पंचकूला, 6 जनवरी: विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव के सरंपंच विनोद कुमार और अन्य मैजिज व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया। राजकीय मीडल स्कूल त्रिलोकपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मंच संचालन नरेंद्र मोदगिल द्वारा किया गया।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव शाहपुर में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच सुनीता रानी, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सचिव रात रतन शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और गंाववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-06 18:23:592024-01-06 18:24:08खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद
पंचकूला , 6 जनवरी – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में आज यहाँ पंचकूला में एक रोड -शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी भी साथ थे।
रोड-शो के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए और अपने नेताओं का लोगों ने पुष्प -वर्षा के साथ स्वागत किया। यह रोड -शो पंचकूला के रेड -बिशप पर्यटन केंद्र के सामने से शुरू होकर बैलाविस्टा चौक पर सम्पन्न हुआ। रोड-शो के दौरान एक खुली गाडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल , प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सैनी तथा उनके पीछे दूसरी गाडी में विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ सवार थे।
सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े थे , जिन्होंने श्री जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य नेताओं का गुंजायमान नारों के साथ अभिनंदन किया। श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री ने भी उत्साहित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री की गाडी के आगे -आगे लोग वन्दे मातरम , भारत माता की जय के नारे और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर संदीप शांकला की स्टैच्यू पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने अपने सम्बोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार को लाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों की खुशनसीबी है कि हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को अक्षरश लागू कर रही है। मनोहर सरकार का भी यह प्रयास रहा है कि कोई भी व्यक्ति अन्न , मकान और स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी नीतियों को धरातल पर उतार कर पात्र लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रही है।
श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई “परिवार पहचान पत्र” योजना के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस योजना ने प्रदेश में आमूल -चूल परिवर्तन कर दिया है , लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे बल्कि सरकार खुद लोगों के द्वार पर पहुँच रही है। उन्होंने हरियाणा में चल रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान मौके पर किए जा रहे अनेक कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री की विकसित सोच को सराहा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने लोगों के जोश -खरोश को देख कर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा सरकार को दस में से दस नंबर आएंगे ( सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी ), मैं एडवांस में बुकिंग कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सन्देश को लेकर आए हैं कि तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनानी है। उन्होंने लोगों से पूछा कि हरियाणा की मनोहर सरकार को भी मजबूत रखेंगे ना ? इस पर लोगों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जयकारे लगाकर इशारा किया कि प्रदेश में भी तीसरी बार मनोहर-सरकार ही बनेगी।
इससे पूर्व , श्री नड्डा ने अपने अभिनन्दन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा के लोगों ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया है , उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि यह उक्त तीनों राज्यों के लोगों और भाजपा के विचारधारा का अभिनन्दन है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा में पार्टी की सरकार तीसरी बार आ रही है। श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन पार्टी की विचारधारा को समर्पित कर दिया। मोदी जी ने जात -पात , अगड़ा -पिछड़ा , धर्म और वोट की राजनीति करने वालों को सबक सीखाकर भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। मोदी सरकार ने सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र पर चलकर देश को पिछले 10 वर्षों में इतना मजबूत कर दिया है कि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
श्री नड्डा ने चीन के मशहूर अख़बार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि इस अख़बार ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि ” भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विदेशों के साथ समझौते की नीतियों की बजाये अपनी शर्तों और देशहित के अनुसार निर्णय ले रहा है। “
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुद्रा योजना , आवास योजना समेत अन्य योजनाओ को कल्याणकारी योजनाएं बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की बेहतरीन नीतियों की बदौलत आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं और अति गरीब मात्र 1 प्रतिशत से भी कम रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में 5 वें नंबर पर है और इसी गति से विकास रहा तो वर्ष 2027 में हम तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-06 18:11:212024-01-06 18:11:30श्री जेपी नड्डा और श्री मनोहर लाल के रोड -शो में उमड़ा जनसैलाब
पंचकूला, 5 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए सैक्टर-27 में नगर निगम द्वारा निर्मित ओल्ड एज होम का उदघाटन किया।
लगभग 12 करोड रूपयें की लागत से निर्मित इस ओल्ड एज होम में 92 कमरें है जिसमें 184 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इस 8 मंजिला भवन में लिफट, किचन और एक आदर्श भवन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलबध करवाई गई है। भवन में 100 वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने ओल्ड एज होम का दौरा किया और वंहा बंुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिको का मान सम्मान बढाने और उनकी सुख सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए गए है। वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों केा दी जाने वाली पैंशन में अभूतपूर्व वृद्वि करते हुए इसे 3000 रूपये मासिक किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आरंभ की गई है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज हमारें बुजुर्गों को रहने के लिए सीनीयर सिटीजन होम की आवश्यकता पड रही है। माता पिता अपने बच्चों को हर सुख सुविधा देकर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में अपना जीवन लगा देते है परंतु कुछ बच्चे बडे होकर उन्हीं मा बाप को घर छोडने के लिए मजबूर कर देते है। ऐसे बुजुर्गों को रहने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिले इसके लिए इस ओल्ड एज होम का निर्माण किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व जब पंचकूला की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा था उस समय पंचकूला घग्गर के इस पार और उस पार दो भागों में बंटा हुआ था और घग्गर के उस पार के सैक्टरों में विकास न होने की बात कही जाती थी परंतु उन्होने पूरें पंचकूला में समान रूप से विकास सुनिश्चित करवाया है। एक समय था जब घग्गर की दूसरी ओर का क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षित था , पर आज वंहा अनेक बडी परियोजनाएं शुरू हुई है। इन परियोजनाओं में सैक्टर 23 स्थित निफट, सैक्टर 26 में पालिटैकनिक कम मल्टी स्किल संैटर जो अब इंजिनियर कालेज बन चुका है और वर्किग वुमेन हास्टल शामिल है। इसके अलावा सैक्टर 24 में 18 एकड भूमि मंें मल्टी फिर्चड पार्क बनाया जा रहा है जो कि ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इसके अलावा सैक्टर 20 और सैक्टर 26 को जोडने वाला पुल भी लगभग बनकर तैयार है। उन्होने कहा कि नेशनल हाईवे 73 पंचकूला-यमुनानगर हाईवे का निर्माण 1100 करोड रूप्ये की लागत से किया गया है और हर गांव की सडक को इस हाईवे से जोडा गया है। उन्होने कहा कि गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री कुलभूषण गोयल के नगर निगम महापौर के रूप में आज 3 वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री कुलभूषण गोयल ने निगम के 52 सफाई मित्रों, माली, इलैक्ट्रिशियन और अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और 2100-2100 रूपये की राशि भेंट की।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिक्षक अभियंता विजय गोयल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सुद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुनित सिंगला, जय कौशिक, सोनिया सूद, संदीप सोही, सोनू बिडला, सलीम डबकौरी, रितु गोयल, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जसबीर गोयत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-05 17:52:132024-01-05 17:52:22*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए सैक्टर-27 में ओल्ड एज होम का किया उदघाटन*
पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले में एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढाकर 15 जनवरी 2024 कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया है कि अब इन कृषि यन्त्रो में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर भी शामिल किए गए है। कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम दो कृषि यन्त्रो पर ही अनुदान ले सकता है, जिन किसानों द्वारा 31 दिसम्बर तक 2 कृषि यन्त्रो के लिए आॅनलाईन आवेदन कर दिया गया था और अब वे नए शामिल किए इन तीन कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेना चाहते है वो चुने गए कृषि यन्त्रो में से आॅनलाईन बदलाव करके रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर के लिए आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-04 16:43:212024-01-04 16:43:30कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी- उपायुक्त
पंचकूला, 4 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुँची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच देवेद्र कुमार वालिया ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर पर डीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जिला के हर गांव और वार्ड में गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि उनको स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला खंड के गांव टपरिया में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अनिल कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-04 16:27:462024-01-04 16:27:55खंड बरवाला के गांव मानक टाबरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद*
पंचकूला, 04 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओ की जानकारी दें और उन्हे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और नगर निगम के उप-आयुक्त अपूर्व चैधरी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण करके लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी लग्न व मेहनत से कार्य करें और पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पंहुचाए ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही है।
कार्यक्रम में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार किया जा रहा है और सभी विभागों द्वारा घरद्वार पर लोगों को विभिन्न योजनाओ ंकी जानकारी दी जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा सिंहरोहा ने बताया कि इस यात्रा का लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और भारी संख्या में लोग केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहें है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-04 16:23:342024-01-04 16:23:43उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-26 में पंहुचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया निरीक्षण*
पंचकूला, 3 जनवरी- कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे।
श्रीमती शर्मा आज खंड रायपुररानी के गांव टोडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर सरपंच जसमीत कौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। उन्होंने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना में प्रदेश के 32 लाख से अधिक गरीबों के 1 करोड़ 72 लाख मुफ्त टैस्ट किये गये हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 82 हजार वृद्धों, 14 हजार दिव्यांगों को घर बैठे पेंशन दी जा चुकी है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है। अब इसे जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डाॅ. संजय शर्मा, बीडीपीओ परमनंदन, बीईओ सुमन चैधरी, स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश नारा, मंडलाध्यक्ष मदन धीमान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मपाल राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरपाल राणा, कुलदीप सिंह, हरीपुर के सरपंच सुनील राणा, जासपुर के सरपंच मनदीप, सरपंच प्रतिनिधि मौली आशु, सरपंच प्रतिनिधि नटवाल मदन राणा, जिला परिषद मैंबर बहादुर राणा (ककराली), चेयरमैन ब्लाॅक समिति रायपुररानी के सतबीर सिंह (बागवाली), समाजसेवी बलकार सिंह, रायसिंह, कृष्ण सैनी, पप्पू शर्मा, साहिब सिंह, राजेश व महिंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-03 17:49:272024-01-03 17:49:37सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर ही विकसित भारत का सपना किया जा सकता है साकार-श्रीमती लतिका शर्मा
पंचकूला, 3 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल 4 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव मानकटबरा के राजकीय उच्च विद्यालय में व सायं गांव टपरियां के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।
उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव खेरवाली-पारवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव भरोली के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 6 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव त्रिलोकपुर के राजकीय मिडल स्कूल व सायं गांव शाहपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गांवों में सभी संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का रिकोर्डिंड संबोधन भी लोगों को सुनाया जाएगा। साथ ही डाॅक्यूमेंटरी के माध्यम से केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-03 17:43:352024-01-03 17:43:414 जनवरी से 6 जनवरी तक बरवाला खंड के गांवों में पंहुचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – उपायुक्त
पंचकूला 2 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड मोरनी के गांव रज्जीटीकरी में प्रवेश किया। गांव के सरपंच श्रीमती पुनम देवी ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर खंड मोरनी के गांव रज्जीटीकरी के राजकीय मिडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लिया जाएगा। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके। श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा मोरनी खंड के गांव ठंडोग में प्रवेश कर गई जहां सरपंच इंदिरा देवी व गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गांववासियों को सरकार की विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-02 17:25:552024-01-02 17:26:05विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड मोरनी के गांव रज्जीटीकरी में किया प्रवेश
पंचकूला, 2 जनवरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड रायपुररानी के गांव समानवा में पहुँची। इस अवसर पर गांव स्थित धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच राम कुमार ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चेयरमैन सतबीर राणा भी उपस्थित थे।
श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के उद्देश से कार्य कर रहे है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनकल्याण की अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मंशा है की पंक्ति में खडे अतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होनंे कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इसी भावना से पिछले नौ वर्षों से जनसेवा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव थारवा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अजय कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज़ व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-02 17:20:552024-01-02 17:21:03विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव समानवा