Posts

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में  योग दिवस आ।आरोह आयोजित

शारीरिक और मानसिक लाभों के लिए योग जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 21 जून।

For Detailed

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष की थीम, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को सभी कार्यक्रम गतिविधियों में सहजता से शामिल किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हरियाणा सरकार) रहे, विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिनेश शर्मा (रजिस्ट्रार, डायरेक्टरेट ऑफ आयुष, हरियाणा), श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा (प्रधानाचार्य, संस्कृत गुरुकुल), डॉ. प्रदीप अग्निहोत्री (उपाध्यक्ष, इंडियन योगा एसोसिएशन), श्रीमती कृष्णा गोयल (भारतीय योग संस्थान), एवं श्री सुरेश कुमार वर्मा (पार्षद) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरि वंदना से हुई। इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश एवं योग गीत का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सामान्य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास किया।

मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए योग को जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की। संस्थान के डीन प्रोफेसर गुलाब पमनानी ने योग को सरलतम विधि से अपनाकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान, भारतीय योग संगठन, चंडीगढ़, तथा गुरुकुल मनसा देवी, पंचकूला के योग साधकों ने भी सहभागिता की। संस्थान के डीन (अकादमिक एवं प्रशासन) प्रो. गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रो. सतीश गंधर्व, आई.वाई.डी. समन्वयक डॉ. गौरव गर्ग, सभी संकाय सदस्य, अधिकारीगण, कर्मचारी, एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अनूप एम एवं डॉ. मीमांसा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतिभागियों को नि:शुल्क टी-शर्ट, योगा मैट एवं रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किए गए।

पूरे कार्यक्रम का संस्थान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी सीधा प्रसारण किया गया, जिससे व्यापक डिजिटल भागीदारी और पहुंच संभव हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना एवं प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनाकर “स्वस्थ भारत” के निर्माण में भागीदार बनाना रहा।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पश्चिमी कमांड, चंडीमंदिर, पंचकूला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पंचकूला 21 जून।

For Detailed

हरियाणा योग आयोग द्वारा वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना के सहयोग से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर में 21 जून 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में सेना के अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. पवन गुप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न कमांड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. पवन गुप्ता ने हरियाणा योग आयोग द्वारा राज्य एवं देशभर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौरव पूर्वक बताया कि अब योग को स्कूल पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित कर लिया गया है और चंडीमंदिर आर्मी स्टेशन में नियमित रूप से योग कक्षाएं आयोग द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग अनुसंधान के कार्यों, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों तथा ITBP, CRPF, BSF एवं पुलिस बलों सहित देश की सुरक्षा बलों के साथ मिलकर योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com

कॉमन योगा प्रोटोकॉल सत्र का संचालन डॉ. जसप्रीत कौर, हरियाणा योग आयोग द्वारा किया गया। उनके साथ योग प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में श्रीमती मोनिका, श्री संदीप एवं श्री जगदीश कुमार, हरियाणा योग आयोग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एथलीट दिव्या एवं अभय द्वारा अत्यंत प्रभावशाली योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी दर्शकों द्वारा ताली बजाकर प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का समापन 11 डोगरा रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट ध्रुव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने हरियाणा योग आयोग एवं भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर HALSA में योग शिविर का आयोजन

पंचकूला 21 जून 

For Detailed

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के कार्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देशों तथा माननीय न्यायमूर्ति लीजा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, HALSA के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला के सहयोग से आयोजित किया गया।

HALSA के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि NALSA की कार्ययोजना के अनुरूप हरियाणा के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा साथ ही कानूनी जागरूकता फैलाना था, इस प्रकार स्वास्थ्य और न्याय दोनों के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाना था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों का कानूनी सशक्तिकरण सुनिश्चित करना उतना ही आवश्यक है जितना कि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना। शिविर का समन्वय और पर्यवेक्षण सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए, पंचकूला द्वारा किया गया। उनके कुशल प्रबंधन के तहत, सभी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से निष्पादित की गईं। कार्यक्रम में बोलते हुए, सुश्री भारद्वाज ने समग्र कल्याण प्राप्त करने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक अभ्यास है जो आंतरिक शांति, भावनात्मक संतुलन और मन की शांति का पोषण करता है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को एक स्वस्थ और अधिक केंद्रित जीवन शैली के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने प्रतिभागियों से अपने-अपने समुदायों में कानूनी जागरूकता के राजदूत के रूप में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों को कानूनी सहायता की आवश्यकता होने पर आत्मविश्वास के साथ कानूनी सेवा प्राधिकरणों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसी के कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सूचित होने के महत्व पर भी जोर दिया।

https://propertyliquid.com

HALSA में योग सत्र में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स (PLV) और HALSA और DLSA पंचकूला दोनों के स्टाफ सदस्यों की उत्साही भागीदारी देखी गई। सत्र का नेतृत्व प्रशिक्षित और अनुभवी योग प्रशिक्षक श्री सत्यवीर सिंह ने किया, जिन्होंने तनाव कम करने, लचीलेपन में सुधार और एकाग्रता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न योग आसन, प्राणायाम तकनीक और ध्यान अभ्यास किए।

एचएएलएसए में शिविर के अलावा, हरियाणा भर में जिला मुख्यालयों, उप-मंडलों, जेलों, शैक्षणिक संस्थानों, वृद्धाश्रमों और सामुदायिक केंद्रों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की देखरेख संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीशों द्वारा की गई, जो डीएलएसए की अध्यक्षता करते हैं। प्रतिभागियों को मुफ्त कानूनी सेवाओं की उपलब्धता, हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों और कानूनी सहायता ढांचे की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षित करने के लिए योग सत्रों के साथ-साथ कानूनी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

स्वास्थ्य और कानूनी साक्षरता के इस अनूठे मिश्रण ने सफलतापूर्वक यह संदेश दिया कि न्याय तक पहुंच और शारीरिक कल्याण दोनों ही सशक्त समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। सुश्री भारद्वाज ने ऐसे एकीकृत कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने के लिए एचएएलएसए की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नागरिक स्वस्थ, जागरूक और कानूनी रूप से सशक्त बने रहें।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कालका की विधायक ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग मिटाये रोग का दिया संदेश

योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ व प्रसन्न रहते है-शक्ति रानी

For Detailed

पंचकूला, 21 जून- कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि ’’योग मिटाये रोग’’ प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

श्रीमती शक्ति रानी ने यह बात आज कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्हांेने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है, लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज हरियाणा में ही नहीं दुनिया में करोडों लोगों द्वारा योग करके उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होनंे कहा कि आज जनता जान गई है कि योग अनेक बीमारियों का इलाज है। उन्होंने कहा कि योग को जीवन में शामिल करके व्यक्ति को आत्मिक खुशी व प्रेरणा मिलती है। प्राचीनकाल में ऋषि मुनि योग साधना करके सौ वर्ष से ज्यादा तंदुरूस्ती के साथ जीवन जीया करते थे। उनकी यादाश्त भी तेज और बेहतर होती थी। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के लोगों ने योग में बढ़चढ़कर भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर कालका के विधायक ने पतंजलि योग साधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंताजंलि योग निरक्षक रामफल जागडा की टीम ने कालकावासियों को योग करवाया और उनके फायदों की विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर कालका एसडीएम सयंम गर्ग, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, आयुष विभाग से डाॅ मोनिका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसीपल गीता शुक्ला, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, सरपंचों के प्रधान व कंडीयाला के सरपंच करण, एक्स चेयरमैन भवनजीत, पंचायत समिति सदस्य गुरमीत सिंह, एक्स सरपंच भूपेंद्र सिंह,  नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भारत बनेगा विश्व का सिरमौर : रेखा शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग विश्व भर में घर-घर पहुंचा : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

प्रदेशवासियों को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी

पंचकूला 21 जून-

For Detailed

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेड बिशप कन्वेंशन हाल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संगीत की धुन के बीच योग साधकों ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन किए। मुख्य अतिथि राज्यसभा की सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने भी सभी के साथ योगासन किए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग को विश्व ने अपनाया है। इसे अपनाकर विश्व स्वास्थ्य की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने आज
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नया संकल्प लिया है” योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा।” इस संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए हरियाणा प्रगति के नए आयाम छूएगा।
 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग विश्व के कोने-कोने में पहुंचा है और विश्व ने इसे अपनाते हुए स्वास्थ्य की राह पर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत में केवल योग बल्कि अन्य मामलों में भी विश्व का नेतृत्व करेगा।
 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है वह संकल्प पूरा भी होगा और भारत विश्व का सिरमौर बनेगा।
सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और स्वयं को और परिवार को स्वस्थ बनाएं।  कार्यक्रम के दौरान जाने-माने कलाकार श्री सुभाष घोष ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, डीपी सृष्टि गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी-उपायुक्त

उपायुक्त ने अधिक से अधिक किसानों को स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों, मंडियों तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगाकर जागरूक करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होनें बताया कि फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई हेतू ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्होने बताया कि खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास की फसलें अधिसूचित की गई है। उन्होनंे बताया कि ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 30 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
उन्होंने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगा कर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताया जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए काॅमन सर्विस सैन्टर में जा कर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए। बीमा कम्पनी व सभी बैक अधिकारी को निर्देश दिए कि खण्ड मोरनी के किसानों की फसल को बीमित करवाने के लिए अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए व बीमा कम्पनी अपनी उचित मैनपावर इस कार्य के लिए नियुक्त करें। इसी प्रकार बैकों को भी निर्देश दिए गए कि सभी बैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए, सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें।
उपायुक्त ने सभी बैकों को इन सभी कार्य हेतू अभी से ही अभ्यास करने के आदेश दिए गए है। ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व काॅमन सर्विस सैन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। जिला अग्रणी बैक अधिकारी को आदेश दिए है कि इन सभी कार्याे हेतू जिले के सभी बैकों की शाखा मनैजर के साथ आज ही एक बैठक की जाए। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को उपायुक्त ने आदेश दिए है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना की जाए व किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच की जाए। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि अधिक से अधिक किसान इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का  बीमा करवाएं।
इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि किसान स्थानीय आपदाओं/फसल कटाई प्रयोग/फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरान्त 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हंै व इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे केवल 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

https://propertyliquid.com

सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को धान फसल के लिए 859.94 रुपये प्रति एकड़, बाजरा फसल के लिए 414.54 रुपये प्रति एकड़, मक्का फसल के लिए 441.00 रुपये प्रति एकड़ तथा कपास की फसल के लिए 2199.48 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दे सकते हैं।

जिला कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक  डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक में खरीफ 2024 व रबी 2024-25 सीजन की समीक्षा की गई। खरीफ 2024 में 480 किसानों से 528.50 हैक्टयर क्षेत्रफल का बीमा कवर करते हुए कुल 10.61 लाख प्रीमियम प्राप्त हुआ। रबी 2024-25 में कुल 596 किसानों से 593.79 हैक्टयर क्षेत्रफल का बीमा कवर करते हुए कुल 6.68 लाख प्रीमियम प्राप्त हुआ। खरीफ 2024 में निर्धारित पैदावार से कम पैदावार होने के कारण 19 किसानों को 23 हजार रू0 का क्लेम किसानों को दिया गया।

इस मौके पर डी0डी0एम0 नाबार्ड श्री पुष्पेन्द्र कुमार, पंजाब नैशनल बैंक जिला अग्रणी प्रबन्धक श्रीमती गजल शर्मा, जिला प्रतिनिधि सी0एस0सी0 श्री संजीव कुमार, सांख्यिकी सहायक नवीन दहिया, परियोजना अधिकारी श्री जसवीर सिंह व एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधी श्री कपील मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राज्यसभा सांसद ने कालका विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता

विकास कार्यो में तेजी लाकर जनता को दें उनका लाभ

कार्यो को लंबित मामले में कोताही की कोई गुंजाईश नही

उपायुक्त ने राज्यसभा सांसद को विकास कार्यो में तेजी लाकर पूरा करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कालका विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी अपनी संबंधित विभाग के कार्य तय समय सीमा में पूरा करें ताकि जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके।

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता व निगम आयुक्त अपराजिता उपस्थित थे।

उन्होंने सभी अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि हम सभी का कार्य जिला के लोगों की भलाई के लिए कार्य करना है। इसके लिए सभी अधिकारी विकास कार्यो में तेजी लाकर उसको जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होने बताया कि यदि किसी विकास कार्य को पूरा करने में कोई समस्या आ रही है इसके बारे में अधिकारी सीधे तौर पर उन्हें बताए ताकि संबंधित अधिकारी से बात करके उस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके।  

श्री शर्मा ने कहा कि कौशल्या डैम में मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप 5 ट्यूब्वैल लगवाए जाने थे। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा से विस्तार से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कब तक ये ट्यूब्वैल लग जाएंगे, इसकी डेट व समय तुरंत बताने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में विलम्ब की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने मोरनी, रायपुररानी में पेयजल के लिए पाईपलाईन की रिपेयर करवाने के व नई पाईप लाईन बिछाने के तुरंत अस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ को रायपुररानी में बिजली के खंभे व दुकानों व घरों के उपर से बिजली की हाई टेंशन तारे के बारे में विस्तार से चर्चा की और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेशपुर, भोरियां में पंजीरी प्लांट बनाने व अस्पताल बनाने को लेकर उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल बनाने के लिए जमीन का टीम उस क्षेत्र का दौरा कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने मोरनी में आलू प्लांट को लेकर डीडीपीओ को कागज तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अनुमति आते ही कार्य शुरू किया जा सके।  उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को रायपुररानी के अस्पताल की दीवारों को पूरी करवाने व उन्हें सुसज्जित करने के निर्देश दिए।
कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने मोरनी में खाली इमारत को शिक्षा संस्थान के रूप में करने का उपायुक्त को सुझाव दिया और इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग कोे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और बताया कि रिपोर्ट आने के बाद जानकारी आपके संज्ञान में लाई जाएगी। उपायुक्त ने राज्यसभा सांसद व विधायक कालका को कालका विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में तेजी से कार्य कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम सयंम गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी आशीष, सीएमओ मुक्ता कुमार, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, डीडीपीओ विशाल पराशर, ईओ नगर परिषद कालका जरनैल सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएमडीए, एचएसवीपी तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है आॅनलाईन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए  के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने  बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई  में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
 विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित  की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com