Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

गांव अभयपुर निवासी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिला के 10 लोगों की सुनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए सभी अधिकारी गंभीरता से समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करें।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने गांव अभयपुर निवासी की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पंचकूला को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए पूरे प्रदेश में समाधान शिविर चलाए जा रहे है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और लोगों की समस्याओं की स्वयं मोनिटरिंग करते है। उन्होंने 10 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की परिवार पहचान पत्र, निशानदेही, रजिस्ट्री, अंडर पास बनवाने, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, महिला बाल विकास, जिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 20 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज, खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

ऑनलाइन नामांकन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025

पंचकूला, 20 जुलाई –

For Detailed


गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई – श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

https://propertyliquid.com


श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 20.08.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी 99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक

बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूल होंगे बंद*

For Detailed

पंचकूला, 19 जुलाई- जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट )की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर.जीओवी.इन साईट पर प्राइवेट प्ले-वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरलहरियाणा.जीओवी.इन साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है। प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए संचालक अब सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट ) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जल्द ही जिले भर में निरिक्षण अभियान शुरू करेगी, निरिक्षण के दौरान बिना पंजीकरण के पाए गए प्राइवेट प्ले स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कारवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देना है। प्राइवेट प्ले- वे स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में कई ऐसे प्राइवेट प्ले-वे स्कूल चल रहे है जो ना तो पंजीकृत है और ना ही उनके पास बुनियादी सुविधाए मोजूद है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भा.ति.सी.पु.बल की महिला एवं पुरूष मुक्केबाजों ने अमेरिका में फहराया तिरंगा,

पंचकूला 19 जुलाई।

For Detailed


दिनांक 30.06.25 से 05.07.25 तक अलबामा बर्मिंघम (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित 21 वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में भा.ति.सी.पु.बल की मुक्केबाज टीम के विजय -60 कि.ग्रा-स्वर्ण, निश्चय-70 कि.ग्रा स्वर्ण, दर्शना-54 कि.ग्रा स्वर्ण मोनिका-81 कि. ग्रा स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश एवं अपने बल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में विश्व के कुल 71 पुलिस संगठनों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड (AIPSCB) के 10 महिला एवं 11 पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतिभाग करके 19 स्वर्ण, एवं 2 सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 23.05.25 से 26.06.25 तक स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया नेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (रोहतक) में लगाया गया था जिसकी जिम्मेदारी भा.ति.सी.पु.बल के कोच श्री जोगेन्दर सौन सहायक सेनानी को मिली धं।

इस शुभ अवसर पर श्री रामसुरेश, द्वितीय कमान के नेतृत्व में 50वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल मुख्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाजों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही द्वितीय कमान महोदय द्वारा सभी मुक्केबाजों को पदक जीतने पर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। हम ऐसे सभी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे ताकि वे और भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा सकें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर की गई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा आज अकादमी भवन में अकादमी के निदेशक श्री हरपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी ने की। इस मौके पर उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा तथा  अकादमी के सदस्य सचिव श्री मंजीत सिंह ने भी बैठक में शिरकत की।

अकादमी निदेशक ने बताया कि बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए इसी वर्ष नवंबर माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई, जिसमें हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि से बुद्धिजीवियों और विद्वानों का पंजीकरण किया जाएगा। सम्मेलन का विषय पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति और इतिहास होगा। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी इस पंजाबी सम्मेलन का आयोजन करके आने वाले समय के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करेगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा तथा पहली बैठक में शब्द-बूँद पत्रिका में पंजाबी उप-भाषाओं पुआधी, सरायकी आदि की रचनाओं के प्रकाशन के संबंध में हुई सहमति के अनुसार, पाठकों को शब्द-बूँद में नोट देकर पंजाबी उप-भाषाओं में लेख, कविताएँ और कहानियाँ आदि भेजने को कहा गया, ताकि इन भाषाओं का भी प्रचार-प्रसार हो सके। शब्द-बूँद पत्रिका के सदस्यों की संख्या में और वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँगे।
हरियाणा में पंजाबी भाषा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरे हरियाणा राज्य को 7 जोन में विभाजित किया जाएगा, तथा जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर समितियाँ बनाई जाएँगी। प्रत्येक जोन में एक प्रभारी और एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा। इन समितियों का मुख्य उद्देश्य हर घर में बच्चों, बुजुर्गों को पंजाबी भाषा में साक्षर बनाना है जो स्कूल और कॉलेजों तक नहीं पहुँच सकते। ताकि वे कम से कम अखबार वगैरह पढ़ सकें और अपने नाम वगैरह पर हस्ताक्षर भी कर सकें।

इस अवसर पर बैठक में अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. रतन सिंह ढिल्लों, डॉ. सुदर्शन गासो, डॉ. साहिब सिंह अर्शी, प्रिं0 बृज भूषण शर्मा, डॉ. चरणजीत कौर और श्री लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन तैयार

परीक्षार्थियों को नहीं  आने दी जाएगी कोई समस्या- डीसी मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला 18 जुलाई- आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी  को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में 26 और 27 जुलाई को परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के अभ्यर्थी यमुनानगर में परीक्षा देने के लिए जाएंगे, उनके आने-जाने के लिए रोडवेज की पर्याप्त बसों का प्रबंध किया गया है। इस संबंध में समय सारणी बनाकर अभ्यर्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी कि कब कंहा से बसें पड़कर अपने परीक्षा केंद्र स्थल तक जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।  है यह हेल्प डेस्क परीक्षा के दिनों में पूरी तरह से सक्रिय रहेगा ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना आए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा दोनों दिन दो-दो  शिफटों में होगी। उन्होने बताया कि सीईटी के लिए जिले में कुल  45 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थी  परीक्षा देने पहुचंेगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अलग अलग विभागों की लगाई गई डयूटियां

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों की अलग अलग डयूटी लगाई।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व हर वर्ष की भंांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी में सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।

 उन्होने कहा कि देश ने आजादी बहुत ही बलिदानों के उपरांत पाई है। असंख्य वीरों के बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ हैै। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ होगी। कार्यक्रम में पीटी शो, योग आदि कार्यक्रमों की प्रर्दशनी के अलावा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हांेगी।  कार्यक्रम के दौरान वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृठ कार्य करने वालों को भी पुरूस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com