Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश : प्रोमिला

पंचकूला 4 दिसंबर-

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश है और वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी 18 वर्ष के विद्यार्थी जागरूक मतदाता बने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, आगे बढ़ता देश, है अमूल्य मत आपका, अब के रहे न शेष। प्रस्तुत कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला विभाग के श्री गुरप्रीत देओल ने भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर जाकर 9 दिसंबर तक फॉर्म 6 भरकर विद्यार्थी मतदाता बन सकते हैं और आकर्षक उपहार भी पा सकते हैं। 5 जनवरी को लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। फार्म 6 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए, फॉर्म  07 वोटर लिस्ट  से नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म 8 वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए है। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉक्टर मनीष खन्ना और डॉक्टर सविता का भी योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

इंटर कॉलेज एथलेटिक और वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने  किया बेहतरीन प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज एथलेटिक और वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने  बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर- 1 स्थित महाविद्यालय के खिलाड़ी  अपनी लगन और शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन की वजह से दौड़, वेट लिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी, भारोत्तोलन, कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतते रहे हैं।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल विभाग के प्राध्यापक प्रवीण ढांढा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में चली तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की टीम ने 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीत कर खेल जगत में अपनी विशेष पहचान को कायम रखा है। उन्होंने बताया कि सविता और निशा ने क्रमशः 800 मीटर और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं भूमिका ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक तथा वेट लिफ्टिंग में अंजलि बंसल ने कांस्य पदक हासिल किया।

इस अवसर पर खेल विभाग की फैकल्टी डॉ राममेहर, विजय और प्रताप भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दूसरे चरण का खंड पिंजौर के गांव थाने की सैर से हुआ आगाज

कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प- लतिका शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करना

For Detailed

पंचकूला 4 दिसंबर- जिला पंचकूला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दूसरे चरण का आज खंड पिंजौर के गांव थाने की सैर से आगाज हुआ। गांव स्थित पंचायत घर पहु्रचने पर सरंपच सुनील कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती लतिका शर्मा ने पंचायत घर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों  का अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होने  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल में विशेष रूचि दिखाईं।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसी दिशा में वे 2014 से आज तक लगाातार आगे बढ रहे है। इसी का परिणाम है कि कल बीजेपी ने तीन राज्यों – मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीशगढ में प्रचंड जीत हासिल की।

उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पिंजौर खंड में पहुची है इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूकता करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना भी है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक उनसे लाभान्वित नहीं हुए हैं।

उन्होने कहा कि सरकार आपके द्वार परिकल्पना को साकार करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा यंहा शिविर लगाकर लाभाथ्रियों को परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वृद्वावस्था सम्मान भता में आ रही त्रुटियों को दूर किया जा रहा है और पात्र लाभार्थियों के नए कार्ड भी बनाए जा रहे है। उन्होने लोगों से आहवाहन किया  की वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में भाग ले और केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर उन्होने स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया और उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

पंचायत घर में एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकोर्डिड संदेश प्रसारित किया गया। इसके अलावा डाक्यूमेट्री के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एसडीएम रूचि सिंह बेदी, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, बीडीसी सदस्य नेहा, महामंत्री शिवकुमार, पाषर्द संजीव कौशल, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला यात्रा प्रभारी सतपाल गुप्ता और राजिंदर नौनीवाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

यात्रा में बड़े पैमाने पर हुई जनभागीदारी, सभी वर्गों के लोग ले रहे उत्साहपूर्वक भाग – डीसी सुशील सारवान*

जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण पिंजौर ब्लॉक के गांव थाने की सैर से हुआ शुरू

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 30 दिसंबर को गांव बुंगा से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना *

जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के अलावा, कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना भी है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभान्वित नहीं हुए- डीसी

For Detailed

पंचकुला 4 दिसंबर- जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण सोमवार को पिंजौर ब्लॉक के गांव थाने की सैर से शुरू हुआ। यात्रा आने वाले दिनों में ब्लॉक के सभी गांवों को कवर करेगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने 30 नवंबर, 2023 को बरवाला ब्लॉक के गांव बुंगा से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक 12 गांवों को कवर कर चुकी है

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि यात्रा में हर वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है, जिससे बड़े पैमाने पर जन भागीदारी सुनिश्चित हुई हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक बारह गांवों – बुंगा (बरवाला), असरेवाली (बरवाला), टिब्बी (बरवाला), रत्तेवाली (बरवाला), सबीलपुर (मोरनी), खेतपुराली (बरवाला), कनौली (बरवाला), श्यामटू (बरवाला), धंदारडू (बरवाला), बटवाल (बरवाला), थाने की सैर (पिंजौर) और नागल रुत्तल (पिंजौर) को कवर कर चुकी है।  यात्रा प्रतिदिन दो गांवों को कवर कर रही है।

यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूक करना है

श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूक करना है। कार्यक्रम का मकसद उन लोगों तक पहुंचना भी है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक उनसे लाभान्वित नहीं हुए हैं। कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं ताकि वे इनका लाभ उठा सकें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्डेड संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान युवाओं की सक्रिय भागीदारी  सुनिश्चित की जा रही है।

ग्रामीणों के लिए दोगुनी लाभकारी साबित हो रही है संकल्प यात्रा

उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा ग्रामीणों के लिए दोगुनी फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि एक तरफ उन्हें   आॅडियो-विजवल माध्यमों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड/चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), संपत्ति कार्ड आदि में त्रुटियों को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा यात्रा के दिन गांवों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, नए कार्ड बनाने की सुविधा भी दी गई है।

पिंजौर के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया गया

श्री सारवान ने बताया कि बरवाला ब्लॉक की तरह, जिला प्रशासन ने पिंजौर ब्लॉक के लिए भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक व्यापक रूट चार्ट तैयार किया है। यात्रा 13 दिसंबर तक 20 गांवों को कवर करेगी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 दिसंबर को गांव रामनगर खोली और रामपुर जंगी, 6 दिसंबर को गोरखनाथ और नवानगर, 7 दिसंबर को गांव नग्गल कंडियाला और गांव बार को कवर करेगी।  8 दिसंबर को गांव करणपुर और झोलूवाल टांडा, 9 दिसंबर को गांव मढांवाला और गांव खोखरा, 10 दिसंबर को गांव कोना और गांव खोलमोला, 11 दिसंबर को गांव नानकपुर और खोलफतेह सिंह, 12 दिसंबर को गांव गरीडा और कीरतपुर और 13 दिसंबर को गांव जोलूवाल जटा और प्रेमपुरा में पंहुचेगी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गांव सूरजपुर की टीम ने जीता 12वाँ अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप (नेशनल) 2023 टूर्नामेंट

गांव सुरजपूर की टीम ने नानकपुर की टीम को हराकर किया खिताब पर कब्जा

पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने पारितोषिक वितरण  समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने विजेता टीमों को ट्राॅफी और नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

* खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे बेहतर माध्यम-श्री शत्रुजीत कपूर*

युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और नशे से दूर रखने के उद्देश्य से कार्य कर रही स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- गांव सूरजपुर की टीम ने 12वें अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप (नेशनल) 2023 टूर्नामेंट जीत लिया है। ख्ंाड बरवाला के गावं नग्गल स्थित स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में गांव सुरजपूर की टीम ने गांव नानकपुर की टीम को 27-23 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। गांव गरिडा की टीम तीसरे स्थान पर रही। गरिडा की टीम ने गांव खटौली की टीम को 34-30 से शिकसत दी।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने पारितोषिक वितरण  समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। गांव नग्गल स्टेडियम पंहुचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

श्री शत्रुजीत कपूर ने दिवंगत अश्विनी गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मैच से पहले उन्होंने टीम के सदस्यों से परिचय किया और उनका हौंसला बढ़ाया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री शत्रुजीत कपूर ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा पिछले 12 वर्षों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए सोसायटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने पूरे दमखम से अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। दर्शकों ने जिस उत्साह से खिलाडियों में जोश भरा वह काबिले तारिफ है।

श्री कपूर ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि नग्गल स्पोर्टस स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, जिससे ग्रामीण आंचल के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी प्रदेशभर में एक मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत ऐसे खेल परिसर जो प्रयोग में नहीं लाए जा रहे, उनकी साफ सफाई करवाकर विभाग के खिलाड़ियों द्वारा वहां सुबह व सायं अधिक से अधिक युवाओं को स्टेडियमों में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे अपनी उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुलिस विभाग में बडे पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए युवा मेहनत करें और इस अवसर का लाभ उठा कर रोजगार प्राप्त करें।

इससे पूर्व संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचदं गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप का आयोजन दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में किया जा रहा है, जिनका एक सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। वे एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी होने के साथ साथ खेल प्रेमी भी थे। उनकी याद को जीवीत रखने और खेलों को बढावा देने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पचकूला का गठन किया जो पिछले 12 वर्षेा से जिला में कब्बडी, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया जाता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने की।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा खेलों में देश में नंबर एक पर है। प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है।  उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जंहा पदक विजेता खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद राशि के  पुरस्कार दिए जाते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपए तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपए के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री शत्रुजीत कपूर ने विजेता सुरजपूर की टीम को ट्राॅफी और 51000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर रही नानकपुर और तीसरे स्थान पर रही गरिडा की टीमों को क्रमशः  31000 और 21000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा सुरजपुर टीम के इकबाल को बेस्ट कैचर,  नानकपुर टीम के तारा को बेस्ट रेडर और गरिडा टीम के हैप्पी को बेस्ट आलरांडर के खिताब से नवाजा गया। तीनों खिलाड़ियों को 5100-5100 रूपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सतबीर चैधरी, सोनिया सूद, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, मार्केंट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, विनोद मित्तल, स्पोर्टस प्रमेाशन सोसाईटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव वीरेंद्र मेहता के अलावा डीपी सिंघल, तेजपाल गुप्ता, अरूण भान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल पहुंचेगी खंड बरवाला के गांव ढनदार्दु और बटवाल और  खंड पिंजौर के गाँव थाने की सैर और  नग्गल रुतल *

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 3:  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की एलईडी वैन कल 4 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव ढनदार्दु और 3:00 बजे गांव बटवाल में प्रवेश करेगी।

इसी तरह अन्य एलईडी वैन प्रातः 10 बजे  खंड पिंजौर के गाँव थाने की सैर और 3 बजे नग्गल रुतल पहुंचेगी।

इस दौरान खंड बरवाला के  गांव ढनदार्दु स्थित सामुदायिक केंद्र और गांव बटवाल के बीसी चौपाल और खंड पिंजौर के थाने की सैर के पंचायत घर और नग्गल रुतल के राजकीय मिडल स्कूल पीपलघाटी में विभिन्न कार्यक्रमों और एलईडी वैन के माध्यम  से लोगों को  केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित विभागों  द्वारा आधार कार्ड, पीपीपी, राशन कार्ड, पेंशन आदि की त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ  नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

* विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद को मिल रहा  भारी जनसमर्थन *

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद चौथे दिन पहुँची गांव कनौली

गांववसियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत  

वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को वितरित किए  सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला , 3 दिसंबर    जनभागीदारी से भारत को 1947 तक विकसित राष्ट्र बनाने और जन जन तक केंद्र और हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में  जिला के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। यात्रा जिस भी गांव में पहुँच रही है  लोग भारी संख्या में इस यात्रा से जुड़ रहे है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद चौथे दिन आज बरवाला खंड के गांव कनौली पहुंची जहां गांववसियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा कि स्वागत किया।

इस अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र भाऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में राजकीय प्राइमरी स्कूल दबकोरी और कनौली के बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री वीरेन्द्र भाऊ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को  5100 की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जबकि ग्राम पंचायत कनौली में 2100 रुपए  इनाम स्वरूप देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री भाऊ ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में  कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हंे भी योजनाआंे का लाभ दिया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जा रहा है ।



इस मौक़े पर उन्होंने वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को  सर्टिफिकेट भेंट  किए । इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई।

कार्यक्रम में दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया ।

एलईडी वैन जिला के माध्यम से  सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा।

 इस अवसर पर यात्रा के  नोडल अधिकारी हनीश गुप्ता, डीपीओ श्रीमति आरू वशिष्ठ , बीडीपीओ विशाल पराशर, बीजेपी के बरवाला मंडल महामंत्री गौतम राणा, मार्केट कमिटी के पूर्व चेयरमैन  अशोक शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

* पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 04, 11, 18 और 26 दिसंबर को की जाएगी*

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed



पंचकूला , 3 दिसंबर –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  
                        उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 04, 11, 18 और 26 दिसंबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  
                        उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, ख़राब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  


                        उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 04, 11, 18 और 26 दिसंबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।  
                        उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल पहुंचेगी गांव कनौली और श्यामटू

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 2: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल 3 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव कनौली और 3:00 बजे गांव श्यामटू में प्रवेश करेगी।

इस दौरान गांव कनौली स्थित सामुदायिक केंद्र और गांव श्यामटू के गूगा माड़ी शेड में विभिन्न कार्यक्रमों और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा आधार कार्ड, पीपीपी, राशन कार्ड, पेंशन आदि की त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढंाडा ने ख्ंाड बरवाला के गावं नग्गल में 12वें अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप 2023 टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

श्रीमती कमलेश ढंाडा ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपये की राशि देने की करी घोषणा

अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा

पदक विजेता खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देने वाला हरियाणा देश पहला राज्य

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढंाडा ने आज ख्ंाड बरवाला के गावं नग्गल में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा आयोजित दो दिवसीय 12वें अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप 2023 टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूप्ये की राशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पहंचने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमती कमलेश ढंाडा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्रीमती कमलेश ढंाडा ने दिवंगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल श्री कैलाश मित्तल और श्री सतीश जिंदल भी उपस्थित थे। दो दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती कमलेश ढंाडा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता के सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता का वर्ष 2006 में एक सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। वे एक राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाडी थे और खेेलों में गहन रूचि रखते थे। उनकी याद में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला का गठन किया गया जिसके द्वारा तब से प्रतिवर्ष युवाओं को ख्ेालों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन करके युवाओं की खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम किया जा रहा है। उनहोने कहा कि एक पिता की तरफ से उनके बेटे के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। अपने बेटे को खोना एक पिता के लिए सबसे कठिन क्षण होता है। उसके बाद भी उन्होंने अश्वनी गुप्ता को न केवल अपनी यादों में रखा है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि उनके बेटे की स्मृति इलाके के युवाओं को प्रेरणा देने का मंच बने।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि एक समय था जब खेल की बजाय बच्चों की पढाई पर अधिक ध्यान दिया जाता था लेकिन अब समय बदल गया है और खेल को दिए जा रहे प्रोत्साहनों से अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है। अब शिक्षा ही नहीं, खेल में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं का भविष्य भी कम सुनहरा नहीं है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती है। उन्होने कहा कि ओलंपिक से लेकर जमीनी स्तर पर खिलाडियों को ऐसा माहौल दिया जिसके बूते पर वो देश का डंका दुनिया में बजा रहे हैं।

उन्होने कहा कि देश ही नही बल्कि दुनिया में हरियाणा कब्बडी खिलाडियों की खान है। सोनीपत, पानीपत,रोहतक,जींद ही नही बल्कि कई जिलों में कब्बडी हमारे युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल हैं। जसवीर सिंह, जसमेर गुलिया, सुरजीत नरवाल, अनूप कुमार, प्रदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, दीपक निवास हुड्डा जैसे कई नाम हैं, जो एशियन गेम्स, काॅमनवैल्थ गेम्स, नेशनल गेम्स से लेकर खेलो इंडिया में हरियाणा की ताकत साबित कर चुके हैं। श्रीमती ढांडा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जंहा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार दिए जाते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपए तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपए के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है।

इससे पूर्व संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचदं गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मैमोरियल कबड्डी कप का आयोजन दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में किया जा रहा है जिनका एक सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। वे एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी होने के साथ साथ खेल प्रेमी भी थे। उनकी याद को जीवीत रखने औार खेलों को बढावा देने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पचकूला का गठन किया जो पिछले 12 वर्षेा से जिला में कब्बडी, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया जाता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि युवा नशे से दूर रहे और खेलों के माध्यम से वह सब हासिल करें जो एक शक्तिशाली देश के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें युवाओ को नशे की और धकेल कर युवा शक्ति को कमजोर करना चाहती है। ऐसी ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि युवाओ की उर्जा को खेलों और अन्य सकारात्मक गतिविधियों में लगाकर उन्हे नशे जैसी बुराई से बचा सकते है।

टूर्नामेंट का पहला मैच वसौला और बरवाला कालेज की टीम के बीच में खेला गया जिसमें बसौला की टीम ने 27-18 से जीत हासिल की। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में सुरजपुर ने सबीलपुर की टीम को 23-15, मोरनी में नग्गल की टीम को 34-27, खटौली ने सुल्तानपुर को 27-15 और गांव बरवाला की टीम ने भगवानपुर की टीम को 47-17 से हराकर जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में पहले स्थान पर आने वाली टीम को 51000 रूपये और द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश 31000 और 21000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर और बेस्ट आलराउंडर को 5100-5100 रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

इससे पूर्व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रम उपस्थ्ति किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नीलकमल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सतबीर चैधरी, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मंडल महामंत्री युवराज कौशिक, स्पोर्टस प्रमेाशन सोसाईटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव वीरेंद्र मेहता के अलावा डीपी सिंघल, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, सुभाष शर्मा, रविदं्र बतौड, राहुल राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com