Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में एमडीएस गोल्ड मैडलिस्ट एम टैक, एमबीए, बीडीसी, लाॅ, फार्मेसी, बीटैक, बीएड के विद्यार्थियों को वितरित की डिग्रीयां

-राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की दी बधाई व शुभकामनाएं

  • राज्यपाल ने विद्यार्थियों को नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाली सोच के साथ आगे बढ़ने का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, बरवाला में दीक्षांत समारोह में एमडीएस गोल्ड मैडलिस्ट एम टैक, एमबीए, बीडीसी, लाॅ, फाॅमेसी, बीटैक, बीएड के विद्यार्थियों को डिग्रीयां वितरित की। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व एसडीएम रूचि सिंह बेदी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी वे मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे ंसफल हो सकेंगे। उन्होंने मेक इन इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भरता के साथ विद्यार्थियों को नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाली सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होनंे कहा कि विद्यार्थियों को इनोविशन और तकनीकी रूप से निपुण होकर विदेशों मे ंभी जाकर भारतवर्ष का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होनंे कहा कि जननी जन्म भूमि स्वर्ग से भी महान है, ये कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, राजदूत और अन्य बड़े पदों पर सुशोभित होने की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी स्नातकों और स्नातकोत्तरों के लिए वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की परिणति का प्रतीक है जो इन संस्थानों की दीवारों से परे दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आपकी दृढ़ता, लचीलापन और शैक्षणिक उपलब्धियाँ आपको अपने जीवन में इस महत्वपूर्ण मोड़ पर ले आई हैं। आज का दिन सिर्फ शैक्षणिक सफलता का जश्न नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने की आपकी क्षमता का भी जश्न है।
उन्होंने कहा कि स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन का गठन वर्ष 2000 में हुआ था। इसकी स्थापना एक इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू हुई। धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते आज इस संस्था में आठ कॉलेज अलग-अलग डिपार्टमेंट-डेंटल, फार्मेसी, लॉ, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मैनेजमेंट तथा दो ठ.म्क कॉलेज में लगभग चार हजार छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां के छात्र देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है, बल्कि भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है। इसे सहजता, सरलता, व्यापकता और दृढ़ता से लागू करने में स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस जैसे देश-प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों और सम्मानित शिक्षाविदों एवं शिक्षकों को अपने अहम भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस आज न केवल अपने बुनियादी ढांचे या पाठ्यक्रम के कारण बल्कि मुख्य रूप से अपने संकाय सदस्यों के अथक प्रयासों के कारण खड़ा है। मैं संकाय के प्रति उनके समर्पण, मार्गदर्शन और इन युवा दिमागों को दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार व्यक्ति के रूप में विकसित करने के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों ने जो प्रगति की है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है। शिक्षा प्रगति की आधारशिला है और अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस जैसे संस्थानों की प्रतिबद्धता को देखकर खुशी होती है।
श्री दत्तात्रेय ने संदेश देते हुए कहा कि तेजी से बदलती इस दुनिया में, आजीवन सीखते रहें, चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकार करें और अपने हर काम में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए इन कौशलों का उपयोग करें।
इस अवसर पर श्री अशोक जिंदल अध्यक्ष, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री मोती लाल जिंदल उपाध्यक्ष, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री अमित जिंदल महासचिव, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, अक्सीना जिन्दल, प्रयाग जिन्दल, राजेश जिन्दल, गार्गी जिन्दल, डाॅ. नवगीर कौर सहित संस्थान के प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा चलाए जा रहे अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 25 नवंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 नवम्बर, 2023 (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । उन्होंने कहा कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

माता मनसा देवी मंदिर को मिलेगा भव्य स्वरूप, नए सिरे से बनेगा प्रवेश मार्ग

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बनाई योजना
गुंबज और एडिशनल एंट्री कॉरिडॉर पर होंगे 6.10 करोड़ रुपये खर्च
सीबीआरआई रुकड़ी ने तैयार की ड्राइंग, पीडब्ल्यूडी दे सकता है मूर्त रूप
पंचकूला 24 नवंबर

For Detailed


विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर का परिसर जल्द भव्य रूप में दिखाई देगा। मंदिर के मुख्य गुंबज और प्रवेश मार्ग को नए सिरे से बनाया जाएगा। मंदिर की भव्यता दर्शाने के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने लंबा एडिशनल एंट्री कॉरिडोर बनाया जाएगा। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और हरियाणा शहरी निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि माता मनसा देवी शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लोगों की आस्था का भी केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए यहां गुंबज और नया प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा। वर्तमान मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता। इसलिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) को सौंपा जा सकता है। इस निर्माण पर 6.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त सचिव गुप्ता, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुआ समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन :

  1. विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
  2. माता मनसा देवी मंदिर के नए कॉरिडॉर की ड्राइंग।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में ओपन कैटेगरी में 23 खेलों को करवाने का लिया गया निर्णय

क्रिकेट खेल को भी किया शामिल, 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 में होंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 24 नवंबर- खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन पुरूष व महिला दोनों वर्गों (ओपन कैटेगरी) में 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया गया है। खेल महाकुम्भ का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में किया जएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। राज्य खेल महाकुम्भ में पहले आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, कंईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबााल व ताईक्वांडो खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त खेल विभाग हरियाणा द्वारा इन खेलों में क्रिकेट खेल को भी शामिल कर लिया हैं, जिसके लिए राज्य खेल महाकुम्भ से पूर्व जिला स्तर पर टीमों का चयन करने के लिए 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 पंचकूला में चयन ट्रायल प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाए। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण /शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर किया गया निक्षय दिवस समारोह का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर : सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार जिला टीबी अधिकारी डॉ मोनिका कौरा की अध्यक्षता मे निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत डॉ ललिता प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहरी सवास्थय केंद्र सेक्टर 16 पंचकूला मे व डॉ पारुल नरवाल चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 19 पंचकूला में सभी टीबी लाभार्थियों को पोषण किट बांटी गई । सेक्टर 16 मे रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई व सेक्टर -19 मे इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थी को पोषण किट वितरित की गई।
डॉ मोनिका कौरा द्वारा उपस्थित जन समूह को टीबी के लक्षण , निदान , उपचार व सरकारी सुविधायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपया निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है ।
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति,संस्था ,कंपनी, पंचायत व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जीमेदारी निभा सकते है ।
इस मौके पर रोटरी से श्री सलिल चोपड़ा , श्री लूथर व इनर व्हील से श्रीमती ज्योति और डीपीसी श्रीमती ललिता व डीपीपीऐम विरेंदेर मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

*Respite from parking woes for morning & evening walkers in the Green belt and Relegious places, sector 41*

*Mayor inaugurates 9500 sqft parking area adjoining green belt*

For Detailed

*Chandigarh, November 24:-* City Mayor Sh. Anup Gupta on Friday inaugurated the parking area adjoining Green Belt and religious places i.e. Temple, Church and Gurudwara Sahib, Sector 41, here in the presence of Sh. Hardeep Singh Butrela, area councilor, other councilors and prominent persons of the local area.

The parking lot will ease the parking woes in the area, especially during morning and evening timings for the daily visitors to the green belt and the devotees coming to Temple, Church and Gurudwara Sahib. Having parking area of nearly 9500 sqft., the site has been developed at a cost of Rs. 11.74 lacs with providing and fixing paver blocks.

After inaugurating the parking area, the Mayor said that green belts and parks in the city are the most visiting destinations of the local residents as well as other visitors and providing and developing parking of vehicles adjoining these green belts would help in reducing traffic bottlenecks.

He further said that in this parking space beautiful landscapes have been developed by providing flowering shrubs in the surroundings of the parking site. He said that with the provision of this parking space the local residents also got rid from the dumping old vehicles unauthorizedly by the habitual violators in the kachha area.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में लिया भाग

-श्री गुप्ता ने श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों मे ंनमन कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वृंदावन से आए श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया और प्रवचनों को सुना।
श्री गुप्ता के साथ पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बुन्देलखंड से स्वामी राघेवेंद्र जी महाराज ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े ही ध्यान से प्रवचनों को सुना व स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।
संकट मोचन श्री बाला जी धाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संकटमोचन मंदिर में दिए गए योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया।
इस मौके पर श्री कृष्ण परिवार के सदस्यों ने श्री गुप्ता को भगवान श्री कृष्ण जी की माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बृजलाल गर्ग, प्रवीन गोयल, एसपी सिंगला, रोशनलाल जिंदल, सतीश जिंदल, राकेश जगोता, पवन मित्तल, बीजेपी के जिला महामंत्री नरेश वत्स, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला में ग्रामीण क्षेत्र में 29 नवंबर को खंड पिंजौर के गांव चरनिया से होगा शुभारंभ- उपायुक्त श्री सुशील सारवान

स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमो,  योगा और अन्य गतिविधियों के माध्यम से यात्रा को दिया जाएगा भव्य रूप

यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला और ब्लाॅक स्तरीय समितियों का किया गया गठन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जन-जन को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूक करने और शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला में ग्रामीण क्षेत्र में 29 नवंबर को खंड पिंजौर के गांव चरनिया से शुभारंभ होगा।
श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वीडियो वैन प्रत्येक गांव और वार्ड में आॅडियो विजवल के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेंगी। उन्होनंे बताया कि गांव और वार्ड में पंहुचने पर स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, योगा और अन्य गतिविधियों के माध्यम से यात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय कमेटी, एग्जीक्यूटीव कमेटी और ब्लाॅक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई। इसके अलावा प्रत्येक दिन के लिए अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।    
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया हैं। उनहोने कहा कि पंचकूला जिला में जनवरी माह तक चलनेे वाली  विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के प्रत्येक गंाव और वार्ड को कवर करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली आॅडियो-विजवल वैन गाव और वार्डो में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। एक वैन गामीण क्षेत्रों और एक वैन शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक वैन एक दिन में दो गांव और दो वार्ड कवर करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही लाभार्थियों को पंजीकृत करके त्रुटियों को दूर किया जाएंगा और नये भी बनाये जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग का नोडल अधिकारी संबधित बीडीपीओं से तालमेल स्थापित कर लाभाथिर्यो को इन शिविरों में लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि ऐसे लोग जो किसी कारणवश अब तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पाए है उन्हे योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
श्री सारवान ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के भारत सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अलावा क्रिड, काॅमन सर्विस सैंटर, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में शिविर लगाकर एक ही छत के नीचे लोगों की परिवार पहचान पत्र, आधार और पैंशन संबंधी समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ मौके पर ही योजना के नए कार्ड भी बनाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से की जाएगी आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

आॅडियो विजवल माध्यम के साथ-साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को किया जाएगा जागरूक – अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने कहा कि जिला में 29 नवंबर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा भव्य रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमें आॅडियो विजवल माध्यम के साथ- साथ नाटक और गीतों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।
श्रीमती वर्षा खांगवाल आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा और जिला में यात्रा के प्रभारी श्री सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ ऐसे लोग जो किसी भी कारण से राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं  का लाभ लेने से वंचित रह गये है उन्हें मौके पर ही योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी गांवों और वार्डों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाकर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
    बैठक में श्रीमती खांगवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे गांव और वार्डों में लगाये जाने वाले शिविरों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर ले और अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ले ताकि कोई भी लाभार्थी लाभ लेने से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, डीईओ सतपाल कौशिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, पशु पालन और डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डाॅ रणजीत सिंह जडोन, एडीआईओ आस्था, बरवाला के नायब तहसीलदार वरिन्द्र गिल, बीडीपीओ परमनंदन, ट्राॅफिक मैनेजर व्योम शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेंद्र सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

झुग्गीवासियों का पुनर्वास योजना में ढिलाई विस अध्यक्ष सख्त

एचएसवीपी अफसरों के साथ बैठक कर जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश

सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास जल्द

आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के निर्देश

पंचकूला 23 नवंबर ः

For Detailed


पीढ़ियों से पंचकूला की झुग्गियों में गुजर-बसर करने वाले लेबर तबकों के पुनर्वास के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को एक-एक मरला के प्लॉट दिए जाने की योजना पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और शहर में 4 स्थानों पर बने आशियाना इमारतों की मुरम्मत और रख-रखाव पर भी चर्चा हुई।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, खड़ग मंगोली इत्यादि में बनी झुग्गियों में अत्यंत गरीब तबके के लोग रहते हैं। ऐसे परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था करना प्रदेश और केंद्र सरकार अपना कर्तव्य समझती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब से गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास की घोषणा की है। सरकारी अधिकारियों को इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस योजना में लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टी एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खड़ग मंगोली में पुनर्वास योजना पर विचार किया जा रहा है। यहां डेंसिटी, एफएआर और इंफ्रास्टक्चर का मूल्यांकन कर जल्द इस योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि वर्ष 2018 में हुए सर्वे के आधार पर झुग्गी वासियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है। इस मसले पर अगली बैठक 11 दिसंबर को होगी।
बैठक में सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भी चर्चा हुई। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया जाएगा। इस कॉलेज का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करेगा। इसके निर्माण होने से पहले कक्षाएं सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल के भवन में शुरू कर दी जाएगी।
इस दौरान शहर में पहले से चल रही पुनर्वास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। विस अध्यक्ष ने कहा कि आशियाना फ्लैट्स के बेहतर रख-रखाव न होने और वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर 20, 26, 28 और इंडस्ट्रियल एरिया के फेस 1 में बने आशियाना फ्लैट की मुरम्मत का अनुमान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com