Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा  बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित विभागों को दिए दिशा निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। 

बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा ने उपायुक्त को मंदिर परिसर में बने संस्कृत काॅलेज, एनआईयू आयुर्वेदा, गुरुकुल, गुबंद, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्दो पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके उपरांत उपायुक्त ने बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को मंदिर परिसर में बन रहे संस्कृत काॅलेज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को इस कार्य को फरवरी 2026 तक पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत गुरुकुल के सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि हरियाणा राज्य में एक ही गुरुकुल है जहां संस्कृत की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि गुरुकुल के कार्य को 30 सितंबर तक पूरा करवा दिया जाएगा। 

उपायुक्त ने हर मंदिर में साफ सफाई के लिए अलग से सेनिटेशन कमेटी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को डोनेशन हैंडलिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को मंदिर परिसर में आने वाले सोने व चांदी की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र व पार्किंग एरिया के पास एक कैफेटेरिया बनवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने व चाय पानी की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने एचएसवीपी को मंदिर परिसर के आस पास हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बी एंड आर के जेई को मंदिर परिसर में स्थित शौचालयों के प्रयोग (इन शौचालयों को कितने श्रद्धालु इस्तेमाल करते है) की रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के लंबित विकास कार्यों की टेबल बनाकर, जिसमें पूर्ण कार्य और लंबित कार्यों के साथ साथ कितने प्रतिशत कार्य हो गए है कि पूरी डिटेल शामिल कर उन्हें प्रस्तुत करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

Paras Health Panchkula Signs MoU with Panchkula and Kalka Bar Associations to Extend Healthcare Privileges to Legal Fraternity

For Detailed

Panchkula, 5th August 2025 – In a significant initiative aimed at supporting the legal community, Paras Health Panchkula has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Panchkula Bar Association and the Kalka Bar Association (District Court, Panchkula). This partnership will provide over 2,500–3,000 advocates with access to specialized healthcare benefits and discounted medical services at Paras Health Panchkula.

This move builds upon an earlier MoU signed with the Punjab and Haryana High Court Bar Association, through which 15,000 advocates have already been covered. With the latest collaboration, the total number of legal professionals benefiting from Paras Health’s outreach now exceeds 18,000, reaffirming the hospital’s commitment to the welfare of the legal fraternity.

The MoU signing ceremony was graced by distinguished dignitaries including Shri Randhir Singh Bhadran – Ex-Chairman, Bar Council; Shri. Hitender Chaudhary- Kalka Bar Aassociation President;  Shri Jasbir Singh Thol – Senior Vice President, DBA; Shri Kulbir Saini – Secretary, DBA; Shrimati Komal – Joint Secretary, DBA; Shri Prakash Mor – Vice President, DBA; and Shri Dheeraj Kumar – DGM-Marketing, Paras Health Panchkula.

Speaking on the occasion, Dr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula, said, “We are proud to partner with the Panchkula and Kalka Bar Associations. The legal community plays a vital role in safeguarding justice and societal values, often at the expense of their own health. At Paras Health, we aim to bridge that gap by offering high-quality, timely, and affordable healthcare. These MoUs are part of our broader vision to build a supportive and inclusive healthcare ecosystem for those who serve the public selflessly.”

Advocate Shri Rakesh Sharma, President of the Panchkula Bar Association, welcomed the development, stating, “This partnership is a progressive step toward securing the health and well-being of our members. It highlights the importance of recognizing the unique pressures faced by legal professionals and the need for dependable healthcare access.”

The agreement facilitated by adv. Karundeep Chaudhary, a key figure in the negotiations stated that his initiative is to bring more such opportunities which is in the favour and welfare of members of legal fraternity and reduce financial burden”

Paras Health also plans to extend similar partnerships to other bar associations within a 50-kilometer radius, thereby expanding its reach and impact across the legal community.

This initiative reflects Paras Health’s mission to develop community-focused partnerships and deliver compassionate, reliable medical care to all.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

तीन सत्रों में लेबरफैड द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त- सहकारिता विभाग हरियाणा की लेबरफैड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अभियान के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, सैक्टर-1, पंचकुला में सेमिनार का आयोजन किया गया।  सेमिनार में हरियाणा के लगभग प्रत्येक जिला लेबरफैड के चेयरमैन, निदेशक व सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।


 सेेमिनार का मुख्य उद्देश्य श्रम एवं निर्माण समितियों के सदस्यों/निदेशकों के बीच जागरूकता पैदा करना एवं हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के लिए जारी की गई राजपत्र अधिसूचना की जानकारी देना था। सेमीनार को तीन सत्रों में विभाजित किया गया जिसमें पहले आॅनलाईन टेंडर प्रक्रिया के विषय में स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा की टीम द्वारा व्याख्यान दिया गया, दूसरा प्रबंध निदेशक लेबर फैडरेशन एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, हरियाणा विरेन्द्र कुमार द्वारा हरियाणा सरकारी की अधिसूचना के विषय में जानकारी दी गई जिसमें उन द्वारा यह बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले प्राथमिक सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के लिए सभी विभागों में कुशल व अकुशल कार्य 50 लाख रूपये तक की राशि के लिए आरक्षित थे जिसकी राशि हरियाणा सरकार की अधिसूचना द्वारा जून 2025 से 1.00 करोड़ रूपये तक कर दी गई है जो कि सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों के हक में महत्वपूर्ण कदम है, तीसरा हरकोबैंक के महाप्रबंधक अशोक वर्मा द्वारा क्रेडिट सुविधा के बारे में जानकारी दी गई।


इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, हरियाणा श्री नरेश गोयल, श्री योगेश शर्मा, उपमंडल अधिकारी लेबरफैड अमन धीमान, प्रचार अधिकारी हरकोफैड सौरव अत्री उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सरस्वती हैरिटेज बोर्ड व गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीच एमओयू

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड तथा गुरुग्राम विश्विद्यालय के बीच पंचकूला स्थित बोर्ड के कार्यालय में महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस मौके पर बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन नेे बताया की सरस्वती नदी के पुर्न प्रवाह की दिशा में किए गए प्रयासों को जनता तक पहुंचाने तथा प्राचीन सरस्वती नदी के उद्गम प्रवाह और भारतीय सभ्यता में योगदान को अकादमिक विमर्श के साथ जोड़ने के लिए यह एमओयू किया गया है।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रबंधन तथा आर्थिक विषयों के विशेषज्ञ प्रो संजय कौशिक ने कहा कि सरस्वती केवल एक नदी नहीं बल्कि भारत के एक विशाल भू भाग के समाज जीवन की अर्थव्यस्था का आधार रही हैं। इस अवसर पर बोर्ड के डिप्टी चेयरपर्सन धूमन सिंह किरमच ने विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि किस प्रकार से सरस्वती के प्रवाह को पुनर्जीवित किया जा रहा है और आम जनमानस को इसका लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर सरस्वती बोर्ड के सीईओ वरिष्ठ कुमार सुप्रवीण ने बताया गुरुग्राम विश्विद्यालय में बोर्ड की सहायता से सरस्वती लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी तथा पाठ्यक्रम निर्माण पर भी काम किया जाएगा। इस लाइब्रेरी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सरस्वती नदी से जुड़े विषय पर अध्ययन तथा शोध कर पाएंगे।

 मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो राकेश योगी ने बताया कि सरस्वती नदी के ऐतिहासिक संदर्भों वैज्ञानिक व तकनीकी पक्षों को तथा बोर्ड द्वारा वर्तमान में किए गए कार्य को आधार बनाकर मीडिया के विद्यार्थी डॉक्यूमेंट्री सीरीज, शॉर्ट वीडियो, न्यूज लेटर एवं अन्य मीडिया सामग्री का निर्माण करेंगे।  बोर्ड के डिप्टी चेयरपर्सन धूमन सिंह किरमच ने गुरुग्राम विश्विद्यालय के कुलपति व समस्त टीम को कहा कि पर्यावरण व जल संकट के वर्तमान दौर में सरस्वती नदी के पुनर्प्रवाह के काम में विश्विद्यालय के जुड़ने से बोर्ड का सामर्थ्य बढ़ेगा।

इस अवसर पर गुरुग्राम विश्विद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. संजय कौशिक, मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार योगी, प्रो. मीनाक्षी श्योराण तथा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरपर्सन श्री धूमन सिंह किरमच, सीईओ कुमार सुप्रवीण, डॉ दीपा उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

महीने में एक बार ही डिपो से मिलेगा सरसों का तेल

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक नितिश कुमार सिंगला ने बताया कि खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा डिपो के माध्यम से सरसों के तेल के रेट में संशोधन किया गया है।

उन्होने बताया कि अब एक लीटर सरसों का तेल 30 रूपये का मिलेगा। यदि कोई दो लीटर तेल लेगा तो उसे 100 रूपये अदा करने पडेंगे। उन्होने बताया कि महीने में एक बार ही सरसों का तेल मिलेगा।

उन्होने बताया कि सभी डिपूधारकों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इन आदेशों के अनुसार यदि कोई लाभार्थी प्रारंभ में 1 लीटर सरसों तेल लेता है तो लाभार्थी को 30 रूपये प्रति लीटर की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा तथा बाद में अतिरिक्त तेल की मांग स्वीकार नही की जाएगी। उन्होने बताया कि डिपो पर लगी पी0ओ0एस0 मशीन में तेल दर्ज किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

5

Under Congress Rule, the poor became poorer, While PM Modi gave them respect and facilities says CM

Opposition spreading lies and confusion, But people are now aware – CM

For Detailed

Panchkula, August 4 – Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini while jibing at the Congress, said that even after being in power for 55 years since independence, the party failed to bring real change for the poor. During the reign of the Congress, the poor became poorer while under the leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, the central and state governments have brought real benefits to the people through various welfare schemes at grassroot level.

The Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini was addressing a state-level programme in Panchkula on Monday. He said that in the past, Congress promised plots to poor families but failed to provide proper documents or possession. Today, our government has not only given legal documents but also handed over the actual possession of 100-square-yard plots to beneficiaries, he said.

The Chief Minister said that Congress’s promises never turned into action. Before 2014, rural households did not even have access to LPG gas cylinders. Women struggled with smoke from wood-fired stoves, and getting a cylinder meant waiting in long lines for days, he said. But Prime Minister, Sh. Narendra Modi launched the ‘Pradhan Mantri Ujjwala Yojana’  and ensured clean cooking fuel reached lakhs of homes. He said that the state government is providing gas cylinders to poor families for Rs. 500. So far, 18 lakh families have benefitted from this initiative.

He said that before 2014, many women in Haryana had to walk kilometers just to get drinking water. For 55 years, no one paid attention to this hardship. But now, thanks to Prime Minister Sh. Narendra Modi, every household is being provided with tap water under the ‘Jal Jeevan Mission’.

Taking a dig at the opposition, he said those who ruled for decades are now pretending to care about the poor. They are spreading lies, saying the Constitution is under threat because Prime Minister Sh. Narendra Modi has come to power for the third time. The truth is, our Constitution is completely safe. The only thing under threat is the Congress party itself, which is slowly losing relevance, he added.

He questioned what Congress had actually done in 55 years for the welfare of common people. They mislead people with false promises. For example, there was a time when even opening a bank account was a big hurdle for poor people. Today, thanks to ‘Jan Dhan Yojana’, poor people can open their accounts easily and can save their money.

He further said that Rahul Gandhi mocks ‘Jan Dhan’ accounts, asking who will deposit money in them. I challenge him to look at the data, he should see the figures of ‘Jan Dhan’ accounts, in which the poor have deposited their hard-earned savings in the last 11 years.

The Chief Minister said that earlier, women had to wait until dark to defecate. Congress never made it a priority. PM, Sh. Modi changed that by launching a nationwide ‘Har Ghar Sauchalay Yojana’, giving women dignity and safety. It wasn’t just about building toilets—it was a revolution for women’s respect, he said.

Speaking on healthcare, he said that before 2014, many families couldn’t afford treatment. The ‘Ayushman Bharat Yojana’ and ‘Chirayu Haryana scheme’ are now providing free treatment of up to Rs.5 lakh. So far, 22 lakh people in Haryana have benefitted, and Rs. 2,500 crore has been spent on treatment. Back in 2004, Congress only gave Rs. 10,000 to the poor for house repairs. Today, our government provides Rs. 80,000, he added.

He said that some opposition leaders are falsely claiming that the government is collecting Rs. 5,000 crore in the name of collector rates. The truth is, in over 80 percent of areas in Haryana, rates have increased by only 10 percent. There is a process for this, under which the collector rate is renewed every year considering the highest registry as the basis. Spreading such lies is irresponsible, he said.

The Chief Minister said that people now understand the truth. The days of false propaganda are over. The public is aware and alert. The double-engine government is fully committed to the welfare of the poor, women, and farmers—and this work will continue.

Education Minister, Sh. Mahipal Dhanda, Social Justice and Empowerment Minister, Sh. Krishan Kumar Bedi, MLA Smt. Shakti Rani Sharma, Panchkula Mayor,  Sh. Kulbhushan Goyal, BJP district head Ajay Mittal, BJP state vice-president Banto Kataria, Deputy Commissioner Monika Gupta, Additional Deputy Commissioner Nisha Yadav, Deputy Commissioner of Police Srishti Gupta,  senior officers and a large number of beneficiaries attended the programme.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

55 साल बनाम 11 साल- कांग्रेस ने गरीबों को सपने दिखाए, जबकि डबल इंजन सरकार ने उन्हें साकार किया – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कांग्रेस के शासन में गरीब और गरीब हुआ, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सम्मान और सुविधाएं दी- मुख्यमंत्री

विपक्ष की राजनीति झूठ और भ्रम पर आधारित, लेकिन जनता अब जागरूक – नायब सिंह सैनी

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त-     हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद 55 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने देश और प्रदेश के गरीबों के लिए ठोस कार्य नहीं किए। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब व्यक्ति और अधिक गरीब होता चला गया, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों के वितरण तथा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों को प्लॉट देने के नाम पर सिर्फ सपना दिखाया, न ही उन्हें कागजात दिए गए और न ही कब्जा मिला। इसके विपरीत, वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट के कागजात और कब्जा देकर उनका सपना साकार किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजनाएं कभी धरातल पर नहीं उतरती थीं। जब चुनाव आते थे, तभी घोषणाएं होती थीं। 2014 से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेंडर नहीं पहुंचता था। महिलाएं लकड़ी के धुएं से परेशान रहती थीं, लेकिन तत्कालीन सरकारों ने कभी उनकी चिंता नहीं की। लोगों को गैस सिलेंडर के लिए 4-4 दिन तक लाइनों में लगना पड़ता था। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से घरों में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। अभी तक 18 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में क्या स्थिति थी, वो सब जानते हैं। महिलाओं को कितनी तकलीफें उठाकर 2-2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था, लेकिन 55 साल तक शासन करने वाले नेताओं ने महिलाओं की इस पीड़ा को कभी नहीं समझा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर में नल और स्वच्छ जल पहुंचाने की व्यवस्था कर महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ दिया।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने 55 साल तक शासन किया, वे आज गरीबों के हितों की बात कर रहे हैं। वे जनता को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से संविधान को खतरा है। जबकि सच्चाई यह है कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान पूरी तरह सुरक्षित है। अगर खतरा किसी को है तो कांग्रेस को खतरा है, कांग्रेस खत्म हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि उन्होंने 55 वर्षों में जनकल्याण के लिए कौन से कार्य किए। वे सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बैंकिंग सेवाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब गरीब व्यक्ति का बैंक खाता भी नहीं खुलता था। उन्हें दो खाताधारकों के हस्ताक्षर लाने होते थे, जो अक्सर मना कर देते थे, कितना अपमान गरीब व्यक्ति को सहन करना पड़ता था। इसका जिम्मेदार अगर कोई था तो कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन खाते खोलकर आज गरीब व्यक्ति को सम्मान देने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल पूछते हैं कि जन-धन खाते खुलवा दिए, लेकिन इनमें पैसा कौन जमा करेगा। उनकी ये बात सुनकर हैरानी होती है। मुख्यमंत्री ने राहुल गाँधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे जनधन खातों के आंकड़े देख लें, जिनमें पिछले 11 वर्षों में गरीबों ने अपनी मेहनत की बचत जमा की है। ये गरीब का वो संकल्प है जिसको श्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की पीड़ा और गरिमा का हमेशा मजाक उड़ाया है। एक समय था जब माताओं-बहनों को शौच के लिए सूरज ढलने का इंतजार करना पड़ता था। यह एक गंभीर सामाजिक समस्या थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी प्राथमिकता नहीं दी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर शौचालय” बनवाकर महिलाओं को बड़ी राहत देने का काम किया है। यह केवल शौचालय निर्माण का अभियान नहीं था, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ी क्रांतिकारी पहल थी।

स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों के समय आर्थिक अभाव के कारण लोग इलाज नहीं करा पाते थे। यह एक बेहद दुःखद स्थिति थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और हरियाणा की चिरायु योजना ने आमजन को राहत पहुंचाई है। आज हर पात्र व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त है। अब तक हरियाणा में 22 लाख लोगों ने इस योजना से जुड़कर लाभ उठाया है। सरकार ने लगभग 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इलाज पर खर्च की है। 2004 में कांग्रेस शासन के दौरान मकानों की मरम्मत के लिए गरीबों को केवल 10 हजार रुपये मिलते थे, जबकि आज भाजपा सरकार 80 हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता ने कहा है कि सरकार 5 हजार करोड़ रुपये कलेक्टर रेट के नाम पर इकट्ठा कर रही है। ये बयान झूठा और गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी भी हरियाणा प्रदेश के अंदर 80 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र ऐसा है, जहां मात्र 10 प्रतिशत ही कलेक्टर रेट बढ़ा है। इसकी एक प्रक्रिया है, जिसके तहत उच्चतम रजिस्ट्री को देखते हुए उस को आधार मानकर हर साल कलेक्टर रेट रिन्यू किए जाते हैं। परंतु इस प्रकार का झूठ बोलना विपक्ष को भी शोभा नहीं देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का झूठ अब ज्यादा समय नहीं चलेगा। प्रदेश की जनता अब जागरूक है और सच्चाई को पहचानती है। डबल इंजन की सरकार गरीबों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है और यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा।

कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

समाधान शिविर में आई 10 शिकायतें अधिकारियों को दिए गए समाधान करने के निर्देश

महानिदेशक खेल विभाग ने महिला हाॅकी चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को ट्राॅफी देकर व मैडल पहनाकर हौसला अफजाई की

एथलेटिक, बैडमिंटन के विजेता खिलाडियों को भी मैडल पहनाकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त- खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आज खेल विभाग के महानिदेशक व अंबाला रेंज के आयुक्त श्री संजीव वर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार जीत खेल का हिस्सा है।  

श्री संजीव वर्मा ने कहा कि आज हरियाणा ने खेलों में मैडल जीतकर विश्व में अपना लौहा मनवाया है। भारत की आबादी का लगभग 2 प्रतिशत वाला हरियाणा के खिलाड़ियों का  60 प्रतिशत से ज्यादा मैडल पर कब्जा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरी दुनिया में खेलों के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन पॉलिसी के तहत पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का काम राज्य सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह युवाओं के सपनों को उड़ान देने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर पहचान मिलती है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का माध्यम है।

खेल महानिदेशक श्री वर्मा ने महिलाओं की हाॅकी प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को ट्राॅफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कुरुक्षेत्र के खिलाडियों के द्वितीय स्थान और हिसार की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पुरूष व महिला बैडमिंटन में रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान, गुरुग्राम ने द्वितीय व अंबाला की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक में भिवानी की लडकियों ने प्रथम, जींद के खिलाडियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल में हिसार के लडकों ने प्रथम व भिवानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने मैडल व मोमेंटो देकर हौंसला अफजाई की।

इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी मलिक, उप निदेशक मनजीत सिंह, सुधा बसीन, जिला खेल अधिकारी नील कमल, कोच विक्रम सिंह, मनोज कुंडू, सुनीता कुमारी ने खेल के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

समाधान शिविर में आई 10 शिकायतें अधिकारियों को दिए गए समाधान करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 10 शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

शिविर में राजेश कुमार अभयपुर निवासी की सरकारी स्कूल में कोई भी स्वीपर न होने की शिकायत पर डीईओ को मामले की जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए।

एक अन्य शिकायत, विजय कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु लंबित कार्य को पूरा करवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को मौका का मुआयना कर समाधान करने को कहा गया।

टंगरा गांव में गली की निशानदेही करवाने और अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।
 समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह  सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 5 अगस्त को पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 5 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर – 96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।                                
                मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
        सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com