसीटीवी कैमरों की कम से कम पिछले तीन महीनों की रखनी होगी रिकॉर्डिंग*

*निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले दुकान मालिकों के विरुद्ध की जाएगी उचित कार्रवाई -जिलाधीश*

For Detailed

पंचकूला 10 अक्टूबर-   जिलाधीश श्री सुशील सारवान ने जिला में शेड्यूल एच, एच1 और एक्स दवाएं बेचने वाली मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों को बिक्री की निगरानी और विनियमन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी एक आदेश में, ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स अधिनियम, 1940 के नियम 65 (3) और नियम 1945 के अनुसार जिला पंचकूला में शेडयूल एच, एच1 और एक्स दवाएं बेचने वाली सभी मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों को अपनी दुकानों के अंदर कम से कम बिक्री काउंटर, प्रवेश द्वार, दुकान के एग्जिट प्वाइंट और इन दवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले स्टॉक एरिया को कवर करते सीसीटीवी कैमरे लगवाने  होंगे। सभी मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक महीने का समय दिया गया   है।

call 9914976044

आदेश में आगे कहा गया है कि मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के मालिकों को सीसीटीवी कैमरों की कम से कम पिछले तीन महीनों की रिकॉर्डिंग रखनी होगी। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी, पंचकूला या बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पंचकूला किसी भी समय इन सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग/फुटेज की जांच और निरीक्षण कर सकते हैं। 

यदि जिला में कोई भी दुकान मालिक इन निर्देशों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित तहसीलदार अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे और  तदानुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), नई दिल्ली ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करीकी रोकथाम पर एक संयुक्त कार्य योजना तैयार और जारी की है।

https://propertyliquid.com