Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

: सीएम पैक्स के माध्यम से खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, सीएससी सेंटर व गैस स्टेशन

: हरको बैंक बैंक युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए देगा लोन

: डेयरी फेडरेशन बनाएगा माडर्नाइज्ड वीटा पार्लर, वीटा-हैफेड के होंगे उत्पाद

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।   देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा। 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सूरजकुण्ड और डिज्नीलैंड से दुनिया के मानचित्र पर छाएगा हरियाणा- डॉ अरविंद शर्मा

32वें मैंगो मेले का कृषि मंत्री के साथ किया उद्घाटन

आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाएं विभाग

प्राकृतिक खेती को हरियाणा में दिया जा रहा है बढ़ावा- कृषि मंत्री राणा

किसानों को आर्थिक सम्पन्न बनाने के लिए काम कर रही मोदी-नायब सरकार

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 4 जुलाई- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड के विस्तार और डिज्नीलैंड के दिल्ली एनसीआर में आने से हरियाणा दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर छा जाएगा। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन में लगने वाले मैंगों मेले को विस्तार देते हुए आम की लुप्त होने वाली किस्मों को सहेजने के लिए कृषि विभाग, बागवानी विभाग व पर्यटन विभाग मिलकर काम करेंगे, ताकि आम उत्पादकों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जा सके।

शुक्रवार को यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में विरासत व पर्यटन विभाग, बागवानी विभाग के सौजन्य से आयोजित 32वें मैंगो मेले का विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने तीन दिवसीय मेले के शुभारम्भ उपरांत आम प्रदर्शनी में 200 से अधिक आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया व  आम की कुछ किस्मों का स्वाद भी चखा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर लोगों को संबोधन करते हुए पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सांस्कृतिक व विरासत स्थलों को विशिष्ट स्थान का दर्जा देते हुए उनको बढ़ावा देने पर बल दिया है। उनके मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर हरियाणा को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घोषणा कर चुके हैं कि गुरुग्राम में डिज्नीलैंड को स्थापित किया जाएगा और इसके लिए 500 एकड जमीन को चिन्हित किया जा चुका है। डिज्नीलैंड की स्थापना से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला, सूरजकुण्ड में गत वर्ष के 12 लाख नागरिकों के आगमन से इस साल 18 लाख से अधिक नागरिकों के आगमन से अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के जन-जन में क्रेज का जिक्र करते हुए कहा कि अब सूरजकुण्ड में तीन बार मेले का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली बार मैंगो मेले में आम उत्पादकों के स्टाल भी लगवाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटक आम का स्वाद चख सके। उन्होंने कहा कि भारत में आम की उत्पत्ति हुई है और यह फलों का राजा है। इसकी बहुत सी किस्में लुप्त होने के कगार पर है, ऐसे में पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग को मिलकर ऐसे आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि विभिन्न आम की किस्मों को विलुप्त होने से बचाया जा सके।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने पर्यटकों को संबोधित करते हुए उन्हें 32वें मैंगो मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे किसानों को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक एकड में बिना खाद, दवाई के खेती करने वाले किसान को एक गाय पर 30 हजार रुपए दे रहे हैं, इसी प्रकार धान की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती अपनाने पर प्रति एकड 8 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज हमें मिलकर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना होगा, ताकि जन-जन का स्वास्थ्य बेहतर बनाने के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाया जा सके। इस दौरान प्रख्यात कलाकार अशोक मस्ती और हरियाणवी सौरव अत्रि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। कला प्रेमी कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी इस माहौल में खुद को रोक नहीं सके और रागनी ’पाणी आली पाणी प्या दे’ पर सुरताल में गाते हुए नजर आए। मैंगो मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अतिथियों को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल, विरासत व पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, पर्यटन विभाग के प्रबन्ध निदेशक डॉ शालीन व महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, शिवालिक बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वर्ण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, अमरपाल राणा, रंजीता मेहता व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*श्रम एवं युवा सशक्तिकरण  विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निवारण करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- श्रम एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में  आई लोगों की शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन को बताया कि जिले में 60 दिनों से ज्यादा 21 शिकायतें राजस्व व पंचायत विभाग की लंबित है। इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा। 

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर,  सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, यूएलबी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वन विभाग, उद्योग, पुलिस विभाग, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में आई लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर व गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

उपायुक्त ने पीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्यलूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पुलिस विभाग को  स्कूलों की बसों के परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की बसे परिवहन नियमों का पालन नही ंकर रही है, उन बसों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तुरंत दें ताकि उन स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

 अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को विस्तार से बारी -बारी से सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने एसीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को  सात दिनों पीर ओर संबंधित एरिया में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 1, कालेज में स्पीड टेबल लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके।  

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र  व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव हैरतजीत कौर, एसडीएम संयम गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, हरियाणा रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

*मेले में अलग-अलग प्रकार की 500 वेराटीज के मैंगो की लगाई जाएगी स्टॉल* 

For Detailed

कालका, 3 जुलाई –    यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगने वाले मैंगो मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम कालका संयम गर्ग  ने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग संबंधित कार्यों को पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाए ताकि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन करेंगे। मेले में अलग अलग प्रकार की 500 वेरेटीज के मैंगो की स्टॉल लगाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबन्धित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने नगर परिषद कालका के अधिकारियों को गार्डन में मेले से पहले पार्किंग और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। इसके साथ ही पानी के टैंकर और पब्लिक व वीआईपी टाॅयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करे। ।

हरियाणा पर्यटन निगम के 

महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने बताया कि मेले के 32वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। 

उन्होंने बताया कि तीसरे दिन यानी 6 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। 

*शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का होगा प्रदर्शन*

उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारोंध्बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। 

*विभिन्न 500 किस्मों के आमों का होगा प्रदर्शन*

उन्होंने बताया कि मैंगो मेला में आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की सुनी समस्याएं

अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए

नदी में तेज बहाव के कारण भूमि कटाव होने पर गांव जौली के लोगों की डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के एक्शन को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला के लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री स्वयं इन समाधान शिविर से जुडकर सुनी गई शिकायतों की मोनिटरिंग करते है। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करें
उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में सामधान शिविर में लोगों की शिकायत सुन रही थी। उपायुक्त ने सेक्टर-12ए के निवासी की पीने के पानी में मिट्टी आने की शिकायत कई बार देने व इसका उपचार न होने पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त ने गांव जौली, भोजराजपुरा व मोरनी के प्रदीप कुमार की भूमि कटाव के कारण  नदी पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उपायुक्त ने रायपुररानी ब्लाॅक के टिब्बी गांव के रमजान की बरसाती नाले पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में आज 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

खेलों के ट्रायल 3 व 4 जुलाई को

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- खेल विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भान्ति राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 का आयोजन दो चरणों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में 11 जुलाई से 13 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक अयोजित करवाई जाएगी।


 यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रदेश के 11 जिलों में (पंचकूला, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, जीन्द, फरीदाबाद,, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, गुरूग्राम, पलवल तथा हिसार) में आयोजित करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 26 खेलों के लगभग 15525 खिलाड़ी आॅपन कैटेगरी (महिला तथा पुरूष) प्रतिभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता से पूर्व खेल विभाग द्वारा जारी किये गये पत्र अनुसार 3 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से समस्त खेल के खिलाड़ियों का जिला स्तर पर ट्रायल लिया जाना है। इस ट्रायल में जो खिलाड़ी भाग लेगा उसके पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा राज्य का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।

सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एथलैटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बाॅक्सिंग, साईक्लिंग, फैन्सिंग, फुटबाॅल, जिम्नास्टिक, हैण्डबाॅल, हाॅकी, जूडो, खो-खो, टैनिस, रोईन्ग, स्वीमिन्ग, शूटिन्ग, ताईक्वांडो, वालीबाॅल, खेलो का और राजीव गांधी खेल परिसर, पपलोहा (पिन्जौर) में कुश्ती व राजीव गांधी खेल परसिर, नग्गल (बरवाला) में कबडडी, सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में क्रिकेट का ट्रायल लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कराए एफआईआर-मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने बाल मजदूरी एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त  श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में बंधुआ मजदूर   बाल मजदूर अधिनियम के तहत गठित विजिलेंस कमेटी और बाल श्रम को रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जहां भी बाल मजदूरी के मामले पकडे जाते है उन मामलों में तत्काल नियोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में बंधुआ मजदूरी पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए ईंट-भट्ठो, ढाबों, आदि स्थानों पर नियमित रूप से छापेमारी की जाए और यदि कोई भी बंधुआ मजदूर पाया जाए तो बंधुआ मजदूर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाए।  


उन्हांेने अधिकारियों को निर्दश दिये कि बाल श्रम की शिकायतों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ वे अपने स्तर पर भी ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करें जहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा हो। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जायें। साथ ही रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुर्नंवास भी सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने बताया कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं।उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला आता है तो वे इसकी जानकारी चाईल्ड हैल्प लाईन नंबर 1098 पर दें।
इस दौरान बैठक में बताया गया कि गत माह में मारे गए छापों के दौरान बाल मजदूरी के दो मामले मिले, जिनमें से एक बच्चे को उसके घर वापिस भेज दिया गया तथा दूसरे बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाया गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्ति उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ सहित श्रम विभाग के अधिकारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

चिन्हित अपराधों की जांच में लाएं तेजी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

नशे के खिलाफ चलाए अभियान, युवाओं को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों व नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

स्कूलों व काॅलेजों में करे विद्यार्थियो को जागरूक

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें। आज के बच्चें हमारा कल का भविष्य है, उन्हें अपराधों एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूक करना बेहद जरूरी है।  नशे को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक किया जाए।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने इस दौरान बताया कि गत दिनों में गांवों और काॅलोनिया, सेक्टरों आदि को मिलाकर लगभग 450 थानों पर डोर टू डोर अभियान  चलाया गया है और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया हैं। इस दौरान नशे की गिरफत में पाए गए लगभग 1500 लोगों की काउंसलिंग करवाकर उनका उपचार भी करवाया गया है।  

   इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, डिस्ट्रक्ट अटार्नी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचकूला और कालका में 12 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पंचकूला, 2 जुलाई।

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था, अब 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में आयोजित की जाएगी।
सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए पंचकूला ने बताया कि पिंजौर गार्डन में मैंगो मेले के दौरान 4 से 6 जुलाई तक कानूनी सहायता हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्क का उद्देश्य आगंतुकों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत, इसके लाभों और इस तंत्र के माध्यम से विवादों को हल करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
लोक अदालत के सुचारू संचालन को सुगम बनाने तथा जनता का मार्गदर्शन करने के लिए जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला तथा लघु सचिवालय (डीसी कार्यालय भवन) में स्थापित हेल्प डेस्क पर पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) तैनात रहेंगे। ये पीएलवी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करके वादियों तथा आगंतुकों की सहायता करेंगे तथा निपटान के लिए योग्य मामलों की पहचान करने में सहायता करेंगे।

लोक अदालत से पहले, पीएलवी तथा पैनल अधिवक्ता कानूनी साक्षरता शिविरों तथा कानूनी सहायता क्लीनिकों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां चलाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान, वे लोगों को लोक अदालत प्रणाली के लाभों, यह कैसे त्वरित तथा लागत-मुक्त न्याय प्रदान करती है, तथा किस प्रकार के मामलों को समझौते या आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है, के बारे में शिक्षित करेंगे।

पहुंच तथा जागरूकता को अधिकतम करने के लिए, पंचकूला में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार भी किया जाएगा। ये स्क्रीन लोक अदालत की तिथि, स्थान तथा उठाए जा रहे मामलों के प्रकार के बारे में निरंतर जानकारी प्रदर्शित करेंगी, जिससे जनता की भागीदारी तथा विवादों के शीघ्र समाधान को प्रोत्साहन मिलेगा। सुश्री भारद्वाज ने बताया कि लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों पर विचार किया जाएगा, जिसमें मुकदमे से पहले के मामले और लंबित मामले शामिल हैं। इनमें सिविल विवाद, आपराधिक समझौता योग्य मामले, एनआई अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस मामले, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले, बैंक वसूली मामले, बिजली और पानी बिल विवाद और इसी तरह के अन्य समझौता योग्य मामले शामिल हो सकते हैं। इसका उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना और समयबद्ध और वादी-अनुकूल तरीके से सौहार्दपूर्ण समाधान को बढ़ावा देना है। कुशल प्रबंधन के लिए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की मंजूरी से कई बेंचों का गठन किया जाएगा। ये बेंच विभिन्न श्रेणियों के मामलों को संभालेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रत्येक मामले को आपसी समझ और सुलह के माध्यम से हल किया जाए। राष्ट्रीय लोक अदालत या कानूनी सहायता सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सेक्टर-1, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के कार्यालय में आने या हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वे मुफ्त सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com