Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उन्नत भारत अभियान के तहत फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी सीपीआर विषय पर राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला नवंबर 7: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में उन्नत भारत अभियान नई दिल्ली के सहयोग से गोद लिए पांच गांव रामपुर जंगी, नानकपुर, रामनगर, कोना, खोल फतेह सिंह के लोगों के लिए विशेष फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी (सीपीआर) एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

 उन्नत भारत अभियान के कोआर्डिनेटर डॉ नीरज कुमार ने सभी सरपंचों, पंचो, अन्य गणमानय व्यक्ति एवं महिंद्रा टेक अकैडमी स्टाफ का स्वागत किया।

 संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि आज भी गांव के लोगों को इस विषय के प्रति जागरूकता कम है और समाज में इस विषय के प्रति जागरूकता करने की बहुत जरूरत है। टेक महिंद्रा की तरफ से श्रीमती कनिका बजाज ने सभी सरपंचों, ब्लॉक समिति मेंबर्स व अन्य गण मान्य व्यक्तियों के साथ संस्थान के छात्रों को इस विषय पर जागरूक किया व सीपीआर के प्रति प्रैक्टिकल डेमो भी सिखाए ‌। इस दौरान टेक महिंद्र स्मार्ट अकैडमी फॉर हेल्थ केयर की ओर से श्रीमती कनिका बजाज व अन्य सहयोगी स्टाफ ने जानकारी दी कि जब दिल अचानक रुक जाता है तो मस्तिष्क तक रक्त जाना बंद हो जाता है और यदि ऐसा 3 मिनट तक होता है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर खोजने या किसी अस्पताल  तक जाने के लिए समय बहुत कम होता है। सांस रुकने का दिल की धड़कन बंद होने की स्थिति में रोगी को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एक जीवन संरक्षण तकनीक है।
 इस दौरान अकादमी ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर श्री मान सिंह सरपंच, मोनिका देवी सरपंच, रंजना ब्लॉक समिति मेंबर ,श्री महेंद्र सिंह ,श्री अमरजीत सिंह, गुरु वचन सिंह ,विमला, कमलेश व संस्थान की ओर से श्री महेंद्र सिंह एच ओ डी, हितेश कुमार,  श्रीमती सूक्ष्म गोयल , श्री गुलविंदर ,श्रीमति रमिता, गुरविंदर ,श्री शैलेंद्र मोर, श्री शीशपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुस्कार स्कीम के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित – उपायुक्त *

10 नवंबर तक किए जा सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 7 नवंबर- सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुस्कार स्कीम के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इस संबंध में जानकारी देते उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुरस्कार स्कीम के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी, आजीवन उपलब्धी, वरिष्ठ पेंटर, वरिष्ठ मूर्तिकला, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक, वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी और वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार (सभी श्रेणियों के लिए तीन अलग-अलग पुरस्कार) दिये जाएँगे। स्कीम के तहत प्रथम पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये की राशि, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30 हजार व तृतीय पुरस्कार के लिए 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बैस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार व श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होनंे बताया कि आवेदन ऑनलाइन मोड में         award.socialjusticehry.gov.in  पोर्टल के माध्यम से 10 नवंबर रात 11:59  बजे तक जमा किए जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय या विभाग की वेबसाईट socialjusticehry.gov.in/notification-order  पर देख सकते है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग आज से, 772 शूटर्स साधेंगे निशाना

उपायुक्त सुशील सारवान करेंगे चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत

हॉलमार्क स्कूल मेजबानी के लिए तैयार, देश के हर कोने से शूटर्स पहुंचे

पंचकूला, 6 नवंबर

For Detailed


सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 का आगाज 7 नवंबर(मंगलवार) को होगा और देश भर के टॉप शूटर्स इसमें मेडल का दावा पेश करेंगे। 772 शूटर्स ने इसके लिए अपनी दावेदारी पेश की है और मुकाबलों का आगाज सुबह 8 बजे से होगा। हॉलमार्क पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने बताया की नेशनल की शुरुआत आईआरएस अंकुर आल्या करेंगे, जबकि डीसी पंचकूला सुशील सरवन इस मौके पर चीफ गेस्ट होंगे। एडीसी वर्षा खंगवाल इस मौके पर स्पेशल गेस्ट होंगी।

उन्होंने बताया कि मुकाबले मंगलवार सुबह 8 बजे से होंगे और रात 11.30 बजे तक जारी रहेंगे। इससे पहले शूटर्स को प्री-इवेट में शामिल होने का मौका दिया गया और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की रेंज पर उन्होंने अपने निशाने को परखा। गर्ग ने कहा की ये पहला मौका है जब नेशनल को इस तरह की टॉप स्टैंडर्ड रेंज पर कराया जा रहा है। पहली बार युवा स्विस टारगेट पर निशाना लगाएंगे, जिससे उनका स्कोर सीधा कंप्यूटर के जरिए सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगा। ये टारगेट अभी तक देश की चुनिंदा बड़ी रेंज में ही हैं। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क हमेशा ही टेक्नोलॉजी को सुविधा के लिए इस्तेमाल किया है। हमें हमेशा ये प्रयास करते रहेंगे।

बॉक्स
घर बैठे शूटर्स ने दी एंट्री:

स्कूल डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने भी कहा कि इस बार सभी शूटर्स ने नेशनल के लिए एंट्री अपने घर से या स्कूल से दी है। उन्होंने अपनी डिटेल(बारी) को चुना और अब वे उसी के अनुसार इसमें खेलेंगे। पहले शूटर्स को पूरा दिन बारी का इंतजार करना पड़ता था और वेन्यू पर आकर ही वे डिटेल चुन पाते थे। अब ऐसा नहीं है और वे पहले इसे चुनकर ही यहां आए हैं। इसके अलावा स्कूल में भी शूटर्स के रहने का इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें नेशनल खेलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

निपुण हरियाणा के अंतर्गत राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर

For Detailed

पंचकूला नवंबर 6: जिला निपुण मिशन डायरेक्टर एवं उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान के निर्देशन में जिला पंचकूला मे चल रहे निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला पंचकूला ने प्रदेश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान बनाया है जिसमें क्लास रूम विजिट में 89 प्रतिशत , हिंदी व गणित अध्यापक संदर्शिका प्रयोग में क्रमशः 91 व 80 प्रतिशत जिला व ब्लॉक स्तरीय रिव्यु में 100 प्रतिशत के साथ ओवरआल 91 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, डाइट प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा व जिला एफ एल एन समन्वयक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, मेंटर्स व अध्यापकों को शुभकामनायें दी व इसी प्रकार परिश्रम के लिए अभिप्रेरित किया ।इस उपलब्धि से जिले के अध्यापकों में खुशी की लहर है

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

यूएचबिविएन के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर (मंगलवार) को होगी आयोजित

मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं की करेंगे सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर (मंगलवार) को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    
        
 उन्होंने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

  उन्होंने बताया की सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सिटिजन लॉगिन से घर बैठे दूर कर सकेंगे परिवार पहचान पत्र की त्रुटियाँ- उपायुक्त सुशील सारवान

सरकार ने आमजन की परेशानियों को समझते हुए दिया नया विकल्प -डीसी

आमजन घर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से किसी भी प्रकार के सत्यापन का देख सकेंगे ब्योरा

For Detailed

पंचकूला 5 नवंबर : परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में त्रुटियों को ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को कॉमन सर्विस सेंटर में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी । नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने पीपीपी में आमजन के लिए सिटिजन लॉगिन की सुविधा का विकल्प दिया है।

अब आमजन घर से ही अपने मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से किसी भी प्रकार के सत्यापन का ब्योरा देख सकेंगे।परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में स्वजन नये मोबाइल नंबर को भी अपडेट कर सकेंगे।

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया है कि सरकार ने आमजन की परेशानियों को समझते हुए नया विकल्प दिया है।उन्होंने बताया कि नए मॉडयूल में आमजन को कई सुविधाएं मिलेंगी। कोई भी व्यक्ति सीधे पीपीपी की साइट पर पहुंचकर सिटीजन लॉगिन की सुविधा का लाभ उठा सकेगा।आय, जन्म तिथि , जाति, दिव्यांगता का ब्योरा सत्यापित हुआ कि नहीं खुद ही जांच सकेंगे। पीपीपी में बैंक अकाउंट सत्यापित हुआ कि नहीं इसका भी सिटीज़न लॉगिन से पता कर सकेंगे।अभी तक सत्यापन के लिए भी लंबी कतारों में लगना पड़ता था।दूसरा फायदा यह होगा कि पीपीपी में दर्ज परिवार के मुखिया की मृत्यु होने या मोबाइल नंबर बंद होने की स्थिति में स्वजन दूसरा नंबर अपडेट करा सकेंगे। इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

56वीं राज्यस्तरीय विद्यालय खेल संपन्नक्रिकेट में जींद की लड़कियों ने बाजी मारीटैनिस में रोहतक का दबदबा रहा

For Detailed

पंचकूला 4 नवंबर : 56वीं राज्यस्तरीय विद्यालय खेलों में प्रदेशभर से भाग लेने आए लगभग 2500 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। तीन खेलों टैनिस, एथलेटिक्स के लड़कों के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के मुकाबले करवाए गए वहीं क्रिकेट में लड़कियों के अंडर-17 व अंडर-19 के मुकाबले करवाए गए।

समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला सतपाल कौशिक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से पिछले तीन दिनों में खिलाड़ियों व उनके कोचों ने खेल भावना से युक्त होकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है, उसके लिए वह सभी बधाई एवं अभिवादन के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने जिस प्रकार एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाया है उसी भांति यह खिलाड़ी भी भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश को गौरवान्ति करेंगे।

प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि 56वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई है। क्रिकेट में जींद की लड़कियों ने बाजी मारी। टैनिस में रोहतक का दबदबा रहा। एथलैटिक्स में अंडर -14 वर्ग में पानीपत पहले, झज्जर दूसरे व करनाल तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -14 वर्ग में पानीपत पहले, झज्जर दूसरे व करनाल तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -17 वर्ग में हिसार पहले, भिवानी दूसरे व ,जींद तीसरे स्थान पर रहा। एथलैटिक्स में अंडर -19 वर्ग में रोहतक पहले, हिसार दूसरे व भिवानी तीसरे स्थान पर रहा।

 क्रिकेट के नोडल ओम प्रकाश, प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन, सार्थक मॉडल स्कूल ने बताया की लड़कियों के अंडर- 17 वर्ग के मुकाबलों में जींद ने प्रथम, रोहतक ने द्वितीय व गुरूग्राम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंडर -19 वर्ग के मुकाबलों में जींद ने पहला, गुरूग्राम ने दूसरा व कैथल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टैनिस मुकाबलों के बारे में नोडल अधिकारी विकास कुमार शर्मा, पीटीआई राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गौरखनाथ ने बताया कि टैनिस में रोहतक का दबदबा रहा। टैनिस में अंडर 14 लड़कों के वर्ग के मुकाबलों में रोहतक ने पहला, सोनीपत ने दूसरा व पंचकूला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर – 17 में रोहतक ने पहला, गुरूग्राम ने दूसरा व करनाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत ने प्रथम, फरीदाबाद ने द्वितीय व मोती लाल नेहरू स्पोटर्स स्कूल, राई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स के नोडल अधिकारी विजय जुनेजा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रवक्ता फिजिकल एजुमकेशन रजनी ने बताया कि एथलेटिक्स में 100 मीटर अंडर -14 लड़कों के मुकाबले में करनाल से आदित्य प्रथम, सोनीपत से संकित ने द्वितीय व गुरूग्राम से मनित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में गुरूग्राम के मोहम्मद जुनैद ने पहला, जींद से अमन ने द्वितीय व सोनीपत से चिराग ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत के रमन पहले, हिसार से लव दूसरे व जींद से सागर तीसरे स्थान पर रहा।

200 मीटर के अंडर – 14 लड़कों के मुकाबले में अंबाला से हिमांशु प्रथम, राई स्कूल से मानव ने द्वितीय व भिवानी से रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में हिसार के मांशू लाठर ने पहला, भिवानी से हिमांशु ने द्वितीय व जींद से अमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में सोनीपत के रमन पहले, रोहतक से कैलाश सिंह दूसरे व हिसार से लव तीसरे स्थान पर रहा।

400 मीटर के लड़कों के मुकाबले में अंडर -14 वर्ग में पानीपत से शौया प्रथम, भिवानी से रवि ने द्वितीय व पलवल से राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे भिवानी के विकास ने पहला, हिसार से मांशु लाठर ने दूसरा व पानीपत से मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में गुरूग्राम के क्षतिज शर्मा पहले, रोहतक से कैलाश सिंह दूसरे व करनाल से जतिन तीसरे स्थान पर रहा।
600 मीटर के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में पानीपत से सौरव प्रथम, करनाल से आदित्य ने द्वितीय व सोनीपत से अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे कैथल के रविन्द्र ने पहला, सोनीपत से अमित ने दूसरा व हिसार से हितेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के अक्षय पहले, सोनीपत से अनुज दूसरे व जींद से बिल्लू तीसरे स्थान पर रहा।
1500 मीटर अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे महेन्द्रगढ़ के पंकज ने पहला, यमुनानगर से हिमांशु सैनी ने दूसरा व हिसार से सचिन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के बलजीत सिंह पहले, गुरूग्राम से कपिल दूसरे व जींद से बिल्लू तीसरे स्थान पर रहा।

3000 मीटर के लड़कों के अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे महेन्द्रगढ़ के पंकज ने पहला, यमुनानगर से हिमांशु सैनी ने दूसरा व फरीदाबाद से मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 3000 मीटर अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक के बलजीत ंिसंह पहले, गुरूग्राम से कपिल दूसरे व सोनीपत से वंश तीसरे स्थान पर रहा।

5000 मीटर पैदलचाल के अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे फतेहाबाद के गुरनूर ने पहला, झज्जर से ध्रुव ने दूसरा व हिसार से मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5000 मीटर पैदलचाल के अंडर -19 के मुकाबलों में जींद के सचिन पहले, झज्जर से दिपांशु दूसरे व हिसार से हरिकेष तीसरे स्थान पर रहा।

80 मीटर बाधा दौड़ के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में झज्जर से लक्ष्य प्रथम, राई स्कूल से मानव ने द्वितीय व राई स्कूल से ही सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

110 मीटर बाधा दौड़ अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे राई स्कूल के शुभम ने पहला, यमुनानगर से यशकरण ने दूसरा व राई स्कूल से साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 110 मीटर बाधा दौड़ अंडर -19 के मुकाबलों में जींद के पंकज पहले, जींद से आर्यन दूसरे व हिसार से कुछ तीसरे स्थान पर रहा।

लंबी कूद के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में सोनीपत से राहुल प्रथम, फरीदाबाद से ध्रुव ने द्वितीय व कुरूक्षेत्र से मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे कुरूक्षेत्र के आयान तोमर ने पहला, फरीदाबाद से मोहम्मद आयान ने दूसरा व रेवाड़ी से सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद के अंडर -19 के मुकाबलों में फरीदाबाद के मोहम्मद अत्ता साजिद पहले, चरखी दादरी से दीपक दूसरे व भिवानी से आदित्य तीसरे स्थान पर रहा।

ट्रिपल जंप अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे चरखी दादरी के यश कुमार ने पहला, पानीपत से तुषार चोपड़ा ने दूसरा व जींद से ईशान ने तीसरा स्थान हासिल किया। ट्रिपल जंप के अंडर -19 के मुकाबलों में भिवानी के आयुषमान पहले, भिवानी से ही साहिल दूसरे व पानीपत से मौंटी तीसरे स्थान पर रहा।

ऊंची कूद के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में झज्जर से मोहित प्रथम, रोहतक से पलक कुणाल ने द्वितीय व फरीदाबाद से सात्विक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद अंडर -17 लड़कों के वर्ग मे हिसार के राहुल ने पहला, सिरसा से संयोग ने दूसरा व फतेहाबाद से लक्ष्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद के अंडर -19 के मुकाबलों में चरखी दादरी के शिव भगवान पहले, भिवानी से मयंक कुमार  दूसरे व सोनीपत से अंश दहिया तीसरे स्थान पर रहा।

4 गुणा 100 मीटर रिले रेस के लड़कों के अंडर -14 के मुकाबले में पानीपत प्रथम, रोहतक द्वितीय व करनाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस अंडर -17 लड़कों के वर्ग में जींद पहले, रोहतक दूसरे व हिसार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस के अंडर -19 के मुकाबलों में हिसार पहले, सोनीपत दूसरे व फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

4 गुणा 400 मीटर रिले रेस अंडर -17 लड़कों के वर्ग में हिसार पहले, जींद दूसरे व फरीदाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस के अंडर -19 के मुकाबलों में रोहतक पहले, जींद दूसरे व हिसार तीसरे स्थान पर रहा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता

जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधुसूचित  सेवाओं का लाभ तय समय अवधि में  देने के दिये  निर्देश

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त  श्री टी सी गुप्ता 6 नवंबर को  लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 विश्राम गृह  में विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

समयबद्व तरीके से लाभ लेने के बारे में करेंगे जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त हुई जनता की शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधुसूचित  सेवाओं की भी समीक्षा की और अधिनियम के अन्तर्गत तय समय अवधि में विभिन्न सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए ताकि लोगो को सरकार की विभिन्न  जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त को सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारीे दी।

श्रीमती खांगवाल ने बताया कि हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त  श्री टी सी गुप्ता सोमवार 6 नवंबर को जिला के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे । बैठक के दौरान वे अधिकारियों के साथ जन संवाद कार्यक्रमों तथा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधूसूचित्त सेवाओं ( ऑटो अपील सिस्टम) की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत श्री गुप्ता लोक निर्माण विभाग सेक्टर 1 विश्राम गृह  में विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और समयबद्व तरीके से लाभ लेने के बारे में उन्हें जागरूक भी करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं से संबंधित मामलों  के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि मुख्य आयुक्त को इनसे अवगत करवाया जा सके ।  उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत आटो अपील का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करके उसकी नवीनतम रिपोर्ट भी सोमवार की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होेने बताया कि इसमें किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, सीटीएम राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक,  जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, एसीपी हेड कवार्टर पंचकूला, ज्वांईट कमिश्नर नगर निगम रिचा राठी, जिला खेल अधिकारी नील कमल, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विद्यार्थियों की उद्यमशीलता आकांक्षाओं को पोषित करने के उद्देश्य से  “स्व-उद्यमी बाज़ार” प्रदर्शनी-सह-बिक्री का किया गया अयोजन

For Detailed

पंचकूला  नवंबर 4:  स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से, श्री माता मनसा देवी  राजकीय संस्कृत कॉलेज, पंचकूला   में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उद्यमशीलता आकांक्षाओं को पोषित करने के उद्देश्य से  “स्व-उद्यमी बाज़ार” प्रदर्शनी-सह-बिक्री का अयोजन किया गया।


कार्यक्रम का उदघाटन नगराधीश  श्री राजेश पुनिया  द्वारा  किया गया।


इस मौके पर महाविद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमति रीटा गुप्ता ,संयोजक डॉ. सारिका, डॉ. राजबीर कौशिक और समन्वयक डॉ रेनुका ध्यानी भी उपस्थित थें ।
 इस अवसर पर स्टार्टअप उद्यमियों  ने युवा विद्यार्थियों का हौसला बढाते हुए कहा कि किसी भी खोज के पीछे बेहतरीन आईडियाज होते हैं इसलिए विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए नये-नये आईडियाज पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन युवा छात्र और छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा जो अपने स्टार्ट अप आइडिया को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। इस कार्यक्रम में  स्टार्टअप कपड़े , हस्तनिर्मित पेंटिंग  ,गृह सजावट, ज्योतिष केंद्र, टेराकोटा उत्पाद, हस्तनिर्मित आभूषण, हस्तनिर्मित पेंटिंग्स और अन्य सामान की स्टॉल लगाई गई।


 पंचकूला के विभिन्न महाविद्यालयों से  स्टार्टअप्स ने अपने स्टाल लगाए जिनमे से गृह सजावट की वस्तु बनाने वाले स्टार्टअप अमृत धरा पोटर्स और निक्की राज क्रिएशन ने अपने हाथों से बनाए प्रोडक्ट्स भेंट स्वरूप अतिथि गण को दिए।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 06, 14, 20 और  28 नवंबर को होगी आयोजित

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 04 नवंबर :   उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 06, 14, 20 और 28 नवंबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  

      उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों , मीटर सिक्योरिटी,  ख़राब हुए मीटरों और वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  

     उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं से अपील की गई है की  वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 06, 14, 20 और 28 नवंबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30  तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।  

           उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com