Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर: राजकीय पीजी महाविद्यालय  सेक्टर- 1 के गृह विज्ञान विभाग, प्लेसमेंट सैल तथा स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम मे एमएसएमई-डीएफओ की ओर से सहायक निदेशक एमएसएमई-डीएफओ, करनाल हरपाल सिंह, तथा एम.के. वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार की अनेक योजनाओं से युवाओं को अवगत करवाया जो युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए  फंड, ऋण आदि की मदद  करती है।

इस अवसर औद्योगिक विस्तार अधिकारी डीएमसी रोहित टिंडल, प्रिंसिपल रीजनल स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट , पंजाब नेशनल बैंक पंचकूला के चीफ फैकल्टी विजय कुमार पसरीजा ने विद्यार्थियो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रजनीश गर्ग ने छात्रो  के समक्ष अपने विचार सांझा किए जो छोटे पैमाने पर अपना व्यापार करते है और उन्हें बताया कि किस प्रकार वह अपने स्टार्टअप एवम व्यापारिक विचार के लिए फंडिंग की समस्या को हल कर सकते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल यशपाल सिंह के मार्ग दर्शन मे डॉ. अपराजिता, सुश्री वंदिता शर्मा, सुश्री ममता गोयल तथा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से निशा, पूजा, किरण तथा स्टार्टअप एक्लीरेटर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से तनु श्री चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने पिंजौर स्थित कामधेनू गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

गौसेवा पूण्य का कार्य-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कामधेनू गौशाला पिंजौर में मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि गौसेवा पुण्य का कार्य है इस पूण्य कार्य को करने के लिए मैं कामधेनू गौशाला ट्रस्ट को बधाई व शुभकामना देता हूं।


उपायुक्त ने गोपाष्टमी के अवसर पर आज पिंजौर स्थित कामधेनू गौशाला का दौरा कर विधिवत पूजा अर्चना की और अपने हाथों से गायों को हरा चारा व गुड खिलाया। उन्होने कहा कि गाय को हिंदू अपनी माता के समान मानते हैं और गाय को पूजते है। उन्होने कहा कि गौमाता में 33 करोड देवी देवताओं का वास होता है। इसके उपरांत उन्होने गौशाला में गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पाद, दीप, फिनाईल, गेाबर की ईंट, गमले, धुप, अगरबती आदि को गौर से देखा और उनकी सराहना की। श्री सारवान ने कहा कि वे पशुपालन विभाग के डाक्टरों को गौमाता की जांच के लिए कामधेनू गौशाला भेजेंगे ताकि गौमाता का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक रहे। उन्होने कहा कि कामधेनू गौशाला में बनने वाले उप्तादों की जितनी तारिफ की जाए उतनी कम है। यंहा बनने वाले उत्पादों की कीमत किफायती व पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित भी है।


इस अवसर पर कामधेनू गौशाला के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान को मोमेंटो व शाॅल पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सेवा सदन में महिला मंडल द्वारा गौमाता एवं भगवान का संकीर्तन किया गया।


श्री सारवान ने उद्योगपति श्री दिनेश सिंगला, राजन गर्ग, मानव गुप्ता, नीतिन अग्रवाल, नवराज रामधीर को मोमेंटो व शाॅल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मानव गुप्ता (डायरेक्टर, स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड) व विशेष अतिथि श्री राजन गर्ग (डायरेक्टर, कमला ओलियो पी. लिमिटेड), श्री दिनेश सिंगला (एम.डी. हरियाणा टिम्बर,  सुकाम के सीईओ नवराज मित्तल जी व सत्यभगवान सिंगला (समाजसेवी) विशेष अतिथि के रूप में इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।


इस मौके पर चीफ पैटरन श्री अशोक जिंदल जी, चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल जी, वाईस चेयरमैन श्री नवराज राय धीर जी, प्रेसिडेंट श्री भारत भूषण बंसल जी, जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित सिंगला जी,कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गोयल जी, उपाध्यक्ष श्री राजिंदर आनंद जी, उपाध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल जी, सचिव श्री अनिल सिंगला जी, मेम्बर श्री सुभाष जगनानी जी, श्री परदीप गर्ग जी, श्री डीके तिवारी जी, श्री बृज भूषण जी, श्री एस.के. दीवान जी, श्री अजय अग्रवाल जी, संरक्षक श्री एम.एल. बंसल जी, श्री विनोद सिंगला जी, श्री वरिंदर सिंगला जी, संरक्षक श्री विजय बंसल जी, सी.ए. श्री आलोक कृष्ण जी, सी.ए. श्री अश्वनी मित्तल जी एवं मेजर जनरल नवनीत कुमार जी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैर्टन ने 30वीं सनराईज कृष्णा ख्ेातान आल इंडिया बैंडमिंटन टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने विजेता खिलाडियों को मोमेंटो, प्रस्सति पत्र व चैक देकर किया सम्मानित

 हरियाणा की खेल नीती भारत मे नबर वन-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैर्टन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर-3 ताउ देवीलाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाल में 30वीं सनराईज कृष्णा ख्ेातान आल इंडिया बैंडमिंटन टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मोमेंटो, प्रस्सति पत्र व चैक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, एडीजीपी व आल इंडिया बैंडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान ए एस चावला, महासचिव अजय कुमार सिंघानिया भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे सनराईज कृष्णा ख्ेातान आल इंडिया बैंडमिंटन टूर्नामेंट के सफल एवं शानदार राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैंट के आयोजन के लिए सभी आयोजकों व बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दो दिवसीय अंडर-19 सिंगल व डबल अंडर-17 खिलाडियों  के इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने अनेक सराहनीय पहल की है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है। उन्होनंे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अनमोल खरब और तन्नवी शर्मा के बीच  अंडर-19 सिंगल फाईनल मैच देखकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मैच में अनमोल खरब ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और तन्नवी शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। अंडर-19 डबल में श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी ने सिल्वर मैडल जीता।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा सरकार खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप  व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, पार्षद सोनिया सूद, अर्जुन अवार्डी कमल ठाकुर, पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास में सहायक  प्राचार्य

पंचकूला, 20 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र के लिए एक दिन का शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया।


 प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा की शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास में सहायक है। ऐसे भ्रमण प्रत्येक शैक्षणिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करवाने चाहिए। शैक्षणिक भ्रमण के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार संस्कृत विभाग के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र में विभिन्न दर्शनीय स्थलों के दर्शन किए। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने छठ बादशाही गुरुद्वारा के दर्शन किए। तदंतर कृष्ण संग्रहालय मनोरमा और ब्रह्म सरोवर का भ्रमण किया। कृष्ण संग्रहालय महाभारत का जीवंत रूप प्रस्तुत करता है जिससे विद्यार्थियों को भारत को गौरवान्वित करने वाले इतिहास का ज्ञान हुआ। गीता का उपदेश कर्मणि एवं अधिमारस्ते का उपदेश भी वही कुरुक्षेत्र की भित्ति क्षेत्र पर लिखा था जिससे विद्यार्थियों को जीवन में उन्नत कर्म करने की प्रेरणा मिली। मनोरमा संग्रहालय में विद्यार्थियों ने अद्भुत विज्ञान के पदार्थ का आनंद प्राप्त किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने लगभग ब्रह्म सरोवर का भ्रमण किया और विभिन्न पदार्थों के दर्शन भी किये। अंत में धरोहर हरियाणा संग्रहालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र का भ्रमण किया। इस भ्रमण में कुल 50 विद्यार्थी गए जिसकी रूपरेखा महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार द्वारा तैयार की गई।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

29 नवंबर से जिला में शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा,  जनवरी माह तक प्रत्येक गांव और वार्ड को करेगी कवर – उपायुक्त सुशील सारवान

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ घर द्वार पर ही लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ करवाया जाएगा उपलब्ध

आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र की  त्रुटियों होगी दूर, मौके पर बनेगे नए कार्ड

आडियों-विजवल वैन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में किया जागरूक

प्रत्येक वैन एक दिन में दो गांव और देा वार्ड करेगी कवर

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन जन को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उनके घर द्वार पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उदेश्य हर गांव और शहर में शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योेजनाओं का लाभ उपल्बध करवाना है।  
उन्होने कहा संबंधित विभागों और काॅमन सर्विस सैंटर द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड  में शिविर लगाए जाएंगे जंहा मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर  रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त और विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।

यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के साथ साथ एनजीओं, संस्थाओं, ग्राम संरक्षकों और युवाओं की सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित की जाए

इससे पूर्व मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने चंडीगढ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सभी जिलों में इस यात्रा को एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए। उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के साथ साथ एनजीओं, संस्थाओं, ग्राम संरक्षकों और युवाओं की सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित की जाए।

जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया हैं। उनहोने कहा कि पंचकूला जिला में 29 नवंबर से जनवरी माह तक चलनेे वाली  विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के प्रत्येक गंाव और वार्ड को कवर करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली आॅडियो-विजवल वैन गाव और वार्डो में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। एक वैन गामीण क्षेत्रों और एक वैन शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक वैन एक दिन में दो गांव और देा वार्ड कवर करेगी।

ऐसे लोग जो किसी कारणवश अब तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पाए है उन्हे योजनाओं का लाभ दिया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही लाभार्थियों को पंजीकृत करके त्रुटियों को दूर किया जाएंगा और नये भी बनाये जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग का नोडल अधिकारी संबधित बीडीपीओं से तालमेल स्थापित कर लाभाथिर्यो को इन शिविरों में लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि ऐसे लोग जो किसी कारणवश अब तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पाए है उन्हे योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उनहोने कहा कि यात्रा के दौरान जिला परिषद के सदस्यों, ब्लाक समिति चैयरमैन और सरपंचों की अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित की जाए।

प्रत्येक गांव और वार्ड में शिविर लगाकर एक ही छत के नीचे लोगों की परिवार पहचान पत्र, आधार और पैंशन संबंधी समस्याओं का निवारण होगा, बनेगे नए कार्ड

श्री सारवान ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के भारत सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अलावा क्रिड, काॅमन सर्विस सैंटर, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में शिविर लगाकर एक ही छत के नीचे लोगों की परिवार पहचान पत्र, आधार और पैंशन संबंधी समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ मौेके पर ही योजना के नए कार्ड भी बनाए जाएंगे।

ये रहे बैठक में उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा. रिचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, डीआईओ सतपाल शर्मा, एडीआईओ आस्था, जिला कल्याण अधिकारी दीपीका, एलडीएम सुरेंद्र शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल, ट्रेफिक मैनेजर व्योम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला में 5वें डॉग शो का हुआ आयोजन

उपायुक्त श्री सुशील सारवान में नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का किया उद्घाटन

इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में  मिलती है जानकारी – उपायुक्त

डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का करवाया गया पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला नवंबर 19: एक दिवसीय 5वें डॉग शो का आयोजन पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा द्वारा  रॉयल केनेल क्लब के सहयोग से सेक्टर 3 पंचकूला में होटल हॉलिडे इन के सामने शो ग्राउंड में किया गया ।

डॉग शो का उद्घाटन विशेष अतिथि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. बी.एस. लौरा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान ने नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का उद्घाटन किया।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने स्वयं एक पालतू पशु प्रेमी होने के नाते,  सभी स्टालों का दौरा किया और जज करने में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने डॉग शो के सफल आयोजन के लिए पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा और रॉयल केनेल क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा की इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में जानकारी मिलती है।

पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा पंचकूला के उप- निदेशक और पालतू पशु चिकित्सा केंद्र के इंचार्ज  डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि डॉग शो में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी से विभिन्न नस्लों के कुत्तों की भारी भागीदारी हुई । डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम का समापन पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता  द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जर्मन शेफ़र्ड हल्क ने बेस्ट डॉग शो का खिताब जीता। डॉ रवींद्र सिंह और डॉ ईशान कौशल ने जज के रूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के वेटरनरी सर्जन डॉ अश्वनी, डॉ प्रतीक, डॉ देवेंद्र, डॉ संजय खोकर, डॉ कोमल, डॉ नीतू, डॉ सुषमा, डॉ संगीता और अन्य वेटरनरी सर्जन के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ ने डॉग शो के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-10 में सोलर पॉवर प्लांट का किया उद्घाटन

श्री गुप्ता ने सनातन धर्म मंदिर सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर –      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-10 के प्रांगण में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म मंदिर सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है की श्री गुप्ता द्वारा मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट की व्यवस्था करने  के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशी उपलब्ध करवाई गई थी। आज उन्होंने सभा को और 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मंदिर प्रांगण में 35 किलोवॉट का  सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है जिससे मंदिर में बिजली के बिल के रूप में खर्च होने वाली पूरी राशि की बचत होगी। इस राशि का उपयोग  मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर किया जा सकेगा।

सोलर पॉवर प्लांट के  उद्घाटन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए श्री गुप्ता ने कहा की मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट की व्यवस्था से मंदिर में बिजली के बिल पर होने वाले खर्च की बचत होगी। सनातन धर्म मंदिर सभा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की सभा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंदों की सहायता और गरीब बच्चों की शिक्षा का सहरानीय कार्य कर रही है।कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थित पर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में धर्म का प्रचार प्रसार करने में मातृ शक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर संभालने के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोलर पाॅवर जैसे बिजली के  प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर पाॅवर प्लांट से जहां बिजली सस्ती पड़ती है वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होता है।
उन्होंने सनातन धर्म सभा द्वारा मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के निर्णय के लिये सभा की प्रशन्नसा की।

इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर सभा के प्रधान प्रेम गुप्ता, महासचिव राहुल शर्मा, मुंशीराम अरोड़ा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, बी. बी सिंघल, शक्ति केंद्र प्रमुख सेक्टर 10 राजेश शर्मा, एसके शर्मा, डीपी सिंघल, आर.के शर्मा सहित सनातन धर्म मंदिर सभा के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन

श्री सारवान ने प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 18 नवंबर

For Detailed


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज आत्म आडिटोरियम, जैनेंद्र गुरूकुल सैक्टर 1 में दो दिवसीय 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव- 2023 के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में को शिरकत।
इस अवसर पर आईटीआई पंचकुला और कालका के प्रिंसिपल श्री मनदीप बेनीवाल भी उपस्थित थी।

उपायुक्त ने अपने संबोधन मे कहा कि युवा देश का गौरव होते हैं और उनका प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान होता है उन्होंने कहा कि आज वे जो भी है अपने मां-बाप वह गुरुओं के बदौलत है। हम सभी को अपने गुरु व माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, गुरु पहला व्यक्ति होता है जो अपने शिष्यों की कामयाबी देखकर खुश होता है आज तक किसी भी गुरु ने दो और दो पांच नहीं सिखाया है हमेशा अपने बच्चों को दो और दो चार पढ़ाया है।उन्होंने बताया कि  गुरुओं के दिखाए हुए रास्ते से व्यक्ति बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो सकता है। उपायुक्त ने युवा महोत्सव में  बच्चों को अलग अलग प्रतियोगितयो में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे और ज्यादा मेहनत करे ताकि राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
उन्होने कहा कि आज हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रहा है।
श्री सारवान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश का युवा बहुत उर्जावान और उत्साही है और उनमें सीखने और वातावरण के अनुरूप ढलने की क्षमता है। यही कारण है कि जितने भी देशभक्त या समाज सुधारक हुए है उन्होने अपनी युवा अवस्था में ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

  जिलास्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं डिक्लेशन,पोस्टर मेकिंग, मिलेट्स, फोक डांस, सोलो डांस,फोक ग्रुप डांस, जस्ट ए मिनट, फोक सोलो डांस का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता जनवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दोनों आईटीआई के टीचिंग व नॉन्टीचिंग स्टाफ ने बड़ चढ़कर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

For Detailed

पंचकूला नवंबर 18: हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कल 19 नवंबर को शाम 5 बजे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला में सुर संगम संस्था द्वारा आयोजित  किशोर कुमार नाईट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में अपने समय की मशहूर अदाकारा रही पद्मिनी कोल्हापुरी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुर संगम संस्था के प्रधान डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शक  नॉर्थ इंडिया के सबसे मशहूर आर्केस्ट्रा  “डोरेमी बैंड” का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

 उन्होंने बताता की सुर संगम डॉक्टरों द्वारा बनाई गई एक संस्था जिसका  मकसद कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना हैं। संस्था द्वारा पिछले 25 वर्षों से हर साल किसी न किसी सेलिब्रिटी को बुलाकर एक म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें ऑडिशन  द्वारा चुने हुए गायकों को उनकी प्रतिभा पारदर्शित करने और निखारने का एक उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया जाता है ।

उन्होंने बताया कि इस बार ऑडिशन में लगभग डेढ़ सौ सिंगर ने पार्टिसिपेट किया था उसमें से  10 पुरुष और  10 महिला कलाकारों के अलावा 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चयन किया गया था , जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस कार्यक्रम के  विजेता  को अगले वर्ष बिना  ऑडिशन के मंच पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

महानिदेशक, आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार  6वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का किया आयोजन

कार्यक्रम में नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट पर विस्तार से दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 18 नवंबर : महानिदेशक, आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर 14 में आज 6वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डॉ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डॉ दिलीप कुमार मिश्रा,  डॉ. श्रुति गंभीर, एनडीडीवीआई, एम ए (योग) व डॉ. गुणनिधि शर्मा, बीएड एमए (योग, संस्कृत) के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।  

कार्यक्रम में डॉ. श्रुति गंभीर, एनडीडीवाई, एमए0(योग) द्वारा नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट  पर व्याख्यान दिया।  जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों के बारे मे बताया गया जैसे हम अपने घर की सफाई करते है उसी तरह हमें अपने शरीर की भी सफाई शोधन चिकित्सा करना बहुत आवश्यक है। उन्होने अपने व्याख्यान में सभी बिमारियों का मुख्य कारण शरीर में टाक्सिसिटी को बताया। उन्होने बताया कि  आहार-विहार में बदलाव करने से शरीर की टाक्सिसिटी को दूर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 इस अवसर पर डॉ. गुणनिधि शर्मा, बीएड एमए (योग, संस्कृत) द्वारा “फूड इस ऑनली मेडिसिन”  पर व्याख्यान दिया गया जिसमें आहार की महत्वता, पंचतत्व -पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश और वायु की शरीर में विशेषता के बारे में, राजसिक, सात्विक और तामसिक आहार के बारे में जानकारी दी। उन्होने तामसिक आहार को छोडने के बारे में सेमीनार में उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षकों को जागरूक किया।

https://propertyliquid.com