पंचकूला, 12 फरवरी : पोषण अभियान के अंतर्गत आज पोषण जागृति पखवाड़ा की शुरूआत की गई, यह अभियान 29 फरवरी तक मनाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उदेश्य विभाग द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखना है।
इस अभियान के दौरान लोगों को योग सेशन, साइक्लिंग और स्लोगन प्रतियोगिता और पौधारोपण जैसी गतिविधियाँ करवाकर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उदेश्य जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।
यह कार्यकर्म 15 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही पोषण जागृति पखवाड़ा कुपोषण मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगा। यह पूरा कार्यकर्म लाइन विभाग जैसे स्वास्थ्य , शिक्षा ,आयुष , वन विभाग के सहयोग से प्रदेश भर में मनाया जाएगा।
The program will be telecast live at Indradhanush Auditorium, Sector-5 and Mahabir Farm House, Raipurrani
Beneficiaries of various social security schemes will get pension certificates – DC
Panchkula, February 12- Haryana is going to get the 22nd All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) of the country under the Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana. Prime Minister, Sh Narendra Modi will lay the foundation stone of AIIMS on February 16 in Majra Bhalkhi village of Rewari district.
Besides laying the foundation stone of this prestigious project, Sh Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of several other development projects and also address the Viksit Bharat-Viksit Haryana program. The program will be telecast live in all the districts of the state. In district Panchkula, programs will be organized at Indradhanush Auditorium, Sector-5 and Mahabir Farm House, Raipurrani where people will see live telecast of the programme.
Beneficiaries of various social security schemes will get pension certificates
Deputy Commissioner, Sh Sushil Sarwan presided over a meeting of senior officers of district administration at the conference hall of Mini Secretariat here today regarding the programmes to be organized in the district and gave them necessary directions. He said that people will be able to see the live telecast of the foundation laying ceremony of AIIMS through LED screens at Indradhanush Auditorium Sector-5 and Mahabir Farm House Raipurrani . On this occasion, beneficiaries of various social security schemes like Old Age Allowance, Divyang Pension, Widow and Destitute Women Pension and Financial Assistance to Widower and Unmarried Persons scheme will be given pension certificates.
Later, the Deputy Commissioner visited Indradhanush Auditorium, Sector-5 and took stock of the preparations being made for the successful organization of the program and gave necessary directions to the concerned officers.
On this occasion, Additional Deputy Commissioner Harish Vashishtha, SDM Gaurav Chauhan, City Magistrate Mannat Rana, District Development and Panchayats Officer (DDPO) Rajan Singla, ADIO Aastha, SDO Haryana Shehri Vikas Pradhikaran (HSVP) Kailash and other concerned officers were also present.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-12 16:44:482024-02-12 16:44:53PM Sh Narendra Modi will lay the foundation stone of AIIMS on February 16 in Majra Bhalkhi village of Rewari district
पंचकूला 10 फरवरी: जिला गैर-संचारी रोग विभाग (एनसीडी सेल), पंचकूला ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में विश्व कैंसर दिवस जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया । सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. शिवानी ने कार्यशाला की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14 की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया और प्रोफेसर डॉ. अलका ने कार्यक्रम के आयोजन में बहुमूल्य योगदान दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा वयस्क महिलाओं को कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और समग्र स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करना और सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
कार्यशाला की शुरुआत प्रतिभाशाली मेहताब आर्ट्स सोसाइटी द्वारा एक नुक्कड़ नाटक से हुई। नाटक और कहानी कहने के माध्यम से, उन्होंने जागरूकता के महत्व पर जोर दिया ।
सिविल अस्पताल, सेक्टर- 6 पंचकूला में स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डॉ. संगीता ने सर्वाइकल कैंसर पर एक सत्र को संबोधित किया । उन्होंने स्क्रीनिंग और शीघ्र निदान के लिए कोल्पोस्कोपी या पैप स्मीयर करवाने के बारे में जानकारी प्रसारित करने के साथ-साथ इस प्रकार के कैंसर को रोकने में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर भी चर्चा की। सिविल अस्पताल की रेडियो-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुलभा मित्तल आर्य ने स्तन कैंसर तथा तंबाकू के हानिकारक प्रभावों और कैंसर से इसके सीधे संबंध पर प्रकाश डाला।
डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. शिवानी ने मुंह के कैंसर, इसके लक्षण और रोकथाम के बारे में बताया। सिविल अस्पताल में कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. लिजा जोशी ने कैंसर के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। उनके सत्र में विभिन्न प्रकार के कैंसर, जोखिम कारकों और शुरुआती चरणों में पता चलने पर उपचार के परिणामों को बेहतर बनाने में स्क्रीनिंग की भूमिका पर चर्चा की गई । सत्रों में प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा कैंसर की रोकथाम पर भी विस्तार से चर्चा की। जिला एनसीडी सेल , स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला के साथ मिलकर एक कैंसर-जागरूक और सशक्त समुदाय बनाने के लिए प्रयासरत है, जिससे एक कैंसर मुक्त पंचकूला का निर्माण हो सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-10 16:33:442024-02-10 16:38:04*राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में विश्व कैंसर दिवस जागरूकता कार्यशाला का आयोजन*
पंचकूला 10 फरवरी: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा के मार्गदर्शन पर केन्द्र ने स्वरोजगार हेतू बेकरी विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका विधिवत् समापन हुआ ।
जिले के विभिन्न गांवो के अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग के अधिकारियों ने विषय समबन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम के निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया ।
इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां बेकरी के उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं l अच्छा व पोषक तत्वों से भरपूर उत्पाद सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है l ऐसे में इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता। बेरोजगार युवक-युवतियो लिए स्वरोजगार के नजरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।
किसानों को संबोधित करते हुए केन्द्र की प्रभारी ङाॅ श्री देवी तल्लापरागडा ने अपने अध्यक्षिय भाषण में कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी अपना काम शुरू करें व अपने परिवार की आय बढाने में अपनी सहभागिता दर्ज करें। प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों ने आश्वासन दिया कि वे कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला द्वारा दी गये इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएँगे।
पंचकूला, 10 फरवरी: भारतीय सेना अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थियों के तथा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की महिला अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक होगा ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक रिक्रूटिंग, अंबाला कर्नल बी.एस बिष्ट ने बताया कि सभी योग्य लाभार्थी www.joinindian.nic.in वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं । यह रैली पुरुष वर्ग में अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य ), अग्निवीर (तकनीकी) अग्निवीर (लिपिक /स्टोर कीपर तकनीकी ) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) तथा महिला वर्ग में (महिला मिलिट्री पुलिस) के लिए आयोजित की जाएगी। अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए चयनित विषयों में आईटीआई के योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके पहले चरण में 22 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा । उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हो।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-10 16:17:412024-02-10 16:18:59*भारतीय सेना अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू*
– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विकास एवं पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को 15 फरवरी से 29 फरवरी तक गौवंश को गौशालाओं में उनकी सहमति अनुसार पुनर्वासित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश- श्री श्रवण कुमार गर्ग
पंचकूला 9 फरवरी – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हरियाणा में “बेसहारा गौवंश मुक्त हरियाणा अभियान“ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गौशालाओं से लगभग 65000 बेसहारा गौवंश को पुनर्वासित करने के लिए सहमति पत्र गौशालाओं से प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें लगभग 10000 गौवंश पुनर्वासित किये जा चुके है। इसी अभियान के तहत आज अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग श्री श्रवण कुमार गर्ग तथा महानिदेशक, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के डा0 लाल चन्द रंगा द्वारा गौशालाओं को विशेष चारा अनुदान देने के लिए एक पोर्टल लांच किया गया । “बेसहारा गौवंश मुक्त हरियाणा अभियान“ के तहत गौशालाओं को उनकी गौशाला में पुनर्वासित किये गये गौवंश की संख्या के आधार पर एक वर्ष से कम आयु के पुनर्वासित बछडे व बछडियों को 20 रुपये, एक वर्ष से अधिक आयु के पुनर्वासित गायों को 30 रुपये तथा एक वर्ष से अधिक आयु के पुनर्वासित नन्दियों/बैलों/सांडों को 40 रुपये प्रति दिन के हिसाब से विशेष चारा अनुदान के रूप में दिये जायेंगे।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री, पशुपालन विभाग हरियाणा श्री जय प्रकाश दलाल, अध्यक्ष हरियाणा गौ सेवा अयोग, अतिरिक्त मुख्म सचिव, विकास एवं पंचायत, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, आयुक्त एवं सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव, महानिदेशक, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा तथा अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकरियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को 15 फरवरी से 29 फरवरी तक गौवंश को गौशालाओं में उनकी सहमति अनुसार पुनर्वासित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये ताकि प्रदेश को बेसहारा गौवंश से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सके।
हरियाणा गौ सेवा आयोग ने बताया कि आयोग में सभी काम-काज डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं, जो सरकार की पारदर्शिता को दर्शातें हैं। इस अवसर पर महानिदेशक, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा के डा0 एल0 सी0 रंगा ने बताया कि पशुपालन विभाग ने इस कामकाज को गतिपूर्ण करने के लिए पूर्ण रूप से कमर कस ली है और गौशालाओं में टैगिंग का कार्य विभाग द्वारा पूरा किया जा चुका है तथा वैक्सिनेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुनर्वासित गौवंश को गुलाबी रंग के ईयर टैग के द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। इस पूरे अभियान को हरियाणा गौ सेवा आयोग, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा सभी गौशालाओं व गौभक्तों के सहयोग से पूरा किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-09 17:05:532024-02-09 17:06:06हरियाणा में चलाया जा रहा “बेसहारा गौवंश मुक्त हरियाणा अभियान“
पंचकूला, 9 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचायती विभाग द्वारा गांव खेतपराली में लगभग 47 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक केंद्र के बनने से खेतपराली व आस पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर खेतपराली की सरपंच सरिता शर्मा व पंचायती राज के कार्यकारी अभियता विकास राणा भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामुदायिक केंद्र पंचायती विभाग द्वारा 6 महीने में बनकर तैयार होगा। सामुदायिक केंद्र में शौचालय और चारों ओर चारदीवारी भी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अच्छी व उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उपयोग में लाई जानी चाहिए, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक केंद्र शानदार बनना चाहिए इसके लिए यदि 47 लाख रुपये सामुदायिक केंद्र के लिए कम पडे तो वे अपने स्वैच्छिक कोष से धन उपलब्ध करवाएंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जन को मूलभूत सुविधाएं मिले, जिनमें बिजली, पानी तथा सड़क की सुविधा मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में कभी 7 तो कभी 8 या 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी लेकिन आज हरियाणा के 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है और पंचकूला हरियाणा का ऐसा पहला जिला बना जहां पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-73 का कार्य 10 साल से लंबित था जिसे 1100 करोड़ रूपए की लागत से पूरा करवाया गया है। इससे न केवल आवागमन सुगम हुआ है बल्कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला की लाईफलाईन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से यह सड़क गुजर रही है वहां-वहां जमीनों के दामों ने आसमान छुआ है। इसके अलावा पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल को 100 बैड से सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ 500 बैड का सरकार ने बनाया।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में चण्डीगढ़ स्थित पीजीआई की तर्ज पर 500 करोड़ रूपए की लागत से आयुर्वेद का एम्स बनने जा रहा है जो 250 बैडिड अस्पताल होगा और उसमें पीजीआई की तरह रिसर्च भी होंगी। इसके अलावा सेक्टर 23 में 200 करोड़ रूपए की नैशनल इंस्टिटयूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी का निर्माण किया गया है जहां से शिक्षा प्राप्त करने उपरांत विद्यार्थियों को यहां से निकलते ही नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने में जिला में 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य करवाएं है। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश व प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रत्येक मुख्यमंत्री ने अपने अपने गृह जिलों का ही विकास किया। इसी के कारण पंचकूला का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में समान विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने कहा कि खेतपराली से टोका तक 14 करोड रुपये की लागत से 8.50 किलोमीटर लंबी सडका का कार्य शुरू हो गया है। इसमें से 4.50 किलोमीटर कंकरीट की और 4 किलोमीटर तारकोल से सडक बनेगी, जिससे सभी के लिए आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया है नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनो। अपने स्वरोजगार शुरूकर लोगों को भी रोजगार दो। स्वरोजगार के लिए सरकार अनेको सबसिडी भी दे रही है। उन्होनंे कहा कि सभी के लिए देश ही सर्वोपरि होना चाहिए। परिवार, जाति पाति, जिला व गांव से पहले हमें देशहित के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से 12 करोड बेटियों को गैस कनैक्शन दिए। जन धन खाते के माध्यम से करोडो लोगों के खाते खुलवाकर बुढावा पेंशन, विधवा पेंशन अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया। इसके पीछे प्रधानमंत्री की मन्सा थी कि कोई भी गरीब व जरूरतमंद बिना इलाज के न रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास से प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए है। श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देकर प्रदेश से जाति पाति खत्म करने का कार्य किया। इस अवसर पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष देशराज पौसवाल, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष कविता चैधरी, जिला सचिव संजू चैधरी, टिब्बी के सरपंच चरणजीत सिंह, समाजसेवी देवेंद्र शर्मा, छोटा त्रिलोकपुर के सरपंच विनोद, सरपंच प्रतिनिधि दुधगढ सतबीर, बूंगा से समाजसेवी जसविंद्र, कनौली के सरपंच मीनू राणा, श्यामटू से संभूनाथ, पृथ्वी नंबरदार, बलवंत, हरिपाल शर्मा, हीरा नंबरदार, जीतराम, केदारनाथ, रामपाल, नायब सिंह, रोशनलाल सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-09 17:01:162024-02-09 17:01:35हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायती विभाग द्वारा गांव खेतपराली में लगभग 47 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का किया शिलान्यास
पंचकूला, 9 फरवरी- पंचकूला के मुख्य एंट्री प्वाईंट कहें जाने वाले माजरी चौक का जीर्णोंद्धार होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज माजरी चौक का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को माजरी चौक के सौदर्यकरण के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की माजरी चौक पर बस क्यू सैल्टर के समीप लोगों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रीज का निर्माण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल,नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डीजीएम प्रियंका मीणा भी उपस्थित थी।
माजरी चौक पर खाली पडी जमीन की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और सौंदर्यकरण के लिए वहां फूल और पौधे लगाए जाए
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि माजरी चौक पंचकूला का मुख्य एंट्री प्वाईंट है और यहां प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फलाईओवर के नीचे माजरी चौक पर खाली पडी जमीन की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और सौंदर्यकरण के लिए वहां फूल और पौधे लगाए जाए, इससे ना केवल माजरी चौक की साफ सफाई होगी बल्कि इसका सौंदर्यकरण भी होगा। श्री गुप्ता ने यह भी निर्देश दिए कि एनएचएआई द्वारा माजरी चैक पर मौजूदा आईलैंड को स्थानांतरित किया जाए, जिससे मैन रोड के साथ साथ फलाई ओवर के नीचे चारों ओर स्लिप रोड और चौड़ी होगी और वाहनों का आवागमन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा माजरी चौक पर बेरिकेटिंग के कारण शिमला-कालका से जीरकपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को नाडा साहिब की ओर जाने वाली सडक से यूटर्न लेकर आना पडता है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि पीक आॅवर्स, जिसमें वाहनों की ज्यादा आवाजाही रहती है, उस समय को छोडकर बेरिकेटिंग हटाई जाए और माजरी चौक पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेफिक पुलिस की तैनाती की जाए।
दुकानदारों और रेहडी फडी वालो को सफाई के प्रति करे जागरूक
श्री गुप्ता ने माजरी चौक पर गंदगी की शिकायत का कडा संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानदारों और रेहडी फडी वालो को सफाई के प्रति जागरूक किया जाए यदि फिर भी उनकी ओर से खुले में कूडा करकट फेका जाता है तो उनका चालान किया जाए।
एनएचएआई, नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आपसी सामज्सय के साथ कार्य करे
इससे पहले श्री गुप्ता ने राजकीय पीजी महाविद्यालय सेक्टर-1 से माजरी चौक तक की सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक के बीच पानी की लीकेज की वजह से इक्ट्ठा हुए पानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई, नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आपसी सामज्सय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि सौंदर्यकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे 23 फरवरी को पुन माजरी चैक का निरीक्षण करेंगे और वहां साफ सफाई और सौंदर्यकरण की दिशा में किए गए कार्यों का जायजा लेंगे।
श्री गुप्ता ने सेक्टर-17-18 स्थित पंचकूला एंट्री प्वाईंट और आईटी पार्क चंडीगढ की तरफ से पंचकूला के एंट्री द्वार का भी किया निरीक्षण
इसके पश्चात श्री गुप्ता ने सेक्टर-17-18 स्थित पंचकूला एंट्री प्वाईंट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चंडीगढ-पंचकूला एंट्री प्वाईंट को और सुंदर बनाने के लिए सडक के साथ साथ साफ सफाई करने और फूल पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर लाईटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि प्रवेश द्वार की सुंदरता और बढ़े। साथ ही एंट्री गेट के समीप एमडीसी मनसा देवी काॅम्पलैक्स से आ रहे नाले के साथ साथ रिटेनिंग वाॅल बनाई जाए। श्री गुप्ता ने आईटी पार्क चंडीगढ की तरफ से पंचकूला के एंट्री द्वार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवेश द्वार से डोलफिन चैक तक साफ सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जेई रोहित सैनी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, अधीक्षक अभियंता अशोक राणा और राजीव शर्मा, पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह, पार्षद राकेश वाल्मिकी, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुदेश बिडला के अलावा सोनू बिडला, खडक मंगोली शक्ति केंद्र प्रमुख जंगशेर, कृष्ण कुमार, श्यामलाल अग्रवाल, जोगिंद्र शर्मा, शमशेर, उषा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-09 16:54:272024-02-09 16:54:44पंचकूला के मुख्य एंट्री प्वाईंट कहें जाने वाले माजरी चैक का होगा जीर्णोंद्धार -हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 9 फरवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में 11 फरवरी को होने वाली एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमरी परीक्षा की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। उपायुक्त ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
श्री सारवान ने बैठक में उपस्थित हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव मुकेश कुमार आहुजा को आश्वासन दिया कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमरी परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एसडीएम गौरव चैहान को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कोर्डिनेटर, पेपर डिस्ट्रीब्यूटर, डयूटी मेजिस्टैªट, फलाईंग स्कवायड अफिसर, परीक्षा केंद्र आस पास के के्रदांे पर लाॅ एंड आर्डर को व्यव्स्थित करने के लिए अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रिलीमरी परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पंचकूला जिले में 42 सैंटर बनाए गए है। 42 सैंटरों पर 10,891 कैंडिडेट परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए फलाईंग स्कवेड आफिसर, डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्ट्रिब्यूटर, स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
श्री आहुजा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 मीटर के दायरे में 5 या 5 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी और इस परिधि में धारा 144 लगाई जाएगी। किसी भी सेंटर सुपरवाईजर को छोड़ कर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी और सेंटर सुपरवाईजर को भी आपातकाल की स्थिति में ही मोबाइल पर बात करने की अनुमति रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में किसी भी फोटोस्टेट की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी। एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो चरणों में होगी। सुबह 10 से 12 तथा सायं 3 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होने पुलिस विभाग को लाॅ एंड आर्डर मेंटेन करने और परीक्षा केंद्रो पर पर्याप्त पुलिस बलों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को बिना एडमिट कार्ड और आईडी परीक्षा कंे्रद पर आने की अनुमति न दे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थ्ति थे।
पंचकूला, 9 फरवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स तैयार किये जाये। इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके। श्री सारवान आज लघु सचिवाल के सभागार में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रह थे। बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उन्होने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं । उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।
इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के प्रिंसीपल मनदीप बेनिवाल, जेएपीओ राजबाला, जेएपीओ कालका रजनी, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, सीबी गोयल, रमेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-02-09 16:32:222024-02-09 16:49:27युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप करें युवाओं को तैयार -उपायुक्त