Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड पिंजौर के गांव चरणीया में किया प्रवेश

-यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह

-विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

-एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश

For Detailed

पंचकूला 14 दिसंबर- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड पिंजौर के गांव चरणीया में प्रवेश किया। गांव के सरपंच श्री सुनील धीमान ने यात्रा का स्वागत किया।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व विकसित भारत यात्रा के खंड संयोजक संजीव कौशल, बीडीपीओ मारटीना महाजन, सरपंच सुनील धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  


इस अवसर पर खंड पिंजौर के गांव चरणीया के राजकीय हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश पैनलिस्ट एवं हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाना है। इस यात्रा का उद्देश्य लाईन में खडे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओ ंको पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी सर्विसिज ग्रामीणो ंके द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान और सेवाएं दे रही है। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जिला पंचकूला पर विशेष फोक्स रहा है और पंचकूलावासियों को उन्होंने बडी-बडी सौगात दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करना है।


उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।


इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
श्री कृष्ण ढुल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इसके उपरांत यात्रा गांव पपलौहा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच जगतार सिंह तथा अन्य मौजिज लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांववासियो ंको केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।


इस अवसर पर यात्रा के सहसयोजक इंद्रजीत, बीडीपीओ मारटीना, बीडीसी मेबर मनदीप सिंह, किसान मोर्चा के वरिष्ठ सुरजाराम माजरा, प्रेम मेहता, राजेंद्र मोहन, धर्मबीर, सुभाष चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 के आॅडिटोरियम में 22 से 23 दिसंबर तक भव्य रूप से मनाया जाएगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-उपायुक्त

-22 दिसंबर को महायज्ञ से होगा महोत्सव का शुभारंभ’- गीता के श्लोकों से होगा शहर गुंजायमान, महोत्सव के दोे दिन पंचकूला के सभी चैराहों पर चलेगा रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण

For Detailed

पंचकूला, 14 दिसंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2023 राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 के आॅडिटोरियम में 22 व 23 दिसंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के संबंध में आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें महोत्सव के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में गीता जयंती की विशाल शोभा यात्रा और पंचकूला गीतामयी नजर आना चाहिए, हर चैक पर गीता के मंत्रों का उच्चारण विधिवत किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल गीता जयंती महोत्सव की ओवर आॅल इंचार्ज होंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ महायज्ञ से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दोनों दिन स्कूलों व काॅलेजों के बच्चों द्वारा गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें गीता और महाभारत पर आधारित गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि के माध्यम से हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए क्विज, पोस्टर, निबंध लेखन तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा विजेताओं के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों और वक्ताओं द्वारा गीता पर व्याख्यान दिया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नगर शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि गीता  चैंक के अलावा शहर के विभिन्न चैंको को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के दोनों दिन पंचकूला के सभी चैराहों पर रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका नेहा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अपूर्व चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा तथा श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

SMAM व NFSM स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 31 दिसंबर तक करें आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 14 दिसंबर- जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले केSMAM   व NFSM   स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान राशि के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 29 तरह के कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in  पर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान को व्यक्तिगत आवेदन करना है तो उसने आवेदित कृषि यंत्र पर पिछले तीन वर्षों के दौरान अनुदान न लिया हो। किसान के नाम राज्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आरसी होना आवश्यक है। जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी में सफल चयन के बाद किसान को हरियाणा रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आरसी, किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट (केवल लघु व सीमांत किसान), किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वयं घोषणा पत्र, मेरी फसल मेरा ब्योरा का पंजीकरण की कॉपी व यदि अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों के लिए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र आदि सहायक कृषि अभिंयता कार्यालय में जमा करवाने होंगे। व्यक्तिगत किसान द्वारा अधिक से अधिक दो कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

ख्ंाड पिंजौर के गांव प्रेमपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच पवन ंिसंह और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत

क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज ख्ंाड पिंजौर के गांव प्रेमपुरा में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर राजकीय मीडल स्कूल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों बुढापा पैंशन, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, परिवार पहचान पत्र का दौरा कर ग्रामीणों को दी जा रही सर्विसिज का निरिक्षण किया। इस मौके पर बीडीपीओ मार्टिना महाजन और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच पवन सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और विशाल सेठ ने मौके पर लगाए गए स्टालों का दौरा किया और ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच रीतु रानी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत

क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ

विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर बीडीपीओं रायपुररानी परमनंदन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रितु रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत पानीपत की धरती से की थी। उस समय प्रदेश में 1000 लडकों पर 823 लडकियों का रेशों था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान के द्वारा हरियाणा में लडकियों का ग्राफ काफी बढा है। आज प्रदेश में 1000 लडकों पर 927 लडकियां हैं। उन्होने कहा कि आज बेटियां  हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है। उन्होने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।


प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  


इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन दीदी को उडाकर खेतों में दवाई छिडकने का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला सचिव राम रतन शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री नायब सिंह ढींडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश, टिब्बी गांव के सरपंच श्री बलजीत सैनी, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल राणा  बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पिंजौर के  गांव जौलुवाल जाटान पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

ग्राम सरपंच रेनू बाला और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत, यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

हरियाणा एग्रो के निदेशक ने मौके पर बांटे  जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा एग्रो के निदेशक श्री श्याम लाल बंसल ने आज विकसित भारत यात्रा के अवसर पर ब्लाक पिंजौर के गांव जौलुवाल जाटान के राजकीय माडल/प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष चैहान व पीडब्लयूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, बीडीपीओं मार्टिना महाजन और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रेनू बाला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री श्याम लाल बसंल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों व देश के जवानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज किसानों के खाते में सीधा केंद्र से पैसा चलता है और पूरा का पूरा उनके खाते में पहुंचता है। उन्होने कहा कि सेना के जवान दिन रात हमारी सीमाओं पर पहरा दे रहे है। उनकी बदौलत ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते है। उन्होने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरें्रद मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति सलाह मशवरा करते है और उनकी दी हुई सलाह पर अमल करते है। वो दिन दूर नही जब भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  
इस अवसर पर श्री बंसल ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री बसंल ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, पंचायत समिति के वाईस चैयरमेन राम किशन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य रामदयाल नेगी, शिव कुमार शिवाजी, बीजेपी के नेता, कार्यक्रता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया

For Detailed

पंचकूला 12 दिसंबर –  भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प एवं सपने को हमें पूरा करना है।

यह विचार पूर्व विधायक श्रीमती लतीका शर्मा एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती बंतो कटारिया ने आज कालका विधानसभा क्षेत्र के गांव गरीडा में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में जनहित के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है जिनका लाभ लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। विकास के भी अनेकों काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं घोषित की गई हैं, उन योजनाओं का लाभ योग्य पात्रों को दिलवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।

उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि वृद्धा सम्मान भत्ता, फैमिली आईडी, बीपीएल कार्ड या अन्य किसी कार्य से सम्बन्धित कोई त्रुटि है तो उसका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा उसका समाधान किया जा रहा है।      

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से सम्बन्धित लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गैस कनैक्शन, पैंशन, आयुषमान कार्ड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सभी लोगों को शपथ दिलवाई।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पंचकूला में झुग्गियों की पुनर्वास योजना में तेजी लाने के निर्देश

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने एचएसवीपी अधिकारियों के साथ की बैठक

पंचकूला, 12 दिसंबर

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में लंबित पुनर्वास योजना की समीक्षा के लिए मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। विधान सभा सचिवालय में आयोजित इस बैठक में शहर में घग्गर पार सेक्टर 24 में प्रस्तावित मल्टी फीचर पार्क ‘स्टेट ऑफ ऑर्ट’ पर भी विस्तृत चर्चा हुई। 

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, खड़ग मंगोली इत्यादि में बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करना होगा। इस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टी.एल. सत्यप्रकाश ने बताया कि ड्रोन सर्वे का काम पूरा हो चुका है। झुग्गियों का सर्वे भी करवा लिया गया है। इस परियोजना पर दैनिक आधार पर कार्य हो रहा है। 619 झुग्गियों के पुनर्वास की योजना जल्द सिरे चढ़ा दी जाएगी। योजना में पहले उन झुग्गियों को शामिल किया जा रहा है, जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय की ओर से राहत मिली हुई है।

विधान सभा अध्यक्ष ने 18 एकड़ में बनने वाले प्रस्तावित मल्टी फीचर पार्क की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क पंचकूला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा। इसमें अपनी तरह का खास पेरेंटल टॉवर वाला भूल भुलैया, जापान की कला पर आधारित मेडिटेशन गार्डन, आधुनिक टोपियारी पार्क, सस्पेंस गार्डन, मॉडर्न स्केटिंग स्टेकिंग रिंक, अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला साइकिल ट्रैक, सस्पेंस फाउंटेन, सोलर ट्री आधारित चार्जिंग स्टेशन, हटनुमा वर्टिकल गार्डन, गार्डन ऑफ 5 सेंसेस, चाइम बेल ट्री, सेंस ऑफ साउंड पर आधारित पार्क विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत ओपन थियेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पार्क में विभिन्न विभागों की ओर से होने वाले कार्यों के समन्वय के लिए बागवानी विंग के अधीक्षक अभियन्ता ए.के. राणा की जिम्मेदारी लगाई गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मल्टी फीचर पार्क जून 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टी.एल. सत्यप्रकाश, प्रशासक सुजान सिंह, एस.ई. राजीव शर्मा, मुख्य अभियंता हरि दत्त शर्मा, मुख्य वित्त नियंत्रक भारत भूषण गुप्ता, ई.ओ. मानव मलिक, कार्यकारी अभियंता एन. के. पायल, रोहताश सिंह, बागवानी के अधीक्षक अभियन्ता ए.के. राणा, सर्वे के एस.डी.ई. कैलाश काला,  समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

बागवाला में सेल्फी प्वांईट बड़ा ही आकर्षण का केन्द्र रहा

For Detailed

पंचकूला 12 दिसम्बर – विकसित भारत संकल्प यात्रा आज रायपुररानी खण्ड के गांव बागवाला में पहंुचने पर लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया। संकल्प यात्रा में लोगों के लिए बनाया गया सेल्फी प्वंाईट बड़ा ही आकर्षण का केन्द्र रहा।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र माऊ, धर्मपाल राणा, सरंपच रीटा देवी, मण्डल अध्यक्ष मदन धीमान, महामंत्री कुलदीप बहबलपुर पूर्व सरंपच जोगिन्द्र सहित सभी सदस्योें ने यात्रा में भाग लिया। इसके अलावा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमन्दन सहित कई विभागों के अधिकारियो ने भी यात्रा का अभिनन्दन किया।


इस अवसर पर बीटीसी चेयरमैन सतबीर सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। स्वंय सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की खरीददारी की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उपहार भेंट किए। परिवार पहचारन पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए स्टाल लगाया गया। कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बागवानी एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई और किसानों के आवेदन भरे गए।

उपस्थित लोगों को विकसित भारत का संकल्प करवाया गया और शपथ भी दिलवाई गई। विभिन्न प्रकार प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई जिनके विजेताओं को पारितोषिक प्रमाण पत्र वितरित किए। स्कूली बच्चांे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जल बचाओ, बेटी बचाओ अभियान में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हर जिला स्तर पर एक-एक विद्यालय में बहुउद्देशीय सभागार बनाया जाएगा- सुधीर राजपाल

For Detailed

पंचकूला 11 दिसंबर – अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, हरियाणा सुधीर राजपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य के हर जिला स्तर पर एक-एक विद्यालय में बहुउद्देशीय सभागार बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों के लिए उसमें सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सके।  


अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला का आकस्मिक दौरा कर विद्यालय के बारे में जानकारी ले रहे थे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह विद्यालय पीएमश्री विद्यालय घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ की पूर्ति की जाएगी ताकि बच्चों की पढाई का कार्य सुचारू ढंग से चलता रहे। उन्होंने प्राध्यापकों से विद्यालयों की जरूरत अनुसार नेबरहुड पॉलिसी बनवाने में अपने सुझाव देने के लिए भी कहा।


निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सुधीर राजपाल ने विद्यालय कार्यों को सुचारू एवं संतोषजनक बताते हुए पीएम श्री से संबंधित औपचारिक कार्यवाई को जल्द पूरा करने का आदेश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से विद्यालयों को नई व्यवस्था के साथ चलाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की छात्राएं शैक्षणिक, सांस्कृतिक, पर्वतारोहण, भ्रमण एवं खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर उत्साहवर्धक परिणाम ला रहे है। आधुनिक लॉन टेनिस कोर्ट का विद्यालय की छात्राएं विशेष लाभ उठा रही हैं तथा जूडो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। विद्यालय पीएम श्री घोषित होने की आधारभूत जरूरतों को पूरा करता है तथा शहर पंचकूला में कन्या स्कूल व अन्य विशेष कारणों से छात्राओं की पहली पसंद बना हुआ है। इसके लिए विद्यालय एवं विभाग का स्टाफ बधाई का पात्र है।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा   प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर, वरिष्ठ प्रवक्ता जयबीर सिंह, उपनिदेशक शिक्षा विभाग कुलदीप मेहता, समग्र शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी दीनदयाल, प्रवक्ता  गुणमती व चंद्र मोहिनी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com