Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पंचकूला में 5वें डॉग शो का हुआ आयोजन

उपायुक्त श्री सुशील सारवान में नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का किया उद्घाटन

इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में  मिलती है जानकारी – उपायुक्त

डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का करवाया गया पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला नवंबर 19: एक दिवसीय 5वें डॉग शो का आयोजन पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा द्वारा  रॉयल केनेल क्लब के सहयोग से सेक्टर 3 पंचकूला में होटल हॉलिडे इन के सामने शो ग्राउंड में किया गया ।

डॉग शो का उद्घाटन विशेष अतिथि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. बी.एस. लौरा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान ने नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का उद्घाटन किया।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने स्वयं एक पालतू पशु प्रेमी होने के नाते,  सभी स्टालों का दौरा किया और जज करने में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने डॉग शो के सफल आयोजन के लिए पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा और रॉयल केनेल क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा की इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में जानकारी मिलती है।

पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा पंचकूला के उप- निदेशक और पालतू पशु चिकित्सा केंद्र के इंचार्ज  डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि डॉग शो में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी से विभिन्न नस्लों के कुत्तों की भारी भागीदारी हुई । डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम का समापन पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता  द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जर्मन शेफ़र्ड हल्क ने बेस्ट डॉग शो का खिताब जीता। डॉ रवींद्र सिंह और डॉ ईशान कौशल ने जज के रूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के वेटरनरी सर्जन डॉ अश्वनी, डॉ प्रतीक, डॉ देवेंद्र, डॉ संजय खोकर, डॉ कोमल, डॉ नीतू, डॉ सुषमा, डॉ संगीता और अन्य वेटरनरी सर्जन के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ ने डॉग शो के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-10 में सोलर पॉवर प्लांट का किया उद्घाटन

श्री गुप्ता ने सनातन धर्म मंदिर सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर –      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-10 के प्रांगण में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म मंदिर सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है की श्री गुप्ता द्वारा मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट की व्यवस्था करने  के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशी उपलब्ध करवाई गई थी। आज उन्होंने सभा को और 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मंदिर प्रांगण में 35 किलोवॉट का  सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है जिससे मंदिर में बिजली के बिल के रूप में खर्च होने वाली पूरी राशि की बचत होगी। इस राशि का उपयोग  मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर किया जा सकेगा।

सोलर पॉवर प्लांट के  उद्घाटन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए श्री गुप्ता ने कहा की मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट की व्यवस्था से मंदिर में बिजली के बिल पर होने वाले खर्च की बचत होगी। सनातन धर्म मंदिर सभा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की सभा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों की सहायता और गरीब बच्चों की शिक्षा का सहरानीय कार्य कर रही है।कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थित पर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में धर्म का प्रचार प्रसार करने में मातृ शक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर संभालने के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोलर पाॅवर जैसे बिजली के  प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर पाॅवर प्लांट से जहां बिजली सस्ती पड़ती है वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होता है।
उन्होंने सनातन धर्म सभा द्वारा मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के निर्णय के लिये सभा की प्रशन्नसा की।

इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर सभा के प्रधान प्रेम गुप्ता, महासचिव राहुल शर्मा, मुंशीराम अरोड़ा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, बी. बी सिंघल, शक्ति केंद्र प्रमुख सेक्टर 10 राजेश शर्मा, एसके शर्मा, डीपी सिंघल, आर.के शर्मा सहित सनातन धर्म मंदिर सभा के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन

श्री सारवान ने प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 18 नवंबर

For Detailed


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज आत्म आडिटोरियम, जैनेंद्र गुरूकुल सैक्टर 1 में दो दिवसीय 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव- 2023 के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में को शिरकत।
इस अवसर पर आईटीआई पंचकुला और कालका के प्रिंसिपल श्री मनदीप बेनीवाल भी उपस्थित थी।

उपायुक्त ने अपने संबोधन मे कहा कि युवा देश का गौरव होते हैं और उनका प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान होता है उन्होंने कहा कि आज वे जो भी है अपने मां-बाप वह गुरुओं के बदौलत है। हम सभी को अपने गुरु व माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, गुरु पहला व्यक्ति होता है जो अपने शिष्यों की कामयाबी देखकर खुश होता है आज तक किसी भी गुरु ने दो और दो पांच नहीं सिखाया है हमेशा अपने बच्चों को दो और दो चार पढ़ाया है।उन्होंने बताया कि  गुरुओं के दिखाए हुए रास्ते से व्यक्ति बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो सकता है। उपायुक्त ने युवा महोत्सव में  बच्चों को अलग अलग प्रतियोगितयो में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे और ज्यादा मेहनत करे ताकि राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
उन्होने कहा कि आज हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रहा है।
श्री सारवान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश का युवा बहुत उर्जावान और उत्साही है और उनमें सीखने और वातावरण के अनुरूप ढलने की क्षमता है। यही कारण है कि जितने भी देशभक्त या समाज सुधारक हुए है उन्होने अपनी युवा अवस्था में ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

  जिलास्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं डिक्लेशन,पोस्टर मेकिंग, मिलेट्स, फोक डांस, सोलो डांस,फोक ग्रुप डांस, जस्ट ए मिनट, फोक सोलो डांस का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता जनवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दोनों आईटीआई के टीचिंग व नॉन्टीचिंग स्टाफ ने बड़ चढ़कर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

For Detailed

पंचकूला नवंबर 18: हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कल 19 नवंबर को शाम 5 बजे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला में सुर संगम संस्था द्वारा आयोजित  किशोर कुमार नाईट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में अपने समय की मशहूर अदाकारा रही पद्मिनी कोल्हापुरी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुर संगम संस्था के प्रधान डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शक  नॉर्थ इंडिया के सबसे मशहूर आर्केस्ट्रा  “डोरेमी बैंड” का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

 उन्होंने बताता की सुर संगम डॉक्टरों द्वारा बनाई गई एक संस्था जिसका  मकसद कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना हैं। संस्था द्वारा पिछले 25 वर्षों से हर साल किसी न किसी सेलिब्रिटी को बुलाकर एक म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें ऑडिशन  द्वारा चुने हुए गायकों को उनकी प्रतिभा पारदर्शित करने और निखारने का एक उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया जाता है ।

उन्होंने बताया कि इस बार ऑडिशन में लगभग डेढ़ सौ सिंगर ने पार्टिसिपेट किया था उसमें से  10 पुरुष और  10 महिला कलाकारों के अलावा 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चयन किया गया था , जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस कार्यक्रम के  विजेता  को अगले वर्ष बिना  ऑडिशन के मंच पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

महानिदेशक, आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार  6वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का किया आयोजन

कार्यक्रम में नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट पर विस्तार से दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर : महानिदेशक, आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर 14 में आज 6वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डॉ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डॉ दिलीप कुमार मिश्रा,  डॉ. श्रुति गंभीर, एनडीडीवीआई, एम ए (योग) व डॉ. गुणनिधि शर्मा, बीएड एमए (योग, संस्कृत) के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।  

कार्यक्रम में डॉ. श्रुति गंभीर, एनडीडीवाई, एमए0(योग) द्वारा नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट  पर व्याख्यान दिया।  जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों के बारे मे बताया गया जैसे हम अपने घर की सफाई करते है उसी तरह हमें अपने शरीर की भी सफाई शोधन चिकित्सा करना बहुत आवश्यक है। उन्होने अपने व्याख्यान में सभी बिमारियों का मुख्य कारण शरीर में टाक्सिसिटी को बताया। उन्होने बताया कि  आहार-विहार में बदलाव करने से शरीर की टाक्सिसिटी को दूर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 इस अवसर पर डॉ. गुणनिधि शर्मा, बीएड एमए (योग, संस्कृत) द्वारा “फूड इस ऑनली मेडिसिन”  पर व्याख्यान दिया गया जिसमें आहार की महत्वता, पंचतत्व -पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश और वायु की शरीर में विशेषता के बारे में, राजसिक, सात्विक और तामसिक आहार के बारे में जानकारी दी। उन्होने तामसिक आहार को छोडने के बारे में सेमीनार में उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षकों को जागरूक किया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

प्रवक्ता ने बताया कि  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

बीबीएमबी द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 18 लाख से अधिक बच्चों द्वारा कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन

For Detailed



पंचकूला , 18 नवंबर : भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के माध्यम से देश भर में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है।  इस अभियान के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों के बीच स्कूल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता ने अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया है।  भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड (बीबीएमबी) इस पहल के तत्वावधान में वर्ष 2005 से पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के स्कूल के बच्चों के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने में अग्रणी रहा है।  कार्यक्रम का 2023 का संस्करण बड़े उत्साह और जोश के साथ पंचकूला सैक्टर 5 के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित किया गया।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के 18 लाख से अधिक छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने चित्रों के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा और जुनून का प्रदर्शन किया।  इस व्यापक भागीदारी में से 300 छात्रों का चयन किया गया – प्रत्येक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के प्रत्येक समूह (ग्रुप ए और ग्रुप बी) से 50 छात्र।

इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष श्री मनोज त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने बच्चों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के इस नेक कार्य में सक्रिय भागीदारी हेतु बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। श्री त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया कि  ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक छोटा सा कदम भी महत्त्वपूर्ण बदलाव ला सकता है और स्थायी भविष्य में योगदान दे सकता है।  उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बीबीएमबी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
प्रतियोगिता में कड़ी लेकिन मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें प्रत्येक राज्य और ग्रुप के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 50,000 रूपये, 30,000 रूपये और 20,000 रूपये से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राज्य और ग्रुप के 10 बच्चों (कुल 60 बच्चों) को 7500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक तड़का लगाते हुए बीबीएमबी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नंगल टाऊनशिप के छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस अवसर पर बीबीएमबी के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा बी.ई.ई., राज्य शिक्षा विभागों के प्रतिनिधी इत्यादि उपस्थित थे। ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान, इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर रहा है

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  21 नवम्बर  को की जाएगी आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 18  नवम्बर –उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  21 नवम्बर, 2023  को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने वीर सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के अवसर पर लाला लाजपत राय सामुदायिक केंद्र सैक्टर 17 में लाला लाजपत राय लाइब्रेरी का किया उदघाटन

लाईब्रेरी को डिजिटल बनाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से एक लाख रूपये देने की करी घोषणा

देश के वीर सूपतों के बलिदानों के फलस्वरूप ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है

पंचकूला में सभी सामुदायिक केद्रों का नामकरण  देश के  वीर शहीदों के नाम पर किया जा रहा है-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वीर सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे श्रद्वांजलि देते हुए लाला लाजपत राय सामुदायिक केंद्र सैक्टर- 17 पचंकूला में लाला लाजपत राय लाइब्रेरी का उदघाटन किया।

 उन्होने लाईब्रेरी को डिजिटल बनाने के लिए हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन सैक्टर 17 पंचकूला को कंप्यूटर और अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी।  इस मौके पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

लाईब्रेरी का उदघाटन करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र में लाईब्रेरी की व्यवस्था करने के लिए हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन सैक्टर 17 के संरक्षक श्री बी के नैयर की सराहना की और उन्हे शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होने सामुदायिक केंद्र में लाईब्रेरी स्थापित करने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हुआ है। उन्होने कहा कि इस लाईब्रेरी में आदिकाल से लेकर वर्तमान तक हमारी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और इतिहास पर आधारित पुस्तके उपलब्ध करवाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि लोग उन्हें पढकर प्ररेणा ले सके।

लाला लाजपत राय को नमन करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि देश के ऐसे ही वीर सूपतों के बलिदानों के फलस्वरूप ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होने कहा कि भारत माता पर जब भी संकट आया तो इस धरती ने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया जिन्होने संकट की घडी में भारत माता की सेवा की। लाला लाजपत राय भारत स्वाधीनता आंदोलन के चमकते सितारे है जिनके संघर्ष का श्रृण कभी चुकाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन ने लाला लाजपत राय सामुदायिक केद्र में लाला लाजपत राय के नाम से पुस्तकालय स्थापित कर उन्हे सच्ची श्रद्वांजलि दी है। इस प्रकार के प्रयास हमें महापुरूषों के आदर्शो का स्मरण करवाते हैं।  

श्री गुप्ता ने कहा कि लाला लाजपत राय ने 30 अक्तूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के विरूद्व आयोजित एक विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसके दौरान हुए लाठीचार्ज में वे बुरी तरह घायल हो गए। उस समय उन्होने कहा था कि ‘मेरे शरीर पर पडी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी‘ वही हुआ भी लाला लाजपत राय के बलिदान के 20 साल के भीतर ही ब्रिटिश सामा्रज्य का सुर्यास्त हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज वे देश के उन वीर जवानों को भी नमन करते है जो माइनस 40 डिग्री तापमान में और भीषण गर्मी में देश की सरहदों की रक्षा कर रहे है ताकि हम चैन की नींद सो सके। उन्होने कहा कि पंचकूला में सभी सामुदायिक केद्रों का नामकरण  देश के  वीर शहीदों के नाम पर किया जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढी उनके बलिदानों से प्रेरणा ले सके। उन्होने कहा कि आज लोगों को कुबार्नी देने की नही बल्कि देश के लिए जिकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की जरूरत है।

इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, हाउस आॅनर्स वेलफेयर फेडरेशन के संरक्षक बीके नैयर, प्रधान डीपी सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग के अलावा डीपी सिंघल, आर के मल्होत्रा, एनके शर्मा सहित फैडरेशन के अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में सैक्टर 17 निवासी उपस्थित थे

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का हर्षोल्लास के साथ हुआ आगाज

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने परंपरागत दीप प्रजवलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-श्री गुप्ता

श्री गुप्ता ने युवाओं से नशे से दूर रहने का किया आहवाहन, कहा पंचकूला के लिए शुरू किए सात सरोकार में नशा मुक्ति सर्वोच्य प्राथमिकता

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के 413 विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और किसी भी देश का भविष्य उनके युवाओं पर निर्भर करता है। आज भारत का युवा अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में देश का नाम विश्वभर में रोशन कर रहा है।

श्री गुप्ता आज आत्म आडिटोरियम, जैनेंद्र गुरूकुल सैक्टर 1 में दो दिवसीय 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव- 2023 का उदघाटन करने उपरांत युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान और हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।

देश का युवा उर्जावान और उत्साही है

श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश का युवा बहुत उर्जावान और उत्साही है और उनमें सीखने और वातावरण के अनुरूप ढलने की क्षमता है। यही कारण है कि जितने भी देशभक्त या समाज सुधारक हुए है उन्होने अपनी युवा अवस्था में ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होने कहा कि आज कुछ विदेशी ताकतें युवाओं को नशे की ओर धकेल कर देश को कमजोर करना चाहती है। युवाओं को ऐसी ताकतों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होने अध्यापको और अभिभावकों से भी अपील करी कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दे ताकि उन्हे नशे की ओर आकर्षित होने से बचाया जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने पंचकूला के लिए जो सात सरोकार शुरू किए हैं उनमें नशा मुक्ति सर्वोच्य प्राथमिकता हैं।

युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही, आवश्यकता है तो उन्हे एक उपयुक्त मंच प्रदान करने की

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है और आवश्यकता है तो उन्हे एक ऐसा मंच प्रदान करने की जंहा वे अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर सके। इसी उदेश्य को पूरा करने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जा सके। पंचकूला में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के लगभग 250 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होने कहा कि जिलास्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसके विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता जनवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जीवन का यह चरण युवाओं का भविष्य तय करने वाला होता है

उन्होने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं को शुभकामनांए देते हुए कहा कि जीवन का यह चरण युवाओं का भविष्य तय करने वाला होता है जिसमें युवा अपने भविष्य की योजनाएं बनाता है। ऐसे में युवाओं को हर कदम पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आज हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रहा है। इसमें बेटियां भी पीछे नही हैं।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित करवाई गई प्रतियोगिताओं के 413 विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सतलुज पब्लिक रूकूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के सबसे 68 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाजी मारी।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजिता मेहता ने कहा कि परिषद द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है। इस वर्ष भी परिषद द्वारा 13 से 20 अक्तूबर तक 26 प्रतियोगिताए आयोजित करवाई गई, जिसमें 36 स्कूलों के 785 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से 413 बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सान्त्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। उन्होने बताया कि परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने के साथ साथ चाइल्ड अडाॅप्शन की प्रक्रिया भी की जाती है। उन्होने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और देश को युवाओं से काफी उमीदें है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

ऑनलाइन प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोगमुक्त, दवामुक्त, नशामुक्त जीवन के लिए कारगर है प्राकृतिक चिकित्सा – डॉ जयदीप आर्य
 
पंचकूला, 17 नवंबर

For Detailed


प्राकृतिक चिकित्सा को माँ एवं योग को पिता के रूप में यदि हम स्वीकार करेंगें तो हम पूर्णत: रोगमुक्त हो सकते हैं |
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा योग आयोग का लक्ष्य है रोगमुक्त, दवामुक्त और नशामुक्त हरियाणा | इस निमित हम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग चिकित्सा के चिकित्सकों का पंजीकरण आरम्भ कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने से आपके परिवार का स्वास्थ्य बजट ¼ हो जाएगा और कार्यक्षमता दोगुनी होगी, धन- समृधि दोगुनी होगी | डॉ आर्य ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा भारतीय संस्कृति की मूल देन है | रोगों के रोकथाम में प्राकृतिक चिकित्सा अत्यंत लाभदायक है | इसे आगे बढ़ाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का योगदान सराहनीय रहा है | वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री एवं योगऋषि स्वामी रामदेव जी का योगदान प्रशंसनीय है |  
आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के माननीय रजिस्ट्रार डॉ नरेश भार्गव जी भी इस कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने हरियाणा योग आयोग द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र किये जा प्रयासों की सराहना की और बताया कि इन प्रयासों से योग आम जन तक पहुँच रहा है और भारी संख्या में व्यक्ति इससे जुड़ रहे हैं |  
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (18 नवम्बर) के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग द्वारा जिला आयुष विभाग के सहयोग से दिनांक: 17 नवम्बर 2023 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम एप एवं हरियाणा योग आयोग के ऑफिसियल फेसबुक पेज के माध्यम से किया गया, जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिभागी जुड़े | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी, सभीआयुष चिकित्सक, आयुष योग सहायक, आयुष विश्वविद्यालय के विद्यार्थीगण एवं योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न गैर –सरकारी संस्थाओं के विद्वान चिकित्सक शामिल रहे | कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्र पाठ के साथ किया गया | प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों डॉ विजता आर्य, डॉ विनोद कुमार, डॉ होशियार सिंह हुड्डा, डॉ राजेंद्र वर्मा, डॉ शालू गुप्ता आदि विद्वान वक्ताओं ने कार्यक्रम में प्रेक्टिकल/ ऑडियो विजुअल प्रशिक्षण प्रदान किया गया |  
सोहना, गुरुग्राम से डॉ विजाता आर्य जी ने शरीर एक, रोग एक, उपचार एक पर वक्तव्य देते हुए प्राकृतिक चिकित्सा के प्रायौगिक रूप को दर्शाया, कुरुक्षेत्र से डॉ विनोद कुमार जी ने प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से फेफड़ों सम्बन्धी समस्या की चिकित्सा, कैथल से डॉ होशियार सिंह हुड्डा जी ने उच्च रक्तचाप व हृदय रोगों में प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका, सिरसा से डॉ राजेन्द्र वर्मा जी ने प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रीड हड्डी के रोगों का सरल, सुलभ एवं दवा मुक्त उपचार बताया एवं गुरुग्राम से डॉ शालू गुप्ता जी ने मधुमेह रोग में प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका विषयों पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया | कार्यक्रम के संयोजक के रूप में  झज्जर से वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ मदन मानव जी ने भूमिका निभाई |
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति पाठ के साथ किया गया |

https://propertyliquid.com