Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 30 : गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में आज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ऐ पी एस नीमबाड़ीया, महानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा बल द्वारा किया गया। उनका स्वागत प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह अन्य स्टाफ ने किय । उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक किया व सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने यह भी बताया की खेल का हमारे जीवन में एक अलग महत्व है। खेल हमारी एक अलग पहचान बनाता है और हमे लीडरशिप क्वालिटीज सिखाता है। इस मौके पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर सोशल वर्कर श्रीमती रश्मि एवम श्री एसके गोयल ने शिरकत की। मंच का संचालन श्रीमती प्रियांक द्वारा किया गया। इस मौके पर लगभग 100 विद्यार्थियों ने तरह तरह के खेलो में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ मेंबर्स मोजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*विधानसभा अध्यक्ष ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली पंहुचने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत*

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हुआ कायाकल्प-विधानसभा अध्यक्ष* 

*भारत विश्व का बना सिरमौर* 

*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य और अनेक बडी परियोजनाएं पाईप लाईन में-गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 01 दिसंबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश का कायाकल्प हुआ है और भारत विश्व का सिरमोर बन गया है। आज देश के अनेक शक्तिशाली देश भारत की ओर देख रहे है।  इसी तरह पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 9 वर्षों में 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य हो चुके है और अनेक बडी परियोजनाएं पाईप लाईन में है। पंचकूला उपेक्षित पंचकूला से विकसित पंचकूला बन गया है। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली पंहुचने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंहुचने पर गांव के सरपंच विशाल शर्मा, डीडीपीओ राजन सिंगला और गांव के अन्य मौजिज व्यक्तियो ने पुष्पगुच्छ देकर श्री गुप्ता का स्वागत किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड आदि का लाभ उनके घरद्वार पर प्रदान करना है ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों नर सिंह, रामकुमार, सुभाषचंद और कांता देवी को पेंशन सर्टिफिकेट भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने सुनीता, लीला देवी और लाजो देवी को पीला राशन कार्ड भी वितरित किया। 

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से गांव गांव लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे यात्रा के दौरान गांवों में संबंधित विभागों द्वारा लगाऐ गऐ शिविरों में पंहुचकर योजनाओं का लाभ उठाए और अपनी समस्याओं का निदान करवाए। 

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है, जिनके सकारात्मक परिणाम प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे है। श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी।  उस समय हरियाणा का लिंगानुपात काफी कम  था परंतु राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने और लोगों के सहयोग से यह लिंगानुपात बढकर 930 हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियों को खाना बनाते समय चूल्हे से उठने वाले धुए की वजह से समस्या का समाना ना करना पडे इसके लिए उज्जवला योजना लागू की गई, जिसके तहत 13 करोड लोगों को निशुल्क चूल्हे दिए गए है। इसके अलावा जन धन योजना, किसान  सम्मान निधि, हर घर नल से जल आदि योजनाओं का लाभ करोडो लोगों को मिल रहा है।  

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है।पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था।  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि केंद्र द्वारा दिए जाने वाले 1 रुपये में से मात्र 15 पैसे ही नीचे पंहुचते है । श्री गुप्ता ने कहा  कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। आज विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में दिया जा रहा है।

इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री गुप्ता ने प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर डीडीपीओ राजन सिंगला,  बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, महामंत्री परमजीत कौर, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव बूंगा की सरंपच कविता चैधरी, जिला यात्रा संयोजक एसपी गुप्ता, राजेंद्र नौनिवाल सहित गांववासी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 01 दिसंबर-   विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज हरियाणा शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर डॉ. मनीष बंसल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी एंव डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, खंड शिक्षा अधिकारी, सीमा रानी, हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी से उपनिदेशक डॉ. उजीता बालियान, उपनिदेशक डॉ. हरप्रीत तथा राखी शर्मा सहायक निदेशक ने मिलकर गुब्बारे गुच्छ उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. मनीष बंसल ने 300 छात्राओं की एड्स जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने एड्स के फैलने के कारण तथा बचाव के लिए उपाय बताते हुए कहा कि आज से 30 साल पहले जागरूकता के अभाव में आम लोगों में एचआईवी को लेकर बहुत डर होता था। उन्होने कहा कि समाज में यदि कोई एड्स ग्रसित मरीज है तो हमें उसका सामाजिक सहयोग करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें समाज में एडस से संबंधित जागरूकता को व्यापक रूप से फैलाना है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, सतपाल कौशिक ने अपने संदेश में कहा कि एड्स की रोकथाम के लिए यह एक जरूरी, व्यवहारिक जागरूकता से संबंधित कारगर प्रतियोगिता है।  हरियाणा के 15 जिलों से आए लगभग 72 विद्यार्थियों की 34 प्रतियोगी टीमें  प्रतियोगिता में शामिल हुई।  

उन्होने बताया कि विवेकानंद मिलेनियम विद्यालय, पंचकूला के छात्र दिव्यांश और खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना के छात्र मोहित गोयल एवं रोशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र संजीत  राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बौंदकलां, चरखी दादरी व छात्रा हर्षिता राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाधरा, चरखी दादरी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुंडरक, करनाल की छात्रा चिंकी व पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करनाल के छात्र  सत्यम को सांत्वना पुरस्कार हासिल हुआ। इस मौके पर चारों पोजीशंस के लिए नकद राशि भी इनाम स्वरूप दी गई।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुँची  गांव टिब्बी

ग्राम सरपंच  और अन्य मौजीज लोगों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान , मौके पर मिले  पेंशन सर्टिफिकेट और बीपीएल कार्ड

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 1: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल अपने भव्य अगाज के  पश्चात आज दूसरे दिन बरवाला ब्लॉक के गांव टिब्बी में प्रवेश कर गई । गांव के सामुदायिक केंद्र पहुंचने पर सरपंच उषा रानी और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।

 इस अवसर पर  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री वीरेंद्र भाऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ अतिरिक्त उपयुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मिडल स्कूल टिब्बी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रदर्शन से प्रभावित होकर श्री वीरेंद्र भाऊ ने बच्चों को 5100 रुपये देकर  प्रोत्साहित किया।श्री भाऊ ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलायी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

आज सामुदायिक केंद्र टिब्बी में लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में आ रही  विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इसके अलावा मौके पर ही  लाभार्थियों के पेंशन सर्टिफिकेट और बीपीएल सर्टिफिकेट बनाये और वितरित किए गये।इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला द्वारा किसानों और ग्रामीणों को ड्रोन द्वारा वैज्ञानिक पद्धती से फ्रटीलाईजर और कीटनाशकों के स्प्रे का डैमो दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाई दी गई।

इस अवसर पर डीईईओ सतपाल कौशिक , जिला यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजिंदर नौनीवाल और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Haryana Vidhan Sabha Speaker made big announcement for poor families of villages falling under Panchkula Assembly Constituency

* Mr Gupta announced to provide financial assistance of Rs 50 lakh to get the roof of houses Pucca*

Financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided to fix the roofs of 50 houses in 20 villages –  Mr Gian Chand Gupta

For Detailed

Panchkula, November 30 – In a significant move, Haryana Vidhan Sabha Speaker, Mr Gian Chand Gupta has announced to provide a financial assistance of Rs 50 lakh from his discretionary fund to the poor families of the villages falling in Panchkula Assembly constituency to get the roofs of their houses pucca.

Mr Gupta made this announcement while speaking as a chief guest at the Viksit Bharat Sankalp Yatra Jan Samvad programme organized at the Government Senior Secondary School, Bunga in Barwala block of the district .

Mr Gupta said that financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided to get roofs of 50 houses pucca in 20 villages of Panchkula assembly constituency. The expenditure will be borne by him from his discretionary fund, he added.  

He said that a three-member committee comprising Block Development and Panchayats Officer (BDPO), Sarpanch of the concerned village and social worker will be formed. The committee will visit these villages and take stock of the damage and submit its report, said Mr Gupta adding that on the basis of actual loss, financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided. This financial assistance will be given in two equal installments of Rs 50,000 each. He said that the Sarpanch of the concerned village will play an important role in the actual assessment of the loss.

It may be recalled that earlier also on several occasions, Mr. Gian Chand Gupta has helped the poor and needy. Along with politics, he also discharges his social obligations well. Be it the matter of girl’s education, marriage of daughters from poor families, religious programmes or encouraging sportspersons, Mr Gian Chand Gupta always prepared to help the poor and needy people.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं 1 दिसंबर से होगी आरंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं ( इग्नू टीईई) 1 दिसंबर से आरंभ होने जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देेते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में  विभिन्न विषयों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी।


उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं प्रातः और सांयकालीन दो सत्रों में होंगी। इग्नू परीक्षा केंद्र में प्रातः 10 से 1 बजे और सांयकालीन 2 से 5 बजे इन परीक्षाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अगर किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं के संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर- 1  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में आकर मिल सकते हैं।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन प्रोग्राम  के तहत  स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा प्रदेश में टी बी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को किया प्राप्त

कालका ब्लाक की थाने की शेर हरियाणा प्रदेश  की पहली टी बी मुक्त  पंचायत की गई घोषित

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर जिला पंचकूला में राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन प्रोग्राम  के तहत  डॉ मुक्ता कुमार,  सिविल सर्जन के दिशा निर्देशानुसार तथा उप सिविल सर्जन टी बी डॉ मोनिका कौरा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला ने हरियाणा प्रदेश में टी बी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को प्राप्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ मोनिका कौरा ने  बताया कि कालका  ब्लाक  की थाने की शेर हरियाणा प्रदेश  की पहली टी बी  मुक्त  पंचायत घोषित की गई है।
डॉ राजीव नरवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ. सुनील दहिया, उपमंडलीय अस्पताल कालका के चिकित्सा अधिकारी और कालका ब्लॉक के टीबी प्रभारी हैं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने में पंचकूला के कालका खंड ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके प्रयासों से थाने की सैर हरियाणा की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत है।
डॉ मोनिका कौरा ने  बताया कि चिकित्सा अधिकारी  की निगरानी में यहां की आबादी की जांच की गई, जिसमें सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होने बताया कि अंतिम रिपोर्ट डॉ. राजीव नरवाल और डॉ. सुनील दहिया द्वारा सिविल सर्जन को भेजी गई थी और 28 नवंबर  को घोषणा की गई कि टी बी  मुक्त पंचायत के सभी इंडिकेटर को पूरा किया गया है। यह पूरे एनटीईपी पंचकुला स्टाफ, एलटी, सीएचओ, आदि के लिए एक बहुत बडी उपलब्धि है।
इस अवसर पर डॉ. मोनिका कौरा ने सभी को बधाई दी और कहा कि वह कामना करती है कि जल्द ही जिला पंचकूला  को टी बी मुक्त जिला बनाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से सभी जिलों में होने जा रहा आगाज

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से यात्रा का जिला पंचकूला में करेंगे शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को करना जागरूक व लोगों के घरद्वार पर पंहुचाना योजनाओं का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से प्रदेश के सभी जिलों में आगाज होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन का प्रसारण भी किया जाएगा।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक करने के साथ साथ लोगों के घरद्वार पर योजनाओं का लाभ पंहुचाना है।
उन्होनंे बताया कि यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह मोबाईल वैन प्रत्येक दिन दो गांवों को कवर करेगी। इस क्रम में विकसित भारत यात्रा जनवरी माह तक जिला के प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेगी।
श्री सारवान ने आगामी दस दिन की यात्रा की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 30 नवंबर को प्रातः 10 बजे बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा सायं गांव आसरेवाली के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 1 दिसंबर को प्रातः गांव टिब्बी के सामुदायिक केंद्र में और सायं गांव रत्तेवाली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को प्रातः मोरनी के गांव सबीलपुर के सामुदायिक केंद्र में और सायं बरवाला के गांव खेतपराली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 3 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कनोली के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव श्यामटू के गूगा माडी शेड में, 4 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव ढंडारडू के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव बटवाल की बीसी चैपाल में, 5 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव नयागांव के सामुदायिक केंद्र में व सायं भगवानपुर की ग्राम सचिवालय में, 6 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कामी की धर्मशाला नजदीक शिव मंदिर में व सायं सुंदरपुर के ग्राम सचिवालय में, 7 दिसंबर को बरवाला के गांव भरेली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव बतौड़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 8 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव बरवाला के सामुदायिक केंद्र में व सायं सुल्तानपुर की एससी चैपाल में, 9 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव रिहोड के ग्राम सचिवालय में व सायं रायपुररानी के गांव खेडी के शिव मंदिर में पंहुचेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन स्कूलों और काॅलेजों में विभिन्न थीमों पर पेंटिंग, ड्राईंग कम्पीशन और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शन भी किया जाएगा।


श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। प्रत्येक गांव और वार्ड में यात्रा वाले दिन संबंधित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे जहां आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित ना रहे। इस मौके पर संबंधित गांव और वार्ड के केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी अपने-अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव में प्रगतिशील किसान और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान व्याख्यान देंगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय महाविद्यालय कालका की में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 29 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एडिशनल एंड सेशन जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सुभाष चंद्र सिरोही रहे। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सीड्स ओफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी है। यह जीवन के बाकी समुदाय के साथ हमारे अंतर संबंध और करुणा के हमारे क्षेत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को शक्तिहीनता की भावनाओं पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि एक अकेला व्यक्ति सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकता है। प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित की गई ।इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ मनुष्य की अंतर संबंध और दयालु होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसने दर्शकों को सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि व्यक्ति बदलाव ला सकता है। 26 पैनल वाली सोहा प्रदर्शनी ने टिकाऊ जीवन के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और विभिन्न देशों के उन व्यक्तियों को प्रदर्शित किया जिन्होंने दुनिया को बदलने वाले सामान्य लोगों के कार्यों का चित्रण करते हुए प्रभाव डाला है। इस प्रकार एक की शक्ति को सामने लाया गया है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रेरित करने, सीखने, प्रतिबिंबित करने, सशक्त बनाने, कार्य करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय असंध के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप थिंद, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल ने प्रदर्शनी में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रदर्शनी के अंतर्गत सोफिया कॉन्वेंट स्कूल कालका, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल और डी.ए.वी स्कूल सूरजपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। सोहा प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र और संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश

अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त

*अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का वसूला जुर्माना और 73 एफआईआर की गई दर्ज *

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं।

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आबंटित माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को जब्त किया गया है और 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 73 एफआईआर भी दर्ज की गई।

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी कालका जोगिंद्र शर्मा, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ अनिल कंबोज, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com