Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-मेयर कुलभूषण गोयल*

*मेयर ने शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेडरी स्कूल सेक्टर-7 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

*विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी:       अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज पंचकूला के वार्ड 3 में पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेडरी स्कूल सेक्टर-7 में आयोजित कार्यक्रम में मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

    उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।   

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 सालों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। उन्होंने कहां कि पंचकूला के विकास के लिए अनेक नई परियोजनाएं लागू की गई है। शहर में स्ट्रीट लाईटों को एलईडी लाईटों से बदला जा रहा है जिससे न केवल शहर की सड़के पहले से ज्यादा जगमगाएंगी बल्कि निगम का बिजली के बिलो पर आने वाले खर्च में भी भारी कमी आएंगी। निगम द्वारा यह राशि अन्य विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 3 में 15 करोड रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाए जा चुके है।

    श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्कों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा लोगों के घरद्वार से कूडा कचरा उठवाकर उसका उपयुक्त स्थान पर निष्पादन किया जा रहा है ताकि सफाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो।

 सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीब व बीपीएल वर्ग से संबंधित लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यह योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा के तहत सभी विभाग एक ही स्थान पर लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे है और साथ ही उनकी समस्याओं का निवारण भी कर रहे है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में पंहुचकर योजनाओं का लाभ उठाए।

    इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इससे पूर्व कार्यक्रम में पंहुचने पर वार्ड नंबर 3 की पार्षद रितु गोयल ने मेयर का स्वागत किया।

    इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त सचिव ऋचा राठी, डीईओ सतपाल कौशिक, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, यात्रा के जिला संयोजक राजेंद्र नोनिवाल और एसपी गुप्ता, सीबी गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद जयंति युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का लिया जायजा*

*अधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश*

*स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से आयोजित की जाएगी वाकाथोन , हजारों की संख्या में होगी युवाओं की भागीदारी*

*भारत युवाओं का देश और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने में युवाओं का अहम योगदान-विधानसभा अध्यक्ष*

*वाकाथोन सभी वर्गो को एक मंच पर लाने का  अनूठा प्रयास*

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी-                   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-5 पंहुचकर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंचकूला में युवा दिवस को एक अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में युवा सात सरोकारों के संदेश को चरितार्थ करेंगे।

     इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, एएसपी मनप्रीत सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चैधरी, सीटीएम राजेश पूनिया, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, महासचिव एनडी शर्मा, वित्त सचिव वीरेंद्र मलिक और सदस्य युवराज कौशिक भी मौजूद रहे।  

     श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने की  परिकल्पना को साकार करने में युवा अहम योगदान दें सकते है। उन्होनंे कहा कि युवा दिवस के अवसर पर लगभग 5 हजार युवा वाकाथोन में भाग लेंगे और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए सात सरोकारों के संदेश को घर घर लेकर जाएंगे ताकि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा रखने में पंचकूलावासी बढ़चढकर अपना योगदान दें। श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उन्होंने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिए थे। यह सरोकार केवल उनके नहीं बल्कि पंचकूला के प्रत्येक नागरिक के सरोकार है जिसमें शहर को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करना शामिल है।

     श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारिता के बिना सफल नहीं हो सकता। सरकार और प्रशासन के साथ साथ आमजन का सहयोग आवश्यक है। सात सरोकारों को धरातल पर लागू करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से   लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  वाकाथोन सभी वर्गो को एक मंच पर लाने का अनूठा प्रयास है जिसमें युवाओं के साथ-साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की  सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वाकाथोन में युवा सात सरोकारों पर आधारित अलग अलग रंगों की टीशर्ट पहनें और हाथों में प्लैकार्ड लिए शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

*ये रहेगा वाकाथोन का रूट*

उन्होंने बताया कि वाकाथोन सैक्टर -5 पीएनबी के सामने से शुरू होकर केक्टस गार्डन, बस स्टैंड चौंक सैक्टर 5, 11-15 चौंक, 10-16 चौंक और 9-17 चौंक से होती हुई पीएनबी के सामने ही सम्पन होंगी।  

*ये रहे उपस्थित*

एसीपी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, चीफ सेनेटरी इन्सपेक्टर अविनाश सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ ध्रमेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स व अन्य अधिकारी व कर्मचारी ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*उपायुक्त ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

* अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खाँगवाल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे। 

 श्री सारवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंति को देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वाकाथोन में 5 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाकाथोन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियों समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाकाथोन के दौरान दो एम्बुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात रहेगी। वाकाथोन में भाग लेने वाले युवाओं के लिए रिफ़्रेशमेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। 

 उन्होंने कहा कि वाकाथोन 12 जनवरी को प्रात 9 बजे पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग से शुरू होगी । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वाकाथोन बस स्टेड, तवा चैक, अनुपम स्वीटस, 10-15 चौंक, 9-16 अग्रसेन चौंक से होती हुई पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग में सम्पन्न होगी। वाकाथोन का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी द्वारा किया जाएगा और इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी। वाकाथोन का उद्देश युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 7 सरोकार के संदेश को जन जन तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक , एएसपी मनप्रीत सिंह, एसीपी सुरिंदर सिंह, डीईओ सतपाल कौशिक, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी की हुई तिमाही समीक्षा बैठक 

संबंधित विभागों को आपस में तालमेल स्थापित कर कार्य करने के दिए निर्देश 

उपायुक्त ने जिले के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाकर जिले को लिंगानुपात में नंबर एक बनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की तिमाही समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में तालमेल स्थापित कर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। 

डीपीओ श्रीमती आरू वशिष्ठ ने बारी बारी से बेटी बचाओ बेटी पढाओं, पोषण अभियान, प्ले स्कूल, चाईल्ड प्रोटैक्शन, वन स्टाप सैंटर, घरेलू हिंसा और अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त के सामने प्रस्तुत दी। डीपीओ ने उपायुक्त को बताया कि लिंगानुपात में पंचकूला जिला राज्य में दूसरें नंबर पर है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत दूसरी बार लडकी के जन्म लेने पर लडकी की माता को 6 हजार रूपये एक मुश्त महिला के अच्छे स्वास्थ्य और सही खानपान देने के लिए सहायता राशि दी जा रही है। उपायुक्त ने लिंगानुपात में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थय विभाग से आपस में तालमेल कर जागरूकता अभियान चलाकर जिले को नंबर एक बनाने की अपील की। 

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं के अनुरूप जिले में 47 प्ले स्कूल चलाए जा रहे है। इन प्ले स्कूलों में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर लाकर इनको और बेहतर बनाकर बच्चों को खेलना, कूदना व मनोरजन और प्राथमिक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को इन स्कूलों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए और कहा कि वे स्वयं इन स्कूलों का निरिक्षण करेंगे, किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। 

उपायुक्त ने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को पोषण वाटिका के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को पंचायती विभाग की खाली जमीन देने के निर्देश दिए। उन्होनेे सभी खंड के बीडीपीओ को अपने अपने क्षेत्र में 5 आंगनवाडी सैंटरों को प्ले स्कूल में तबदील करने के भी निर्देश दिए ताकि बच्चों का खेलना कूदना व मनोरजन हो सके। उनहोने डिप्टी सीएमओ मीनू शासन को आंगनबाडी वर्करों के साथ एएनएम लगाने के निर्देश दिए ताकि जिले की महिलाओं को बेटी बचाओं बेटी पढाओ तथा लिंगानुपात के बारे में जागरूक करके जिले को नंबर एक बनाया जा सके।  

 इस अवसर पर सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डिप्टी सिविल सर्जन मीनू शासन, जनस्वास्थय अभियंात्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, चाईल्ड प्रोटैक्शन आफिसर सोनिया सभरवाल, विकास एवं पंचायती राज के एक्सईएन विकास राणा, महिला बाल विकास विभाग से शशी, मीनू, जसप्रीत कौर, किरण, रेखा, मंजू तथा प्रथम व राकेट लर्निंग एनजीओ से चंेतना,रेखा व श्रेया और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500  राशि के किए चेक वितरित *

For Detailed

पंचकूला जनवरी 9: हरियाणा गौसेवा आयोग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला द्वारा कालका विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं के लिये चारा अनुदान वितरण समारोह का आयोजन श्री राधे श्याम गौशाला,कालका में किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा गौशाला में गौवंश की संख्या के आधार पर अनुदान राशि के चेक गौशाला प्रतिनिधियों को वितरित किए गए।

 इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार गर्ग, अध्यक्ष हरियाणा गौ सेवा आयोग, श्रीमती बतों कटारिया, श्रीमती लतिका शर्मा, पूर्व विधायिका कालका, श्री दीपक शर्मा,  भाजपा ज़िला अध्यक्ष, पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा , श्री कृष्ण लांबा , कालका नगर परिषद चेयरमैन, श्री वीरेंद्र राणा ,भाजपा ज़िला महामंत्री पंचकूला, श्री संजीव शर्मा , पार्षद कालका और अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित हुए।

श्री श्रवण कुमार गर्ग एवं श्रीमती  बतों कटारिया  द्वारा कालका विधानसभा की सभी 7 गौशालाओं के प्रतिनिधियों को लगभग 18  लाख के चेक वितरित किए गए ।

अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने बताया कि गौशालाओं को चारा अनुदान के रूप में  यह बढ़ी हुई राशि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  की बदौलत संभव हो सकी है। इससे पूर्व में कभी भी इतनी राशि गौशालाओं को नहीं दी गई। वित्त वर्ष 2023- 24 में हरियाणा राज्य की गौशालाओं का बजट 30 करोड़ से  बढ़ाकर 456 करोड़ किया गया, यह सब  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो पाया है।

 डॉ रणजीत सिंह जादौन, उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला ने मंच संचालन करते हुए  बताया कि आज कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालों को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500  राशि के चेक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इन सात गौशालाओं में कुल 2430 गोवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई । श्रीमती बतों कटारिया ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से गौवंश हित में प्रति गौवंश सर्वाधिक सहयोग राशि गौशालों को दी जा रही है। श्री ख़ुशदेव, गौशाला प्रधान श्री राधेश्याम गौशाला कालका, श्री भुवनजीत एवं श्री नरेंद्र लुबाना पार्षद  सहित अनेकों समाजसेवी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे  ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6  के लिए प्रवेश हेतु  परीक्षा 20 जनवरी को- उपायुक्त सुशील सारवान

जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जनवरी 9: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6  के लिए प्रवेश हेतु  परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया कि चयन परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन  https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard या  navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि इसके  लिए अभ्यर्थी को यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी । यह परीक्षा 20 जनवरी 2024 को प्रातः 11:30 से 1:30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व प्रातः 10:30 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और प्रवेश  पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर पालन करें ।

उन्होंने बताया कि  विद्यार्थी के पास आधार कार्ड या अन्य फोटो लगा पहचान पत्र होना चाहिए। यदि  प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो सहायता  हेतु मोबाइल नंबर 9816159535, 94663 60928 पर संपर्क कर सकते हैं या  जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में व्यक्तिगत आकर भी संपर्क किया जा सकता है ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव बिल्ला में ग्रामीणों द्वारा हुआ भव्य स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का दिया जा रहा लाभ-मेयर कुलभूषण गोयल

For Detailed

पंचकूला 9 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का  आज गांव बिल्ला पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।

इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने राजकीय उच्च विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं  के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियाों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को धैर्यपूवर्क सुने और उसकी समस्या का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। इसके अलावा नए पात्र  लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं  गांवों में ही उपलब्ध हो सके।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की संोच है कि  केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में लोगो को उनके घर द्वार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  

श्री गोयल ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इस मौके पर श्री गोयल ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए।  

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव खंगेसरा में प्रवेश कर गई जहां ग्रामीणों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा,  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड मोरनी के गांव बालदवाला

गांव के सरपंच व गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

शिवालिक विकास बोड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज खंड मोरनी के गांव बालदवाला में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालदवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बीजेपी नेता श्री श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को  आगे  बढ़ाते  हुए   मुख्यमंत्री  श्री  मनोहर  लाल   ने  शिक्षा, स्वास्थ्य,  कानून-व्यवस्था,  महिला  सशक्तिकरण,  युवाओं  के  उत्थान  और अंत्योदय  को  हासिल  करने  के  लिए  कई  अनूठी  स्कीमें  शुरू  की  हैं  और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।

उन्होने कहा कि आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया गया है,  जिससे  भाई-भतीजावाद,  भ्रष्टाचार  व  क्षेत्रवाद  पर  अंकुश  लगा  है। परिवार  पहचान  पत्र  के  माध्यम  से  सरकारी  सेवाओं  और  योजनाओं  को आॅनलाइन  कर  देने  से  इनका लाभ लोगों  को  घर-द्वार पर  ही  मिल  रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर श्री देवीनगर और श्री श्यामलाल बंसल ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ  उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला के व्यापारी वन टाईम सैटलमेंट योजना का उठाए लाभ-हनिश गुप्ता

हरियाणा सरकार द्वारा योजना के तहत बकाया कर पर ब्याज व जुर्माना बिल्कुल माफ, मूल कर पर भी भारी रियायत

बकाया कर आसान किस्तों के माध्यम से भरने का 30 मार्च 2024 तक मिलेगा सुनहरी अवसर

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी- हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाईम सैटलमेंट योजना के माध्यम से 30 जून 2017 से पहले के बकाया करों पर ब्याज व जुर्माना माफ करने का व्यापारियों को सुनहरी अवसर प्रदान किया है।


जिला उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त बिक्रीकर श्री हनिश गुप्ता ने बताया कि जिन व्यापारियों का 2017 से पहले के कर बकाया है वो विभाग से सैटलमेंट कर एक मुश्त राशि का भुगतान कर सकते है। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वन टाईम सैटलमेंट योजना के तहत बकाया कर पर ब्याज व जुर्माना बिल्कुल माफ व मूल कर पर भी भारी रियायत दी जाएगी।


 उन्होंने बताया कि जिले के व्यापारियों के लिए कर भुगतान करने का यह एक बेहतरीन मौका है। उन्होंने बताया कि यदि बकाया राशि 10 लाख रुपये से कम है तो उसका भुगतान 30 मार्च तक करना होगा और यदि 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये की राशि के बीच है तो इसका भुगतान दो किस्तों में किया जा सकता है। यदि 25 लाख रुपये से ज्यादा कर की राशि है तो इसका भुगतान तीन किस्तों में विभाग से सैटलमेंट के माध्यम से किया जा सकता है। पहले 90 दिनों में 40 प्रतिशत राशि, अगले 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि व अंतिम 90 दिनों में 30 प्रतिशत राशि का भुगतान आबकारी एवं कराधान विभाग कर को करना होगा।


उन्होंने बताया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जिले में अभियान चलाए जा रहे है। जिले के व्यापारी कार्यालय में आकर आबकारी एवं कराधान अधिकारी श्री अरूण कुमार (हेल्प डेस्क)से किसी भी कार्य दिवस पर बिक्री कर विभाग में आकर इस योजा की जानकारी व लाभ उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी से पहले सात प्रभावी कर अधिनियमों सें संबधित मामलों लिए ब्याज और दंड से छूट के साथ, करों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। उन्होने बताया कि बिना विवाद वाले मामलों में करदाताओं का देय राशि का 100 प्रतिशत बिना दंड व ब्याज क भुगतान करना होगा। 50 लाख रूप्ये से कम के विवादित करोे के लिए करदाताओं को बकाया राशि का 30 प्र्रतिशत भुगतान आवश्यक है।


श्री गुप्ता ने  बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित करों के लिए, करदाताओं का जुमार्ने ओर ब्याज से राहत के साथ 50 लाख रूप्ये से कम की राशि के लिए 60 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। कर दर अंतर के कारण बकाया राशि के लिए करदाताओं को को कुल देय राशि का केवल 30 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड मोरनी  के गांव भोज पलासरा में  किया प्रवेश

यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह, गांव के सरपंच ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

श्री देवीनगर ने उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ, एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड मोरनी के गांव भोज पलासरा में प्रवेश किया। गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर खंड मोरनी के गांव पलासरा के राजकीय मिडिल स्कूली बच्चों ने स्वागत गान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सबकी तालिया बटोरी।
यात्रा के कार्यकर्म में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधयिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गत 15 नवम्बर, 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है। हरियाणा में 29 नवम्बर, 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है।
‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा‘‘ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने कोने मंे समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव पोटा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच रामप्यारी और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com