Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय महाविद्यालय कालका में चलाया गया स्वच्छता अभियान

– स्वच्छता की जीवन में अहम भूमिका-प्राचार्या श्रीमती कामना

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आसपास के वातावरण को साफ किया।


प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि स्वच्छता की जीवन में अहम भूमिका होती हैं। हर व्यक्ति को अपने आस पास की चीजों को साफ रखना चाहिए व लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


इस दौरान स्वयंसेवकों ने सफाई के साथ-साथ दूसरे विद्यार्थियों को भी अपना वातावरण साफ रखने के लिए प्रेरित किया। यह स्वच्छता अभियान एनएसएस की प्रभारी डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। यह  सफाई अभियान केंद्र सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करना और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य- श्रीमती वर्षा खांगवाल

मोबाइल वैन प्रत्येक गांव और वार्ड को करेंगी कवर, आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को देंगी योजनाओं की जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 15 नवंबर- केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के उद्देश्य से नवंबर माह में जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत वीडियो वैन  प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेंगी और लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगी। वीडियो वैन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जायेंगी।  

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने यह जानकारी आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा  के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित की जाएगी।

हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि मोबाईल वैन के लिए हर गांव और हर वार्ड में अस्थाई स्टोपैज बनाये जयेंगे जहां आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।  प्रत्येक गांव और वार्ड में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डडिड संदेश सुनाया व दिखाया जाएगा और लोगों को विकसित भारत की शपथ  दिलवाई जाएगी। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाती डाॅक्यूमेंटरी भी प्रदर्शित की जाएगी। यात्रा के दौरान युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे ंउपलब्धि हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव साँझा करेंगे

श्रीमती खांगवाल ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

विभागों द्वारा बड़े गांवों और वार्डो में लगाए जयेंगे विशेष कैंप

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़े गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप के साथ साथ आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे।  कैंप में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही त्रुटियों को दूर किया जाएगा और लाभार्थियों के नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की इन योजनाओं पर रहेगा विशेष फोक्स

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं के साथ साथ केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्नत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान कल्याण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।  

ये रहे बैठक में उपस्थित

इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला खेल अधिकारी नील कमल, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ पिंजोर मारट्रिना महाजन, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, डाॅ. भावना सहित विभिन्न विभागों  के संबंधित अधिकारी ।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले जिला के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बाल दिवस के उपलक्ष पर आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में जिला से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बहुत ही प्रेमपूर्वक बच्चों से बातचीत कर उन्हें प्रेरित किया। बच्चों का हौसला देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर  राज्यपाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित बच्चों और अध्यापकगण ने भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 

राज्यपाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे में बच्चों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर भारत को एक शक्तिशाली देश बनाने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार है और राष्ट्र को उनसे बहुत उमीदें है।  

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*16 व 17 नवंबर को पेशन अदालत का किया जा रहा है आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर- कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा आॅडिट दिवस के उपलक्ष्य में 16 व 17 नवंबर 2023 को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल  कमरा नंबर 202 में पेशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी रेणू सिवाच ने बताया कि इस पेंशन अदालत में जिला के हरियाणा सरकार की सेवा से सेवानिवृत कर्मचारी कार्यालय समय में अपनी पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक ली जायेंगी दावें व आपत्तियां- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*श्री सुशील सारवान ने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में चैक करने की करी अपील*

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक दावें आपत्तियां ली जाएगी। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि मतदाता सूची मे ंदर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केदं्र पर नाम स्थानांतरण भी करवाया जा सकता हैं, जिसके लिए पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म नंबर 6, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने बारे फार्म नंबर 7 और मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने, स्थान बदलवाने (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर), डुप्लीकेट कार्ड निकलाने के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा। 

श्री सारवान ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टी से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगानी होगी। ये सभी फार्म मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होनंे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन विशेष अभियान 25 नवंबर शनिवार, 26 नवंबर रविवार के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैब साईट www.ceoharyaryana.nic.in    व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला में चैक कर सकते है।

 उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 9 दिसंबर तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी फार्म आयोग द्वारा जारी की गई एनवीएसपी, वीएचए ऐप के माध्यम से आॅनलाईन भी आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर 12 में श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर भवन निर्माण के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिको के कल्याण के लिए भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का किया गया है गठन- ज्ञान चंद गुप्ता

पिछले 9 सालों में जिलावासियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर 12 में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर उन्होंने मंदिर भवन निर्माण के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

विश्वकर्मा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के रचेता थे। वे मजदूरों, कामगारों और अपने अनुयायियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष है कि आज सभी मजदूर और कामगार निर्माण कार्य मे प्रयोग किये जाने वाले औजारों की पूजा करते हैं।

श्री गुप्ता ने कहा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके माध्यम से निर्माण श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से आह्वान किया कि वे हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से अपना पंजीकरण अवश्य करवाये ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों व श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके विवाह के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है। वृद्धा अवस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 60 वर्ष पूरी होते ही व्यक्ति ऑटोमोड में योजना में शामिल हो जाता है। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते । इसके अलावा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों के बैंक खातों में सीधा जमा करवाया जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के लोगों ने उन्हें 2014 व 2019 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है और उन्होंने भी लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। उन्होनंे कहा कि अब तक पिछले 9 सालों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये है। आज पंचकूला शहर के साथ साथ जिला के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पीने के पानी की कोई समस्या नही है। लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब में भाखडा कैनाल से कंजौली वाॅटर वक्र्स तक 25 किलोमीटर लंबी लाईन बिछाई गई है। इसके अलावा गांवों में लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिये 50 नये ट्यूब्वैल लगवाये गये है। पंचकूला में सडकों का जाल बिछाया गया है । पंचकूला से यमुनानगर तक 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लैन राष्ट्रीय राजमार्ग-73 का निर्माण किया गया है जोकि पंचकूला की लाईफ लाईन है।

श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आधारभूत संरचना सुदृढ़ की गई है। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है। गरीबों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से आयुष एम्स स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 250 बैड का अस्पताल भी शामिल है। पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का डिपो स्थापित करने के साथ साथ लगभग 82 करोड़ की लागत से वर्कशॉप का निर्माण किया गया है। बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिल रही है।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मालिक,मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स और संदीप यादव, श्री विश्वकर्मा समाज सभा के अध्यक्ष संत राम धीमान, महासचिव सुरेंद्र धीमान, गुरनाम धीमान, नरेश धीमान, एम पी शर्मा, विकास कौशिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग और कामगारों को दिया तोहफा

लेबर चौक पर 42 लाख रुपये की लागत से नए शौचालयों का किया जाएगा निर्माण

सर्दी के मौसम में किसी भी मजदूर को खुले में रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए बनाये जाएंगे नए रैन बसेरे

भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के निर्माता थे- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग और कामगारों को तोहफा देते हुए घोषणा करी की निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही लेबर चौक पर 42 लाख रुपये की लागत से नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने घोषणा करी की सर्दी के मौसम में किसी भी मजदूर को खुले में रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए रैन बसेरों का निर्माण भी किया जाएगा ।

श्री गुप्ता आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लेबर निर्माण संघ पंचकूला द्वारा लेबर चौक सेक्टर 17 पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा की लेबर चौक पर शीघ्र ही नए शेडस का निर्माण भी करवाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए कैंटीन चलाई जा रही जहां 10 रूपये में मजदूर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दिव्यांग व तमाम मजदूर वर्ग मात्र 10 रुपये में खाना खा सकते हैं । श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कैंटीन में मजदूर वर्ग को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए।

विश्वकर्मा दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के निर्माता थे और उनको याद करते हुए आज देश-प्रदेश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मजदूर और कामगारों से संवाद करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने जो हुनर और कारीगरी उन्हें दी है वह किसी और के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने से मजदूर यहां आकर बसे है और यह उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि पंचकूला और चंडीगढ़ में बड़े-बड़े भव्य भवनों का निर्माण हुआ है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दूर-दूर से आकर भी उन्होंने अपने संस्कार, सभ्यता और संस्कृति को बनाये रखा।

श्री गुप्ता ने कहा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके माध्यम से निर्माण श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से आह्वान किया कि वे हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से अपना पंजीकरण अवश्य करवाये ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और और प्रदेश में जनकल्याण की विभिन्न योजनाएं चलाई गई है।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में पंचकूला में लगभग 5000 करोड रुपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और खडग मंगोली में गरीब लोगों को एक-एक मरला के प्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्लॉट देने के नाम पर इन गरीब लोगों से पैसे तो जमा करवा लिए परंतु किसी को एक प्लॉट भी नहीं दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि हमने इन गरीब लोगों को प्लॉट उपलब्ध कराने का वायदा किया है और जल्द ही इसे पूरा भी करेंगे।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मालिक,मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स और संदीप यादव, लेबर निर्माण संघ पंचकूला के प्रधान शंभू राणा, सदस्य और भारी संख्या में मजदूर और कामगार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

दीपावली हैं दीपो का त्यौहार, प्यार और सौहार्द भावना का प्रतीक हैं दिवाली पर्व

पंचकूला, 12 नवंबर :

For Detailed

दीपावली हैं दीपो का त्यौहार, प्यार और सौहार्द भावना का प्रतीक हैं दिवाली पर्व

आपको, परिवार के सभी सदस्यों और मित्र गणों को दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज विश्वकर्मा पर्व की अनंत शुभकामनाएं। सुख समृद्धि का वर देने वाली मां लक्ष्मी प्रार्थना करते हैं कि कोरोना महामारी से विश्व को जल्द निजात दिलाकर सभी का मंगल करें और खुशियों से सभी की झोली भर दें।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा सरकार करेगी कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान

कैंसर रोगियों के अलावा, 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी मिलेगी पेंशन का लाभ

जिला पंचकूला में अभी तक 104 मरीजों को पेंशन के लिए किया जा चूका है पंजीकृत

For Detailed

पंचकूला नवंबर 11: हरियाणा सरकार ने राज्य में कैंसर रोगियों के लिए 2,750 रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की है। पेंशन चरण III और IV कैंसर वाले रोगियों के साथ-साथ मस्तिष्क ट्यूमर, रक्त कैंसर और श्रवण (कान) कैंसर से पीड़ित रोगियों को उपलब्ध होगी।

कैंसर रोगियों के अलावा, पेंशन 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी मिलेगी, जिनमें थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, पोम्पे रोग, डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी), और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) आदि शामिल हैं।

पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कहा कि “हरियाणा सरकार कैंसर रोगियों और उनके परिवारों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पेंशन कैंसर के इलाज के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करेगी और रोगियों को उनकी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करेगी।

डिप्टी सिविल सर्जन, एनसीडी, डॉ. शिवानी सतीजा, ने आगे कहा कि जिला एनसीडी सेल यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है कि जिले के सभी पात्र कैंसर रोगियों को पेंशन योजना के बारे में पता हो और वे इसके लिए आवेदन कर सकें। जिला पंचकूला में पहले से ही 104 मरीजों को पेंशन के लिए पंजीकृत किया जा चूका है, और जिला स्वास्थ्य विभाग चाहता है कि लाभ उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें वित्तीय सहायता की सबसे अधिक आवश्यकता है। वर्तमान में, सभी कैंसर रोगियों को उनके एक सहायक के साथ निःशुल्क यात्रा सुविधा का प्रावधान है।

सरकारी योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता PFMS के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए मरीजों को उनके आधार कार्ड की एक प्रति, परिवार आईडी (परिवार पहचान पत्र) की एक प्रति , जहां उपचार चल रहा है उस संस्थान के कैंसर के निदान और उपचार से संबंधित दस्तावेज़ और खाताधारक का नाम, खाता संख्या और बैंक के आईएफएससी (IFSC) कोड से संबंधित खाता विवरण जमा कराना होगा। पेंशन के लिए दस्तावेज सिविल सर्जन पंचकूला के कार्यालय में कमरा नंबर 118-सी, ब्लॉक बी, पहली मंजिल, सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला, में जमा कारवाने है। यह योजना हरियाणा के उन निवासियों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष तीन लाख रुपये या उससे कम है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के विधानसभा ने सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को बच्चों की पढाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि बच्चों की पढाई के लिए देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने दिपावली की पूर्व संध्या पर आशी सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि कहा कि अनाथ ,  बेसहारा  जरूरतमंद बच्चों  को अच्छी शिक्षा देकर आशी एक पूण्य का कार्य कर रही है। यह संस्था बच्चों कांे प्राइ्रमरी से पीएचडी तक की शिक्षा देकर उनको उंचाई पर जाने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश के बच्चों में बहुत सारा टैलेंट छुपा है, इस टैलेंट को निखारने व सही दिशा देने का यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था कंप्यूटर टैªनिंग सैंटर के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 5 सैंटर पर फ्री शिक्षा प्रदान कर रही है जिससें बच्चो व महिलाओं को अपने पैरों पर खडा होने का अवसर  मिलेगा और अपने परिवार की आमदनी बढाकर अच्छा जीवन यापन करने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी बच्चों को अपनी और से नोटबुक की एक एक किट प्रदान की। उन्होने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की भगवान से कामना की।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था अनाथ व गरीब बच्चों की सेवा के लिए बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर बच्चों ने योग, भांगडा, गु्रप डांस तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तृती देकर दर्शकों की तालियां बटौरी। पोस्टर मेकिंग, रंगौली के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का  प्रर्दशन किया। श्री गुप्ता ने रंगौली प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए  आशु, रानी, चांदनी, जन्नत, नीरू, डीजा केा भी ईनाम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव धर्मबीर सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सोनिया सूद, आशी संस्था की प्रैजिडेंट डा. विभा, महासचिव किरण गांधी, पैर्टन लेफिटिनेंट जनरल ढिल्लों, फार्मर फाउंडर मेंबर एफ लाल कंसल, मोटिवेशन अधिवक्ता प्रियंका पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com