पंचकूला, 20 अक्टूबर : राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राजवीर के हाथों वृक्षारोपण करवाया गया। साथ में डॉ.अरविन्द कुमार द्विवेदी, दीपक यादव, मीनाक्षी एवं अन्य अध्यापक उपास्थित रहे।
पंचकूला के मिशन बुनियाद के विद्यार्थियों का केंद्र संस्कृत विद्यालय सेक्टर 20 को बनाया गया है । प्राचार्य श्रीमती नीलू के नेतृत्व में जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं अनवरत लग रही है। आज के विद्यार्थी कल के भावी महान नागरिक हैं। उनको तराशने, संवारने और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए बुनियाद कार्यक्रम बहुत ही सफलता से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता था, अब प्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। मिशन बुनियाद केंद्र की समन्वयक यशमी ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी विद्यालयों से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यहां पर आधुनिक एवम तकनीकि शिक्षा से उनका मार्गदर्शन किया जाता है,पढ़ाया जाता है। ये विद्यार्थी भविष्य में अभियंता, डाक्टर, प्रशासक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलू ने बताया की विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों को उपयुक्त वातावरण और अवसर मिल सके इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। उनकी जिज्ञासाओं को समय-समय पर समाधान किया जाता है। इस समय बुनियाद कार्यक्रम में जिला पंचकूला से कुल 19 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:30:562023-10-20 17:38:18राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई
पंचकूला, 20 अक्तूबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल के किसानों को उनकी उपज के लिए मार्केटिंग मंच तैयार करने के प्रयासों को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तत्वाधान में पंचकूला में 6 राज्यों के कृषि मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमेन अपने अपने राज्यों के अनुभव सांझा करने के लिए एकत्रित हुए। समारोह का उद्घाटन करते हुए श्री जेपी दलाल ने कहा कि 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में मंडी विकसित करने का हरियाणा सरकार का प्रयास है। सभी राज्यों के कृषि मार्केटिंग विपणन बोर्ड को एक सांझा फंड तैयार करना चाहिए ताकि किसान की प्रगति हो। हमें आपस में इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर करना होगा। आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन गया है। इसलिए किसान हेतु देश के मार्केटिंग बोर्डस को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा दिल्ली के निकट है और यंहा की लगभग 5 करोड़ की जनसंख्या की फल, सब्जी, दूध व अन्य डेयरी उत्पाद आदि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्त स्थल है। हमने केवल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है।
गन्नौर में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही अंतरराष्ट्रीय मंडी
श्री दलाल ने कहा कि गन्नौर में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय मंडी विकसित की जा रही है जिसमें सालाना 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। इस मंडी में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप फल और सब्जियों की पैकेजिंग व छंटाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जापान की जायका वित्तीय संस्थान के माध्यम से ऋण लेकर ब्लॉक स्तर तक प्रसंस्करणीय युनिट स्थापित करने की सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि आज हरियाण के किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के प्रयास सरकार कर रही है। भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से न्यूनतम सर्मथन मूल्यों व मार्केट भाव के अंतराल को पूरा किया जा रहा है। आज किसान जागरूक हैं और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। परंपरागत धान व गेंहू जैसी फसलों से उनका रूझान बागवानी व अन्य वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ा है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को लॉजिस्टिक व मंडी की इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध हों।
एक दूसरे के राज्यों के मार्केटिंग बोर्ड से उपज का व्यापार कर किसान की आय में की जा सकती है वृद्धि- अदित्य देवीलाल चौटाला हरियाण राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन श्री अदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद श्री कृष्णलाल पंवार के आभारी हैं जिन्होंने कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किसानों को मजबूत करने की मांग संसद में उठाई है। उसी का नतीजा है कि आज हरियाणा में 6 राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड एक मंच पर आए हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की पहल होगी। उन्होंने कहा कि उतराखंड में मोटा अनाज की पैदावार ज्यादा होती है। इसी प्रकार गोवा में काजू, राजस्थान में बाजरा, पंजाब व हरियाणा में किन्नू का उत्पादन अधिक होता है। हम एक दूसरे के राज्यों के मार्केटिंग बोर्ड से इनका व्यापार कर सकते हैं और किसान की आय में वृद्धि की जा सकती है।
हरियाणा के किसान पर्यावरण प्रेमी कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए पराली जलाने के प्रश्न के संबंध में श्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले चार पांच वर्षों में पराली जलाने की घटनाएं काफी कम हुई है। सरकार पराली प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। अब तक 600 करोड रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है। डीएसआर के माध्यम से बिजाई करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता भी दी जाती है। सरकार के प्रयासों से 2 लाख एकड़ क्षेत्र को धान की बजाय अन्य फसलों के अधीन लाया गया है। हरियाणा का किसान पर्यावरण प्रेमी है और दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण के लिए हरियाणा जिम्मेवार नहीं है बल्कि इसके कई अन्य कारण भी हैं।
श्री जेपी दलाल ने अंतरराज्यीय कृषि विपणन बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन श्री आदित्य देवीलाल चौटाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से किसानों को इसका फायदा होगा। आज हरियाणा से इसकी शुरूआत की गई है। आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी इसी तरह एक मंच पर आएं तो हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विजन को साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसान व किसानी के हित में सरकार की सोच सकारात्मक है। हम हर हालात में किसान को मजबूत करना चाहते हैं। किसानों को मार्केटिंग की रणनीती समझनी होगी और अपने उत्पाद बेचने के लिए स्वयं को आगे आना होगा।
इस अवसर पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा, सचिव राकेश संधू, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख डॉ सतबीर कादियान, अंतरराज्यीय व्यापार और वस्तु वृद्वि क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएस यादव के अलावा अन्य राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमैन व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:28:182023-10-20 17:28:58हरियाणा में आयोजित हुआ 6 राज्यों के कृषि मार्केटिंग बोर्ड का संयुक्त सम्मेलन
पंचकूला, 19 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के लघु सभागार में 21 और 22 अक्तूबर को सीईटी गु्रप डी के पदो की लिखित परिक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और डियूटी मेजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को पारदर्शी तरीके और शांितपूर्वक ढंग से करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी(एनटीए) के माध्यम से दो शिफटों में प्रातः 10 बजे से 11ः45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4ः45 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिला में 25 सैंटर बनाए गए हैं जिसमें कुल 35,136 परिक्षार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक शिफट में 8,784 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सीसीटीवी कैमरों के द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर
श्री सारवान ने निर्देश दिए कि सभी सैंटर सुपरवाईजर और आब्र्जवर अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि नकल रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षाथिर्यो की बायोमैट्रिक अटेंडेस ली जाएगी और कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अंवाछित सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर न लेकर जाए। इसके लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग भी की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक सैंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुबह की शिफट में 9ः30 बजे और दोपहर की शिफट में 2ः30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होने परीक्षार्थियों से आहवाहन किया कि वे समय से परीक्षा केंद्र में पहुंचे ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे।
सभी कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद
उपायुक्त ने जिला के सभी कोंिचग सैंटर संचालको को कल 20 अक्तूबर संाय 5 बजे से 22 अक्तूबर सांय 5 बजे तक अपने अपने कोचिंग सैंटरों को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने सैंटर संचालाकेा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस अवधि के दौरान किसी भी कोचिंग सैंटर में बच्चे और अध्यापक ना आएं। उन्होने कहा कि निर्देशों की उल्लंघना करने वाले कोचिंग सैंटरो पर उचित कारवाई की जाएगी।
जिला के इन केद्रों पर होगी परीक्षा
केवी आईटीबीपी, बीटीसी भानू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय सैक्टर 15 पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 20 प्ंाचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, सार्थक स्कूल सैक्टर 12 ए पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय बतौड बरवाला, अकाल एकेडमी डकरा साहिब रायपुररानी, अमरावती विद्यालय अमरावती एनक्लेव, ब्लू बर्ड स्कूल सैक्टर 16 पंचकूला, चमनलाल डीएवी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 11 पंचकूला, डीएवी सीनीयर पब्लिक स्कूल सूरजपुर पंचकूला, डीसी माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 7 पंचकूला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21 पंचकूला, केवीएम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, मोतीराम आर्या मार्डन पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 16, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर, दा गुरूकुल सैक्टर 20, मानव मंगल स्कूल सैक्टर 11, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर 1, सैमफोर्ड फयूचरिसिटक स्कूल पिंजौर, हंसराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 और भवन विद्यालय सैक्टर 15 ।
भवन विद्यालय स्कूल सैक्टर 15 की प्रिंसीपल और राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी की सिटी कोर्डिनेटर श्रीमती गुलशन कौर ने परीक्षा से संबंधित पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा और उनके बैठने की भी अलग व्यवस्था की जाएगी। उनहोनेे बताया कि परीक्षा से आधा घंटा पहले और आधा घंटा बाद में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में रेस्ट रूम का उपयोग करने की इजाजत नही होगी।
ये रहे बैठक में उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, आरटीए हैरतजीत कौर, डीईओ सतपाल कौशिक, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक सहित सभी संबंधित डियूटी मेजिस्ट्रेट, सभी स्कूल प्राधानाचार्य ,कोचिंग सेंटर के प्रबंधक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-19 18:12:382023-10-19 18:13:04उपायुक्त ने 21 और 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी के पदो की लिखित परिक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
*दिव्यांग छात्र छात्रवृति के लिये 31 दिसंबर 2023 तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त*
’पंचकूला, 19 अक्तूबर’- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिये छात्रवृति योजना- प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ंतथा उच्च श्रेणी लागू की गई हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन 1 अक्तूबर 2023 से पोर्टल पर शुरू किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति योजनायें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं पर लागू है तथा आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रामण पत्र होना चाहिये। इसके अलावा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये।
श्री सारवान ने बताया कि प्री मैट्रिक योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र व पोस्ट मैट्रिक में कक्षा 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों की उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए 30 नवंबर 2023 तक और पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृति के लिये 31 दिसंबर 2023 तक आॅनलाईन आवेदन किये जा सकता है। इन छात्रवृति योजनाओं के लिये आवेदक डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाईट www.depwd.gov.in व नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-19 18:07:072023-10-19 18:07:23दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिये प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना की गई है लागू*
पंचकूला, 19 अक्तूबर- डीजीएचएस हरियाणा के कार्यालय में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डीजीएचएस कार्यालय के कर्मचारियों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया गया था।
शिविर का आयोजन जिला एनसीडी सेल पंचकूला द्वारा राज्य एनसीडी सेल के सहयोग से, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ, हरियाणा के समग्र मार्गदर्शन और सिविल सर्जन, पंचकूला के कुशल पर्यवेक्षण के तहत किया गया था। सिविल अस्पताल पंचकुला से एक चिकित्सक, एक चिकित्सा अधिकारी और दो डेंटल सर्जन ने कर्मचारियों को परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर 200 से अधिक कर्मचारियों की जांच की गई, जिनमें से क्रमशः 46 और 12 स्टाफ सदस्यों में उच्च रक्तचाप और मधुमेह का संदेह था। पुष्टि और आगे के इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया गया।
सभी कर्मचारियों की मौखिक जांच की गई और किसी में भी मुँह में कैंसर का संदेह नहीं पाया गया। सभी को मौखिक स्वच्छता रखरखाव और ब्रश करने की तकनीक पर सलाह दी गई। महिला स्टाफ सदस्यों को भी स्व-स्तन परीक्षण पर उन्मुख किया गया। क्लिनिकल स्तन परीक्षण और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए महिला स्टाफ सदस्यों को सिविल अस्पताल जाने की सलाह दी गई। सभी उपस्थित लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर, स्व-स्तन परीक्षण, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, आहार, व्यायाम, मासिक धर्म स्वच्छता और शराब और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों आदि पर आईईसी पैम्फलेट के वितरण के साथ-साथ एक परामर्शदाता द्वारा जीवनशैली में बदलाव और आहार संशोधन पर परामर्श दिया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-19 18:02:252023-10-19 18:03:03डीजीएचएस हरियाणा के कार्यालय में एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का किया गया आयोजन*
श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी
पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली। श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि प्रदेशवासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे और प्रदेश के लोग आपस में भाईचारा और एकता के साथ समाज में रहकर समरसता का रस घोले और हरियाणा के विकास में अपना बढचढ कर योगदान दे। माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने श्री कमल गुप्ता को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की। इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य श्री सतपाल गुप्ता और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-18 18:25:522023-10-18 18:26:10हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री ने महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद
पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने आज चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।
श्री यादव ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
इसके उपरांत श्री ओमप्रकाश यादव ने कालका के गुरूद्वारा सहिब में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ पंजाब सरकार के पूर्व सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डाक्टर राजीव सजल और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी मौजूद थी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-18 18:15:442023-10-18 18:20:54हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद
श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी
पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने यज्ञशाला में विधिवत हवन-यज्ञ कर आहूति डाली।
श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
उन्होने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में असीम आस्था है और देश प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु यंहा माता के दर्शन के लिए आते है और महामायी भी उनकी सभी मनोकामनाए पूरी करती हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्होने आज प्रदेश के चहंुमंखी विकास और लेागों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढाया। उन्होने कहा कि रक्तदान को जीवन का सबसे बडा दान है।
इस अवसर पर डिप्टी एडवोकेट जनरल अजय शर्मा, पंचकूला रोडवेज के जनरल मैनेजर अशोक कौशिक, चीफ स्टाफ आफिसर हरीश गोम्बर, कष्ट निवारण समिति के सदस्य पारस, बृजलाल शर्मा उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-18 18:06:362023-10-18 18:06:59हरियाणा के परिवहन मंत्री ने चैथे नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद
पंचकूला, 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
श्री गुप्ता आज ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री रूचि गुप्ता भी उपस्थित थे।
विद्यार्थी पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें
उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह क्वीज कंटेस्ट पिछले वर्ष भी आयोजित किया गया था और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रूचि गुप्ता के आग्रह पर ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्विनी गुप्ता की याद में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिताए, क्वीज कंटेस्ट और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली युवा पीढी अपने अपने अपने क्षेत्रों में अग्रणीय रहे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें ताकि वे बडे होकर एक समर्थ और अनुशासित नागरिक बन सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-18 17:56:062023-10-18 17:56:43हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा, अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट किया जाएगा आयोजित
-राज्यसभा सांसद ने काली माता मंदिर कालका पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद -अश्विन नवरात्रो की सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाए -हरियाणा सरकार पिछले 9 वर्षों से जीरो टोलरेंस नीति के तहत कर रही है कार्य, व्यवस्थाओं में निरंतर बदलाव करने का कर रही प्रयास
पंचकूला, 17 अक्टूबर- राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने आज कालका खंड के गांव रामपुर जंगी, कंडीयाला व रायपुररानी खंड के गांव ककराली और मोरनी के गांव बाल्दवाला में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी। राज्यसभा सासंद ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया और बाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द ही संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी उपस्थित थी। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने काली माता मंदिर कालका पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना करी व आशीर्वाद लिया। उन्होनंे प्रदेशवासियों को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। इस लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार व मेरे दरवाजे हमेशा खुले है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक टोक के अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ सकता है। वे उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन्शा है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार लगभग पिछले 9 वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ आगे बढ रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए शुरूआती दिक्कत आना स्वाभाविक है। इसके लिए जनता की समस्याओं का निदान करने व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाने के लिए है गांव गांव जाकर जनसंवाद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जा रहे है। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की लंबित समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। इसी कड़ी में यह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यह एक महज औपचारिकता नही है। राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों को गा्रमणों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को सभी समस्याएं का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जल्दी निदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिऐ किय जा रहे प्रयासों की लगातार मोनिटरिंग करेंगे और अधिकारियों से इसकी प्रगति रिपोर्ट लेंगे।
राज्यसभा सांसद ने गांव रामपुर जंगी में पंहुचकर जनसंवाद के द्वारा लोगों की पेंशन, पानी की निकासी, आंगनवाॅडी वर्करों की सैलरी, आयुष्मान कार्ड, पीने के पानी, बिजली के बिल, सड़क बनवाना, आंगनवाॅडी केंद्र की मरम्मत, बांध बनवाना, विधवा पेंशन, सिंचाई की समस्या, पुल व स्टेडियम, चिरायु कार्ड, नालियां पक्की करवाना, सामुदायिक केंद्र के छत व दरवाजे की रिपेयर करवाना, स्वागत द्वार, परिवार पहचान पत्र, 100-100 गज के प्लाॅट के मालिकाना हक दिलवाने संबंधी समस्याएं सुनी। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिया कि वो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समुख इन समस्या और मांगों को रखेंगे। श्री कार्तिकेय शर्मा ने गांव ककराली में ग्रामीणों से कहा कि यदि पंचायत जगह देती है तो वो नाले का निर्माण व महिलाओं के लिए दसाई घर का निर्माण अपने एमपी लैड फंड से करवाएंगे। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग बच्ची के लिए एक स्कूटी देने की घोषणा की। शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर ने राज्यसभा सांसद के सामने कंडियाला के ग्रामीणों की समस्याएं एक एक करके विस्तार से रखी। उन्होनंे कहा कि पानी का लेवल काफी नीचे जाने के कारण यहां पीने के पानी व सिंचाई की समस्या काफी गंभीर है और पीने के पानी के लिए लोगो ंको काफी दूर जाना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणो ंकी तरफ से गांव में बांध जल्दी ही बनवाने व डंगे लगवाने की सांसद से अनुरोध किया। इस पर राज्यसभा सांसद ने उन्होंने आश्वासन दिया िकवे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करके इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। ककराली के लोगों ने राज्यसभा सांसद को क्रेशर जोन से हो रही ग्रामीणो और बच्चों को सांस की बीमारी व सड़क की खस्ता हालत से अवगत करवाया। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से इन समस्याओं का निवारण के निर्देश दिए। कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने कहा कि कालका हिमाचल की तलहटी में बसा हुआ पहाड़ी क्षेत्र है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यहां का काफी विकास करवाया है, उसके बावजूद भी कुछ समस्याओ से यहां के लोग जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा संासद आपकी समस्याओं का निदान करने के लिए ही इस क्षेत्र में आए है। इस अवसर पर बीडीपीओ मारटिना महाजन, बीडीपीओ परमनंदन, गांव रामपुर जंगी के सरपंच मानसिंह मेहता, गांव कंडीयाला के सरंपच करण सिंह, गांव ककराली की सरपंच निशा, कालका ब्रहामण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा, पंचकूला बीजेपी के जरनल सेकटरी वीरेंद्र राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-17 16:46:102023-10-17 16:46:39राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चार गांवों में लोगों की सुनी समस्याएं