Posts

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा 5 लाख रुपये तक का ऋण  

हरियाणा की महिला उद्यमी कर सकती है ऋण के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता  योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रांे मंे महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति मंे सुधार लाने के लिए  बैकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है।


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम, केवल हरियाणा की महिला उद्यमी  तथा ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच इस स्कीम की पात्र होगी। उन्होंने बताया कि आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नही होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षो तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी। इस योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत आॅटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थी्र-व्हीलर, ई0रिक्शा, टैक्सी,  सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर , टेलरिंग , बुटिक , फोटो काॅपी की दुकान, पापड़ बनाना , आचार बनाना , हलवाई की दुकान फूड स्टाॅल , आईसक्रीम बनाने की युनिट , बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम , बैग बनाना , कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगें। इन दस्तावेजों मे आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजैेक्ट रिर्पोट, टेªंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला, दूरभाष न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

सन्त-महात्माओं की धरती है भारत: डॉ अरविंद शर्मा

: सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री ने लिया किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर से आशीर्वाद
: महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंद गिरी जी महाराज के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत सन्त-महापुरुषों को धरती है, जहां पर निरन्तर धर्म ध्वजा मजबूती के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जा रहा है। आज अभिभावकों को चाहिए कि वो युवाओं की धर्म ज्ञान में भागीदारी बढ़ाएं, ताकि वो प्रतिस्पर्धा भरे इस दौर में अपने दायित्व को मजबूती से निभाएं।

https://propertyliquid.com

मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंद गिरी जी महाराज के  पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष संतों की और ऋषियों की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत का मूल आधार ही आध्यात्मिक है। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर महामंडलेश्वर गुरु मां सोनाक्षी नंदगिरी जी महाराज से देश और प्रदेश की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग और काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी को गांव रतेवाली पुल मामले की जांच करने के दिए निर्देश  

उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा

For Detailed

पंचकूला 14 जुलाई.     हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के साथ आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने रतेवाली गांव के बन्सीलाल की गांव में जलभराव व पुल की शिकायत के मामलें में एसडीएम पंचकूला को अधिकारियों के साथ व शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर मुआयना करने के निर्देश दिए व सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी में मामले की जांच करने को कहा।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में पानी निकासी, मुआवजा, निशानदेही, छात्रवृति, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, 100 गज के प्लाट शामिल है। उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की आधी सडक नगर परिषद कालका द्वारा न बनाने को लेकर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कौताही की कोई गुंजाइश नहीं है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणए आयुष विभागए जिला परिषदए पीएचईडी विभागए एमआई काडा विभागए राजस्व विभागए शिक्षा विभागएए स्वास्थ्य विभागए बाल कल्याण विभागए महिला एवं बाल विकास विभागए मत्सय विभागए पुलिस विभागए माईनिंगए पीडब्लयूडी बीएंड आरए सिंचाई विभागए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागए यूएचबीवीएनए नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को पंजीकरण करवाना आवश्यक, बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूल होंगे बंद

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई- जिला में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले वे स्कूलों को एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट )की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर.जीओवी.इन साईट पर प्राइवेट प्ले-वे स्कूलों के लिए हिदायते उपलब्ध करवाई गयी है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरलहरियाणा.जीओवी.इन साईट पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन जमा करवा सकते है।  प्राइवेट प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए संचालक अब सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in   के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला पंचकुला में चल रहे प्राइवेट प्ले वे स्कूलों का एन.सी.पी.सी.आर (नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राईट ) की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राइवेट प्ले वे स्कूलों ने पंजीकरण नही करवाया है वो जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जल्द ही जिले भर में निरिक्षण अभियान शुरू करेगी, निरिक्षण के दौरान बिना पंजीकरण के पाए गए प्राइवेट प्ले स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कारवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान देना है।  प्राइवेट प्ले- वे  स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में कई ऐसे प्राइवेट प्ले-वे स्कूल चल रहे है जो ना तो पंजीकृत है और ना ही उनके पास बुनियादी सुविधाए मोजूद है।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों की समीक्षा की

सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को ना रखे लंबित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई-     उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने प्रत्येक विभाग अनुसार एक-एक कर सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त को विस्तार से बताई।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला के विकास के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक घोषणाएं की है और यह अधिकारियों का दायित्व है कि वह सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अंतर्विभागीय मुद्दों की वजह से कार्य लंबित ना हो। यदि कोई कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो अधिकारी उन्हें अवगत करवाए ताकि वे मुख्यालय स्तर पर बातचीत करके उन्हें पूरा करवा सके।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमत्री घोषणाओं को लेकर जिस भी विभाग के कार्य लंबित है उनको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्य को लंबित ना रखे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीटीएम विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, एचएसएएमबी, नगर परिषद कालका, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

सीईटी परीक्षा का 26 व 27 जुलाई को होगा आयोजन, जिला में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं पूरी करें- उपायुक्त ’

जिला के 45 शिक्षण संस्थाओं में होंगी परीक्षाएं- मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई  – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो जिला के स्कूलों का निरीक्षण कर, उनमें बिजली, पानी, बैंच, शौचालय जैसी परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरा करवाएं ताकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को कॉमन इलिजिबल टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा सफलता पूर्वक करवाई जा सकें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 45 स्कूलों में ऐसी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले एक रूम में 24 परीक्षाओं के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, मेल-फीमेल शौचालय, स्टाफ की नियुक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने एसएचएचसी से आग्रह किया कि वो परीक्षा से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देश पहले से ही तय किये जाए ताकि उनकी पालना उचित ढंग से सुनिश्चित की जा सके। बायोमेट्रिक, चेकिंग व अन्य स्टाफ परीक्षा से एक दिन पहले या समय पर पहुंच जाए।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए उनकी चाबी, बैग या अन्य सामान को गेट पर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पेपर एजेंसी के ही दो कर्मियों की नियुक्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिन कमरों पर परीक्षा हो वहां पर एचपीएससी की तर्ज पर दीवार घड़ी लगाने की व्यवस्था हो।

उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि परिक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पंहुचने में कोई परेशानी ना हो।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वालिया, एसीपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सर्वसम्मति से पूरी कार्य समिति का किया गया चुनाव

For Detailed

पंचकूला, 13 जुलाई। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के हरियाणा चैप्टर की बैठक में सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अनिल दहिया को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वाइस चेयरमैन
, मानद सचिव खजांची और एग्जीक्यूटिव कमिटी के सात सदस्यों का चुनाव किया गया। यह चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 200 से अधिक इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदारों ने भाग लिया। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों ने अपने आधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित भी किया।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम के दौरान अगले दो वर्षों के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन करने के अलावा सभी इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सर्वसम्मति से पूरी कार्य समिति का किया गया चुनाव

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की हरियाणा चैप्टर की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन के अनिल दहिया को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा वाइस चेयरमैन मानव सचिव खजांची और एग्जीक्यूटिव कमिटी के साथ सदस्यों का चुनाव किया गया। यह चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 200 से अधिक इंजीनियर आर्किटेक्ट और ठेकेदारों ने भाग लिया। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल कंपनियों ने अपने आधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान अगले दो वर्षों के लिए एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन करने के अलावा सभी इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

हरियाणा में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पंचकूला, 12 जुलाई।

For Detailed


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) ने माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति लिसा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हालसा के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आज वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (डी0एल0एस0ए0) के माध्यम से हरियाणा के सभी 22 जिलों और 34 उप-मंडलों में आयोजित की गई।
इसमें एक प्रमुख आकर्षण कश्मीर बनाम मैसर्स सिमर नामक 11 वर्ष पुरानी आपराधिक अपील का निपटारा था, जो करनाल जिला न्यायालय में लंबित थी। करनाल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इस मामले का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और इसकी अध्यक्षता श्री रजनीश कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, करनाल ने की।
समय पर और सहानुभूतिपूर्ण न्याय प्रदान करने का एक और उल्लेखनीय उदाहरण, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) का अजय बनाम कुबेर और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंश्योरेंस कंपनी नामक मामला है, जो 2020 से लंबित था क्योंकि याचिकाकर्ता को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था। मामले की तत्कालिकता और संवेदनशीलता को समझते हुए, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद ने समाधान की सुविधा के लिए सक्रिय कदम उठाए और लोक अदालत व्यवस्था के हिस्से के रूप में अदालत परिसर में मौजूद एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने याचिकाकर्ता की तुरंत जांच की और 41 प्रतिशत की सीमा तक स्थायी विकलांगता का आंकलन किया। इस तत्काल मूल्यांकन ने सार्थक एवं विचारपूर्ण बातचीत को सक्षम किया। मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से रू. 6,50,000/-की राशि पर निपट गया, जो याचिका में की गयी 3,00,000/- रू0 के प्रारंभिक दावे से काफी अधिक थी।

आज की लोक अदालत में, जिसमें पूर्व लोक अदालत बैठकें भी शामिल थीं, 05 लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ, जो सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए हालसा और न्यायपालिका की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभिन्न न्यायालयों में वाद-पूर्व और लंबित दोनों प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए कुल 170 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामले जैसे व्यवहारिक विवाद, वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावे, बैंक उगाही, चेक बाउंस, वाहन चालान, समझौता योग्य आपराधिक मामलें और स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएँ) के समक्ष जैसे व्यापक मामले शामिल थे। 06 लाख से अधिक मामले निपटारे के लिए पीठों को भेजे गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन का उद्देश्य जनता को बिना किसी देरी या लंबी मुकदमेबाजी के विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक लागत प्रभावी और कुशल मंच प्रदान करना है। लोक अदालतों में पारित निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होते हैं और वादकारियों को निपटाए गए मामलों में अदालती शुल्क की वापसी का भी लाभ मिलता है।

https://propertyliquid.com

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

जिला न्यायालय, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन

पंचकूला, 12 जुलाई

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के विद्वान सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशों और श्री वेद प्रकाश सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में, शनिवार को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और उप-मंडल न्यायालय, कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अनुमति से, लोक अदालत के सुचारू संचालन के लिए कई पीठों का गठन किया गया। जिला न्यायालय पंचकूला की पीठों में श्री बिक्रमजीत अरोड़ा, अतिरिक्त जिला एवं
सत्र न्यायाधीश; सुश्री रेखा, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय; सुश्री कीर्ति वशिष्ठ, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट; सुश्री ज्योति संधू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; सुश्री मनमीत कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी; और सुश्री अरुणिमा चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी। कालका न्यायालय में लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सुश्री रवनीत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने की।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न प्रकार के सिविल, आपराधिक समझौता योग्य, धारा 138 एनआई अधिनियम के तहत चेक बाउंस, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले और अन्य मुकदमे-पूर्व मामलों को सौहार्दपूर्ण समझौते के माध्यम से समाधान के लिए लिया गया। कार्यवाही में समझौते और आपसी समझ पर जोर दिया गया, जिससे पक्षों को लंबी मुकदमेबाजी के बिना अपने विवादों को सुलझाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लोक अदालत की सफलता वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र में बढ़ते जन विश्वास का प्रमाण है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, डीएलएसए, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने व्यक्तिगत रूप से उन सभी निर्दिष्ट न्यायालयों का दौरा किया जहाँ लोक अदालत की पीठें सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही थीं। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की, वादियों और अधिवक्ताओं से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि शीघ्र और निष्पक्ष न्याय प्रदान करने का उद्देश्य प्राप्त हो। अदालतों का माहौल सौहार्दपूर्ण और सुगम था, जिसमें विवादों के शीघ्र समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लोक अदालत पहल, अदालतों में लंबित मामलों को कम करने और पक्षकारों के बीच समझौता और आपसी सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा है। यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत सभी के लिए न्याय तक पहुँच प्रदान करने के संवैधानिक जनादेश को भी दर्शाता है।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि डीएलएसए, पंचकूला, सभी न्यायिक अधिकारियों, बार सदस्यों, न्यायालय कर्मचारियों और वादियों के प्रति आभार व्यक्त करता है जिन्होंने लोक अदालत के सुचारू संचालन और सफलता में भाग लिया और योगदान दिया। प्राधिकरण ने आम लोगों के लाभ के लिए भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने और जमीनी स्तर पर सुलभ, किफायती और प्रभावी कानूनी उपाय सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कुल मामले: -22675
कुल मामले: – 17061
निर्णय राशि: – ₹1,11,28,628/-

https://propertyliquid.com