Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची मोरनी के गांव भूढी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने किया भव्य स्वागत

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा-श्री ओमप्रकाश देवीनगर

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाआंे के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमंे शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।

For Detailed


श्री ओमप्रकाश देवीनगर आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के मोरनी के गांव भूढी पंहुचने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच कमला देवी  व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छिन नहीं सकता।


उन्होंने कहा कि पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. मंे शामिल किया गया था जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। इससे 20 लाख नए परिवार बी.पी.एल. मंे आ गए हैं। गरीब लोग धन के अभाव मंे उपचार से वंचित न रहंे, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अंत्योदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद मोरनी खंड के गांव भोज ढारती में प्रवेश कर गई।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत श्री सज्जन कुमार हुड्डा का रहा महत्वपूर्ण योगदान

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने दी श्री सज्जन कुमार हुड्डा को बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में पंचकूला के श्री सज्जन कुमार हुड्डा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


श्री सज्जन कुमार हुड्डा जिला कार्यालय में एडब्ल्यूबीएन के पद पर कार्यरत है। अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता 2023-24 के लिए हरियाणा की सिविल सेवा क्रिकेट टीम में जिला पंचकूला से एक मात्र श्री सज्जन कुमार हुड्डा का चयन हुआ। हरियाणा की सिविल  सेवा क्रिकेट टीम ने पहली बार अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है।


 कार्यालय पंहचने पर श्री सज्जन कुमार हुड्डा का जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर नगराधीश राजेश पूनिया, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर

गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने बीसी चैपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना-श्रीमती लतिका शर्मा

पंचकूला, 1 जनवरी : ग्रामीण क्षेत्र में  आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर में प्रवेश कर गई। इस अवसर पर गांव की बीसी चैपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

For Detailed

कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच अमनदीप ने श्रीमती लतिका शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चैयरमेन सतबीर राणा भी उपस्थित  थे।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा  ने कहा कि विकसित  भारत  जन  संवाद  संकल्प  यात्रा  का  शुभारंभ  प्रधानमंत्री  श्री  नरेन्द्र  मोदी  ने  गत  15  नवम्बर,  2023  को  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है जबकि हरियाणा में 30 नवम्बर 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है। ‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प  यात्रा‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की  राष्ट्रव्यापी  आउटरिच  पहल  है।  इस यात्रा का  मुख्य  उद्देश्य केन्द्र  सरकार  व  राज्य  सरकार  की  कल्याणकारी  नीतियों  के  बारे  में जागरूकता  पैदा  करना  और  उनकी  शत-प्रतिशत  परिपूर्णता  सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। यह यात्रा प्रदेश के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान  गरीब  वर्गों  के  लोगों,  महिलाओं,  युवाओं,  किसानों,  मध्यम  वर्ग  के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव टाबर में प्रवेश कर गई, जहां गांववासियों और अन्य मौजूज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रायपुररानी मंडलाध्यक्ष मदन धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर बीडीपीओ परमनंदन, सरपंच बलविंद्र कौर, धर्मपाल राणा, कुलदीप राणा, नीरज, जसमेर सिंह पूर्व सरपंच, शेरूराम पूर्व सरपंच, बूथ अध्यक्ष पितांबर सिंह, बलजीत सिंह सैनी, पायल सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों को नववर्ष का तोहफा

गांव अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र होगा शुरू,  श्री गुप्ता ने की घोषणा

निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की करी जाएगी व्यवस्था

श्री गुप्ता ने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की करी घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है -श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों विशेषकर गांव अभयपुर के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए घोषणा की कि अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को सीवरेज ब्लाॅक होने की समस्या से निजात मिलेगी, वही गंदे पानी से पनपने वाली बीमारियों की भी रोकथाम होगी। इसके अलावा घरों में निर्बाध  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।

श्री गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत अभयपुर सैक्टर 19 के राजकीय प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खागंवाल भी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने  रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म(डाक्यूमैंट्री) देखी। उन्होने हरियाणा सरकार के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।  

अभयपुर में सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट जैसे कार्य होगें प्राथमिकता के आधार पर पूरे

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले इस रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होेने कहा कि अभयपुर में अब तक साढे सात करोड रूपये से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीवरेज पाईपलाईन बदलने, पीने की नई पाईपलाईन की व्यवस्था, सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक के्रद का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट लगाए जाने संबधी मागों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हे पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि आशियाना फेस-1 पंचकूला में मजदूर वर्ग से जुडे लोगों के परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का दिया जाए लाभ

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षो में सरकार द्वारा गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले इसी उदेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर संबेधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने राजकीय प्राईमरी स्कूल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और निर्देश दिए कि आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए ताकि उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता न पडे।

दस लोगों को मिले आयुष्मान कार्ड , 25 को जल्द मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा

इस मौके पर 10 लाभार्थियों को  आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 25 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें जल्द ही गैस सिलेंडर और चुल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर 252 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।

ये रहे उपस्थित

नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, सीओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पाषर्द हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, राजेश निषाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

उपायुक्त ने जिलावासियों को दी नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

*नया साल सभी नागरिकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए – सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 31 दिसंबर – उपायुक्त सुशील सारवान ने पंचकूला वासियों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही कहा है कि नया साल जिले की समृद्धि के साथ साथ नागरिकों के लिए खुशियों भरा हो।


अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री सारवान ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि पात्र और जरूरत लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए समय समय पर सबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जाते हैं। वर्ष 2023 में प्रशासन ने अंत्योदय उत्थान मेलों और जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की शिकायतें दूर करने का भरपूर प्रयास किया है। लोगों को सरकार की ऑनलाइन नीति के माध्यम से लोगों को पारदर्शिता के साथ सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। परिणाम स्वरूप अनेक लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया है, जिससे नागरिकों को राहत मिली। उन्होंने नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया है कि वे जिला के विकास में अपना सहयोग दें। इसके साथ ही अपने आसपास स्वच्छता का माहोल बनाए रखें। कहीं पर भी गंदगी का आलम ना होने दें। सभी के सहयोग से ही जिला को स्वच्छ बनाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों की टीमों का 1 से 4 जनवरी तक चयन – नीलकमल

पंचकूला, 31 दिसंबर –

For Detailed


6वें खेलों इण्डियां यूथ गेम्ज-2023 हेतु हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों का ट्राॅयल के आधार पर 1 से 4 जनवरी ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चयन किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया कि 6वें खेलों इण्डियां यूथ गेम्ज-2023 (26 खेलों में) का आयोजन 19 से 31 जनवरी-2024 तक तमिलनाडू के चार शहर चेन्नई, कोयम्बटूर, मुदरई तथा त्रीची में करवाया जा रहा है। जिसके लिए 1 से 4 जनवरी तक खेलों में ट्राॅयल के आधार पर चयन किया जाना है। इनमे हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों का ट्रायल के आधार पर चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को पुरुषों की वॉलीवाल और हॉकी टीम का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 जनवरी महिला हॉकी, वॉलीवॉल तथा फुटबॉल टीमों के चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को पुरुष कबड्डी और 4 जनवरी महिला कबड्डी की टीमों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देश दिये है कि वे ट्राॅयल हेतु आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आये। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
दस्तावेजो को साथ लेकर निर्धारित तिथियों में होने वाली ट्राॅयल में भाग लिया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों की टीमों का 1 से 4 जनवरी तक चयन – नीलकमल

पंचकूला, 30 दिसंबर –

For Detailed


6वें खेलों इण्डियां यूथ गेम्ज-2023 हेतु हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों का ट्राॅयल के आधार पर 1 से 4 जनवरी ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चयन किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया कि 6वें खेलों इण्डियां यूथ गेम्ज-2023 (26 खेलों में) का आयोजन 19 से 31 जनवरी-2024 तक तमिलनाडू के चार शहर चेन्नई, कोयम्बटूर, मुदरई तथा त्रीची में करवाया जा रहा है। जिसके लिए 1 से 4 जनवरी तक खेलों में ट्राॅयल के आधार पर चयन किया जाना है। इनमे हाॅकी, कबडडी, फुटबाल तथा वालीवाल खिलाडियों का ट्रायल के आधार पर चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को पुरुषों की वॉलीवाल और हॉकी टीम का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 जनवरी महिला हॉकी, वॉलीवॉल तथा फुटबॉल टीमों के चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को पुरुष कबड्डी और 4 जनवरी महिला कबड्डी की टीमों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देश दिये है कि वे ट्राॅयल हेतु आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आये। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।


दस्तावेजो को साथ लेकर निर्धारित तिथियों में होने वाली ट्राॅयल में भाग लिया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बुढनपुर में 114.19 लाख रुपए के कार्य मंजूर -ज्ञानचंद

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बुढनपुर में फुटओवर ब्रिज शमशान घाट का रास्ता 18.65 लाख रुपए की लागत, बुढनपुर को सेक्टर से जोड़ने वाला रास्ता 46.50 लाख रुपए की लागत, गोगामढ़ी वाली सड़क 6.87 लाख रुपए की लागत तथा धर्मशाला के नवीनीकरण का कार्य 53.17 लाख रुपए की लागत से करवाने के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनके टेंडर किए जा रहे है सभी प्रोजेक्ट पर नए साल के जनवरी माह में कार्य आरंभ कर दिए जायेंगे। इसके अलावा बुढनपुर मार्केट रोड, सीवरेज, पेयजल की लाइन आदि कार्य भी करवाए गए है।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष सांयकाल के समय गांव बुढनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगो को संबोधित कर रहे थे।

विधान सभा अध्यक्ष ने लोगो को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प करवाया और लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दस बुजुर्गो को पेंशन और और चार परिवारों को आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र भी सौंपे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली छात्राओ को भी सम्मानित किया। इसके अलावा ब्लाइंड छात्र नूरी द्वारा प्रस्तुत की गई कविता पर उन्होंने नकद राशि देकर सम्मानित किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिनकी बुजुर्गो की पेंशन मंजूर की गई है इन बुजुर्गो के खाते में इसी माह 3000 रुपए की पेंशन आनी शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के लिए कार्ड बनाए जा रहे है। सरकार का प्रयास है की सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। इसके अलावा तीन लाख रुपए की आय वाले परिवार भी केवल 1500 रुपए देकर आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस यात्रा का लाभ लोगो को घर द्वार पर ही मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लोगों की भलाई के लिए ही चलाई गई है।

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी अपने विचार रखे। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एमडीसी सचिन गुप्ता, संयुक्त सचिव रिचा राठी, डी एमसी सचिन गुप्ता, भाजपा के उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमसी सोनिया सूद, हरेंद्र मालिक, मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजिता मेहता, मंडल महिला अध्यक्ष वंदना, राजकुमार जैन, मनोज वत्स, हरदेव, प्रकाश, सहित कई अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद को मिल रहा भारी जनसमर्थन *

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव भोज नायता पहुँची *

गांववसियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को वितरित किए सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 30 दिसंबर: जनभागीदारी से भारत को 1947 तक विकसित राष्ट्र बनाने और जन जन तक केंद्र और हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में जिला के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। यात्रा जिस भी गांव में पहुँच रही है लोग भारी संख्या में इस यात्रा से जुड़ रहे है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज मोरनी खंड के गांव भोज नायता पहुंची जहां सरपंच निशा देवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा कि स्वागत किया।

इस अवसर पर गांव के राजकीय मिडिल स्कूल मारोग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पूर्व टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में राजकीय मिडिल, प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशाल सेठ ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री विशाल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हंे भी योजनाआंे का लाभ दिया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जा रहा है ।

इस मौक़े पर उन्होंने वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भेंट किए । इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई।

कार्यक्रम में दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया ।

एलईडी वैन जिला के माध्यम से सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा।

इस अवसर पर यात्रा के मोरनी नोडल अधिकारी रंजीत सिंह , बीजेपी के नेता कार्तिक शर्मा , बीडीपीओ अंकुर , व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा, हुनर को विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू- ज्ञानचंद गुप्ता

राज्य युवा उत्सव 2023 में बांटे पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला 30 दिसम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा, हुनर व कौशल को विकसित करने के लिए सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है ताकि युवा आगे बढ कर आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बन सकें। इसके अलावा सरकार ने जिला व खण्ड स्तर पर युवा उत्सवों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया जिसमें आयुष विभाग, हर खादी बोर्ड, स्किल डिवलेपमेंट एण्ड इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग, हरियाणा स्किल डिवलेपमेेट मिशन, विश्वकर्मा कौशल युनिवर्सिटी, डिजिटल भारत के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा पीजीआई द्वारा अंगदान के बारे में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी स्टाल लगाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि सभी युवाओं को सफलता नहीं मिलती लेकिन किसी भी प्रतियोगिता में भागीदारी करने से उनमें विश्वास की भावना पैदा होती है। इसके अलावा सख्त परिश्रम उन्हें अवश्य ही सफलता की लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति का देश भर में डंका बजा है और प्रदेश के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। इस नीति के तहत विजेताओं को करोड़ों रुपए के पुरस्कार व प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जाती है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जी20 आयोजन में बडे बडे देशों ने भाग लिया और विकसित भारत को देखा है। भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है और वंदे भारत जैसी रेलगाडियों का सचंालन किया है। उन्होंने कहा कि युवा इस दृढ सकंल्प के साथ कार्य करें जिससे भारत को अब सोने की चिड़िया नहीं बनाना बल्कि सोने का शेर बनाना है ताकि कोई भी शेर तरफ आंख उठाकर न देख सके।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का कोई ऐसा जिला नहीं जिसमें नेशनल हाईवे नहीं गुजर रहा हो। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 7 सरोकारों को लेकर कार्य किया जा रहा है ताकि इसे सुन्दर, हरा भरा स्मार्ट सिटी बनाया जा सके। इनमें ड्रग, प्लास्टिक, स्ट्रे फ्री बनाने की दिशा में कार्य किया जाना शामिल है। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में नशा मुक्ति के लिए मिशन चलाए है। इसके अलावा पंचकूला को अतिक्रमण और स्लम मुक्त बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेस्ट वर्किंग मिलेट में सोनीपत प्रथम, कैथल द्वितीय तथा करनाल तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा चरखी दादरी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यमुनानगर के साहिल प्रथम, रोहतक की इन्दु द्वितीय तथा कुरूक्षेत्र की सिमरनजीत कौर तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप फाॅक डांस में पानीपत ने पहला, जीन्द ने दूसरा तथा कुरूक्षेत्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप फाॅक साॅंग में पानीपत पहले, सिरसा द्वितीय तथा कुरूक्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के महानिदेशक डाॅ0 विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, सहायक निदेशक बलवंत, अनिल कौशिक सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।


इस राज्य युवा महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि व विभाग के महानिदेषक की अध्यक्षता में विभिन्न एकल विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक ट्राॅफी, मैरिट प्रमाण पत्र व नगद राशि 11000 रू, 7500 रू व 5000 रू पुरस्कार के तौर पर दिए गए और विभिन्न समूह विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को एक-एक ट्राॅफी, मैरिट प्रमाण पत्र व नगद राशि 110000 रू तक, 75000 रू तक व 50000 रू तक पुरस्कार के तौर पर दिए गए।

विभिन्न विधाओं में विजेताओं का विवरण निम्न प्रकार से हैः-
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला यमुनानगर
द्वितीय स्थान – जिला रोहतक
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र

भाषण प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला गुरूग्राम
द्वितीय स्थान – जिला पंचकुला
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

फोटोग्राफी प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला सिरसा
तृतीय स्थान – जिला रोहतक

कहानी लेखन प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला नूंह
द्वितीय स्थान – जिला सोनीपत
तृतीय स्थान – जिला झज्जर

लोक गायन (एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सिरसा
द्वितीय स्थान – जिला यमुनानगर
तृतीय स्थान – जिला हिसार

तात्कालीक व्याख्यान प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला रोहतक
द्वितीय स्थान – जिला रेवाड़ी
तृतीय स्थान – जिला यमुनानगर

लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला जीन्द
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
कुकरीज (एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला चरखी दादरी
द्वितीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
तृतीय स्थान – जिला कैथल

कुकरीज (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला यमुनानगर
द्वितीय स्थान – जिला सोनीपत
तृतीय स्थान – जिला करनाल

मिलेट (अन्य गतिविधी-एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सोनीपत
द्वितीय स्थान – जिला पंचकुला
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

मिलेट (अन्य गतिविधी-समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला रेवाड़ी
द्वितीय स्थान – जिला चरखी दादरी

लोक गायन (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला सिरसा
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र

एकल लोक नृत्य प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
द्वितीय स्थान – जिला पानीपत
तृतीय स्थान – जिला सिरसा

मिलेट (प्रोजैक्ट-एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सोनीपत
द्वितीय स्थान – जिला कैथल
तृतीय स्थान – जिला चरखी दादरी

मिलेट (प्रोजैक्ट-समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सिरसा
द्वितीय स्थान – जिला सोनपीत
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र व अम्बाला

इसके अतिरिक्त राज्य युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपनी डयूटी का निर्वहन किया, उन्हें मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के महानिदेशक द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को शूभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निभाए गए दायित्वों हेतु आयोजक समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 12. से 16.01.2024 तक नासिक में आयोजित होने वाले राश्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतू आगामी तैयारी बारे प्रेरित किया।

गैर प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला रेवाड़ी
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

https://propertyliquid.com