Posts

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल ने जन संवाद के दौरान मिली जनता की शिकायतों के निवारण को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 9 नवंबर

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल ने लघु सचिवालय के सभागार में जन संवाद के दौरान मिली जनता की शिकायतों के निवारण को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की उन्होंने  सभी अधिकारीयो को जनता की समस्याओं का  तय समय सीमा में सही तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला के लोगों को कोई परेशानी ना आए,  सभी अधिकारी  पोर्टल को हर रोज दिन में दो बार चेक करें और उनका निवारण तय समय सीमा सीमा में जल्द से जल्द करें।

उन्होंने कहा कि जिले की जनता को सरकार की  कल्याणकारी नीतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले सरकार का यह उद्देश्य है और हम सभी इस उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता को सरकार की जनकल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक करें ताकि  जिले की जनता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
इस अवसर पर को जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह सीएमजीजीए अनुराग त्रिपाठी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

NIFT Panchkula Hosts Spectacular “Deepotsav” to Celebrate Diwali

For Detailed

Panchkula, 9 November :  NIFT Panchkula hosted a captivating Deepotsav celebration to commemorate the joyous festival of Diwali. The event was graced by the esteemed presence of Mr A.P.S. Nimbadia, IG, ITBP, Bhanu as Guest of Honour, Sh. Ishwar Singh Duhan, former  IG, ITBP and Mrs. Sunaini Sharma, renowned folk artist of Punjab. The Dignitaries were welcomed by Dr. Amandeep Singh Grover ,Campus Director-NIFT Panchkula and Mr. Deepak Rana, Joint Director, NIFT Panchkula.


The event featured several stalls set up by NIFT Panchkula students exhibiting creativity and entrepreneurial skills, offering handcrafted products, providing an opportunity to indulge in Diwali shopping, an array of scrumptious food items, and entertaining games.


The evening was illuminated with the warmth and radiance of the festival of lights, as students and attendees immersed themselves in the vibrant aura of the celebration. Commencing at 4:00 PM, the Deepotsav event brought together an amalgamation of cultural vibrancy and festive fervour.


The event was addressed by  guest of honour Mr A.P.S. Nimbadia, IG, ITBP .
 Dr. Amandeep Singh Grover Director, NIFT Panchkula, extended Diwali greetings to everyone and expressed deep gratitude to all participants for their passionate participation, which contributed greatly to the Deepotsav celebration’s success.


The event was successfully organized by the faculty team of NIFT Panchkula. including, Dr. Nikita-SDAC, Ms. Bharti Pahuja, Ms. Saumya Saxena, Dr. Anita Chahal and  Dr. Shikha Sharma Social Media Coordinator with the invaluable support from esteemed patrons, ensuring the event’s resounding success.

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

37 वें राष्ट्रीय योगासन खेलों में हरियाणा का दबदबा – डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला नवंबर 9:  37वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल का आयोजन जीएमसी एथेलिक स्टेडियम, बम्बोलिम गोवा में 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2023 तक किया गया। 9 नवम्बर को इसके समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । देश भर से भागीदारी कर रहे खिलाड़ियों में हरियाणा के कुल 14 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भागीदारी की और मैडल अपने नाम कर हरियाणा का नाम रोशन किया ।


मैडल की श्रृंखला में हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने कुल 7 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक मैडल अपने नाम किये ।ट्रेडिशनल इवेंट में अभिषेक ने रजत पदक, आर्टिस्टिक सिंगल में अभिषेक ने कांस्य पदक, आर्टिस्टिक पेअर में कोमल एवं भतेरी ने रजत पदक, रिदमिक पेअर में देवी एवं भतेरी ने स्वर्ण पदक, रिदमिक पेअर में राहुल एवं ऋषभ ने कांस्य पदक, आर्टिस्टिक ग्रुप में रोहित, राहुल, ऋषभ, अर्जुन एवं अमित ने स्वर्ण पदक जीतकर योगासन खेल में हरियाणा का दबदबा बनाया और पूरे हरियाणा को गौरवान्वित किया। वर्ष 2022 में गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में योगासन को प्रथम बार सम्मिलित किया गया था और इस वर्ष योगासन को राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुए मात्र 2 वर्ष हुए हैं और योगासन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ।योगासन भारत को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है, जिसके निरंतर प्रयासों से योगासन को ओलिंपिक तक लेकर जाने का सपना अब साकार होते दिखाई दे रहा है । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य  के अथक प्रयासों से हरियाणा के योगासन खिलाड़ी पदक जीतकर सम्पूर्ण प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए एक सशक्त कोच, बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ –साथ आहार बहुत महत्वपूर्ण है । विजेता खिलाड़ियों को पदक के साथ- साथ निर्धारित कैश अवार्ड भी दिए जायेंगे ।उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में नंबर  वन है और योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर वन बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं एशियन खेलों में भी परचम लहराना है |  
दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने सम्पूर्ण प्रदेश को गौरान्वित कर तौफा दिया ।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

पंचकूला में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया

For Detailed

पंचकूला नवंबर 9: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में,  डॉ. मुक्ता कुमार,  सिविल सर्जन, पंचकूला के नेतृत्व में और डॉ. शिवानी सतीजा , उप सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी, एनसीडी, की उपस्थिति में शैक्षिक सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।


इन आयोजनों का उद्देश्य भारत में महिलाओं में सबसे अधिक प्रचलित कैंसर, स्तन कैंसर, के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। 7 नवंबर को सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित पहला सत्र, सिविल सर्जन कार्यालय और प्रधान चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की महिला स्टाफ सदस्यों पर केंद्रित था। विशेषज्ञ वक्ताओं, डॉ. उमा बिंदल, सर्जन, सिविल अस्पताल और डॉ. लिज़ा जोशी, सलाहकार रोगविज्ञानी, ने स्तन कैंसर के लक्षणों, जोखिम कारकों और रोकथाम रणनीतियों पर गहन जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को स्व-स्तन परीक्षण तकनीकों में भी प्रशिक्षित किया गया, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाया गया।


स्वास्थ्य देखभाल वितरण में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, 8 नवंबर को राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान में जिले भर की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं से और सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्सों के लिए दूसरा सत्र आयोजित किया गया था। सत्र ने नर्सों को स्तन कैंसर के बारे में व्यापक ज्ञान प्रदान किया, जिससे वे अपने रोगियों को स्तन कैंसर के लिए स्व-स्तन परीक्षण, संकेत, लक्षण और रोकथाम रणनीतियों पर प्रभावी ढंग से शिक्षित और परामर्श देने में सक्षम हुए।


इस तथ्य पर जोर दिया गया कि, ‘कैंसर के सफल उपचार के लिए शीघ्र पता लगाना महत्वपूर्ण है’, तथा ‘ज्ञान और आत्म-परीक्षा कौशल के साथ महिलाओं को सशक्त बनाकर, हम जीवित रहने की दर में उल्लेखनीय सुधार कर सकते हैं।’


जिला एनसीडी सेल और स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की स्तन कैंसर जागरूकता बढ़ाने की पहल शीघ्र पता लगाने और रोकथाम के लिए कार्रवाई के वैश्विक आह्वान के अनुरूप है। महिलाओं और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को शिक्षित करके, जिला इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपना रहा है।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ औचक निरीक्षण कर लिए कई दुकानों में खाद्य पदार्थों  के सैंपल

नमूनों को जांच के लिए भेजा गया लैब

For Detailed

पंचकूला, 7 नवंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा त्यौहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, ढाबे, किरयाणें की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्रियों आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित करते हुए उन्हें लैब में जांच के लिए भी भेजा।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के बाद उन्हें खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण हेतु भेजा जाता है। इसके उपरांत जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उनको मौके पर नष्ट करवा दिया गया ।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावट खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान अनुपम इटिंग हाउस प्राईवेट लिमिटिड ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 से खोया व रसगुला, गोपाल स्वीटस सेक्टर-8 से बेसन के लड्डू, नंद स्वीटस सेक्टर-7 से खोया बर्फी, विशाल डेयरी ओद्योगिक क्षेत्र से खोया व हरियाणा एजेंसी ओद्योगिक क्षेत्र से मस्टर्ड आॅयल के सैंपल लेकर परिक्षण के लिए लैब में भेजा गया।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

उन्नत भारत अभियान के तहत फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी सीपीआर विषय पर राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला नवंबर 7: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में उन्नत भारत अभियान नई दिल्ली के सहयोग से गोद लिए पांच गांव रामपुर जंगी, नानकपुर, रामनगर, कोना, खोल फतेह सिंह के लोगों के लिए विशेष फर्स्ट एड व आपातकालीन तैयारी (सीपीआर) एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

 उन्नत भारत अभियान के कोआर्डिनेटर डॉ नीरज कुमार ने सभी सरपंचों, पंचो, अन्य गणमानय व्यक्ति एवं महिंद्रा टेक अकैडमी स्टाफ का स्वागत किया।

 संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि आज भी गांव के लोगों को इस विषय के प्रति जागरूकता कम है और समाज में इस विषय के प्रति जागरूकता करने की बहुत जरूरत है। टेक महिंद्रा की तरफ से श्रीमती कनिका बजाज ने सभी सरपंचों, ब्लॉक समिति मेंबर्स व अन्य गण मान्य व्यक्तियों के साथ संस्थान के छात्रों को इस विषय पर जागरूक किया व सीपीआर के प्रति प्रैक्टिकल डेमो भी सिखाए ‌। इस दौरान टेक महिंद्र स्मार्ट अकैडमी फॉर हेल्थ केयर की ओर से श्रीमती कनिका बजाज व अन्य सहयोगी स्टाफ ने जानकारी दी कि जब दिल अचानक रुक जाता है तो मस्तिष्क तक रक्त जाना बंद हो जाता है और यदि ऐसा 3 मिनट तक होता है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर खोजने या किसी अस्पताल  तक जाने के लिए समय बहुत कम होता है। सांस रुकने का दिल की धड़कन बंद होने की स्थिति में रोगी को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर ) एक जीवन संरक्षण तकनीक है।
 इस दौरान अकादमी ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी जानकारी दी।

 इस अवसर पर श्री मान सिंह सरपंच, मोनिका देवी सरपंच, रंजना ब्लॉक समिति मेंबर ,श्री महेंद्र सिंह ,श्री अमरजीत सिंह, गुरु वचन सिंह ,विमला, कमलेश व संस्थान की ओर से श्री महेंद्र सिंह एच ओ डी, हितेश कुमार,  श्रीमती सूक्ष्म गोयल , श्री गुलविंदर ,श्रीमति रमिता, गुरविंदर ,श्री शैलेंद्र मोर, श्री शीशपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुस्कार स्कीम के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित – उपायुक्त *

10 नवंबर तक किए जा सकते है आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 7 नवंबर- सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुस्कार स्कीम के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इस संबंध में जानकारी देते उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान के लिए राज्य पुरस्कार स्कीम के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी, आजीवन उपलब्धी, वरिष्ठ पेंटर, वरिष्ठ मूर्तिकला, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक, वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी और वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार (सभी श्रेणियों के लिए तीन अलग-अलग पुरस्कार) दिये जाएँगे। स्कीम के तहत प्रथम पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये की राशि, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30 हजार व तृतीय पुरस्कार के लिए 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बैस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार व श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होनंे बताया कि आवेदन ऑनलाइन मोड में         award.socialjusticehry.gov.in  पोर्टल के माध्यम से 10 नवंबर रात 11:59  बजे तक जमा किए जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय या विभाग की वेबसाईट socialjusticehry.gov.in/notification-order  पर देख सकते है।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग आज से, 772 शूटर्स साधेंगे निशाना

उपायुक्त सुशील सारवान करेंगे चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत

हॉलमार्क स्कूल मेजबानी के लिए तैयार, देश के हर कोने से शूटर्स पहुंचे

पंचकूला, 6 नवंबर

For Detailed


सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 का आगाज 7 नवंबर(मंगलवार) को होगा और देश भर के टॉप शूटर्स इसमें मेडल का दावा पेश करेंगे। 772 शूटर्स ने इसके लिए अपनी दावेदारी पेश की है और मुकाबलों का आगाज सुबह 8 बजे से होगा। हॉलमार्क पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने बताया की नेशनल की शुरुआत आईआरएस अंकुर आल्या करेंगे, जबकि डीसी पंचकूला सुशील सरवन इस मौके पर चीफ गेस्ट होंगे। एडीसी वर्षा खंगवाल इस मौके पर स्पेशल गेस्ट होंगी।

उन्होंने बताया कि मुकाबले मंगलवार सुबह 8 बजे से होंगे और रात 11.30 बजे तक जारी रहेंगे। इससे पहले शूटर्स को प्री-इवेट में शामिल होने का मौका दिया गया और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की रेंज पर उन्होंने अपने निशाने को परखा। गर्ग ने कहा की ये पहला मौका है जब नेशनल को इस तरह की टॉप स्टैंडर्ड रेंज पर कराया जा रहा है। पहली बार युवा स्विस टारगेट पर निशाना लगाएंगे, जिससे उनका स्कोर सीधा कंप्यूटर के जरिए सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगा। ये टारगेट अभी तक देश की चुनिंदा बड़ी रेंज में ही हैं। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क हमेशा ही टेक्नोलॉजी को सुविधा के लिए इस्तेमाल किया है। हमें हमेशा ये प्रयास करते रहेंगे।

बॉक्स
घर बैठे शूटर्स ने दी एंट्री:

स्कूल डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने भी कहा कि इस बार सभी शूटर्स ने नेशनल के लिए एंट्री अपने घर से या स्कूल से दी है। उन्होंने अपनी डिटेल(बारी) को चुना और अब वे उसी के अनुसार इसमें खेलेंगे। पहले शूटर्स को पूरा दिन बारी का इंतजार करना पड़ता था और वेन्यू पर आकर ही वे डिटेल चुन पाते थे। अब ऐसा नहीं है और वे पहले इसे चुनकर ही यहां आए हैं। इसके अलावा स्कूल में भी शूटर्स के रहने का इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें नेशनल खेलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

निपुण हरियाणा के अंतर्गत राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर

For Detailed

पंचकूला नवंबर 6: जिला निपुण मिशन डायरेक्टर एवं उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान के निर्देशन में जिला पंचकूला मे चल रहे निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला पंचकूला ने प्रदेश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान बनाया है जिसमें क्लास रूम विजिट में 89 प्रतिशत , हिंदी व गणित अध्यापक संदर्शिका प्रयोग में क्रमशः 91 व 80 प्रतिशत जिला व ब्लॉक स्तरीय रिव्यु में 100 प्रतिशत के साथ ओवरआल 91 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, डाइट प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा व जिला एफ एल एन समन्वयक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, मेंटर्स व अध्यापकों को शुभकामनायें दी व इसी प्रकार परिश्रम के लिए अभिप्रेरित किया ।इस उपलब्धि से जिले के अध्यापकों में खुशी की लहर है

https://propertyliquid.com

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

यूएचबिविएन के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर (मंगलवार) को होगी आयोजित

मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं की करेंगे सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 नवम्बर (मंगलवार) को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    
        
 उन्होंने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

  उन्होंने बताया की सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com