Posts

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिये प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना की गई है लागू*

*दिव्यांग छात्र छात्रवृति के लिये 31 दिसंबर 2023 तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त*

’पंचकूला, 19 अक्तूबर’- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिये छात्रवृति योजना-  प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ंतथा उच्च श्रेणी लागू की गई हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन 1 अक्तूबर 2023 से पोर्टल पर शुरू किए जा चुके है।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति योजनायें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं पर लागू है तथा आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रामण पत्र होना चाहिये। इसके अलावा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये।

श्री सारवान ने बताया कि प्री मैट्रिक योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र व पोस्ट मैट्रिक में कक्षा 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों की उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए 30 नवंबर 2023 तक और पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृति के लिये 31 दिसंबर 2023 तक आॅनलाईन आवेदन किये जा सकता है।  इन छात्रवृति योजनाओं के लिये आवेदक डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाईट www.depwd.gov.in   व  नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in   पर आवेदन कर सकते है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

डीजीएचएस हरियाणा के कार्यालय में एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का किया गया आयोजन*

पंचकूला, 19 अक्तूबर- डीजीएचएस हरियाणा के कार्यालय में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डीजीएचएस कार्यालय के कर्मचारियों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया गया था।

call 9914976044

 शिविर का आयोजन जिला एनसीडी सेल पंचकूला द्वारा राज्य एनसीडी सेल के सहयोग से, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ, हरियाणा के समग्र मार्गदर्शन और सिविल सर्जन, पंचकूला के कुशल पर्यवेक्षण के तहत किया गया था। सिविल अस्पताल पंचकुला से एक चिकित्सक, एक चिकित्सा अधिकारी और दो डेंटल सर्जन ने कर्मचारियों को परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर 200 से अधिक कर्मचारियों की जांच की गई, जिनमें से क्रमशः 46 और 12 स्टाफ सदस्यों में उच्च रक्तचाप और मधुमेह का संदेह था। पुष्टि और आगे के इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया गया।

सभी कर्मचारियों की मौखिक जांच की गई और किसी में भी मुँह में कैंसर का संदेह नहीं पाया गया। सभी को मौखिक स्वच्छता रखरखाव और ब्रश करने की तकनीक पर सलाह दी गई। महिला स्टाफ सदस्यों को भी स्व-स्तन परीक्षण पर उन्मुख किया गया। क्लिनिकल स्तन परीक्षण और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए महिला स्टाफ सदस्यों को सिविल अस्पताल जाने की सलाह दी गई। सभी उपस्थित लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर, स्व-स्तन परीक्षण, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, आहार, व्यायाम, मासिक धर्म स्वच्छता और शराब और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों आदि पर आईईसी पैम्फलेट के वितरण के साथ-साथ एक परामर्शदाता द्वारा जीवनशैली में बदलाव और आहार संशोधन पर परामर्श दिया गया।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री ने महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।

call 9914976044


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि प्रदेशवासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे और प्रदेश के लोग आपस में भाईचारा और एकता के साथ समाज में रहकर समरसता का रस घोले और हरियाणा के विकास में अपना बढचढ कर योगदान दे। माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने श्री कमल गुप्ता को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
 इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य श्री सतपाल गुप्ता और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री यादव ने गुरूद्वारा सहिब कालका में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने आज चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।

call 9914976044


श्री यादव ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


इसके उपरांत श्री ओमप्रकाश यादव ने कालका के गुरूद्वारा सहिब में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ पंजाब सरकार के पूर्व सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डाक्टर राजीव सजल और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा के परिवहन मंत्री ने चैथे नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने यज्ञशाला में विधिवत हवन-यज्ञ कर आहूति डाली।

call 9914976044


श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


उन्होने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में असीम आस्था है और देश प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु यंहा माता के दर्शन के लिए आते है और महामायी भी उनकी सभी मनोकामनाए पूरी करती हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्होने आज प्रदेश के चहंुमंखी विकास और लेागों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढाया। उन्होने कहा कि रक्तदान को जीवन का सबसे बडा दान है।


इस अवसर पर डिप्टी एडवोकेट जनरल अजय शर्मा, पंचकूला रोडवेज के जनरल मैनेजर अशोक कौशिक, चीफ स्टाफ आफिसर हरीश गोम्बर, कष्ट निवारण समिति के सदस्य पारस, बृजलाल शर्मा  उपस्थित थे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा, अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट किया जाएगा आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष ने इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

युवा पीढी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य-ज्ञानचंद गुप्ता

*सेंट साॅल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के विद्यार्थियों की टीम ने क्वीज कंटेस्ट-2023 किया अपने नाम

श्री गुप्ता ने विजेताओं टीमों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।

call 9914976044

श्री गुप्ता आज ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री रूचि गुप्ता भी उपस्थित थे।

विद्यार्थी पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें

उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह क्वीज कंटेस्ट पिछले वर्ष भी आयोजित किया गया था और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रूचि गुप्ता के आग्रह पर ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्विनी गुप्ता की याद में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिताए, क्वीज कंटेस्ट और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली युवा पीढी अपने अपने अपने क्षेत्रों में अग्रणीय रहे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें ताकि वे बडे होकर एक समर्थ और अनुशासित नागरिक बन सके।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चार गांवों में लोगों की सुनी समस्याएं

-राज्यसभा सांसद ने काली माता मंदिर कालका पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
-अश्विन नवरात्रो की सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाए
-हरियाणा सरकार पिछले 9 वर्षों से जीरो टोलरेंस नीति के तहत कर रही है कार्य, व्यवस्थाओं में निरंतर बदलाव करने का कर रही प्रयास

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्टूबर- राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने आज कालका खंड के गांव रामपुर जंगी, कंडीयाला रायपुररानी खंड के गांव ककराली और मोरनी के गांव बाल्दवाला में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी। राज्यसभा सासंद ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया और बाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द ही संज्ञान लेकर समाधान  करने के निर्देश दिए।

call 9914976044


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
इससे पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने काली माता मंदिर कालका पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना करी व आशीर्वाद लिया। उन्होनंे प्रदेशवासियों को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाए दी।
उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। इस लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार व मेरे दरवाजे हमेशा खुले है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक टोक के अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ सकता है। वे उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करेंगे।  
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन्शा है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार लगभग पिछले 9 वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ आगे बढ रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये है।
उन्होंने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए शुरूआती दिक्कत आना स्वाभाविक है। इसके लिए जनता की समस्याओं का निदान करने व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाने के लिए है गांव गांव जाकर जनसंवाद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जा रहे है। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की लंबित समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। इसी कड़ी में यह  जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यह एक महज औपचारिकता नही है। राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों को गा्रमणों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधन  करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को सभी समस्याएं का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जल्दी निदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिऐ किय जा रहे प्रयासों की लगातार मोनिटरिंग करेंगे और अधिकारियों से इसकी प्रगति रिपोर्ट लेंगे।  


राज्यसभा सांसद ने गांव रामपुर जंगी में पंहुचकर जनसंवाद के द्वारा लोगों की पेंशन, पानी की निकासी, आंगनवाॅडी वर्करों की सैलरी, आयुष्मान कार्ड, पीने के पानी, बिजली के बिल, सड़क बनवाना, आंगनवाॅडी केंद्र की मरम्मत, बांध बनवाना, विधवा पेंशन, सिंचाई की समस्या, पुल व स्टेडियम, चिरायु कार्ड, नालियां पक्की करवाना, सामुदायिक केंद्र के छत व दरवाजे की रिपेयर करवाना, स्वागत द्वार, परिवार पहचान पत्र, 100-100 गज के प्लाॅट के मालिकाना हक दिलवाने संबंधी समस्याएं सुनी। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिया कि वो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समुख इन समस्या और मांगों को रखेंगे।  
श्री कार्तिकेय शर्मा ने गांव ककराली में ग्रामीणों से कहा कि यदि पंचायत जगह देती है तो वो नाले का निर्माण व महिलाओं के लिए दसाई घर का निर्माण अपने एमपी लैड फंड से करवाएंगे। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग बच्ची के लिए एक स्कूटी देने की घोषणा की।
शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर ने राज्यसभा सांसद के सामने कंडियाला के ग्रामीणों की समस्याएं एक एक करके विस्तार से रखी। उन्होनंे कहा कि पानी का लेवल काफी नीचे जाने के कारण यहां पीने के पानी व सिंचाई की समस्या काफी गंभीर है और पीने के पानी के लिए लोगो ंको काफी दूर जाना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणो ंकी तरफ से गांव में बांध जल्दी ही बनवाने व डंगे लगवाने की सांसद से अनुरोध किया।  इस पर राज्यसभा सांसद ने उन्होंने आश्वासन दिया  िकवे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करके इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।  
ककराली के लोगों ने राज्यसभा सांसद को क्रेशर जोन से हो रही ग्रामीणो और बच्चों को सांस की बीमारी व सड़क की खस्ता हालत से अवगत करवाया। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से इन समस्याओं का निवारण के निर्देश दिए।
कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने कहा कि कालका हिमाचल की तलहटी में बसा हुआ पहाड़ी क्षेत्र है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यहां का काफी विकास करवाया है, उसके बावजूद भी कुछ समस्याओ से यहां के लोग जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा संासद आपकी समस्याओं का निदान करने के लिए ही इस क्षेत्र में आए है।
इस अवसर पर बीडीपीओ मारटिना महाजन, बीडीपीओ परमनंदन, गांव रामपुर जंगी के सरपंच मानसिंह मेहता, गांव कंडीयाला के सरंपच करण सिंह, गांव ककराली की सरपंच निशा, कालका ब्रहामण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा, पंचकूला बीजेपी के जरनल सेकटरी वीरेंद्र राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में मोटिवेशनल व्याख्यान कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 17 अक्टूबर- जीवन में सफलता पाने के लिए चिंता करना व्यर्थ है। बेहतर भविष्य के लिए चिंता करने की नहीं बल्कि चिंतन करने की आवश्यकता है। 

ये शब्द राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में आयोजित मोटिवेशनल व्याख्यान में पूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। केशनी आनंद ‘पॉवर ऑफ मोटिवेशन- अनलीशिंग योर इनर स्ट्रेंथ’  विषय पर अभिप्रेरक भाषण दे रही थीं ।

केशनी आनन्द ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना प्रेरणा के सफलता प्राप्त करना असंभव है । उन्होंने कहा कि कोई भी बाह्य बल हमें प्रेरित नहीं कर सकता बल्कि हमारी अंतर्शक्ति ही हमें सफलता प्राप्त करने के लिए जागरूक कर सकती है । उन्होंने कहा की सफलता प्राप्त करने के बाद हमें धन के पीछे नहीं भागना पड़ता बल्कि धन स्वयं हमारा पीछा करता है ।अरोड़ा ने अपने सफल जीवन से जुड़े अनेक संघर्षपूर्ण उदाहरणों का उल्लेख किया ।उन्होंने कहा कि असफलता  से जुड़े डर से निपटने के लिए हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए ।

call 9914976044

उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि मेहनत का कोई अन्य विकल्प नहीं है । मेहनत से अर्जित किया गया ज्ञान शक्ती प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को छोटी-छोटी खुशियाँ मनाने की सलाह दी और जरुरत से अधिक चिंता और सोच से दूर रहने को कहा। केशनी आनंद ने संचार कौशल, लिस्निंग स्किल, टीम मैनेजमेंट, नवाचार, आत्म सम्मान जैसे कौशलों का विकास करने की बात की ।

महाविद्यालय की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया । उन्होंने मुख्य अतिथि केशनी आनंद अरोड़ा का परिचय देते हुए उनके अनुभवों  से सीखने की सलाह दी ।उन्होंने विद्यार्थियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करने की सलाह दी। 

इस अवसर पर नव चयनित प्राचार्य यशपाल सिंह और डॉ भूपिंदर कौर के अतिरिक्त महाविद्यालय का सारा स्टाफ भी मौजूद रहा।

 कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ दिविजा कुमारी ने किया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय का ऑडिटोरियम उत्साहित विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था । कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं और शंकाएं केशनी आनंद से साझा की, जिनका उन्होंने बाखूबी निराकरण किया।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ औचक निरीक्षण कर लिए कई दुकानों में खाद्य पदार्थों  के सैंपल*

*नमूनों को जांच के लिए भेजा गया लैब*

*दुकानदारों को नवरात्रों के दौरान व्रत से संबंधित सभी खाद्य पदार्थ ताजा व शुद्ध बेचने के दिये गए निर्देश- जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी*

पंचकूला, 17 अक्तूबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा अश्विन नवरात्रों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, ढाबे, किरयाणें की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्रियों आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित करते हुए उन्हें लैब में जांच के लिए भी भेजा।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के बाद उन्हें खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण हेतु भेजा जाता है। इसके उपरांत जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उनको मौके पर नष्ट करवा दिया गया । उन्होंने दुकानदारों से कहा कि नवरात्रों के दौरान व्रत से संबंधित सभी खाद्य पदार्थ जैसे कुट्टु व सिंघाडे का आटा ताजा व शुद्ध बेचे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह खाली पेट कुटटु के आटे का सेवन न करें व पुरानी खाद्य सामग्री न खरीदें।

call 9914976044

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावट खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान सेक्टर-21 स्थित सिंगला डिपार्टमेंटल स्टोर से कुटटु का आटा, बंसल डिपार्टमेंटल स्टोर से सिंघाड़े का आटा, वामन डेयरी से खोया बर्फी, डिलाईट सुपर मार्ट एंड बेकर्स से कुटटु का आटा और कली काॅफी सेक्टर-20 से सामक राईस के सैंपल लेकर परिक्षण के लिए लैब में भेजा गया।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन आया 17 लाख 81 हजार 340 रुपये चढ़ावा

पंचकूला, 17 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर
और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 81 हजार 340 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 22,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 84 हजार 883 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 96 हजार 457 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 3 नग और चांदी के 33 नग और काली माता मंदिर में सोने के 2 और चाँदी के 36 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।